पंजाब नेशनल बैंक लोन अगेंस्ट प्रॉपर्टी : इस article में हम PNB Mortgage loan जिसे लोन अगेंस्ट प्रॉपर्टी भी कहते है के बारे में जानकारी प्रदान करेंगे. जब हम अपनी प्रॉपर्टी या घर को गिरवी रखकर लोन लेते है तो वह Mortgage loan कहलाता है.
अन्य बैंको और वित्तीय संस्थाओ की तरह Punjab National Bank भी ग्राहकों को मॉर्गेज लोन की सुविधा प्रदान करता है. इस लेख में हम विस्तार से जानेगे की पंजाब नेशनल बैंक लोन अगेंस्ट प्रॉपर्टी क्या है, इस लोन के लिए हम किस प्रकार से आवेदन कर सकते है आदि, इस लिए आप इस article को पूरा अंत तक पढ़े.
PNB Mortgage Loan in Hindi
आप अपनी किसी भी जरूरत के लिए पंजाब नेशनल बैंक से बंधक ऋण ले सकते है. बंधक ऋण लेने के लिए आपका CIBIL Score अच्छा होना चाहिए. बैंक आपकी प्रॉपर्टी के बदले आपको यह लोन प्रदान करता है. अगर आप समय पर ऋण की राशी नहीं चुका पाते है तो बैंक आपकी गिरवी रखी प्रॉपर्टी को बेचकर अपने पैसो को वसूल करता है.
PNB Loan against property (LAP) एक Secured loan की श्रेणी में आता है. आप अपनी किसी भी वित्तीय जरूरत को पूरा करने के लिए यह लोन ले सकते है. कोई भी व्यक्ति जिसके पास गिरवी रखने के लिए प्रयाप्त सम्पति है और ऋण चुकाने के लिए आय है वह Punjab National Bank loan against property के लिए apply कर सकता है.
आप पीएनबी बंधक ऋण ईएमआई कैलकुलेटर की मदद से अपने लोन की EMI की गणना कर सकते है ताकि आपको यह पता लग सके की लोन के भुगतान के समय आपको कितने रूपये की क़िस्त देनी होगी।
PNB Mortgage loan Highlight
ऋण का नाम | पंजाब नेशनल बैंक लोन अगेंस्ट प्रॉपर्टी |
ऋणदाता | पंजाब नेशनल बैंक |
ऋण की मात्रा | न्यूनतम – 2 लाख रु. अधिकतम – 5 करोड़ रु. |
ब्याज दर | 10.40% प्रतिवर्ष से शुरू |
लोन अवधि (Loan tenure) | 10 वर्ष |
पूर्व भुगतान शुल्क | शून्य |
प्रोसेसिंग शुल्क | 1% तक |
ऑफिसियल वेबसाइट | www.pnbindia.in |
पंजाब नेशनल बैंक लोन अगेंस्ट प्रॉपर्टी के लाभ और विशेषताएं
- कोई भी व्यक्ति अपनी किसी भी वित्तीय जरूरत को पूरा करने के लिए PNB Loan against property के लिए apply कर सकता है.
- यह लोन लेने के लिए आपको अपनी प्रॉपर्टी को गिरवी रखना होता है.
- PNB Bank से आप Mortgage loan के तहत न्यूनतम 2 लाख रूपये और अधिकतम 5 करोड़ रूपये तक का लोन प्राप्त कर सकते है.
- इस लोन की लोन अवधि 10 वर्ष तक है.
- आपको कोई पूर्व भुगतान शुल्क (Prepayment Charges) नहीं देना होता है.
- आप PNB Customer care नंबर पर कॉल करके भी लोन के लिए apply कर सकते है.
- प्रतिस्पर्धी ब्याज दरें.
- सरल दस्तावेजीकरण.
- आसान और परेशानी मुक्त प्रोसेसिंग.
- प्रोसेसिंग शुल्क ऋण राशी का 1% तक है.
PNB Mortgage loan interest rate 2024
वर्तमान समय में इस लोन की ब्याज दर 10.40% प्रतिवर्ष से शुरू होती है।
PNB loan Against Property Eligibility
- कोई भी व्यक्ति अपने किसी भी वित्तीय जरूरत को पूरा करने के लिए इस लोन का लाभ ले सकता है.
- आपके पास गिरवी रखने योग्य प्रॉपर्टी होनी चाहिए और आपकी एक स्थिर आय होनी चाहिए.
- आवेदक का CIBIL Score जितना अच्छा होगा आवेदक बैंक की उतनी ही आकर्षक ब्याज दरो का लाभ ले सकेगा.
