एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड के प्रकार | Axis Bank Credit Card Types

Axis Bank Credit Card Types in Hindi: एक्सिस बैंक ग्राहकों की जरूरत के अनुसार कई प्रकार के क्रेडिट कार्ड प्रदान करता है। इन अलग अलग क्रेडिट कार्ड की पात्रता, विशेषताएं, लाभ आदि अलग अलग प्रकार से है। आप जिस एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड के लिए पात्रता रखते है उस कार्ड के लिए आवेदन कर सकते है।

इस आर्टिकल में सभी क्रेडिट कार्ड के बारे में विस्तार से बताया गया है। type of axis bank credit card के बारे में पूरी जानकारी के लिए आप इस आर्टिकल को पूरा पढ़ सकते है।

Table of Contents

Axis Bank Credit Card Types

बैंक निम्न प्रकार के क्रेडिट कार्ड ग्राहकों को प्रदान करता है:

एक्सिस बैंक एटलस क्रेडिट कार्ड
एक्सिस बैंक सेलेक्ट क्रेडिट कार्ड
एक्सिस बैंक प्रिविलेज क्रेडिट कार्ड
एयरटेल एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड
स्पाइसजेट एक्सिस बैंक वॉयेज क्रेडिट कार्ड
स्पाइसजेट एक्सिस बैंक वॉयेज ब्लैक क्रेडिट कार्ड
फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड
फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक सुपर एलीट क्रेडिट कार्ड
एक्सिस बैंक माय जोन क्रेडिट कार्ड
एक्सिस बैंक नियो क्रेडिट कार्ड
एक्सिस बैंक मैग्नस क्रेडिट कार्ड
इंडियनऑयल एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड
एक्सिस बैंक रिजर्व क्रेडिट कार्ड
एक्सिस बैंक विस्तारा क्रेडिट कार्ड
एक्सिस बैंक विस्तारा सिग्नेचर क्रेडिट कार्ड
एक्सिस बैंक विस्तारा इनफिनिट क्रेडिट कार्ड
माइल्स एंड मोर एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड
एक्सिस बैंक ऑरा क्रेडिट कार्ड
एक्सिस बैंक फ्रीचार्ज क्रेडिट कार्ड
एक्सिस बैंक फ्रीचार्ज प्लस क्रेडिट कार्ड
एक्सिस बैंक ऐस क्रेडिट कार्ड
एक्सिस बैंक प्राइड प्लेटिनम क्रेडिट कार्ड
एक्सिस बैंक प्राइड सिग्नेचर क्रेडिट कार्ड
एक्सिस बैंक माय जोन इज़ी क्रेडिट कार्ड
प्रिविलेज इज़ी क्रेडिट कार्ड
एक्सिस बैंक सिग्नेचर क्रेडिट कार्ड विथ लाइफस्टाइल बेनिफिट्स
एलआईसी एक्सिस बैंक सिग्नेचर क्रेडिट कार्ड
एलआईसी एक्सिस बैंक प्लेटिनम क्रेडिट कार्ड

1. एक्सिस बैंक एटलस क्रेडिट कार्ड:

वेलकम बेनिफिट:

  • कार्ड सेटअप की तारीख के 30 दिनों के अंदर अपने कार्ड के पहले 3 ट्रांजेक्शन पर वेलकम बेनिफिट के रूप में 5000 EDGE माइल्स का लाभ ले.

EDGE माइल्स:

  • EDGE माइल्स पात्र ग्राहक के अकाउंट में क्रेडिट किया जायेगा.
  • आप एक्सिस बैंक के मोबाइल एप के माध्यम से “EDGE माइल्स” के सेक्शन में इसे देख सकते है.
  • सदस्यता स्तरों में प्रदान किए जाने वाले लाभों की मेजबानी, एक वर्ष पूरा होने पर 10,000 EDGE मील तक वार्षिक लाभ.

रिवार्ड्स:

  • यात्रा पर 5X EDGE मील, अन्य खर्चों पर 1X EDGE मील, FX लेनदेन पर 2X EDGE मील का रिवार्ड्स.

