SBI Bike Loan : क्या आपका सपना बाइक खरीदने का है, SBI बैंक बहुत कम ब्याज दर पर ग्राहकों को बाइक लोन ऑफर कर रहा है। इस लेख में हम आपको SBI Bike Loan से जुड़ी सारी जानकारी प्रदान करेंगे इसलिए आप इस लेख को अंत तक पढ़े।
वर्तमान समय में SBI बाइक लोन की ब्याज दर 17.75% से 19.50% प्रतिवर्ष है। इस लोन के तहत आप 25 लाख रूपये तक का ऋण प्राप्त कर सकते है। आप आसानी से इस बाइक लोन के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन कर सकते है। अगर आप लोन की सभी शर्तो को पूरा करते है तो आप तत्काल लोन प्राप्त कर सकते है.
SBI Bike Loan in Hindi
SBI बाइक लोन Secured & Unsecured loan दोनों प्रकार के होते है. अनसिक्योर्ड बाइक लोन में आपका सिबिल स्कोर बहुत अधिक मायने रखता है। अगर आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा और आपकी आय बहुत अच्छी है तो आप एसबीआई बैंक की आकर्षक बाइक लोन इंटरेस्ट रेट के साथ लोन का लाभ ले सकते है।
भारतीय स्टेट बैंक बाइक लोन के तहत आप किसी भी प्रकार की बाइक खरीदने के लिए लोन ले सकते है. बैंक ग्राहकों की जरूरत के अनुसार कई प्रकार के बाइक लोन प्रदान करता है। अलग अलग बाइक लोन के लिए पात्रता, विशेषताएं आदि अलग अलग प्रकार से है।
लोन के लिए अप्लाई करने से पहले आप SBI Two Wheeler loan EMI Calculator की मदद से अपने लोन की EMI की गणना कर सकते है जिससे आप यह जानकारी प्राप्त कर सकते है की लोन के भुगतान के समय आपको कितने रूपये की क़िस्त चुकानी होगी।
SBI Bike Loan Highlight
लोन का नाम | एसबीआई बाइक लोन 2023 |
ऋणदाता | भारतीय स्टेट बैंक |
ब्याज दर | 17.75% से 19.50% प्रतिवर्ष |
ऋण राशी | 25 लाख रूपये तक |
प्रोसेसिंग शुल्क | ऋण राशि का 2.00% + जीएसटी (न्यूनतम: 1000/ + जीएसटी) |
ऋण अवधि (loan tenure) | अधिकतम 4 वर्ष तक |
आवेदन मोड | ऑनलाइन / ऑफलाइन |
ऑफिसियल वेबसाइट | sbi.co.in |
SBI Bike Loan Interest rate 2023
एसबीआई दुपहिया वाहन ऋण योजना के लिए ब्याज दर: 17.75% to 19.50% प्रतिवर्ष है. एसबीआई बाइक लोन के प्रकार के आधार पर यह ब्याज दर भिन्न हो सकती है। बैंक के मोजुदा ग्राहक कम ब्याज दर पर यह लोन प्राप्त कर सकते है।
किसी भी ऋणदाता के Bike Loan के लिए आवेदन करने से पहले आपको उस लोन की ब्याज दर के बारे में सही से जानकारी होना जरुरी है ताकि लोन के भुगतान के समय आपको किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना ना करना पड़े.
एसबीआई बाइक लोन के प्रकार
जैसा की हमने आपको बताया की बैंक कई प्रकार की बाइक लोन योजना प्रदान करता है जो निम्न है:
- एसबीआई टू व्हीलर लोन योजना (SBI Two Wheeler Loan Scheme)
- सुपर बाइक ऋण योजना (SBI Super Bike loan)
- एसबीआई इजी राइड (SBI Easy Ride)
एसबीआई दुपहिया वाहन ऋण योजना
यह बाइक लोन आप दुपहिया वाहन जैसे की स्कूटर, मोपेड, बैटरी चालित दुपहिया वाहन, मोटरसाइकिल खरीदने के लिए ले सकते है. एसबीआई दुपहिया वाहन ऋण योजना की विशेषताएं इस प्रकार है:
- वाहन की ऑन-रोड कीमत का 85% तक आप ऋण प्राप्त कर सकते है।
- इस लोन योजना के तहत न्यूनतम आप 20,000 रूपये और अधिकतम 3 लाख रूपये की ऋण राशी ले सकते है.