- वेतनभोगी व्यक्ति की न्यूनतम मासिक आय 25,000 रूपये होनी चाहिए.
- अन्य के लिए न्यूनतम वार्षिक आय 3 लाख रूपये या इससे अधिक होनी चाहिए.
- आवेदक की आयु 21 से 65 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
PNB Mortgage loan Documents required
वेतनभोगी के लिए | स्व-नियोजित/पेशेवर के लिए |
---|---|
फोटो के साथ विधिवत भरा हुआ आवेदन फॉर्म | फोटो के साथ विधिवत भरा हुआ आवेदन फॉर्म |
आयु प्रमाण पत्र | आयु प्रमाण पत्र |
निवास प्रमाण पत्र (ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, टेलीफोन बिल, राशन कार्ड, चुनाव कार्ड, आधार कार्ड, वैधानिक प्राधिकरण से कोई अन्य प्रमाण पत्र) | निवास प्रमाण पत्र (ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, टेलीफोन बिल, राशन कार्ड, चुनाव कार्ड, आधार कार्ड, वैधानिक प्राधिकरण से कोई अन्य प्रमाण पत्र) |
पिछले 3 महीने की सैलरी स्लिप | पिछले 12 महीनों का बैंक स्टेटमेंट |
पिछले 2 वर्षों के लिए फॉर्म 16 | आईटीआर और वित्तीय विवरण, बैलेंस शीट, लाभ और हानि खाता, शेड्यूल सहित। (दस्तावेजों को सीए द्वारा प्रमाणित किया जाना चाहिए) |
पिछले 6 महीने का बैंक विवरण | व्यावसायिक प्रोफ़ाइल के साथ व्यावसायिक अस्तित्व का प्रमाण पत्र और प्रमाण |
संपत्ति के शीर्षक दस्तावेज | व्यवसाय के पते के प्रमाण के साथ संपत्ति का शीर्षक दस्तावेज |
Punjab National Bank loan against property Online apply
- ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले पंजाब नेशनल बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट पर आना होगा.
- वेबसाइट के होम पेज पर Products के आप्शन में आपको Mortgage loan का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करें.
- अगले पेज पर आपके सामने मॉर्गेज लोन से जुडी सारी जानकारी आ जाएगी.
- यह जानकारी आपको एकदम सही सही पढ़ लेनी है.
- आवेदन करने के लिए आपको Apply Now के आप्शन पर क्लिक करना है.
- आपके सामने एक फॉर्म ओपन होगा.
- इसमें मांगी गई जानकारी दर्ज करें और फॉर्म को submit कर दें.
- इसके बाद बैंक आपसे सम्पर्क करेगा और लोन की प्रक्रिया को आगे जारी किया जायेगा.
ऑफलाइन आवेदन कैसे करें?
- सबसे पहले आपको अपने नजदीकी PNB bank की शाखा में जाना होगा.
- बैंक शाखा में जाकर बैंक कर्मचारी से सम्पर्क करना होगा.
- बैंक कर्मचारी PNB लोन अगेंस्ट प्रॉपर्टी (Loan against property) के बारे में पूरी जानकारी प्रदान करेगा.
- फिर आपके डॉक्यूमेंट वेरीफाई किये जायेंगे.
- आपको एक लोन एप्लीकेशन फॉर्म भरना होगा और फॉर्म के साथ दस्तावेज अटेच करके इसे वहीँ पर जमा करवाना है.
- इस प्रकार से आपका आवेदन हो जायेगा.
Customer Care Number
- ईमेल: care@pnb.co.in
- टोल-फ्री: 1800 180 2222/1800 103 2222
- फोन: 0120-2490000
- लैंडलाइन: 011-28044907
Conclusion
इस लेख में हमने आपको PNB Mortgage loan 2024 से जुडी सभी जानकारी प्रदान की है. इस बैंक से कोई भी व्यक्ति अपनी प्रॉपर्टी को गिरवी रखकर अपने किसी भी उद्देश्य के लिए ऋण राशी ले सकता है.
अगर आपको पंजाब नेशनल बैंक लोन अगेंस्ट प्रॉपर्टी में आवेदन करने में किसी भी प्रकार की को दिक्कत आ रही है तो आप बैंक के कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करके जानकारी ले सकते है.
FAQs
आप 2 लाख से 5 करोड़ रूपये तक का लोन प्राप्त कर सकते है.
कोई भी व्यक्ति जिसे पैसो की जरूरत है वह इस लोन के लिए apply कर सकता है.