क्या आप भी बैंक ऑफ बड़ौदा से क्रेडिट कार्ड लेने की सोच रहे है तो आप सही आर्टिकल पढ़ रहे है। इस लेख में हम आपको बैंक ऑफ बड़ौदा क्रेडिट कार्ड के बारे में जानकारी प्रदान करेंगे इसलिए आप इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ सकते है।
बैंक ऑफ बड़ौदा ग्राहकों की जरूरत के अनुसार कई प्रकार के कार्ड प्रदान करती है। बैंक ऑफ बड़ौदा क्रेडिट कार्ड के फायदे अनेक है. आप क्रेडिट कार्ड की मदद से शोपिंग, ट्रेवल, टिकट बुक करने आदि का काम कर सकते है और इस पर आप काफी ऑफर का लाभ भी ले सकते है.
Bank of Baroda Credit Card in Hindi
BOB के द्वारा आपको क्रेडिट कार्ड पर एक लिमिट दी जाती है जिसे BOB Credit Card limit कहते है। इस लिमिट से अधिक के ट्रांजेक्शन आप नहीं कर सकते है.
जितने अभी आप ट्रांजेक्शन करते है उन पैसो का भुगतान आपको महीने के अंत में करना होता है. क्रेडिट कार्ड में दी जाने वाली यह लिमिट ग्राहक को उसके CIBIL Score, आय, क्रेडिट हिस्ट्री आदि के आधार पर तय की जाती है.
Bank of Baroda Credit Card के लिए आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्रकार से आवेदन कर सकते है. ग्राहकों की जरूरत के अनुसार बैंक कई प्रकार के क्रेडिट कार्ड प्रदान करता है. आप जो क्रेडिट कार्ड लेना चाहते है उसके लिए आवेदन कर सकते है.
प्रतेक क्रेडिट कार्ड के लिए पात्रता, डॉक्यूमेंट आदि अलग अलग प्रकार से हो सकते है. बैंक अपने क्रेडिट कार्ड पर ग्राहकों को अनेक प्रकार के ऑफर्स देता है. एक बार ऑनलाइन आवेदन करने के बाद आप ऑनलाइन अपना बैंक ऑफ बड़ौदा क्रेडिट कार्ड स्टेटस चेक कर सकते है.
Bank of Baroda Credit Card के प्रकार
- ईजी क्रेडिट कार्ड (Easy Credit Card)
- सेलेक्ट क्रेडिट कार्ड (Select Credit Card)
- प्रीमियर क्रेडिट कार्ड (Premier Credit Card)
- प्राइम क्रेडिट कार्ड (Prime Credit Card)
- स्वावलंबन क्रेडिट कार्ड (Swavlamban Credit Card)
- उन्नति क्रेडिट कार्ड (Unnati Credit Card)
ईजी क्रेडिट कार्ड:
इस क्रेडिट कार्ड की विशेषताए यहाँ पर दी गई है:
विशेषताएं और लाभ:
- यात्रा, भोजन और विदेश पर खर्च किए गए प्रत्येक 100 रु. पर 5X यानी 10 रिवॉर्ड पॉइंट (अंतर्राष्ट्रीय खर्च) का लाभ प्राप्त करे.
- अन्य श्रेणियों पर खर्च किए गए प्रत्येक 100 रूपये के लिए 2 रिवॉर्ड पॉइंट का लाभ प्राप्त करे.
- 1 Complimentary Airport Lounge लाउंज प्रत्येक कैलेंडर तिमाही पर विजिट करे.
- फ्यूल सरचार्ज में छुट.
- शून्य वार्षिक शुल्क बेसिस कार्ड उपयोग.
- कॉन्टैक्टलेस कार्ड से सुरक्षित भुगतान करें.
सेलेक्ट क्रेडिट कार्ड:
विशेषताएं और लाभ:
- डाइनिंग, यूटिलिटी बिल, ऑनलाइन खर्च पर खर्च किए गए प्रत्येक 100 रु पर 5X यानी 5 रिवॉर्ड पॉइंट्स का लाभ प्राप्त करे.
- अन्य श्रेणियों पर खर्च किए गए प्रत्येक 100 रूपये के लिए 1 रिवॉर्ड पॉइंट का लाभ प्राप्त करे.
- फ्यूल सरचार्ज पर छुट दी जाती है.
- शून्य वार्षिक शुल्क बेसिस कार्ड उपयोग.
