जम्मू-कश्मीर बैंक क्रेडिट कार्ड कैसे बनाएं?: J&K Bank Credit Card

J&K Bank Credit Card: इस आर्टिकल में हम आपको J&K Bank के क्रेडिट कार्ड के बारे में जानकारी प्रदान करेंगे. अगर आप किसी भी बैंक से क्रेडिट कार्ड लेने की सोच रहे है तो आप J&K Bank के क्रेडिट कार्ड के बारे में विचार कर सकते है.

क्रेडिट कार्ड की मदद से आप अपना किसी भी प्रकार का ऑनलाइन या ऑफलाइन भुगतान कर सकते है. क्रेडिट कार्ड के फायदें अनेक प्रकार के है.

J&K Bank Credit Card in Hindi

क्रेडिट कार्ड में जम्मू-कश्मीर बैंक के द्वारा ग्राहकों को एक लिमिट दी जाती है जिसे क्रेडिट कार्ड लिमिट (J&K Bank Credit Card limit) कहते है. आप इस लिमिट से अधिक के भुगतान नहीं कर सकते है.

ग्राहकों को दी जाने वाली यह लिमिट उनको उनके CIBIL Score, आय, क्रेडिट हिस्ट्री जैसे कारकों के आधार पर दी जाती है. अगर आपकी आय बहुत अच्छी है और आपका सिबिल स्कोर बहुत अच्छा है तो आप अधिक लिमिट का कार्ड प्राप्त कर सकते है.

जम्मू-कश्मीर बैंक क्रेडिट कार्ड के लिए आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्रकार से आवेदन कर सकते है. ग्राहकों की जरूरत के अनुसार बैंक कई प्रकार के क्रेडिट कार्ड प्रदान करता है. अलग अगल कार्ड के लिए पात्रता, विशेषताए आदि अलग अलग प्रकार से हो सकती है.

HIGHLIGHTS:

कार्ड का नामजम्मू-कश्मीर बैंक क्रेडिट कार्ड 2023
बैंकजम्मू-कश्मीर बैंक
शुल्ककार्ड के आधार पर भिन्न
आवेदन मोडऑनलाइन / ऑफलाइन
क्रेडिट मुक्त अवधि20-50 दिन
कैश निकालने की सुविधाक्रेडिट सीमा का 20%
ऑफिसियल वेबसाइटwww.jkbank.com

जम्मू-कश्मीर बैंक क्रेडिट कार्ड के लाभ और विशेषताएं

  • इस कार्ड के साथ ग्राहकों को 20-50 दिन क्रेडिट मुक्त अवधि मिलती है.
  • समान बिलिंग अवधि में देय न्यूनतम भुगतान के भुगतान पर रिवॉल्विंग क्रेडिट सुविधा.
  • JK क्रेडिट कार्ड के साथ आपको प्रतिस्पर्धी ब्याज दर पर परेशानी मुक्त ऋण सुविधा का लाभ मिलता है.
  • आप क्रेडिट सीमा का 20% तक कैश निकाल सकते है.
  • अगर आपके पास क्रेडिट कार्ड है तो आपको कैश साथ लेकर जाने की जरूरत नहीं है.
  • क्रेडिट कार्ड की मदद से खरीददारी करने पर ईएमआई सुविधा का लाभ.
  • आप कभी भी बैंक के कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करके क्रेडिट कार्ड से जुडी जानकारी प्राप्त कर सकते है.
  • अगर आपका क्रेडिट कार्ड कहीं पर गुम हो जाता है या फिर चोरी हो जाता है तो इसकी जानकारी 24 घंटो में बैंक को दे जिससे आपका क्रेडिट कार्ड ब्लाक कर दिया जायेगा और आपके क्रेडिट कार्ड से कोई भी गलत भुगतान नहीं कर पायेगा.

