सेंट्रल बैंक क्रेडिट कार्ड : Central Bank of India Credit Card

Central Bank of India Credit Card: इस आर्टिकल में हम आपको सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के क्रेडिट कार्ड के बारे में जानकारी प्रदान करेंगे. अगर आप क्रेडिट कार्ड लेने की सोच रहे है तो आप सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के क्रेडिट कार्ड के बारे में विचार कर सकते है.

सेंट्रल बैंक क्रेडिट कार्ड के फायदे अनेक प्रकार के है. क्रेडिट कार्ड की मदद से आप किसी भी प्रकार का ऑनलाइन और ऑफलाइन ट्रांजेक्शन कर सकते है. आप बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर आसानी से क्रेडिट कार्ड अप्लाई ऑनलाइन कर सकते है.

Central Bank of India Credit Card in Hindi

Central Bank Credit Card एक फाइनेंसियल साधन होता है जो ग्राहकों को तत्काल भुगतान किये बिना ट्रांजेक्शन करने की अनुमति देता है. क्रेडिट कार्ड में आपको एक लिमिट दी जाती है जिसे क्रेडिट कार्ड लिमिट कहते है.

आप इस लिमिट से अधिक के ट्रांजेक्शन नहीं कर सकते है. ग्राहकों को दी जाने वाली यह Central Bank of India Credit Card Limit उनके CIBIL Score, आय, क्रेडिट हिस्ट्री के आधार पर दी जाती है.

आप जितने रुपयों का ट्रांजेक्शन करते है महीने के अंत में आपको उनका भुगतान करना होता है जिसे क्रेडिट कार्ड बिल कहते है. अगर आपकी आय बहुत अधिक है और आपका सिबिल स्कोर बहुत अच्छा है तो आप अधिक क्रेडिट लिमिट का कार्ड प्राप्त कर सकते है.

ग्राहकों की जरूरत के अनुसार Central Bank कई प्रकार के क्रेडिट कार्ड प्रदान करता है. आप जिस कार्ड का लाभ लेना चाहते है उसके लिए आवेदन कर सकते है.

Central Bank of India Credit Card Overview

कार्ड का नामसेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया क्रेडिट कार्ड 2023
बैंकसेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया
शुल्ककार्ड के आधार पर भिन्न
आवेदन मोडऑनलाइन / ऑफलाइन
ऑफिसियल वेबसाइटwww.centralbankofindia.co.in

Central Bank of India Credit Card के प्रकार

  • प्राइम एसबीआई कार्ड (Prime SBI Card)
  • एलाइट एसबीआई कार्ड (Elite SBI Card)
  • सिंपली सेव एसबीआई कार्ड (Simply SAVE SBI Card)

👉 प्राइम एसबीआई कार्ड:

इस क्रेडिट कार्ड के लाभ और विशेषताएं इस प्रकार है:

रिवॉर्ड पॉइंट्स:

  • डाइनिंग, किराना, डिपार्टमेंटल स्टोर और मूवी पर प्रतेक 100 रूपये के खर्च पर 10 रिवॉर्ड पॉइंट्स.
  • आप अपने क्रेडिट कार्ड की बकाया राशि का भुगतान करने के लिए अपने रिवॉर्ड पॉइंट्स को रीडिम कर सकते है.
  • प्रतेक 100 रूपये के खर्च पर 20 रिवॉर्ड पॉइंट प्राप्त करे.

वाउचर:

  • 3,000 रुपये का वेलकम ई-गिफ्ट वाउचर प्राप्त करे.
  • वार्षिक शुल्क भुगतान के 15 दिनों के भीतर ई-वाउचर विकल्पों में से चुनने के लिए एक एसएमएस भेजा जाएगा.
  • ग्राहकों के अनुरोध पर ई-वाउचर ग्राहकों के पंजीकृत मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी पर भेज दिया जायेगा.
  • एक कैलेंडर तिमाही में 50,000 रुपये खर्च करने पर 1,000 रुपये का पिज्जा हट ई-वाउचर प्राप्त करे.

रीडिम:

  • बाटा/हश पपीज, पैंटालून, शॉपर्स स्टॉप के लिए, ग्राहक संबंधित ब्रांड स्टोर पर कोड दिखाकर आप अपने ई-गिफ्ट को रीडिम कर सकते है.
  • यात्रा और शॉपर्स स्टॉप के लिए आप ऑनलाइन इसे रीडिम कर सकते है.

