Tata Capital Personal Loan: टाटा कैपिटल पर्सनल लोन, ऑनलाइन अप्लाई

Tata Capital Personal Loan: वर्तमान समय में टाटा कैपिटल पर्सनल लोन ब्याज दर 10.99% से शुरू होती है। टाटा कैपिटल पर्सनल लोन के तहत आप 35 लाख रूपये तक का पर्सनल लोन ले सकते है। यह लोन आप 12 महीने से 72 महीने की लोन अवधि के लिए ले सकते है।

अगर दोस्तों आपको भी तत्काल पैसो की जरूरत है तो आप इस लोन के लिए अप्लाई कर सकते है। इस आर्टिकल में हम इस लोन में आवेदन करने की पूरी जानकारी प्राप्त करेंगे इसलिए आप इस आर्टिकल को शुरू से लेकर अंत तक पढ़ सकते है।

Tata Capital Personal Loan

आप अपने किसी भी व्यक्तिगत खर्चो के लिए जैसे की शादी ब्याह , शिक्षा , घर खरीदने या उसकी मरमत करने के लिए, मेडिकल खर्चो के लिए यह पर्सनल लोन ले सकते है। पर्सनल लोन एक अनसिक्योर्ड लोन की श्रेणी में आने से यह लोन लेने के लिए आपको कोई सिक्यूरिटी या कोलेटरल नहीं देना होता है। यदि आप इस लोन की सभी शर्तो को पूरा करते है तो आप सिर्फ 5 मिनट में लोन प्राप्त कर सकते है।

टाटा कैपिटल पर्सनल लोन के तहत आप न्यूनतम 40,000 रूपये और अधिकतम 35 लाख रूपये तक का लोन प्राप्त कर सकते है। यह लोन आप 6 वर्ष तक की लम्बी अवधि के लिए ले सकते है। यहाँ पर आपको ओवरड्राफ्ट सुविधा का लाभ भी मिलता है। अगर आप एक वर्ष के बाद बकाया राशी का 25% तक पूर्व भुगतान करते है तो आपको कोई पार्ट प्री पेमेंट चार्ज नहीं देना होता है।

Tata Capital ग्राहकों को प्री अप्रूव्ड पर्सनल लोन की सुविधा भी प्रदान करता है। आप अपने नाम और मोबाइल नंबर की मदद से टाटा कैपिटल की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर यह पता कर सकते है की आपको प्री अप्रूव्ड पर्सनल लोन का ऑफर मिला है या फिर नहीं मिला है।

Tata Capital Personal Loan Highlight

लोन का नामटाटा कैपिटल पर्सनल लोन
लोन देने वाली संस्था का नामTata Capital
लोन की राशी35 लाख रूपये तक
ब्याज दर10.99% से शुरू
प्रोसेसिंग शुल्कलोन राशि का 2.75% + GST
लोन अवधि6 वर्ष तक
ऑफिसियल वेबसाइटtatacapital.com

टाटा कैपिटल पर्सनल लोन इंटरेस्ट रेट 2024

टाटा कैपिटल पर्सनल लोन की ब्याज दर 10.99% प्रतिवर्ष से शुरू होती है | टाटा कैपिटल पर्सनल लोन की ब्याज दर आपकी व्यक्तिगत ऋण पात्रता, आय, सिबिल स्कोर और अन्य मानदंडों पर निर्भर करती है |

पर्सनल लोन कई कारको पर निर्भर करती है जो इस प्रकार है:

  • आवेदक का सिबिल स्कोर
  • पुनर्भुगतान क्षमता
  • आय
  • लोन अवधि
  • ऋण की राशी
  • नियोक्ता की प्रतिष्ठा
  • रोजगार की प्रक्रति
  • ऋण-से-आय अनुपात
  • वित्तीय इतिहास

Personal Loan Fees & Charges

निचे हम आपको इस पर्सनल लोन पर लगने वाले Fees & Charges के बारे में जानकारी दे रहे है आप इसे देख सकते है :

Processing fee: टाटा कैपिटल से ऋण राशि का 3% तक + जीएसटी आपसे Processing fee ली जा सकती है |

Penal interest/extra interest (दंडात्मक ब्याज/अतिरिक्त ब्याज): दंडात्मक ब्याज, ब्याज की वह दर होती है जो मासिक किस्तों की देरी होने पर आपसे वसूली जाती है | टाटा कैपिटल आपसे विलंबित किस्त का भुगतान वसूलता है | यह भुगतान आपको 3% + GST on overdue amount per month करना होता है |

फोरक्लोज़र और प्री-पेमेंट/पार्ट-पेमेंट शुल्क: अगर आप समय से पहले अपने ऋण का आंशिक या पूर्ण रूप से भुगतान कर देते है तो उस पर लगने वाला शुल्क फोरक्लोज़र शुल्क कहलाता है | टाटा कैपिटल फ्लोटिंग ब्याज दरों वाले ऋणों पर कोई फोरक्लोज़र शुल्क नहीं लेता है |

