एचडीएफसी गोल्ड लोन : अन्य बैंको की तरह HDFC बैंक ग्राहकों को आकर्षक ब्याज दरों पर गोल्ड लोन की सुविधा प्रदान करता है। अगर आपको तत्काल पैसो की जरूरत है तो HDFC Gold Loan के साथ जुड़ सकते है. जब हम अपने सोने के बने आभूषण, गहने या सोने के सिक्के गिरवी रखकर लोन लेते है तो वह गोल्ड लोन होता है.
वर्तमान समय में एचडीएफसी गोल्ड लोन ब्याज दर 7.60% प्रतिवर्ष से शुरू होती है। आप शादी ब्याह के खर्चो, मेडिकल एमरजेंसी, उच्च शिक्षा, यात्रा करने के लिए, घर के नवीनीकरण करने आदि किसी भी अपनी जरूरत को पूरा करने के लिए आप HDFC गोल्ड लोन का लाभ ले सकते है.
इस लेख में हम एचडीएफसी गोल्ड लोन के बारे में पूरी जानकारी विस्तार से जानेगे इसलिए आप से निवेदन है की आप इस आर्टिकल को पूरा अंत तक पढ़े।
HDFC Gold Loan in Hindi
इस लोन की ऋण राशी 25,000 रूपये से शुरू होती है। 24 महीने की लम्बी अवधि के लिए आप यह गोल्ड लोन ले सकते है। अगर आपका सिबिल स्कोर बहुत अच्छा है और आप बैंक के मोजुदा ग्राहक है तो आप HDFC Gold Loan की आकर्षक Gold loan interest rate का लाभ ले सकते है.
इस लोन के लिए आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्रकार से आवेदन कर सकते है. न्यूनतम दस्तावेज़ीकरण और पारदर्शी शुल्क के साथ आप सिर्फ 45 मिनट में लोन प्राप्त कर सकते है.
HDFC Gold Loan Highlight
ऋण का नाम | HDFC गोल्ड लोन 2024 |
बैंक | HDFC Bank |
ऋण राशी | न्यूनतम 25,000 रूपये |
लोन अवधि | 24 महीने तक |
प्रोसेसिंग शुल्क | ऋण राशी का 1% |
ब्याज दर | 7.60% प्रतिवर्ष से शुरू |
फोरक्लोज़ शुल्क | 6 महीने से पहले फोरक्लोज़ करने पर: 2% + GST 6 महीने के बाद: शून्य |
आवेदन मोड | ऑनलाइन / ऑफलाइन |
ऑफिसियल वेबसाइट | www.hdfcbank.com |
HDFC Gold Loan interest rate 2024
एचडीएफसी गोल्ड लोन ब्याज दर 7.60% प्रतिवर्ष से शुरू होती है. गोल्ड लोन Interest rate आवेदक के क्रेडिट हिस्ट्री, आय, रोजगार की स्थिति, सोने की प्यूरिटी आदि के आधार पर भिन्न हो सकती है.
अगर आपका क्रेडिट स्कोर बहुत अच्छा है और आप एचडीएफसी गोल्ड लोन की सभी शर्तो को पूरा करते है तो आप कम ब्याज दर पर गोल्ड लोन प्राप्त कर सकते है.
एचडीएफसी गोल्ड लोन के लाभ और विशेषताएं
- कोई भी व्यक्ति अपने किसी भी उद्देश्य की पूर्ति के लिए इस लोन का लाभ ले सकता है.
- अगर आप बैंक की सभी शर्तो को पूरा करते है तो आप सिर्फ 45 मिनट में गोल्ड लोन प्राप्त कर सकते है.
- आकर्षक ब्याज दरें.
- तेज प्रोसेसिंग.
- HDFC गोल्ड लोन के तहत ली जाने वाली न्यूनतम ऋण राशी 25000 रूपये है.
- HDFC Bank Gold Loan के तहत आप अपनी जरूरत के अनुसार ऋण राशी (Loan amount) प्राप्त कर सकते है.
- HDFC गोल्ड लोन की लोन अवधि 3 महीने से 24 महीने तक है.
- कोई छिपा हुआ शुल्क नहीं.
- आप अपने गोल्ड लोन का फोरक्लोज़ या प्रीपे कर सकते है लेकिन इसके लिए आपको शुल्क देना होता है जो की 2% + GST है. यह शुल्क आप तभी देना होता है जब आप 6 महीने से पहले लोन का फॉरक्लोज कर रहे हो. अगर आप 6 महीने के बाद फॉरक्लोज करते है तो आपको कोई शुल्क नहीं देना होता है.
- HDFC गोल्ड लोन प्रोसेसिंग शुल्क ऋण राशी का 1% तक है.
- गोल्ड लोन कैलकुलेटर HDFC की मदद से आप अपने लोन की EMI की गणना कर सकते है जिससे आपको यह जानने में आसानी रहेगी की लोन के भुगतान के समय आपको कितने रूपये की क़िस्त चुकानी होगी.
HDFC Gold Loan Eligibility
एचडीएफसी बैंक गोल्ड लोन के लिए आवेदन करने के लिए पात्रता इस प्रकार है:
- कोई भी व्यक्ति जिसे तत्काल पैसो की जरूरत है वह इस लोन के लिए आवेदन कर सकता है.
