प्रॉपर्टी पर लोन SBI में कैसे मिलेगा?: SBI Mortgage Loan

प्रॉपर्टी पर लोन SBI : अन्य बैंको और वित्तीय संस्थाओ की तरह State Bank of India भी ग्राहकों को लोन अगेंस्ट प्रॉपर्टी (Loan against property) प्रदान करता है. SBI Mortgage Loan के साथ जुड़कर आप अपने तत्काल खर्चो की पूर्ति कर सकते है। जब हम अपने घर या प्रॉपर्टी को गिरवी रखकर लोन लेते है तो वह लोन अगेंस्ट प्रॉपर्टी कहलाता है.

इस लोन के तहत आप 7.5 करोड़ रूपये तक का प्रॉपर्टी पर लोन प्राप्त कर सकते है। यह आर्टिकल आपको एसबीआई बैंक से प्रॉपर्टी लोन दिलाने में पूरी मदद करेगा क्युकी इस लेख में हम इस लोन से जुडी सभी चीजों को कवर करने वाले है इसलिए आप इस आर्टिकल को पूरा जरुरी पढ़े।

SBI Mortgage loan in Hindi

भारतीय स्टेट बैंक में बंधक ऋण की ब्याज दर 8.80% प्रतिवर्ष से शुरू होती है। अगर आपका सिबिल स्कोर कम भी है तो भी आप यह लोन प्राप्त कर सकते है क्युकी SBI प्रॉपर्टी पर लोन एक सिक्योर्ड लोन की श्रेणी में आता है।

भारतीय स्टेट बैंक से आप आवासीय और व्यावसायिक दोनों सम्पतियो पर लोन प्राप्त कर सकते है. आप अपनी किसी भी प्रकार की वित्तीय जरुरतो को पूरा करने के लिए SBI Loan Against Property प्राप्त कर सकते है।

SBI लोन अगेंस्ट प्रॉपर्टी की लोन अवधि 15 वर्ष तक है. State Bank of India Loan Against Property के लिए आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्रकार से apply कर सकते है. कुछ मामलो में किराये की आय पर भी लोन देने की पेशकश की जाती है.

आप एसबीआई मोरगेज लोन कैलकुलेटर की मदद से अपने लोन की ईएमआई की गणना कर सकते है और यह पता कर सकते है की लोन के भुगतान के समय आपको कितने रूपये की क़िस्त चुकानी होगी।

SBI Mortgage loan Highlight

ऋण का नामSBI लोन अगेंस्ट प्रॉपर्टी
ऋणदाता का नामState Bank of India
लोन की राशीन्यूनतम 10 लाख रूपये
अधिकतम 7.5 करोड़ रूपये
लोन अवधि5 से 15 वर्ष
ब्याज दर8.80% प्रतिवर्ष से शुरू
आवेदन मोडऑनलाइन / ऑफलाइन
प्रोसेसिंग शुल्कऋण राशी का 1%, अधिकतम 50,000 रूपये
ऑफिसियल वेबसाइटsbi.co.in

SBI Loan Against Property के लाभ और विशेषताएं

  • आप अपने किसी भी व्यक्तिगत खर्च जैसे की विवाह, शिक्षा, स्वास्थ्य खर्च आदि के लिए भारतीय स्टेट बैंक पर्सनल मॉर्गेज लोन का लाभ ले सकते है.
  • SBI बंधक ऋण के तहत न्यूनतम आप 10 लाख रूपये और अधिकतम 7.5 करोड़ रूपये का ऋण प्राप्त कर सकते है.
  • इस लोन की लोन अवधि 5 वर्ष से 15 वर्ष तक है.
  • लोन पर ब्याज दरें दैनिक कम करने वाली शेष राशि पद्धति पर लगाई जाती है.
  • कोई हिडन चार्ज नहीं.
  • कोई पूर्व भुगतान शुल्क नहीं.
  • प्रोसेसिंग शुल्क ऋण राशी का 1% और सर्विस टेक्स , अधिकतम 50,000 रूपये और सर्विस टेक्स.
  • लोन के लिए apply करने के लिए अधिकतम आयु 70 वर्ष होनी चाहिए.