लेकिन कुछ स्थिति में आपसे फोरक्लोज़र शुल्क लिया जाता है जिसे आप निचे दी गई तालिका से समझ सकते है :

आंशिक भुगतान शुल्कपहले 12 महीनों (लॉक-इन अवधि) के दौरान आंशिक पूर्व भुगतान की अनुमति नहीं है।

प्रति वर्ष एक बार आंशिक पूर्व भुगतान की अनुमति है और दो आंशिक
पूर्व भुगतानों के बीच न्यूनतम अंतराल छह महीने का होना चाहिए |

एक वर्ष के दौरान पार्ट प्री-पेमेंट के रूप में बकाया मूलधन के अधिकतम
50% की अनुमति है |

2.5% + लागू करों का एक आंशिक पूर्व भुगतान शुल्क मूल बकाया के 25% से
अधिक राशि पर लागू होगा |
फोरक्लोज़र शुल्कफोरक्लोज़र के समय बकाया मूलधन का 4.5% + GST 
टॉप-अप के लिए फोरक्लोज़र शुल्कफोरक्लोज़र के समय बकाया मूलधन पर 2.50% + GST
सावधि ऋण सुविधा पर फोरक्लोज़र शुल्कफोरक्लोज़र के समय बकाया मूलधन पर 4.5% + GST
फौजदारी पत्र शुल्कसॉफ्ट कॉपी – शून्य

ब्रांच वॉक-इन 199 रूपये + जीएसटी

इसके अलावा अन्य शुल्क भी आपसे इस व्यक्तिगत ऋण पर लिए जाते है जिन्हें आप निचे दी गई तालिका में देख सकते है :

बाउंस शुल्क600 रूपये प्रत्येक चेक/भुगतान लिखत अनादर + GST
जनादेश अस्वीकृति सेवा शुल्क₹450 + जीएसटी
सीसीओडी वार्षिक रखरखाव शुल्क ड्रॉपलाइन राशि पर 0.25% + जीएसटी या ₹ 1000
बाहरी संग्रहण शुल्क100 रूपये + जीएसटी प्रति चुकौती अवधि 
खातों के स्टेटमेंटसॉफ्ट कॉपी – शून्य
ब्रांच वाक इन – 250 रूपये + GST
ऋण रद्दीकरण शुल्कऋण राशी का 2% या 5,750 रूपये , जो भी अधिक हो + GST
इंस्ट्रूमेंट स्वैप शुल्करूपये 550 + GST
डुप्लीकेट रीपेमेंट सेड्युलसॉफ्ट कॉपी – शून्य
ब्रांच वाक इन – 550 रूपये + GST
डुप्लीकेट एनओसीरूपये 550 + जीएसटी
पोस्ट डेटेड चेक चार्जेजरूपये 850 + जीएसटी

टाटा कैपिटल पर्सनल लोन के लाभ और विशेषताएं

  • कोई भी वेतनभोगी व्यक्ति, छात्र, सेवानिवृत्त व्यक्ति टाटा कैपिटल व्यक्तिगत ऋण के लिए apply कर सकता है |
  • Tata Capital Personal Loan लेने के लिए आपको कोई सुरक्षा, संपार्श्विक या गारंटर प्रदान की आवश्यकता नहीं है |
  • यह पर्सनल लोन आप 12 महीने से 72 महीने में चूका सकते है |
  • आप अपनी आय के आधार पर शुरुवाती महीनो में कम या अधिक EMI और बाद के महीनो में कम या अधिक EMI का विकल्प Select कर सकते है |
  • टाटा कैपिटल आपको पर्सनल लोन को टाटा कैपिटल में ट्रान्सफर करवाने की अनुमति देता है |
  • एक बार जब आप इस लोन के लिए के लिए अप्लाई कर देते है और सत्यापन प्रक्रिया पूरी होने के बाद आपका लोन अप्रूवल हो जाता है तो कम से कम 72 घंटो में बैंक के द्वारा आपके Account में इस लोन की राशी ट्रान्सफर कर दी जाती है |
  • इस पर्सनल लोन पर आपको लोन राशि का 2.75% + GST देना होता है |

Tata Capital Personal Loan के प्रकार

टाटा कैपिटल आपको कई प्रकार के पर्सनल लोन उपलब्ध करवाता है जो इस प्रकार है:

  • यात्रा ऋण
  • चिकित्सा ऋण
  • विवाह ऋण
  • शिक्षा ऋण
  • गृह नवीनीकरण ऋण

Tata Capital Personal Loan Documents Required

  • फोटो पहचान प्रमाण (वोटर आईडी / पासपोर्ट / ड्राइविंग लाइसेंस / आधार कार्ड )
  • आय प्रमाण ( पिछले छह महीनों के लिए आपके बैंक स्टेटमेंट की एक कॉपी )
  • वेतन पर्ची (पिछले तीन महीनों के लिए आपकी वेतन पर्ची की एक प्रति )
  • निवास प्रमाण पत्र (आपके राशन कार्ड / बिजली बिल / पासपोर्ट की एक प्रति)
  • रोजगार प्रमाणपत्र (एक वर्ष के निरंतर रोजगार का प्रमाण पत्र)