2. एक्सिस बैंक सेलेक्ट क्रेडिट कार्ड:

ग्राहकों को अधिकतम लाइफस्टाइल का लाभ प्रदान करने के लिए यह क्रेडिट कार्ड बैंक देता है. इस कार्ड की मदद से आप अमेज़ॅन ई-वाउचर और भोजन और किराने के सामना पर छुट प्राप्त कर सकते है. सभी स्थानों पर कॉम्प्लिमेंट्री प्रायोरिटी पास लाउंज विज़िट और गोल्फ़ राउंड प्राप्त करे.

विशेषताएं और लाभ:

  • BookMyShow पर टिकट खरीद पर 300 रुपए तक की छुट.
  • एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस का लाभ.
  • 3 लाख रूपये के वार्षिक खर्चे पर प्राथमिकता पास सदस्यता नवीनीकरण.
  • हर ट्रांजेक्शन पर रिवार्ड्स.
  • प्रत्येक 200 रुपये पर 10 EDGE अंक और खुदरा खरीदारी पर 2X.

वेलकम बेनिफिट:

  • अपने कार्ड के पहले ट्रांजेक्शन पर 2000 रूपये का अमेजन वाउचर प्राप्त करे.
  • कार्ड जारी होने के 90 दिन के भीतर पहले ट्रांजेक्शन किया जायेगा.
  • आपके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर SMS के माध्यम से वाउचर भेज दिया जायेगा.

बिगबास्केट ऑफर:

  • 500 p.m. BigBasket मोबाइल ऐप/वेबसाइट पर 2000 रुपये की न्यूनतम खरीदारी पर 20% तक की छुट.
  • यह ऑफर प्रति ग्राहक प्रति माह एक बार लागू होता है.
  • Axis Bank Credit Card से लेनदेन करने पर ऑफर लागू होता है.

स्विगी पर डिस्काउंट ऑफर:

  • स्विगी मोबाइल एप/वेबसाइट पर 40% तक छुट, अधिकतम 200 रूपये.
  • चेकआउट के समय इस कोड का उपयोग करे: AXIS200
  • यह कोड 400 रूपये के प्रति आर्डर के हिसाब से महीने में 2 बार वेध है.

3. एक्सिस बैंक प्रिविलेज क्रेडिट कार्ड:

Axis Bank Credit Card Types में अगला कार्ड बैंक प्रिविलेज कार्ड है जिसकी विशेषताएं इस प्रकार है:

विशेषताएं और लाभ:

  • खरीदारी और यात्रा लाभ
  • 200 रु. के डोमेस्टिक / इंटरनेशनल खर्च पर 10 क्लब विस्तारा अंक
  • एक्टिवेशन पर 5000 रु. के यात्रा वाउचर का लाभ.
  • माइलस्टोन प्राप्त करने पर आपके 2.5 लाख रुपये के खर्च पर अर्जित EDGE पॉइंट्स को परिवर्तित करके 5,000 रुपये मूल्य के खरीदारी और यात्रा वाउचर प्राप्त करे.

4. एयरटेल एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड:

ग्राहकों को यह कार्ड विशेष ऑफ़र, कैशबैक और अन्य अतिरिक्त लाभ प्रदान करता है. इस Axis Bank Credit Card की विशेषताएं इस प्रकार से है:

विशेषताएं और लाभ:

  • पहले कार्ड लेनदेन पर 500 रुपये का अमेज़न ई-वाउचर का लाभ प्राप्त करे.
  • एयरटेल मोबाइल, ब्रॉडबैंड, वाईफाई और डीटीएच बिल भुगतान पर 25% कैशबैक बिगबास्केट, ज़ोमैटो और स्विगी पर 10% कैशबैक का लाभ.
  • 4 कॉम्प्लिमेंट्री एयर पोर्ट के लाउंज का उपयोग
  • 1% फ्यूल सरचार्ज पर छूट