अन्य लाभ:

  • सभी पेट्रोल पंप पर 1% फ्यूल सरचार्ज छुट का लाभ.
  • एक वर्ष में 3 लाख रूपये खर्च करने पर नवीनीकरण शुल्क में छुट प्राप्त करे.
  • कॉम्प्लिमेंट्री क्लब विस्तारा सिल्वर मेंबरशिप का लाभ.
  • भारत के बाहर प्रतिवर्ष 4 कॉम्प्लिमेंटरी विजिट और भारत के अंदर प्रतिवर्ष 8 कॉम्प्लिमेंटरी विजिट का लाभ प्राप्त करे.
  • ऐड-ऑन कार्ड प्राप्त करे.

👉 एलाइट एसबीआई कार्ड:

रिवॉर्ड पॉइंट:

  • डाइनिंग, डिपार्टमेंटल स्टोर्स और किराना खर्च पर 5X रिवॉर्ड पॉइंट का लाभ प्राप्त करे.
  • एक वर्ष में 3 से 4 लाख रूपये खर्च करने पर 10,000 बोनस रिवॉर्ड प्वॉइंट प्राप्त करे.
  • वर्ष में 5 से 8 लाख रूपये खर्च करने पर 15,000 बोनस रिवार्ड पॉइंट का लाभ प्राप्त करे.
  • वर्ष में 50,000 बोनस रिवॉर्ड प्वॉइंट प्राप्त करे.

अन्य लाभ:

  • 5,000 रुपये का वेलकम गिफ्ट प्राप्त करे.
  • बाटा/हश पपीज, पैंटालून, शॉपर्स स्टॉप के लिए, ग्राहक संबंधित ब्रांड स्टोर पर कोड दिखाकर आप अपने ई-गिफ्ट वाउचर को रीडिम करवा सकते है.
  • हर साल 6,000 रुपये के मुफ्त मूवी टिकट का लाभ.
  • 250 रूपये तक टिकट में छुट.
  • सभी पेट्रोल पंप पर 1% फ्यूल सरचार्ज छुट का लाभ प्राप्त करे.
  • 1 कॉम्प्लिमेंटरी लाउंज एक्सेस वाउचर और 1 अपग्रेड वाउचर का लाभ.
  • भारत के बाहर 6 कॉम्प्लिमेंटरी विजिट और भारत के अंदर 8 कॉम्प्लिमेंटरी विजिट प्राप्त करे.
  • ऐड-ऑन कार्ड प्राप्त करे.

👉 सिंपली सेव एसबीआई कार्ड:

लाभ और विशेषताएं:

  • 60 दिन में 2000 रूपये या इससे अधिक खर्च करने पर 2,000 बोनस रिवॉर्ड पॉइंट प्राप्त करे.
  • डाइनिंग, मूवी, डिपार्टमेंटल स्टोर्स और किराना खर्च पर प्रतेक 100 रूपये के खर्च पर 10 रिवॉर्ड पॉइंट्स प्राप्त करे.
  • सभी पेट्रोल पंप पर 1% फ्यूल सरचार्ज छुट का लाभ प्राप्त करे.
  • आसानी से आप इस Central Bank of India Credit Card के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है.

Central Bank Credit Card Eligibility

अलग अलग कार्ड के लिए पात्रता भिन्न हो सकती है. क्रेडिट कार्ड अप्लाई के लिए पात्रता यहाँ पर दी गई है:

  • आवेदक करने के लिए आपकी न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए.
  • आपके पास एक स्थिर रोजगार होना चाहिए जिससे आपको एक अच्छी आय हो रही हो.
  • ग्राहक का सिबिल स्कोर बहुत अच्छा होना चाहिए. आमतौर पर 750 या इससे अधिक के स्कोर को अच्छा माना जाता है.
  • अन्य पात्रता

Central Bank of India Credit Card Documents required

  • निवास प्रमाण: टेलीफोन बिल / बिजली बिल / चुनाव कार्ड / पासपोर्ट / आधार कार्ड आदि.
  • आईडी प्रूफ: पासपोर्ट, वोटर आईडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, राशन कार्ड, आधार कार्ड आदि.
  • न्यू पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • आय प्रमाण
  • अन्य डॉक्यूमेंट

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया क्रेडिट कार्ड अप्लाई कैसे करे?