- कॉन्टैक्टलेस कार्ड से सुरक्षित भुगतान करें.
प्रीमियर क्रेडिट कार्ड:
विशेषताएं और लाभ:
- किराना, डिपार्टमेंटल स्टोर, मूवी खर्च पर खर्च किए गए प्रत्येक 100 रु. पर 5X यानी 5 रिवॉर्ड पॉइंट्स का लाभ प्राप्त करे.
- अन्य श्रेणियों पर खर्च किए गए प्रत्येक 100 रु. के लिए 1 रिवार्ड पॉइंट का लाभ प्राप्त करे.
- फ्यूल सरचार्ज पर छुट का लाभ प्राप्त करे.
- शून्य वार्षिक शुल्क बेसिस कार्ड उपयोग.
- कॉन्टैक्टलेस कार्ड से सुरक्षित भुगतान करें.
प्राइम क्रेडिट कार्ड:
विशेषताएं और लाभ:
- खर्च किए गए प्रत्येक 100 रु. के लिए 4 रिवॉर्ड प्वॉइंट का लाभ प्राप्त करे.
- अपनी क्रेडिट सीमा का 105% तक उपयोग करें.
- शून्य वार्षिक शुल्क बेसिस कार्ड उपयोग.
- कॉन्टैक्टलेस कार्ड से सुरक्षित भुगतान करें.
स्वावलंबन क्रेडिट कार्ड:
यह कार्ड बैंक में विशेष रूप से किसानो के लिए शुरू किया है. इस Bank of Baroda Credit Card के लाभ और विशेषताएं आप यहाँ पर देख सकते है:
विशेषताएं और लाभ:
- किसानो के लिए यह अपनी तरह का पहला को-ब्रांड क्रेडिट कार्ड है.
- प्रतेक 100 रु. खर्च पर 1 रिवॉर्ड पॉइंट का का लाभ प्राप्त करे.
- प्रति माह केवल 1.5% ब्याज दर के साथ उत्कृष्ट पुनर्भुगतान समर्थन.
उन्नति क्रेडिट कार्ड:
विशेषताएं और लाभ:
- बिना किसी आय प्रमाण के 15,000 या उससे अधिक की FD पर गारंटीड जारी करना.
- सभी खर्चों पर 1% कैशबैक का लाभ प्राप्त करे.
- जीरो फ्यूल सरचार्ज का आनंद ले.
- शून्य प्रथम वर्ष और वार्षिक शुल्क.
बैंक ऑफ बड़ौदा क्रेडिट कार्ड के अन्य फायदे
- अपने जीवनसाथी, माता-पिता, भाई-बहन या बच्चों (18 वर्ष से अधिक) के लिए 3 आजीवन निःशुल्क ऐड-ऑन कार्ड प्राप्त करें.
- अपने परिवार की वित्तीय सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए निःशुल्क व्यक्तिगत दुर्घटना मृत्यु कवर का लाभ प्राप्त करे.
- अगर आपका कार्ड गुम हो जाता है तो तुरंत उसकी रिपोर्ट करे और शून्य देयता (Zero liability) का लाभ प्राप्त करे.
- BOB Credit Card Limit 50 दिनों तक है. इन 50 दिनों में आप ब्याज फ्री क्रेडिट का लाभ प्राप्त करें.
- न्यूनतम देय राशि का भुगतान करें और अपनी सुविधा के अनुसार अपने खर्चों का वित्तपोषण करें.
- आप बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर या अपने नजदीकी बैंक की शाखा में जाकर बैंक ऑफ बड़ौदा क्रेडिट कार्ड स्टेटमेंट प्राप्त कर सकते है.
- आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्रकार से अपने कार्ड के बिल का (BOB Card Payment) का भुगतान कर सकते है.
Bank of Baroda Credit Card Eligibility
- आवेदक की न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए.
- अधिकतम आयु 65 वर्ष होनी चाहिए.
- कोई भी स्व-नियोजित या वेतनभोगी व्यक्ति आवेदन कर सकता है.
- आपके पास एक अच्छा रोजगार होना चाहिए जिससे आपको एक अच्छी आय हो रही हो.
- आवेदक की वार्षिक आय निम्न प्रकार से होनी चाहिए:
- इजी कार्ड के लिए: 3 लाख रूपये.