5. स्पाइसजेट एक्सिस बैंक वॉयेज क्रेडिट कार्ड:

अगर आप यात्रा कर रहे है तो आप इस क्रेडिट कार्ड के साथ अधिक से अधिक लाभ प्राप्त कर सकते है. इस कार्ड के लाभ और विशेषताएं इस प्रकार है:

विशेषताएं और लाभ:

  • 1500 रुपये का स्पाइसजेट फ्लाइट वाउचर पहले 30 दिनों में 2 लेनदेन करने पर स्वागत लाभ के रूप में प्राप्त करे.
  • क्रेडिट कार्ड खर्च पर 18 एससी अंक तक का लाभ.
  • माइलस्टोन के रूप में 6000 बोनस स्पाइसक्लब प्वॉइंट्स तक स्पाइसक्लब की सिल्वर सदस्यता 1 वर्ष की कॉम्प्लिमेंटरी और एक साल में 4 कॉम्प्लिमेंटरी डोमेस्टिक एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस तक रिन्यूअल बेनिफिट्स का लाभ ले.

6. स्पाइसजेट एक्सिस बैंक वॉयेज ब्लैक क्रेडिट कार्ड:

इस कार्ड के साथ अपनी यात्रा के समय अतिरिक्त लाभ के साथ प्रीमियम लाइफस्टाइल का आनंद लाभ प्राप्त करे. इस Axis Bank Credit Card के लाभ और विशेषताएं इस प्रकार है:

  • 400 रु वेलकम बेनिफिट के रूप में पहले 30 दिनों में 2 ट्रांजेक्शन करने पर स्पाइसजेट फ्लाइट वाउचर के साथ.
  • क्रेडिट कार्ड खर्च पर 28 एससी अंक तक.
  • 1 वर्ष की कॉम्प्लिमेंट्री स्पाइसक्लब गोल्ड सदस्यता.
  • 12000 तक बोनस स्पाइसक्लब पॉइंट्स माइल्स के रूप में और नवीनीकरण का लाभ.
  • एक वर्ष में 8 कॉम्प्लिमेंट्री डोमेस्टिक एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस.

7. फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड:

विशेषताएं और लाभ:

  • आपके सभी खर्चों पर असीमित कैशबैक का लाभ प्राप्त करे.
  • बिना किसी ऊपरी सीमा के 5% तक कैशबैक.
  • फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड पर 1100 रूपये का जोइनिंग और एक्टिवेशन लाभ प्राप्त करे.

Flipkart Axis Bank Credit Card Eligibility

  • आवेदक की आयु 18 वर्ष से 70 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
  • भारत का निवासी और अनिवासी दोनों व्यक्ति इस कार्ड के लिए आवेदन कर सकते है.
  • आपके साथ जरुरी सभी डॉक्यूमेंट जैसे की पैन कार्ड की फोटोकॉपी या फॉर्म 60, रंगीन फोटो आदि होने चाहिए.

8. फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक सुपर एलीट क्रेडिट कार्ड:

विशेषताएं और लाभ:

  • कार्ड के एक्टिवेशन पर 500 सुपरकॉइन का लाभ.
  • फ्लिपकार्ट प्लस ग्राहकों के लिए 12% सुपरकॉइन और फ्लिपकार्ट पर फ्लिपकार्ट गैर-प्लस ग्राहकों के लिए 6% सुपरकॉइन 2500 रुपये के लेनदेन मूल्य तक सीमित है.
  • अन्य सभी खर्चों पर 2% सुपरकॉइन अनकैप्ड.
  • 2 लाख से अधिक खर्च करने पर वार्षिक शुल्क माफी.
  • 1% फ्यूल सरचार्ज छूट.

9. एक्सिस बैंक माय जोन क्रेडिट कार्ड:

एक्सिस बैंक का यह कार्ड ईएमवी प्रमाणित चिप के माध्यम से सुरक्षित ट्रांजेक्शन प्रदान करता है. इस कार्ड की मदद से आप नि: शुल्क एयरपोर्ट के लाउंज का उपयोग और मनोरंजन पर रोमांचक ऑफ़र  प्राप्त कर सकते है.