- एसबीआई दो पहिया वाहन योजना के लिए प्रोसेसिंग शुल्क ऋण राशि का 2.00% + जीएसटी है न्यूनतम (1000 रु + जीएसटी).
- लोन अवधि – अधिकतम 48 महीने।
SBI Two Wheeler Loan Scheme Eligibility
- आवेदक की आयु 21 से 57 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
- न्यूनतम आय: न्यूनतम मासिक आय 12,500 रूपये होनी चाहिए।
- बैंक के मौजूदा ग्राहक और नए ग्राहक सभी इस लोन के लिए पात्र है।
- SBI बैंक के मौजूदा वेतन पैकेज ग्राहक।
- सभी प्रकार के पेशेवर, स्व-नियोजित, कृषि और संबद्ध गतिविधियों में लगे व्यक्ति पात्र है।
सुपर बाइक ऋण योजना
जैसा की नाम से ही पता चलता है आप सुपर बाइक खरीदने के लिए यह SBI Bike Loan ले सकते है. सुपर बाइक ऋण योजना की विशेषताएं इस प्रकार है:
- इस लोन के लिए अपेक्षित मार्जिन वाहन के ऑन-रोड मूल्य का न्यूनतम 15% है.
- अधिकतम लोन अवधि (Loan tenure) 4 वर्ष तक है.
- इस ऋण के तहत न्यूनतम ऋण राशी 1.50 लाख रूपये और अधिकतम ऋण राशी 25.00 लाख रुपए है.
Super Bike Loan Scheme Eligibility
- आवेदक की आयु 21 से 57 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
- वेतनभोगी/पेंशनर: आवेदक या सह-आवेदक (यदि कोई हो) दोनों की शुद्ध वार्षिक आय 3 लाख रूपये होनी चाहिए.
- व्यापारी सहित स्वनियोजित व्यवसायी, मालिक, भागीदार एवं अन्य आय कर धारको की वार्षिक आय 3 लाख रूपये होनी चाहिए.
- कृषि विज्ञानी: आवेदक या सह-आवेदक दोनों की वार्षिक आय 4 लाख रूपये होनी चाहिए.
- राज्य और केंद्र सरकार के कर्मचारी, निगमों तथा निजी क्षेत्र की सूचीबद्ध कंपनियों के स्थायी कर्मचारी, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों के कर्मचारी इस ऋण के लिए आवेदन कर सकते है.
- स्व-नियोजित, पेशेवर, व्यवसायी, स्वामित्व/ साझेदारी फर्म तथा अन्य जो आयकरदाता पात्र है.
- कृषि और कृषि सम्बन्धित व्यक्ति भी SBI Two Wheeler Loan के लिए आवेदन कर सकते है.
एसबीआई इजी राइड
- ऋण राशी – अधिकतम 3 लाख रूपये तक।
- लोन अवधि 48 महीने तक।
- प्रतिस्पर्धी ब्याज दर 10.05% प्रति वर्ष से शुरू
- वाहन की ऑन-रोड कीमत का 85% तक ऋण प्राप्त कर सकते है।
- योनो के माध्यम से 24*7 उपलब्धता
- ऋण की मंजूरी के लिए किसी भी शाखा का दौरा नहीं।
- डीलर के खाते में ऋण की आय का त्वरित संवितरण और क्रेडिट।
- योनो एप में लॉग इन करके आप इस लोन के लिए आवेदन कर सकते है।
SBI Bike Loan Documents required
- ग्राहक के बैंक खाते के पिछले 6 महीने का विवरण.
- 2 पासपोर्ट साइज़ की फोटो
- बैंक के रिकॉर्ड से हस्ताक्षरों का सत्यापन
- पेन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, पासपोर्ट
- निवास प्रमाण पत्र: टेलीफोन बिल, बिजली बिल अथवा कोई अन्य दस्तावेज़.
- नवीनतम वेतन पर्ची और वैतनिक व्यक्तियों के मामलें में टीडीएस प्रमाण पत्र – फॉर्म16.
