SBI Plot Loan: एसबीआई प्लॉट लोन कैसे लें?

SBI Plot Loan : अगर आप कहीं अपना प्लाट खरीदने की सोच रहे है और आपके पास पैसे नहीं है तो आप इस स्थिति में एसबीआई प्लॉट लोन के साथ जुड़ सकते है. इस आर्टिकल में हम आपको SBI बैंक के Land Loan के बारे में जानकारी प्रदान करेंगे.

वर्तमान समय में एसबीआई प्लॉट लोन की ब्याज दर 9.45% प्रतिवर्ष से शुरू होती है। इस लोन के तहत आप 15 करोड़ रूपये तक का ऋण प्राप्त कर सकते है। यह प्लाट लोन आप 10 वर्ष की लम्बी अवधि के लिए प्राप्त कर सकते है। SBI बैंक के प्लाट लोन का नाम एसबीआई रियल्टी होम लोन है इसलिए अगर हम इस आर्टिकल में एसबीआई रियल्टी होम लोन का नाम ले तो आपको इससे कंफ्यूज नहीं होना है.

SBI Plot Loan 2024

जब आप प्लॉट खरीदने के लिए लोन लेते है तो वह प्लाट लोन होता है. अगर आपकी क्रेडिट हिस्ट्री बहुत अच्छी है और आप SBI Realty Home Loan की सभी शर्तो को पूरा करते है तो आप बैंक की आकर्षक Plot Loan interest rate का लाभ ले सकते है. एसबीआई प्लॉट लोन के लिए आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्रकार से आवेदन कर सकते है.

महिला ग्राहकों को ब्याज दर में रियायत दी जाती है. SBI बैंक आवासीय निर्माण के लिए भूखंड खरीदने के लिए लोन प्रदान करता है. लोन लेने के 5 वर्ष के भीतर आपको उस जमीन पर घर बनाना जरुरी होता है. ग्राहक एसबीआई रियल्टी होम लोन के तहत प्लाट पर घर बनाने के लिए SBI Home loan भी ले सकता है.

दोस्तों बहुत से लोगो को लगता है की होम लोन और प्लॉट लोन एक ही है लेकिन एसा नहीं है. होम लोन और प्लॉट लोन दोनों अलग अलग लोन है. प्लॉट लोन के तहत हम सिर्फ जमीन का एक टुकड़ा खरीदने के लिए लोन लेते है जबकि होम लोन के तहत हम उस जमीन पर बाद में अपना घर बनायेंगे. दोनों लोन अलग अलग काम करते है.

SBI Plot Loan Overview

ऋण का नामएसबीआई प्लॉट लोन 2024
बैंकएसबीआई बैंक
प्रोसेसिंग शुल्कऋण राशि का 0.35% + जीएसटी,
न्यूनतम 2,000 रु. + जीएसटी और
अधिकतम 10,000 रु. + जीएसटी.
ब्याज दर9.45% प्रतिवर्ष से शुरू
लोन अवधि10 वर्ष तक
ऋण राशी15 करोड़ रूपये तक
आवेदन मोडऑनलाइन / ऑफलाइन
ऑफिसियल वेबसाइटhomeloans.sbi

एसबीआई प्लॉट लोन इंटरेस्ट रेट 2024

वर्तमान समय में SBI Realty loan की ब्याज दर 9.45% प्रतिवर्ष से शुरू होती है. इस लोन की ब्याज दर आपके Credit Score पर काफी निर्भर करती है. आपका सिबिल स्कोर जितना अच्छा होगा आप उतने ही कम ब्याज दर पर लोन प्राप्त कर सकते है. एसबीआई प्लॉट लोन लेने पर महिलाओ को ब्याज दर में छुट दी जाती है.

एसबीआई प्लॉट लोन के लाभ और विशेषताएं

  • कोई भी व्यक्ति जमीन खरीदने के लिए इस लोन का लाभ ले सकता है.
  • कम ब्याज दर.
  • कम प्रोसेसिंग शुल्क.
  • कोई अप्रत्यक्ष शुल्क नहीं.
  • कोई पूर्व भुगतान दंड नहीं.
  • दैनिक घटती शेष राशि पर ब्याज प्रभार.
  • महिलाओ को ब्याज दर में रियायत दी जाती है.
  • बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन या अपने नजदीकी बैंक की शाखा में जाकर आप ऑफलाइन इस लोन के लिए आवेदन कर सकते है.

SBI Plot Loan Eligibility

  • आवेदक भारत का स्थाई निवासी होना चाहिए.
  • आवेदक की न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए.
  • अधिकतम आयु 65 वर्ष होनी चाहिए.
  • जो प्लाट आप खरीद रहे है उस पर 5 वर्ष के भीतर आपको घर का निर्माण करना अनिवार्य होगा.

