इस आर्टिकल में हम आपको Money View के क्रेडिट कार्ड के बारे में जानकारी प्रदान करेंगे. अगर आप क्रेडिट कार्ड लेने की सोच रहे है तो आप मनी व्यू क्रेडिट कार्ड के बारे में विचार कर सकते है.
मनी व्यू क्रेडिट कार्ड की मदद से आप किसी भी प्रकार का ऑनलाइन या ऑफलाइन भुगतान कर सकते है. मनी व्यू क्रेडिट कार्ड के अनेक प्रकार के फायदे है जो ग्राहक प्राप्त कर सकते है.
इस आर्टिकल में हम विस्तार से जानेगे की मनी व्यू क्रेडिट कार्ड क्या है, इस कार्ड के लिए eligibility, documents क्या है और किस प्रकार से हम इस कार्ड के लिए आवेदन कर सकते है आदि, इसलिए आप इस आर्टिकल को पूरा अंत तक पढ़े.
Money View Credit Card in Hindi
मनी व्यू क्रेडिट कार्ड में आपको एक लिमिट दी जाती है जिसे Money View Credit Card Limit कहते है. आप इस लिमिट से अधिक के भुगतान नहीं कर सकते है. ग्राहकों को दी जाने वाली यह लिमिट उनके CIBIL Score, आय, क्रेडिट हिस्ट्री जैसे कारको के आधार पर दी जाती है.
अगर आपकी आय बहुत अधिक है और आपका सिबिल स्कोर बहुत अच्छा है तो आप अधिक लिमिट का कार्ड प्राप्त कर सकते है. आप आसानी से ऑनलाइन Money View Credit Card apply कर सकते है.
Money View Credit Card Benefits
- मनी व्यू क्रेडिट कार्ड में आपको 40 दिन का ब्याज-मुक्त पुनर्भुगतान अवधि मिलती है.
- 2 लाख रूपये तक की पूर्व-अनुमोदित लिमिट का लाभ.
- इस कार्ड के साथ अगर आप कोई भुगतान कर रहे है तो आपको तत्काल भुगतान नहीं करना होगा, तुरंत ख़रीदे और बाद में भुगतान करे.
- लक्जरी वस्तु खरीदने के लिए आप आसानी से इसे EMI में बदल सकते हो.
- जब आपको कार्ड मिल जाता है तो आप तत्काल इसका उपयोग करना शुरू कर सकते है.
- इस Money View Advantage card के लिए आपको कोई ज्वाइनिंग शुल्क नहीं देना होता है.
- Money View Credit Card के साथ आप किसी भी प्रकार का ऑनलाइन या ऑफलाइन उपयोग कर सकते है और इसके साथ ही आप मनी व्यू ऐप का उपयोग करके सभी स्टोरों पर यूपीआई स्कैनिंग के लिए भी इसका उपयोग कर सकते है.
- कोई हिडन चार्ज नहीं.
- क्रेडिट कार्ड के लिए बारे में अधिक जानकारी के लिए आप मनी व्यू कस्टमर केयर नंबर पर कॉल भी कर सकते है.
Money View Credit Line Card Fees and Charges
जब आप क्रेडिट कार्ड लेते है तो उस पर आपको कई प्रकार के चार्जेज देने होते है जिसके बारे में यहाँ पर विस्तार से जानकारी दी गई है:
जोइनिंग शुल्क | शून्य |
वार्षिक शुल्क | शून्य |
ब्याज दर | 3% प्रतिमाह तक |
ब्याज मुक्त अवधि | 40 दिनों तक |
प्री अप्रूव्ड लिमिट | 3000 रु से 2 लाख रूपये तक |
विलंब शुल्क | लागू ब्याज के अतिरिक्त 300 रु. |
निकासी लेनदेन शुल्क | बैंक खाते में सीधे हस्तांतरण पर 4% तक |
Money View Credit Card Eligibility
- आवेदक की आयु 21 वर्ष से 57 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
- आपकी आय कम से कम 13,500 रूपये या इससे अधिक की होनी चाहिए.
- आय सीधे आवेदकों के बैंक खाते में जमा की जानी चाहिए.
- आवेदक का न्यूनतम क्रेडिट स्कोर 600 या न्यूनतम एक्सपीरियन स्कोर 650 होना चाहिए.
Money View Credit Card Documents required
पहचान प्रमाण:
- पैन कार्ड (अनिवार्य)
- इनमे से कोई एक:
- आधार कार्ड
- पासपोर्ट
- वोटर आईडी कार्ड
- ड्राइविंग लाइसेंस
निवास प्रमाण पत्र (कोई एक):
- आधार कार्ड
- वोटर आईडी कार्ड
- ड्राइविंग लाइसेंस
- पासपोर्ट
- पिछले 60 दिनों के भीतर उपयोगिता बिल (बिजली, पानी, गैस).
आय प्रमाण:
- वेतनभोगी आवेदक – वेतन क्रेडिट दिखाते हुए पीडीएफ प्रारूप में आपके वेतन खाते के पिछले 3 महीनों के बैंक विवरण.
- स्व-व्यवसायी आवेदक – यदि आप स्व-व्यवसायी हैं तो पीडीएफ प्रारूप में पिछले 3 महीनों का बैंक विवरण.
मनी व्यू क्रेडिट कार्ड अप्लाई कैसे करे?
अगर आप इस कार्ड की सभी शर्तो को पूरा करते है तो आप आसानी से इस कार्ड के लिए आवेदन कर सकते है. आवेदन करने के लिए निचे दिए गए स्टेप फॉलो करे:
- सबसे पहले आपको Money View की ऑफिसियल वेबसाइट पर आना होगा.
- वेबसाइट पर आने के बाद आपको क्रेडिट कार्ड के आप्शन पर जाना होगा.
- जैसे ही आप लिंक पर क्लिक करेंगे अगले पेज पर आपको अपना मोबाइल नंबर दर्ज करना है और सेंड के आप्शन पर क्लिक करना है.
- फिर अपनी पात्रता आवश्यकताओं को पूरा करें.
- इसके बाद न्यूनतम दस्तावेज़ीकरण आवश्यकताओं को पूरा करे.
- आपके द्वारा आवेदन करने के बाद अगर आपका आवेदन स्वीकृत हो जाता है तो आपको कार्ड जारी कर दिया जायेगा.
- आप Money View App डाउनलोड करके कार्ड का उपयोग करना जारी रख सकते है.
Customer Care Number
- Customer Care No. : 080 4569 2002
इस आर्टिकल में हमने आपको Money View Credit Card के बारे में पूरी जानकारी प्रदान की है. कोई भी व्यक्ति जो मनी व्यू से क्रेडिट कार्ड लेना चाहता है वह इस आर्टिकल को पढ़कर क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन कर सकता है.
अगर आपको क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन करने में कोई दिक्कत आ रही है या फिर आपको क्रेडिट कार्ड के बारे में अन्य जानकारी लेनी है तो आप मनी व्यू क्रेडिट कार्ड कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करके जानकारी ले सकते है.
क्रेडिट कार्ड एक फाइनेंसियल साधन होता है जो ग्राहकों की विभिन जरुरतो को पूरा करता है.
आपकी न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 57 वर्ष होनी चाहिए.