एक्सिस बैंक माय जोन क्रेडिट कार्ड की विशेषताएं यहाँ पर दी गई है:

विशेषताएं और लाभ:

  • ऑनलाइन शॉपिंग पर तत्काल छूट का लाभ.
  • बोनस 10,000 ईडीजीई लॉयल्टी रिवार्ड्स, एयरपोर्ट लाउंज की पहुंच आदि का लाभ.
  • मूवी टिकट खरीद पर 25% कैशबैक.
  • मनोरंजन पर रोमांचक ऑफर.
  • ई एम वी चिप और पिन के साथ उच्च सुरक्षा.
  • Complimentary एयरपोर्ट के लाउंज का उपयोग.

10. एक्सिस बैंक नियो क्रेडिट कार्ड:

विशेषताएं और लाभ:

  • Zomato पर 40% की छूट
  • फिल्मों, रिचार्ज और ऑनलाइन शॉपिंग पर 10% की छूट
  • 2500 रुपये की खरीद को ई एम आई में बदलें
  • साथी रेस्तरां में डाइनिंग पर न्यूनतम 15% की छूट

11. एक्सिस बैंक मैग्नस क्रेडिट कार्ड:

विशेषताएं और लाभ:

  • 29 शहरों में एयरपोर्ट कॉन्सियर्ज सर्विस और अनलिमिटेड डोमेस्टिक लाउंज एक्सेस.
  • खर्च किए गए प्रत्येक 200 रुपये के लिए 12 अंक और ऑनलाइन यात्रा पे खर्च के लिए 2X अंक.
  • कॉम्प्लिमेंट्री फ्लाइट टिकिट, 12 तक प्रायोरिटी पास लाउंज एक्सेस, 2% फॉरेक्स मार्क अप.

12. इंडियनऑयल एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड:

Axis Bank Credit Card Types में अगला कार्ड इंडियनऑयल कार्ड है जिसके लाभ इस प्रकार है:

विशेषताएं और लाभ:

  • पहले 30 दिनों में 250 रुपये तक 100% कैशबैक.
  • आईओसीएल पंपों पर फ्यूल खर्च पर 4% वैल्यू बैक.
  • 1% फ्यूल सरचार्ज छूट.
  • ऑनलाइन शॉपिंग पर 1% मूल्य वापस
  • Bookmyshow पर 10% की छूट

13. एक्सिस बैंक रिजर्व क्रेडिट कार्ड:

विशेषताएं और लाभ:

  • Complimentary हवाई अड्डा स्थानान्तरण और हवाई अड्डा कंसीयज सेवाएं.
  • कार्ड सक्रियण और नवीनीकरण पर 50000 EDGE अंक
  • ITC Culinaire, Accor Plus और Club Marriott होटल की सदस्यता.
  • प्रति वर्ष 50 गोल्फ़ राउंड

14. एक्सिस बैंक विस्तारा क्रेडिट कार्ड:

यह कार्ड बैंक ने उन लोगो के लिए बनाया है जो लागातार उड़ान भरते है. इस Axis Bank Credit Card की विशेषताएं और लाभ आप यहाँ पर देख सकते है:

विशेषताएं और लाभ:

  • इस कार्ड की मदद से प्रतेक स्वाइप पर आप कॉम्प्लिमेंट्री इकोनॉमी क्लास टिकट, कॉम्प्लिमेंट्री क्लब विस्तारा मेंबरशिप और सी वी पॉइंट्स का लाभ ले सकते है.
  • इस कार्ड के तहत जब आप अपने खर्च के माइलस्टोन प्राप्त करते हैं तो आप 3 इकोनॉमी क्लास के टिकट भी प्राप्त कर सकते है.
  • जॉइनिंग पर 1 कॉम्प्लिमेंट्री इकॉनोमी टिकट.
  • 200 रु के प्रत्येक खर्च पर 2 अंक.
  • पहले 90 दिनों में 50,000 रु के खर्च पर 1000 क्लब विस्तारा अंक.