SBI Mortgage loan interest rate 2023

वर्तमान समय में इस लोन की ब्याज दर 8.80% प्रतिवर्ष से शुरू होती है। ऋण राशी के आधार पर मॉर्गेज लोन Interest rate भिन्न हो सकती है।

अगर शुद्ध मासिक आय (NMI) 50% से अधिक वेतन आय से आ रहा है:

ऋण राशीब्याज दर
1 करोड़ रूपये तक1.45% + 1 वर्ष एमसीएलआर
1 करोड़ से 2 करोड़ रूपये तक2.10% + 1 वर्ष एमसीएलआर
2 करोड़ से 7.5 करोड़ रूपये तक2.50% + 1 वर्ष एमसीएलआर

अगर शुद्ध मासिक आय (NMI) 50% से अधिक वेतन व्यवसाय/पेशे या किराये से आ रहा है:

ऋण राशीब्याज दर
1 करोड़ रूपये तक2.10% + 1 वर्ष एमसीएलआर
1 करोड़ से 2 करोड़ रूपये तक2.60% + 1 वर्ष एमसीएलआर
2 करोड़ से 7.5 करोड़ रूपये तक3.00% + 1 वर्ष एमसीएलआर

Loan Against Property Eligibility SBI

  • आवेदक की न्यूनतम शुद्ध मासिक आय 25,000 रूपये या इससे अधिक होनी चाहिए.
  • आवेदन करने के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम 70 वर्ष है.
  • कोई भी वेतनभोगी, स्व-व्यवसायी पेशेवर/स्व-नियोजित गैर-पेशेवर व्यक्ति लोन के लिए apply कर सकते है.
  • अपने परिवार के किसी भी सदस्य को सह-उधारकर्ता के रूप में जोड़कर आप अपने ऋण की पात्रता को बढ़ा सकते है.

SBI Mortgage loan Documents required

सभी लोगो के लिए लागू दस्तावेज:

  • नियोक्ता पहचान पत्र
  • विधिवत भरा हुआ आवेदन फॉर्म
  • 3 पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • पहचान का प्रमाण (कोई एक): ड्राइविंग लाइसेंस/पैन/पासपोर्ट/वोटर आईडी कार्ड
  • निवास प्रमाण (कोई एक): पानी बिल / आधार कार्ड की हाल की कॉपी / टेलीफोन बिल / बिजली बिल / पाइप गैस बिल या पासपोर्ट / ड्राइविंग लाइसेंस.

सम्पति के कागजात:

  • निर्माण की अनुमति
  • बिक्री के लिए पंजीकृत समझौता (केवल महाराष्ट्र के लिए)/आवंटन पत्र/बिक्री के लिए मुद्रांकित समझौता
  • ऑक्यूपेंसी सर्टिफिकेट (रेडी टू मूव प्रॉपर्टी के मामले में)
  • शेयर प्रमाणपत्र (केवल महाराष्ट्र के लिए), रखरखाव बिल, बिजली बिल, संपत्ति कर रसीद
  • स्वीकृत योजना प्रति (जेरोक्स ब्लूप्रिंट) और बिल्डर का पंजीकृत विकास समझौता, वाहन विलेख (नई संपत्ति के लिए)
  • भुगतान रसीदें या बैंक खाता विवरण जो बिल्डर/विक्रेता को किए गए सभी भुगतानों को दर्शाता है

खाता विवरण:

  • पिछले 6 महीने का बैंक खाता विवरण
  • यदि अन्य बैंकों/ऋणदाताओं से कोई पिछला ऋण है, तो पिछले 1 वर्ष का ऋण खाता विवरण

वेतनभोगी आवेदक/सह-आवेदक/गारंटर के लिए आय प्रमाण:

  • पिछले 3 महीनों की वेतन पर्ची या वेतन प्रमाण पत्र
  • पिछले 2 वर्षों के लिए फॉर्म 16 की प्रति या पिछले 2 वित्तीय वर्षों के लिए आईटी रिटर्न की प्रति, आईटी विभाग द्वारा स्वीकार की गई.