जम्मू-कश्मीर बैंक क्रेडिट कार्ड के प्रकार:

बैंक कई प्रकार के क्रेडिट कार्ड प्रदान करता है. आप विभिन क्रेडिट कार्ड के बीच तुलना करके अपने लिए Best J&K Bank Credit Card की तलाश कर सकते है. ये कार्ड इस प्रकार है:

  • गोल्ड क्रेडिट कार्ड (J&K Gold Credit Card)
  • प्लेटिनम क्रेडिट कार्ड (J&K Platinum Credit Card)
  • वर्ल्ड क्रेडिट कार्ड (J&K World Credit Card)

गोल्ड क्रेडिट कार्ड:

लाभ और विशेषताएं:

  • इस कार्ड की क्रेडिट लिमिट 75000 रूपये तक है.
  • आप क्रेडिट सीमा का अधिकतम 20% तक या अधिकतम 15000 रूपये तक कैश निकाल सकते है.
  • Loyalty Points: 200 रुपये की खरीद पर 1

प्लेटिनम क्रेडिट कार्ड:

लाभ और विशेषताएं:

  • इस JK Platinum Credit Card की क्रेडिट लिमिट 75000 रुपये से अधिक और 8 लाख रूपये तक है.
  • आप क्रेडिट सीमा का 20% तक और अधिकतम 1.6 लाख रूपये तक कैश निकाल सकते है.
  • वेलकम अबोर्ड प्रीमियम ब्रांड्स पर 4,000 रुपये का ऑफर का लाभ.
  • Loyalty Points: 200 रुपये की खरीद पर 1
  • ग्लोबल कंसीयज सर्विसेज जिसके तहत कार्डधारक किसी भी कार्ड से संबंधित जरूरतों के लिए मास्टरकार्ड ग्लोबल इमरजेंसी सर्विसेज प्राप्त कर सकता है, जिसमें 2 घंटे के भीतर आपातकालीन नकद अग्रिम और यूएस में 24 घंटे के भीतर कार्ड बदलने और दुनिया भर में 48 घंटे शामिल हैं.

वर्ल्ड क्रेडिट कार्ड:

लाभ और विशेषताएं:

  • इस JK World Credit Card की क्रेडिट लिमिट 8 लाख रूपये से 25 लाख रूपये तक है.
  • आप क्रेडिट सीमा का 20% तक या अधिकतम 5 लाख रूपये तक कैश निकाल सकते है.
  • प्रीमियम ब्रांड्स में वेलकम अबोर्ड पर 10,000 रुपये का ऑफर का लाभ.
  • इस कार्ड के साथ भारत में चुनिंदा घरेलू और अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा टर्मिनलों पर प्रति वर्ष 2 नि:शुल्क एयरपोर्ट लाउंज का उपयोग का लाभ प्राप्त करे.
  • विदेशी स्थानों पर हवाई अड्डे के लाउंज में प्रवेश.

J&K Bank Credit Card Eligibility

  • आवेदक की आयु 18 वर्ष या इससे अधिक होनी चाहिए.
  • ग्राहक भारत का निवासी होना चाहिए.
  • आपके पास एक स्थिर रोजगार होना चाहिए जिससे आपको एक अच्छी आय हो रही हो.
  • आवेदक का सिबिल स्कोर बहुत अच्छा होना चाहिए.
  • अन्य पात्रता

JK Bank Credit Card Documents required

  • पहचान का प्रमाण: आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, राशन कार्ड आदि.
  • पते का प्रमाण: वोटर आईडी कार्ड, आधार कार्ड, पैन कार्ड, राशन कार्ड, नरेगा जॉब कार्ड, बिजली का बिल आदि.
  • आय का प्रमाण
  • पैन कार्ड
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • अन्य डॉक्यूमेंट

जम्मू-कश्मीर बैंक क्रेडिट कार्ड अप्लाई कैसे करे?

क्रेडिट कार्ड लेने के लिए आपको आवेदन करना होगा जिसकी प्रोसेस यहाँ पर दी गई है:

J&K Bank Credit Card apply online

JK Bank Credit Card website
  • वेबसाइट पर आने के बाद आपको क्रेडिट कार्ड के आप्शन पर क्लिक करना है.
  • क्लिक करने के बाद अगले पेज पर आपके सामने क्रेडिट कार्ड से जुडी सारी जानकारी आ जाएगी.
  • आवेदन करने के लिए Apply Online के आप्शन पर क्लिक करे.
  • आपके सामने फॉर्म ओपन होगा.
  • इसमें मांगी गई जानकारी दर्ज करे और सबमिट पर क्लिक करे.
  • इसके बाद बैंक आपसे सम्पर्क करेगा और आगे की प्रक्रिया को जारी करेगा.

ऑफलाइन आवेदन कैसे करे?