अगर आप इस क्रेडिट कार्ड के लिए पात्रता रखते है तो आप इसके लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्रकार से आवेदन कर सकते है. आवेदन करने के लिए निचे दिए गए स्टेप फॉलो करे:

Central Bank of India Credit Card online apply कैसे करें?

Central Bank Credit Card website
  • वेबसाइट पर आने के बाद क्रेडिट कार्ड्स के आप्शन पर क्लिक करे.
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने सभी क्रेडिट कार्ड की सूचि आ जाएगी जो बैंक आपको उपलब्ध करवा रहा है.
  • आप जिस कार्ड के लिए आवेदन करना चाहते है उस पर क्लिक करे.
  • आवेदन करने के लिए Apply Now के आप्शन पर क्लिक करे.
  • फॉर्म भरे और सबमिट करे.

ऑफलाइन आवेदन कैसे करे?

  • ऑफलाइन आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले अपने नजदीकी सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की शाखा में जाना होगा.
  • बैंक शाखा में जाकर बैंक के कर्मचारी से सम्पर्क करे जो आपको क्रेडिट कार्ड के बारे में पूरी जानकारी प्रदान करेगा.
  • फिर आपके डॉक्यूमेंट वेरीफाई करेगा.
  • आपको एक फॉर्म भरना होगा और उसके साथ डॉक्यूमेंट अटेच करने है.
  • फिर उन्हें बैंक में जमा कर देना है.
  • अगर आपका आवेदन अप्रूवल हो जाता है तो आपको कार्ड जारी कर दिया जायेगा.

सेंट्रल बैंक क्रेडिट कार्ड स्टेटस चेक कैसे करे?

अगर आपने क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन किया है तो आप आसानी से अपने आवेदन की स्थिति को ट्रैक कर सकते है. आप बैंक के कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करके या अपने नजदीकी बैंक की शाखा में जाकर अपने आवेदन की स्थिति के बारे में पता कर सकते है. बैंक के कस्टमर केयर नंबर इसी आर्टिकल में आपको आगे दिखाई देंगे.

Central Bank of India Credit Card Charges

बैंक के द्वारा क्रेडिट कार्ड पर कई प्रकार के फीस और चार्जेज आपसे लिए जाते है. ये चार्जेज अलग अलग कार्ड पर भिन्न होते है. इन चार्जेज के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप बैंक से भी सम्पर्क कर सकते है. ये चार्जेज इस प्रकार है:

कार्ड का नामवार्षिक शुल्क (एक बार)नवीनीकरण शुल्क (प्रति वर्ष)
प्राइम एसबीआई कार्ड499 रु.499 रु.
एलाइट एसबीआई कार्ड4,999 रु.4,999 रु.
सिंपली सेव एसबीआई कार्ड2,999 रु.2,999 रु.

कस्टमर केयर नंबर

कस्टमर केयर नंबर:

Card Hotlisting  / Card not working1800 22 1911
Card not working for online registration / transactionSTD Code – 022 49197320
For failed transaction in ATM/POS/Online &
Account debited requiring reversal
STD Code – 022 49197313 /15

ईमेल आईडी:

Card Hotlisting  / Card not workingcomplaints@centralbank.co.in
Card not working for online registration / transactiondebitcard@centralbank.co.in
cmcards@centralbank.co.in
For failed transaction in ATM/POS/Online &
Account debited requiring reversal
smatmreversal@centralbank.co.in

निष्कर्ष

इस आर्टिकल में हमने आपको Central Bank of India Credit Card के बारे में पूरी जानकारी प्रदान की है. अगर आप सेंट्रल बैंक से क्रेडिट कार्ड लेना चाहते है तो आप इस आर्टिकल को पढ़कर क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया को समझ सकते है.

अगर आपको क्रेडिट कार्ड बनाने में किसी भी प्रकार की दिक्कत आ रही है तो आप बैंक के कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करके जानकारी ले सकते है.

FAQs

कोनसा सेंट्रल बैंक क्रेडिट कार्ड सबसे अच्छा है?

आप विभिन क्रेडिट कार्ड के बीच तुलना करके सबसे अच्छे कार्ड की तलाश कर सकते है.

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के क्रेडिट कार्ड के लिए फीस और चार्जेज क्या है?

फीस और चार्जेज अलग अलग कार्ड के लिए भिन्न है.

Leave a Comment