गैर-वेतनभोगी आवेदक/सह-आवेदक/गारंटर के लिए आय प्रमाण:

  • बिजनेस एड्रेस प्रूफ
  • पिछले 3 वर्षों का आईटी रिटर्न
  • पिछले 3 वर्षों के लिए बैलेंस शीट और लाभ और हानि खाता
  • व्यवसाय लाइसेंस विवरण (या समकक्ष)
  • टीडीएस प्रमाणपत्र
  • योग्यता का प्रमाण पत्र (सीए / डॉक्टर और अन्य पेशेवरों के लिए)

एसबीआई लोन अगेंस्ट प्रॉपर्टी के लिए अप्लाई कैसे करें?

बैंक से मकान की रजिस्ट्री पर लोन लेने के लिए आपको आवेदन करना होगा जिसके बारे में यहाँ पर जानकारी दी गई है:

SBI Loan Against Property Online apply

SBI Mortgage loan website
  • वेबसाइट के होम पेज पर Loans के आप्शन में Loan Against Property का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करें.
  • आपके सामने सभी Mortgage loan ओपन हो जायेंगे जो बैंक उपलब्ध करवाता है.
  • लोन के लिए apply करने के लिए आपको Apply Now के आप्शन पर क्लिक करना है.
  • आपके सामने loan application form ओपन हो जायेगा.
  • इसमें मांगी गई जानकारी को fill करें और फॉर्म को सबमिट कर दें.
  • उसके बाद बैंक के कर्मचारी आपसे सम्पर्क करेंगे और लोन की प्रक्रिया को आगे जारी किया जायेगा.

SBI मोरगेज लोन के लिए ऑफलाइन आवेदन करें

  • सबसे पहले अपने नजदीकी State Bank of India की शाखा में जाना होगा.
  • बैंक शाखा में जाकर बैंक कर्मचारी से सम्पर्क करना होगा.
  • बैंक कर्मचारी आपको Loan Against Property के बारे में पूरी जानकारी प्रदान करेगा.
  • फिर आपको एक फॉर्म भरना होगा.
  • फॉर्म के साथ दस्तावेज अटेच करके इसे वहीँ बैंक में जमा करवा देना है.
  • इस प्रकार से आपका आवेदन हो जायेगा.

SBI प्रॉपर्टी लोन कस्टमर केयर नंबर

  • Toll Free : 1800 11 2018 / 1800 425 3800

निष्कर्ष

इस आर्टिकल में हमने आपको SBI Mortgage Loan 2023 के बारे में पूरी जानकारी प्रदान की है. कोई भी व्यक्ति अपनी सम्पति के बदले लोन ले सकता है और अपनी किसी भी व्यक्तिगत जरूरत को पूरा कर सकता है.

अगर आपको इस लोन में आवेदन करने में कोई दिक्कत आ रही है या फिर आपको ऋण के बारे में अधिक जानकारी लेनी है तो आप बैंक कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करके जानकारी ले सकते है।

अधिकतर पूछे जाने वाले सवाल:

में SBI बैंक से कितना मॉर्गेज लोन प्राप्त कर सकता हूँ?

10 लाख रूपये से 7.5 करोड़ रूपये तक.

SBI बंधक ऋण प्रोसेसिंग शुल्क क्या है?

ऋण राशी का 1%, अधिकतम 50,000 रूपये.

2 thoughts on “प्रॉपर्टी पर लोन SBI में कैसे मिलेगा?: SBI Mortgage Loan”

  1. बॅकेत भेट दिली असता बॅकेतुन मारगेज लोन मिळते की नाही.ते वरिष्ठ अधिकारी यांना विचारुन सांगण्यात येईल अस सांगण्यात आले

    Reply

Leave a Comment