  • ऑफलाइन आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले अपने नजदीकी जम्मू-कश्मीर बैंक की शाखा में जाना होगा.
  • बैंक में जाकर बैंक के कर्मचारी से सम्पर्क करे जो आपको क्रेडिट कार्ड के बारे में पूरी जानकारी प्रदान करेगा.
  • फिर आपके डॉक्यूमेंट वेरीफाई करेगा.
  • आपको एक फॉर्म दिया जायेगा वो फॉर्म सही सही भरना है और डॉक्यूमेंट बैंक में जमा करने है.
  • अगर आपका आवेदन स्वीकार हो जाता है तो आपको कार्ड जारी कर दिया जायेगा.

J&K Bank Credit Card Charges

जब आप क्रेडिट कार्ड लेते है तो आपको उस पर कई प्रकार के फीस और चार्जेज देने होते है जिसके बारे में यहाँ पर जानकारी दी गई है:

ब्याज मुक्त क्रेडिट अवधि50 दिनों तक
वित्त प्रभार/ब्याज दर (खरीद/नकद)3% प्रति माह और एपीआर (36% की वार्षिक प्रतिशत दर)
रिवाल्विंग क्रेडिट पर देय न्यूनतम भुगतानमहीने में वास्तविक शेष राशि का 5% या कार्ड की सीमा का 5% + सीमा से अधिक उपयोग का 100%
स्टेटमेंट की तारीखहर महीने की 20 तारीख
भुगतान देय तिथीअगली तारीख की 9वीं या 10वीं और फरवरी के मामले में 12वीं
क्रेडिट सीमा पर नकद अग्रिमक्रेडिट सीमा का 20%
लेन-देन की तारीख से हमारे बैंक के एटीएम पर नकद अग्रिम शुल्कराशि का 3% 
देर से भुगतान शुल्क100 रूपये
क्रेडिट सीमा से अधिक उपयोग के लिए शुल्कराशी का 2.5% तक
चार्ज स्लिप की पुनर्प्राप्ति100 रूपये
पिन बदलने का शुल्क100 रूपये
ईंधन सरचार्ज प्रतिमाह 5000 रुपए की खरीद पर 1% प्लस जीएसटी और 1% की छूट
हॉट लिस्टिंग शुल्क शुन्य
शुल्कगोल्ड कार्डप्लैटिनमवर्ल्डकॉर्पोरेट
प्रवेश शुल्क प्राथमिक/ऐड-ऑन कार्डशून्यशून्यशून्यशून्य
वार्षिक शुल्क प्राथमिक/ऐड-ऑन कार्ड2003001000500
नवीनीकरण शुल्क प्राथमिक/ऐड-ऑन कार्ड200200200200
कार्ड बदलने का शुल्क प्राथमिक/ऐड-ऑन कार्ड200200200200
उत्पाद अपग्रेड शुल्कशून्यशून्यशून्यशून्य
प्राथमिक/ऐड-ऑन कार्ड के लिए सीमा वृद्धि शुल्कशून्यशून्यशून्यशून्य
वार्षिक शुल्क की छूट के लिए न्यूनतम खरीद राशि की आवश्यकता50,000 से ऊपर75,000 से ऊपर2,00,000 से ऊपरNA

J&K Bank Credit Card Customer Care Number

  • कस्टमर केयर नंबर: 1800 890 2122 / 91194 2481936 / 2481953

निष्कर्ष

इस आर्टिकल में हमने आपको Jammu and Kashmir Bank Credit Card के बारे में पूरी जानकारी प्रदान की है. कोई भी व्यक्ति जो जम्मू-कश्मीर बैंक के क्रेडिट कार्ड का लाभ लेना चाहता है वह इस आर्टिकल को पढ़कर क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन कर सकता है.

अगर आपको क्रेडिट कार्ड बनाने में कोई दिक्कत आ रही है या फिर आपको क्रेडिट कार्ड के बारे में अन्य जानकारी लेनी है तो आप बैंक के कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करके जानकारी ले सकते है.

टाटा क्रेडिट कार्ड अप्लाई कैसे करे?

स्टूडेंट प्लस एडवांटेज क्रेडिट कार्ड कैसे लें?

अधिकतर पूछे जाने वाले सवाल:

जेके बैंक क्रेडिट कार्ड क्या है?

क्रेडिट कार्ड एक फाइनेंसियल साधन है जो ग्राहकों को तत्काल भुगतान किए बिना ट्रांजेक्शन करने की अनुमति देता है.

जेके बैंक में क्रेडिट कार्ड की लिमिट क्या है?

अलग अलग कार्ड के लिए लिमिट अलग अलग प्रकार से है, अधिक जानकारी के लिए इस आर्टिकल को पूरा पढ़े.

Leave a Comment