- गोल्ड लोन लेने के लिए आपको अपना सोना गिरवी रखना होगा जिसमे सोने के आभूषण, गहने या सोने के सिक्के हो सकते है.
- व्यवसायी, व्यापारी, किसान, एक वेतनभोगी या स्व-नियोजित पात्र है.
- आवेदक एक भारतीय निवासी होना चाहिए.
- आवेदक की आयु 21 से 60 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
HDFC Bank Gold Loan Documents required
आवेदन करने के लिए आपके पास निम्न डॉक्यूमेंट होने चाहिए:
- एक पासपोर्ट आकार का फोटो
- पैन कार्ड
- फॉर्म 60
- पासपोर्ट
- ड्राइविंग लाइसेंस
- वोटर आईडी कार्ड
- आधार कार्ड
- कृषि संबद्ध व्यवसाय दस्तावेज़ीकरण (कृषि ग्राहकों के लिए बुलेट पुनर्भुगतान के मामले में)
HDFC Bank Gold Loan Apply online
- सबसे पहले आपको HDFC Bank की ऑफिसियल वेबसाइट पर आना होगा.
- वेबसाइट के होम पेज पर आने के बाद Loans के आप्शन में गोल्ड लोन के आप्शन पर क्लिक करे.
- क्लिक करने के बाद HDFC गोल्ड लोन की पूरी जानकारी आपके सामने आ जाएगी.
- आवेदन करने के लिए Apply Online के आप्शन पर क्लिक करे.
- आपके मोबाइल नंबर दर्ज करके OTP वेरीफाई करे.
- फिर आपको कुछ जरुरी विवरण देना होगा.
- आपके द्वारा ऑनलाइन फॉर्म भरने के बाद बैंक आपसे सम्पर्क करेगा और लोन की प्रक्रिया को आगे जारी किया जायेगा.
HDFC गोल्ड लोन के लिए ऑफलाइन आवेदन करें
- ऑफलाइन आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले अपने नजदीकी HDFC Bank की शाखा में जाना होगा.
- बैंक कर्मचारी से सम्पर्क करे जो आपको गोल्ड लोन के बारे में पूरी जानकारी प्रदान करेगा.
- फिर आपके सोने का आंकलन करेगा और आपको आपकी पात्रता के बारे में जानकारी प्रदान करेगा की आप कितने रूपये तक के ऋण के लिए पात्र है.
- आपके डॉक्यूमेंट वेरीफाई करेगा.
- आपको एक फॉर्म भरना होगा और उसके साथ डॉक्यूमेंट अटेच करके इसे वहीँ बैंक में जमा करवाना है.
- अगर आपका लोन अप्रूवल हो जाता है तो ऋण की राशी आपके बैंक खाते में ट्रान्सफर कर दी जाएगी.
HDFC Bank Gold loan Fees & Charges
प्रोसेसिंग शुल्क | ऋण राशी का 1% |
मूल्यांकन शुल्क | 250 रुपये + 1.5 लाख प्रति पैकेट प्रति ऋण तक लागू कर 575 रुपये + 1.5 लाख प्रति पैकेट प्रति ऋण से ऊपर लागू कर |
फॉरक्लोजर शुल्क | 1% + लागू कर |
स्टाम्प शुल्क और अन्य वैधानिक शुल्क | वास्तविक पर |
नवीनीकरण प्रोसेसिंग शुल्क | 350 रुपये + लागू कर |
नीलामी शुल्क | वास्तविक के अनुसार |
पूर्व भुगतान शुल्क | 1% + लागू कर |
चेक / ईसीएस / एसआई / स्वैपिंग शुल्क | 200 रुपये + जीएसटी |
बाउंस शुल्क | 200 रुपये + जीएसटी |
कानूनी और संग्रह शुल्क | वास्तविक पर |
सिबिल रिपोर्ट कॉपी शुल्क | 50 रूपये |
डुप्लीकेट परिशोधन / चुकौती अनुसूची शुल्क | 200 रुपये+ जीएसटी |
टीओडी शुल्क (ओवरड्राफ्ट) | 18% प्रति वर्ष |
डिफ़ॉल्ट ब्याज/दंड | 2% |
Customer Care Number
- Customer Care : 1800 202 6161 / 1860 267 6161
Conclusion
इस आर्टिकल में हमने आपको HDFC Gold Loan in Hindi के बारे में पूरी जानकारी प्रदान की है. कोई भी व्यक्ति जिसे तत्काल पैसो की जरूरत है वह इस एचडीएफसी गोल्ड लोन के लिए आवेदन कर सकता है.
आप गोल्ड लोन कैलकुलेटर की मदद से एचडीएफसी गोल्ड लोन पर ग्राम 2024 के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। अगर आपको इस लोन के बारे में अन्य कोई जानकारी लेनी है तो आप HDFC बैंक कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करके जानकारी ले सकते है.
FAQs
HDFC बैंक से गोल्ड लोन लेने के लिए आपको आवेदन करना होगा. आप इस आर्टिकल में दी गई जानकारी को फॉलो करके आवेदन कर सकते है.
न्यूनतम 25,000 रूपये का लोन आप प्राप्त कर सकते है, अधिकतम आप अपनी जरूरत के अनुसार प्राप्त कर सकते है.
इस लोन की अवधि अधिकतम 2 वर्ष तक है.