Tata Capital Personal loan Eligibility

  • अगर आप एक विद्यार्थी है तो आप अपने शिक्षा से जुड़े खर्चो या अन्य खर्चो के लिए इस लोन का लाभ ले सकते है।

वेतनभोगी व्यक्तियों के लिए पर्सनल लोन पात्रता:

  • ऋण की पात्रता आपकी नौकरी की स्थिरता, आय, आयु, कार्य अनुभव और सिबिल स्कोर पर निर्भर करती है।
  • आयु 22 से 58 वर्ष के बीच होनी चाहिए
  • न्यूनतम मासिक आय ₹ 20,000 होनी चाहिए
  • न्यूनतम  एक वर्ष का कार्य अनुभव

स्व-व्यवसायी व्यक्तियों के लिए व्यक्तिगत ऋण पात्रता:

  • कम से कम ₹ 15,000 की मासिक आय 
  • आयु 22 से 58 वर्ष के बीच होनी चाहिए
  • कम से कम एक वर्ष का कार्य अनुभव 

Tata Capital Personal Loan Online Apply

Tata Capital website
  • वेबसाइट के होम पेज पर Personal loan का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करना है |
  • क्लिक करने के बाद न्यू पेज ओपन होगा |
  • न्यू पेज पर आने के बाद आपके सामने पर्सनल लोन से जुडी सभी जानकारी आ जाएगी |
  • इसी पेज पर आपको Apply Now का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करना है |
Tata Capital Personal Loan Online Apply
  • आपके सामने एक फॉर्म ओपन हो जायेगा | इस फॉर्म में आपको मांगी गई जानकारी सही सही दर्ज करनी है और फॉर्म को submit कर देना है |
  • उसके बाद बैंक के अधिकारी आपसे सम्पर्क करेंगे |
  • आपके Documents वेरीफाई किये जायेंगे और अगर आप बैंक की सभी शर्तो को पूरा करते है तो आपका Loan approval कर दिया जायेगा |

ऑफलाइन आवेदन कैसे करें?

  • ऑफलाइन आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले अपने नजदीकी बैंक की शाखा में जाना होगा |
  • बैंक में जाकर के बैंक के अधिकारी को आपको यह बताना होगा की आप Personal loan के लिए apply करना चाहते है |
  • बैंक का अधिकारी आपको पर्सनल लोन से जुडी हुई सभी जानकारी प्रदान करेगा |
  • उसके बाद आपके Documents और आपके सिबिल स्कोर के आधार पर आपको बताएगा की आपको कितने लोन अमाउंट तक धन राशी प्राप्त हो सकती है |
  • अगर आपमें सभी पात्रता होती है तो लोन की प्रक्रिया आगे बढाई जाती है |
  • उसके बाद आपको एक फॉर्म दिया जाता है जिसमे आपको मांगी गई सभी जानकारी सही सही दर्ज करनी होती है |
  • उसके बाद फॉर्म को बैंक में जमा करव देना होता है |
  • लोन की सभी प्रक्रिया होने के बाद लोन की धनराशी आपके account में ट्रान्सफर कर दी जाती है |
Tata Capital personal loan kaise le

टाटा कैपिटल पर्सनल लोन स्टेटस चेक कैसे करे?

  • सबसे पहले टाटा कैपिटल की ऑफिसियल वेबसाइट पर आना होगा.
  • वेबसाइट पर आने के बाद Track My Application के आप्शन पर क्लिक करे.
  • अपना मोबाइल नंबर या पेन नंबर की मदद से आप आसानी से अपने आवेदन का स्टेटस चेक कर सकते है.

कस्टमर केयर नंबर

निष्कर्ष

इस आर्टिकल में दोस्तों Tata Capital Personal Loan के बारे में पूरी जानकारी विस्तार से दी गई है। आप अपने किसी भी तत्काल जरुरतो को पूरा करने के लिए टाटा कैपिटल पर्सनल लोन के तहत 35 लाख रूपये तक का लोन आसानी से प्राप्त कर सकते है। यदि आपको इस लोन के बारे में अन्य जानकारी लेनी है तो आप हमे कमेंट में लिख सकते है।

टाटा कैपिटल पर्सनल लोन विडियो

FAQs

टाटा कैपिटल में पर्सनल लोन कैसे बंद करें?

आप टाटा कैपिटल की नजदीकी शाखा में जाकर अपने ऋण को बंद करवा सकते है।

टाटा कैपिटल में पर्सनल लोन की ब्याज दर क्या है?

10.99% से शुरू होती है |

टाटा कैपिटल पर्सनल लोन के लिए न्यूनतम वेतन कितना है?

वेतनभोगी व्यक्ति के लिए न्यूनतम वेतन 20,000 रूपये और स्व-नियोजित व्यक्ति के लिए 15,000 रूपये होना चाहिए।

Leave a Comment

Join Telegram

sarkari yojana