- स्वनियोजित, व्यवसायी, एवं अन्य के लिए आयकर अधिकारी द्वारा विधिवत पावती प्राप्त पिछले 2 वित्तीय वर्षों की आयकर विवरणी की प्रति जमा करना अनिवार्य है.
- किसानो को आयकर विवरणी देना अनिवार्य नहीं है.
- अवैतनिक कर्मचारियों के कार्यालयीन पते का प्रमाण.
एसबीआई बाइक लोन के लिए आवेदन कैसे करें?
अपने सपने की बाइक खरीदने के लिए आप बाइक लोन के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्रकार से आवेदन कर सकते है। आवेदन करने के लिए निचे दिए गए स्टेप फॉलो करें:
SBI Two Wheeler Loan online apply कैसे करें?
- ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले SBI bank की ऑफिसियल वेबसाइट पर आना होगा.
- वेबसाइट के होम पेज पर लोन के आप्शन में Auto loans के आप्शन पर क्लिक करें.
- आपके सामने सभी लोन की सूचि ओपन हो जाएगी.
- यहाँ पर आपको SBI Bike Loan की दोनों योजनायें दिखाई देगी.
- आप जिस ऋण योजना के लिए आवेदन करना चाहते है उस पर क्लिक करें.
- आवेदन करने के लिए अभी आवेदन करें के आप्शन पर क्लिक करें.
- आपके सामने लोन एप्लीकेशन फॉर्म ओपन होगा.
- इसमें आवश्यक विवरण दर्ज करें और फॉर्म को सबमिट कर दें.
- इसके बाद बैंक के प्रतिनिधि आपसे सम्पर्क करेंगे और लोन की प्रक्रिया को आगे जारी किया जायेगा.
एसबीआई बाइक लोन के लिए ऑफलाइन आवेदन कैसे करें?
- ऑफलाइन आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले अपने नजदीकी State Bank of India की शाखा में जाना होगा.
- शाखा के प्रतिनिधि से सम्पर्क करें जो आपको बाइक लोन के बारे में पूरी जानकारी प्रदान करेगा.
- आपके दस्तावेज वेरीफाई किये जायेंगे.
- अगर आप ऋण के लिए पात्रता रखते है तो आपको एक फॉर्म भरना होगा.
- इस फॉर्म के साथ दस्तावेज अटेच करके इसे बैंक में जमा करवा देना है.
- अगर आपके SBI Bike Loan in Hindi अप्रूवल हो जाता है तो ऋण की राशी आपके बैंक खाते में ट्रान्सफर कर दी जाएगी.
EMI Calculator for bike loan SBI (SBI बाइक लोन की EMI गणना कैसे करें)
दोस्तों आप bankbazaar.com के बाइक लोन EMI कैलकुलेटर की मदद से अपने लोन की EMI की गणना कर सकते है। इसके लिए आप निचे दिए गये स्टेप फॉलो करें:
- सबसे पहले आपको bankbazaar की ऑफिसियल वेबसाइट पर आना होगा।
- उसके बाद two wheeler loan emi calculator के आप्शन पर आना होगा।
- आपके सामने EMI कैलकुलेटर ओपन हो जायेगा। इसमें आपको लोन अमाउंट, इंटरेस्ट रेट और लोन की अवधि को सेलेक्ट करना है और Calculate के आप्शन पर क्लिक करना है।
- इतना करने के बाद आपके सामने आपके लोन की EMI आ जाएगी।
SBI Bike loan Customer Care Number
- Toll free number: 1800 1234 / 1800 11 2211 / 1800 425 3800 / 1800 2100 / 080-26599990
निष्कर्ष
इस आर्टिकल में हमने आपको SBI Motorcycle loan in Hindi के बारे में पूरी जानकारी प्रदान की है. अगर आपका सपना बाइक खरीदने का है और आपके पास पैसे नहीं है तो आप एसबीआई बाइक लोन के साथ जुड़ सकते है. अगर आपको इस ऋण के बारे में अन्य जानकारी लेनी है तो आप बैंक के कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करके जानकारी ले सकते है.
अधिकतर पूछे जाने वाले सवाल:
इस लोन की ब्याज दर 17.75% to 19.50% प्रतिवर्ष है.
ऋण राशि का 2.00% + जीएसटी (न्यूनतम: 1000/ + जीएसटी).