SBI Bank Update: SBI ने बढ़ाई MCLR दर, अब पर्सनल लोन, होम लोन की ईएमआई बढ़ेगी

SBI Bank Update: क्या आपने SBI बैंक से किसी भी प्रकार का लोन लिया है या फिर लोन लेने वाले है तो यह खबर आपके लिए है। एसबीआई बैंक ने अपने MCLR rate (Marginal Cost of Funds Based Landing Rate) में बढ़ोतरी की है। यह बढ़ोतरी 15 नवम्बर से प्रभावी है। बैंक ने MCLR की सीमांत लागत में 15 आधार अंकों (bps) की वृद्धि की है।

जाहिर सी बात है की MCLR यानि की निधि आधारित लैंडिंग दर की सीमांत लागत दर बढ़ने से कई प्रकार के लोन भी महंगे होंगे जिनमे पर्सनल लोन, होम लोन, ऑटो लोन आदि है।

अब आपके मन में एक सवाल जरुर आया होगा की MCLR दर होती क्या है? आपको बता दे की MCLR दर वह न्यूनतम दर होती है जिस पर बैंक अपने ग्राहकों को ऋण दे सकता है। इसे RBI (Reserve Bank of India) के द्वारा वर्ष 2016 में पेश किया गया था।

SBI New MCLR rate 2022-23

बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट के अनुसार जो दरें बढाई गई है वो इस प्रकार से है:

  • Over night की जो MCLR दर है उनमे कोई बदलाव नहीं किया गया है। यह पहले 7.60% थी और अब भी इतनी ही है।
  • One Month की एमसीएलआर दर जो पहले 7.60% थी इसमें 15 बीपीएस की वृद्धि के साथ अब 7.75% हो गई है।
  • तीन महीने की अवधि की एमसीएलआर दर जो पहले 7.60% थी इसमें 15 बीपीएस की वृद्धि के साथ अब 7.75% हो गई है।
  • 6 महीने की MCLR दर पहले 7.90% थी जो अब 15 बीपीएस की वृद्धि के साथ 8.05% है।
  • एक साल MCLR दर पहले 7.95% थी जो अब 10 बीपीएस की वृद्धि के साथ 8.05% है।
  • 2 साल MCLR दर पहले 8.15% थी जो अब 10 बीपीएस की वृद्धि के साथ 8.25% है।
  • तीन साल की MCLR दर पहले 8.25% थी जो अब 10 बीपीएस की वृद्धि के साथ 8.35% है।

बैंक ऑफ़ बड़ौदा ने होम लोन की दर को घटाया

जहां एक और SBI बैंक में अपनी दर को बढाया है वहीँ बैंक ऑफ़ बड़ौदा ने अपने होम लोन की दर को घटाया है जो ग्राहकों के लिए एक ख़ुशी की खबर है। बैंक ऑफ़ बड़ौदा ने अपने होम लोन की ब्याज दर में 25 बीपीएस की कटोती की है। BOB बैंक के होम लोन की न्यू ब्याज दर अब 8.25% है। यह घटी हुई दर 14 नवम्बर से प्रभावी है।

इसे ग्राहक जो बैलेंस ट्रान्सफर करने के लिए आवेदन कर रहे है उनको बैंक कम ब्याज दर पर होम लोन ऑफर कर रहा है और साथ में उनका प्रोसेसिंग शुल्क भी कम या शुन्य कर दिया जायेगा।

न्यू SBI Bank Update के लिए homeloanonline.in को अपने डिवाइस में बुकमार्क करें।

Leave a Comment