एसबीआई होम लोन इंटरेस्ट रेट 2024 क्या है?

SBI होम लोन इंटरेस्ट रेट : क्या आप एसबीआई होम लोन के लिए आवेदन करने की सोच रहे है लेकिन आपको नहीं पता है की वर्तमान समय में SBI Home Loan Interest Rate क्या है, तो आप बेफिकर रहें क्युकी इस लेख में हम एसबीआई होम लोन रेट से जुड़ी जानकारी आपको प्रदान करने वाले है।

SBI बैंक ग्राहकों को आकर्षक ब्याज दरो पर Home loan प्रदान कर रहा है. बैंक कई प्रकार के होम लोन प्रदान करता है जिनमे एसबीआई होम लोन इंटरेस्ट रेट अलग अलग प्रकार से हो सकती है. होम लोन की ब्याज दर आवेदक की प्रोफाइल पर काफी निर्भर करती है।

एसबीआई होम लोन इंटरेस्ट रेट 2024

वर्तमान समय में SBI होम लोन इंटरेस्ट रेट 8.75% प्रतिवर्ष से शुरू होती है. ग्राहक के सिबिल स्कोर के आधार पर यह ब्याज दर भिन्न हो सकती है। SBI होम लोन के तहत आप 100 करोड़ रुपए तक का लोन प्राप्त कर सकते है. महिलाओ को होम लोन इंटरेस्ट रेट में 0.05% की छुट दी जाती है.

ऋणदाता होम लोन देने से पहले ग्राहक के कई कारको को ध्यान में रखता ही जैसे की क्रेडिट इतिहास, CIBIL Score, आयु, आय, चुकोती की क्षमता आदि. अगर आपका क्रेडिट इतिहास बहुत अच्छा है और आपकी आय अधिक है तो आप आकर्षक Home loan interest rate पर होम लोन का लाभ ले सकते है.

विभिन SBI होम लोन की ब्याज दर 2024

बैंक कई प्रकार का होम लोन प्रदान करता है जिनमे लोन की एसबीआई होम लोन ब्याज दर अलग अलग प्रकार से होती है. इस लोन की ब्याज दर ग्राहक के सिबिल स्कोर के आधार पर कम ज्यादा हो सकती है. निचे एसबीआई होम लोन इंटरेस्ट रेट्स के बारे में पूरी जानकारी दी गई है:

रेगुलर होम लोन (Regular Home Loan):

CIBIL ScoreTerm LoanMax Gain
>=8008.90%9.30%
750-7999.00%9.40%
700-7499.10%9.50%
650-6999.20%9.60%
550-6499.40%9.80%
NTC/No CIBIL Score/-19.10%9.50%

व्यावसायिक अचल संपत्ति होम लोन (CRE (Commercial Real Estate) Home Loan):

CIBIL ScoreTerm LoanMax Gain
>=8009.10%9.40%
750-7999.20%9.50%
700-7499.30%9.60%
650-6999.40%9.70%
550-6499.60%9.90%
NTC/No CIBIL Score/-19.30%9.60%

होम टॉप अप लोन (Home Top Up Loan):

CIBIL ScoreTerm LoanOverdraft
>=8009.30%9.60%
750-7999.40%9.70%
700-7499.50%9.80%
650-6999.60%9.90%
550-6499.90%10.20%
NTC/No CIBIL Score/-19.50%9.80%

रियल्टी होम लोन (Realty Home Loan):

CIBIL ScoreTerm LoanCRE Term loan
>=8009.20%9.40%
750-7999.30%9.50%
700-7499.40%9.60%
650-6999.50%9.70%
550-6499.60%9.80%
NTC/No CIBIL Score/-19.40%9.60%

ट्राइबल प्लस (Tribal Plus):

CIBIL ScoreTerm Loan
>=8009.00%
750-7999.10%
700-7499.20%
650-6999.30%
550-6499.50%
NTC/No CIBIL Score/-19.20%

संपत्ति पर ऋण (Loan against Property (P-LAP)):

CIBIL ScoreTerm Loan
>=80010.65%
750-79910.75%
700-74910.85%
650-69910.95%
550-64911.05%
NTC/No CIBIL Score/-110.85%

स्मार्ट होम टॉप अप लोन (Smart Home Top Up Loan):

Term loanOverdraft
9.50%9.90%

HL for EMP of Govt of Kerala:

Term loanMax Gain
9.05%9.45%
रिवर्स मॉर्गेज लोन (Reverse Mortgage Loan)11.30%
अर्नेस्ट मनी डिपाजिट (Earnest Money Deposit (EMD))12.70%
योनो इंस्टा होम टॉप-अप लोन (Overdraft)9.50%

सस्ता होम लोन कैसे प्राप्त करें?