15. एक्सिस बैंक विस्तारा सिग्नेचर क्रेडिट कार्ड:

विशेषताएं और लाभ:

  • शामिल होने पर 1 मानार्थ प्रीमियम इकोनॉमी टिकट
  • 200 रुपये के प्रत्येक खर्च पर 4 सीवी अंक
  • पहले 90 दिनों में 75,000 पर खर्च करने पर 3000 सीवी अंक

16. एक्सिस बैंक विस्तारा इनफिनिट क्रेडिट कार्ड:

विशेषताएं और लाभ:

  • ज्वाइनिंग पर 1 बिजनेस क्लास का मानार्थ टिकट
  • 200 रुपये के प्रत्येक खर्च पर 6 सीवी अंक
  • पहले 90 दिनों में 1 लाख पर खर्च पर 10000 सीवी अंक

17. माइल्स एंड मोर एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड:

इस कार्ड के तहत हर बार आप अपने कार्ड पर खर्चे करके माइल्स कमा सकते है. इस कार्ड के तहत आप ईएमवी प्रमाणित चिप के साथ अपने ट्रांजेक्शन्स में सुरक्षा प्राप्त करते है. इस कार्ड की विशेषताएं इस प्रकार से है:

विशेषताएं और लाभ:

  • वर्ल्ड सेलेक्ट पर 15,000 वेलकम अवॉर्ड माइल्स और वर्ल्ड कार्ड पर 10,000 माइल्स
  • वर्ल्ड सेलेक्ट कार्ड वेरिएंट पर 6 तथा वर्ल्ड कार्ड पर 4 अवार्ड माइल्स हर 200 रु मूल्यित ट्रांसक्शन पर
  • कॉम्प्लिमेंट्री प्रायोरिटी पास मेंबरशिप और लाउंज विजिट्स

18. एक्सिस बैंक ऑरा क्रेडिट कार्ड:

विशेषताएं और लाभ:

  • 750 रुपये मूल्य का वेलकम डेकाथलॉन ओमनी गिफ्ट कार्ड प्राप्त करें
  • प्रति INR 200 पर 2 अंक अर्जित करें
  • बीमा पर 5x रिवॉर्ड पॉइंट खर्च करें
  • प्रति वर्ष 48 ऑनलाइन वीडियो डॉक्टर परामर्श
  • प्राप्त करें प्रति वर्ष 48 इंटरैक्टिव फिटनेस वीडियो प्रशिक्षण सत्र निःशुल्क
  • प्राप्त करें स्वास्थ्य जांच पर INR 500 तक की छूट प्राप्त करें

19. एक्सिस बैंक फ्रीचार्ज क्रेडिट कार्ड:

यह कार्ड आपको रेगुलर रिवॉर्ड, माइलस्टोन रिवॉर्ड जैसी खूबियों के साथ-साथ चुनिंदा मर्चेंट्स के ऑफर प्रदान करता है. इस कार्ड की विशेषताएं इस प्रकार से है:

विशेषताएं और लाभ:

  • अब अपने फ्रीचार्ज एप्लिकेशन पर तुरंत वर्चुअल कार्ड प्राप्त करें
  • हर 200 रूपये के खर्च पर 1 पॉइंट
  • 2000 रु. और 5000 रु. की मासिक सीमा को पार करने पर बोनस EDGE रिवार्ड्स

20. एक्सिस बैंक फ्रीचार्ज प्लस क्रेडिट कार्ड:

विशेषताएं और लाभ:

  • एक्टिवेशन पर 700 रुपये के वाउचर
  • फ्रीचार्ज खर्च पर 5%, ओला/उबर/शटल और अन्य स्थानीय परिवहन पर 2%, अन्य सभी खर्चों पर 1%
  • एक वर्षगांठ वर्ष में 50,000 रुपये के खर्च पर वार्षिक शुल्क छूट