- सेलेक्ट कार्ड के लिए: 480,000 रूपये.
- प्रीमियर कार्ड के लिए: 720,000 रूपये.
- अन्य पात्रता: बैंक ऑफ बड़ौदा के साथ मौजूदा बैंकिंग संबंध.
BOB Credit Card Documents required
- आवेदक का फोटो
- पते का प्रमाण
- पहचान का प्रमाण
- कंपनी/फर्म ए/सी के लिए: पिछले तीन वर्षों की लेखापरीक्षित बैलेंस शीट, लाभ और हानि खाता, बोर्ड संकल्प.
- व्यक्तिगत खाते के लिए: नवीनतम फॉर्म 16 या आईटीआर कॉपी.
बैंक ऑफ बड़ौदा क्रेडिट कार्ड ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें?
- ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले BOB Financial की ऑफिसियल वेबसाइट पर आना होगा.
- वेबसाइट के होम पेज पर आपको क्रेडिट कार्ड का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करे.
- क्लिक करने के बाद अगले पेज पर आपको सभी क्रेडिट कार्ड दिखाई देंगे.
- आप जिस क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन करना चाहते है उस पर क्लिक करे.
- अब आवेदन करने के लिए Apply Now के आप्शन पर क्लिक करे.
- आपके सामने क्रेडिट कार्ड फॉर्म ओपन होगा.
- इसमें मांगी गई जानकारी को आपको दर्ज करना है और फॉर्म को सबमिट करना है.
- फॉर्म सबमिट करने के बाद बैंक के कर्मचारी आपसे सम्पर्क करेंगे और आगे की प्रक्रिया को जारी करेंगे.
Bank of Baroda Credit Card के लिए ऑफलाइन आवेदन करें
- ऑफलाइन आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले अपने नजदीकी बैंक की शाखा में जाना होगा.
- बैंक शाखा में जाकर बैंक के कर्मचारी से सम्पर्क करे जो आपको क्रेडिट कार्ड के बारे में पूरी जानकारी प्रदान करेगा.
- फिर आपके डॉक्यूमेंट वेरीफाई करेगा.
- आपको एक फॉर्म दिया जायेगा वो फॉर्म आपको भरना है.
- अपने डॉक्यूमेंट बैंक में जमा करने है.
- अगर आपका आवेदन अप्रूवल हो जाता है तो आपको क्रेडिट कार्ड जारी कर दिया जायेगा.
बैंक ऑफ बड़ौदा क्रेडिट कार्ड चार्जेज
कार्ड पर एक सर्विस चार्ज लगाया जाता है. सर्विस चार्ज क्रेडिट कार्ड बिल की बकाया राशि पर लगाया जाने वाला ब्याज है. यह सर्विस चार्ज निम्न प्रकार से है:
- ईजी / सेलेक्ट / प्रीमियर / प्राइम : 3.25% प्रति माह (39% एपीआर)
- कॉर्पोरेट कार्ड: 2.60% प्रति माह (31.20% एपीआर)
BOB Credit Card Status चेक कैसे करे?
- सबसे पहले आपको BOB Financial की ऑफिसियल वेबसाइट पर आना होगा.
- वेबसाइट के होम पेज पर आपको Track Application Status का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करे.
- आपके सामने एक बॉक्स ओपन होगा.
- इसमें अपने Application Number / PAN Card / Mobile No दर्ज करे और Get Details के आप्शन पर क्लिक करे.
- आपके सामने आपके आवेदन की स्थिति आ जाएगी.
हेल्पलाइन नंबर
- Toll-free Number – 1800-103-1006/ 1800-225-100
उमीद करता हूँ दोस्तों की आपको यह Bank of Baroda Credit Card बनाने का आर्टिकल पसंद आया होगा। अगर आपको इस बैंक से क्रेडिट कार्ड लेने की जरूरत है तो आप इस आर्टिकल में दिए गये स्टेप फॉलो करके इस कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते है।
आप विभिन क्रेडिट कार्ड के बीच तुलना करके सबसे अच्छे क्रेडिट कार्ड की तलाश कर सकते है.
बैंक ऑफ बड़ौदा से क्रेडिट कार्ड लेने के लिए आपकी एक नियमति आय होना जरुरी है.
ब्याज दरे 13% से 15% प्रति वर्ष है.
करीब 7 दिन के अंदर आपके घर पर यह कार्ड आ जायेगा.