  • कोई भी व्यक्ति होम लोन के लिए अप्लाई कर सकता है लेकिन अगर आप भारतीय स्टेट बैंक होम लोन के नियम और शर्तों को पूरा करते है तो आप आकर्षक ब्याज दर पर होम लोन प्राप्त कर सकते है.
  • हमेशा अपना क्रेडिट स्कोर अच्छा बनाये रखें.
  • आपका सिबिल स्कोर जितना अच्छा होगा आप उतने ही आकर्षक SBI Home Loan Interest Rate के साथ SBI होम लोन का लाभ ले सकते है.
  • आमतौर पर 750 या इससे अधिक का क्रेडिट स्कोर अच्छा माना जाता है.
  • उपर SBI बैंक की सभी ब्याज दर दी गई है जिनमे आप देख सकते है की ब्याज दर किस प्रकार से सिबिल स्कोर के आधार पर कम या ज्यादा हो रही है.
  • ऋणदाता लोन देने से पहले ग्राहक की क्रेडिट हिस्ट्री, क्रेडिट स्कोर, आयु, आय, रहने की जगह, चुकोती की क्षमता जैसे कारको को ध्यान में रखकर लोन देता है.
  • होम लोन के लिए अप्लाई करने से पहले आपको SBI Home Loan EMI Calculator की मदद से अपने लोन की EMI की गणना करनी चाहिए जिससे आपको यह पता लग सके की लोन के भुगतान के समय आपको कितने रूपये चुकाने होंगे.
  • प्रतेक बैंक की ब्याज दर में तुलना करें और जो आपको कम लगे उस लोन के लिए अप्लाई करें.

होम लोन की ब्याज दर EMI को कैसे प्रभावित करती है?

होम लोन की ईएमआई मुख्य रूप से तीन कारकों पर निर्भर करती है जो इस प्रकार है – ऋण की राशी, ब्याज दर और लोन अवधि। जाहिर से बात है की अगर इन तीनो में से कोई भी एक चीज अधिक है तो आपके लोन की ईएमआई भी अधिक होगी। कम ब्याज दर वाले लोगो की होम लोन ईएमआई कम होगी।

SBI होम लोन इंटरेस्ट रेटऔर अन्य बैंको की होम लोन ब्याज दर में तुलना

अगर आपको सस्ता होम लोन प्राप्त करना है तो आपको सभी होम लोन ऋणदाता के होम लोन ब्याज दर में तुलना करनी चाहिए जिससे आपको यह पता लग सके की कोनसा बैंक सस्ते ब्याज दर ओर लोन प्रदान कर रहा है. निचे कुछ बैंको की ब्याज दर दी गई है जिनकी तुलना आप SBI Home Loan Interest Rate के साथ कर सकते है:

ऋणदाता का नामब्याज दर (प्रतिवर्ष)
एचडीएफसी बैंक8.40%
यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया7.75%
बैंक ऑफ बड़ौदा8.45%
एक्सिस बैंक7.60%
 बंधन बैंक8.30%
बैंक ऑफ इंडिया7.40%
आईडीबीआई बैंक8.50%
आईसीआईसीआई बैंक9.35%
यस बैंक8.95%
पंजाब नेशनल बैंक7.50%
आईडीएफसी बैंक7.95%

SBI Home loan Customer care number

  • कस्टमर केयर के लिए आपको सबसे पहले SBI बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट पर आना है.
  • होम पेज पर Contact Us के आप्शन पर क्लिक करें.
  • आपके सामने एक सेलेक्ट बॉक्स ओपन होगा.
  • इसमें अपने सिटी को सेलेक्ट करके आप कस्टमर केयर नंबर निकाल सकते है.
  • इसके अलावा आप टोल फ्री नंबर 1800 425 3800 पर भी सम्पर्क कर सकते है.

निष्कर्ष

इस आर्टिकल में हमने आपको SBI होम लोन इंटरेस्ट रेट 2024 के बारे में पूरी जानकारी प्रदान की है. कोई भी व्यक्ति जो SBI होम लोन के लिए अप्लाई कर रहा है वह सबसे पहले होम लोन की ब्याज दर को चेक कर सकता है.

इस आर्टिकल में हमने आपको अन्य बैंक के होम लोन की ब्याज दर के बारे में भी जानकारी दी है ताकि आप उनमे तुलना करके यह पता कर सको की किस होम लोन की ब्याज दर कम है.

यह लेख हम समय समय पर अपडेट करते रहते है इसलिए न्यू ब्याज दर के बारे में जानने के लिए इस पेज पर आते रहें।

FAQs

एसबीआई होम लोन की ब्याज दर क्या है?

बैंक कई प्रकार के होम लोन प्रदान करता है जिनकी ब्याज दर भी अलग अलग प्रकार से है. इस लोन की ब्याज दर 8.75% प्रतिवर्ष से शुरू होती है.

SBI से में कितना ऋण प्राप्त कर सकता हूँ?

100 करोड़ रूपये तक.

Leave a Comment

Join Telegram

sarkari yojana