SBI Plot Loan Documents required

आवेदन करने के लिए आपके पास निम्न डॉक्यूमेंट होने चाहिए;

सभी आवेदकों के लिए लागू डॉक्यूमेंट:

  • नियोक्ता पहचान पत्र
  • पूर्ण लोन एप्लीकेशन
  • 3 पासपोर्ट साइज फोटो
  • पहचान का प्रमाण : वोटर आईडी कार्ड / पासपोर्ट / ड्राइविंग लाइसेंस / आईटी पैन कार्ड.
  • निवास का प्रमाण : हाल के टेलीफोन बिल / बिजली बिल / संपत्ति कर रसीद / पासपोर्ट / वोटर आईडी कार्ड.
  • गैर-वेतनभोगी व्यक्तियों के लिए व्यावसायिक पते का प्रमाण
  • पिछले छह महीनों के बैंक खाते/पासबुक का विवरण
  • वर्तमान बैंकरों से हस्ताक्षर पहचान
  • व्यक्तिगत संपत्ति और देयता विवरण

गारंटर के लिए (जहां लागू हो):

  • व्यक्तिगत संपत्ति और देनदारियों का विवरण
  • 2 पासपोर्ट साइज फोटो
  • ऊपर के रूप में पहचान का प्रमाण
  • ऊपर के रूप में निवास का प्रमाण
  • ऊपर के रूप में व्यावसायिक पते का प्रमाण
  • उसके वर्तमान बैंकरों से हस्ताक्षर पहचान

वेतनभोगी व्यक्तियों के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट:

  • नियोक्ता से मूल वेतन प्रमाण पत्र
  • फॉर्म 16 पर टीडीएस प्रमाणपत्र या पिछले दो वित्तीय वर्षों के आईटी रिटर्न की प्रति, आईटी विभाग द्वारा विधिवत स्वीकार किया गया.

पेशेवरों/स्व-रोजगार/अन्य आईटी मूल्यांकनकर्ताओं के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट:

  • तीन साल के आईटी रिटर्न / मूल्यांकन आदेश की पावती प्रतियां.
  • अग्रिम आयकर के भुगतान का सबूत देने वाले चालान की फोटोकॉपी.

SBI Plot Loan Apply Online कैसे करें?

sbi plot loan website
  • वेबसाइट पर आने के बाद आपको साईट के होम पेज पर Realty Home Loan का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करे.
  • क्लिक करने के बाद अगले पेज पर SBI प्लॉट लोन से जुडी सारी जानकारी आपके सामने आ जाएगी.
  • आपको यह जानकारी सही सही पढ़ लेनी है.
  • आवेदन करने के लिए Apply Now के आप्शन पर क्लिक करे.
  • आपके सामने लोन एप्लीकेशन फॉर्म ओपन हो जायेगा.
  • इस फॉर्म में आपको मांगी गई जानकारी को दर्ज करना है और सबमिट पर क्लिक करना है.
  • आपके द्वारा फॉर्म सबमिट करने के बाद बैंक के अधिकारी आपसे सम्पर्क करेंगे और लोन की प्रक्रिया को आगे जारी किया जायेगा.

SBI प्लाट लोन के लिए ऑफलाइन आवेदन कैसे करें?

  • ऑफलाइन आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले अपने नजदीकी SBI बैंक की शाखा में जाना होगा.
  • बैंक शाखा में जाकर बैंक के अधिकारी से सम्पर्क करे जो आपको प्लॉट लोन के बारे में पूरी जानकारी प्रदान करेगा.
  • फिर आपके डॉक्यूमेंट वेरीफाई करेगा और आपको एक फॉर्म भरना होगा.
  • आपको अपने जरुरी डॉक्यूमेंट बैंक में जमा करने होंगे.
  • अगर आपका लोन अप्रूवल हो जाता है तो ऋण की राशी आपके बैंक खाते में ट्रान्सफर कर दी जाएगी.

कस्टमर केयर नंबर

  • Toll Free : 1800 11 2018

निष्कर्ष

इस आर्टिकल में हमने आपको SBI Plot Loan in Hindi के बारे में पूरी जानकारी प्रदान की है. कोई भी व्यक्ति जो जमीन खरीदने के लिए लोन लेना चाहता है वह इस लोन का लाभ ले सकता है. अगर आपको लोन लेने में कोई दिक्कत आ रही है या फिर आपको Land Loan के बारे में अन्य कोई जानकारी लेनी है तो आप बैंक के लोन कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करके जानकारी ले सकते है.

FAQs

क्या एसबीआई बैंक में प्लॉट लोन उपलब्ध है?

हाँ, SBI बैंक ग्राहकों को कम ब्याज दर पर लोन प्रदान कर रहा है.

मुझे कितना प्लॉट लोन मिल सकता है?

बैंक से आप अधिकतम 15 करोड़ रूपये तक का लोन प्राप्त कर सकते है.

SBI में प्लॉट लोन की ब्याज दर क्या है?

वर्तमान समय में यह ब्याज दर 9.45% प्रतिवर्ष से शुरू होती है.

1 thought on “SBI Plot Loan: एसबीआई प्लॉट लोन कैसे लें?”

Leave a Comment