21. एक्सिस बैंक ऐस क्रेडिट कार्ड:

विशेषताएं और लाभ:

  • Google पे पर बिल भुगतान और रिचार्ज पर
  • 5% कैशबैक स्विगी, जोमैटो और ओला पर
  • 4% कैशबैक अन्य खर्चों पर 2% कैशबैक
  • 4 चुनिंदा घरेलू हवाई अड्डों पर मानार्थ लाउंज का उपयोग
  • 1% ईंधन अधिभार छूट

22. एक्सिस बैंक प्राइड प्लेटिनम क्रेडिट कार्ड:

विशेषताएं और लाभ:

  • डिफेंस कर्मियों के लिए तिरंगे के रंगों के साथ पर्सनल कार्ड
  • प्रति 200 रु के खर्च पर 4 पॉइंट्स
  • हर साल 1200 EDGE लॉयल्टी रिवार्ड पॉइंट्स. फ्यूल सरचार्ज माफी

23. एक्सिस बैंक प्राइड सिग्नेचर क्रेडिट कार्ड:

विशेषताएं और लाभ:

  • डिफेंस कर्मियों के लिए तिरंगे के रंगों के साथ पर्सनल कार्ड
  • प्रति 200 रु. के खर्च पर 4 पॉइंट्स
  • डाइनिंग डिलाइट्स वाले रेस्तरां में 15% की छूट.

24.एक्सिस बैंक माय जोन इज़ी क्रेडिट कार्ड:

विशेषताएं और लाभ:

  • कॉन्टैक्टलेस क्रेडिट कार्ड
  • प्रति 200 रु के खर्च पर 4 पॉइंट्स
  • फिल्म टिकट पर 25% कैशबैक

25. प्रिविलेज इज़ी क्रेडिट कार्ड:

इस Axis Bank Credit Card Types के कार्ड की विशेषताएं और लाभ इस प्रकार है:

विशेषताए और लाभ:

  • विभिन्न खरीदारी और यात्रा लाभ
  • घरेलू/अंतर्राष्ट्रीय खर्च पर प्रत्येक रु.200 खर्च पर 10 अंक
  • खरीदारी या यात्रा वाउचर, एक्टिवेशन पर रु.5000 मूल्य

26. एक्सिस बैंक सिग्नेचर क्रेडिट कार्ड विथ लाइफस्टाइल बेनिफिट्स:

विशेषताएं और लाभ:

  • सत्या पॉल गिफ्ट वाउचर, भोजन पर 15% की छूट
  • 200 रुपये के डोमेस्टिक / इंटरनेशनल खर्च पर 10/20 पॉइंट्स
  • मूवी टिकट पर 50% कैशबैक
  • भोजन पर 15% तक की छूट

27. एलआईसी एक्सिस बैंक सिग्नेचर क्रेडिट कार्ड:

विशेषताएं और लाभ:

  • एलआईसी प्रीमियम भुगतान और विदेशी मुद्रा लेनदेन पर 2X पुरस्कार अर्जित करें
  • फ्यूल, वॉलेट और ईएमआई को छोड़कर हर खर्च पर 1X रिवॉर्ड पाएं
  • प्रति वर्ष 8 मानार्थ घरेलू हवाई अड्डे के लाउंज का उपयोग
  • कॉम्प्लिमेंट्री पर्सनल एक्सीडेंटल और एयर एक्सीडेंटल कवर
  • 1% फ्यूल सरचार्ज छूट

28. एलआईसी एक्सिस बैंक प्लेटिनम क्रेडिट कार्ड:

विशेषताएं और लाभ:

  • एलआईसी प्रीमियम भुगतान और विदेशी मुद्रा लेनदेन पर 2X लाभ
  • फ्यूल, वॉलेट और ईएमआई को छोड़कर हर खर्च पर 1X रिवॉर्ड पाएं
  • कॉम्प्लिमेंट्री पर्सनल एक्सीडेंटल और एयर एक्सीडेंटल कवर
  • 1% फ्यूल सरचार्ज छूट

Leave a Comment