Best Instant Personal Loan App 2024: बेस्ट इंस्टेंट पर्सनल लोन एप यहाँ देखें जिनसे आप लोन ले सकते है

Best Instant Personal Loan App: जब भी आपने पर्सनल लोन लेने के लिए सोचा है तो आपके मन में एक सवाल तो जरुर आया होगा की पर्सनल लोन के लिए सबसे अच्छा ऐप कौन सा है तो इस लेख में हम आपको उन सभी बेस्ट लोन अप्प इन इंडिया के बारे में जानकारी देंगे जहाँ से आप आसानी से लोन ले सकते है।

भारत में अनेक बैंक और गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी (NBFC) है जो ग्राहकों को तत्काल लोन प्रदान कर रही है। इन ऋणदाता से आप बहुत कम समय में लोन प्राप्त कर सकते है। आप ऑनलाइन घर पर बैठे अपने मोबाइल से इन लोन के लिए अप्लाई कर सकते है। इस आर्टिकल में हम आपको कुछ अच्छे लोन एप के बारे में जानकारी प्रदान करेंगे इसलिए आप इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ सकते है।

Instant Personal loan app

जब हम अपने किसी भी पर्सनल उद्देश्य जैसे की शादी ब्याह के खर्चो के लिए, मेडिकल एमरजेंसी, बच्चो की फीस, यात्रा करने, घर के नवीनीकरण करने आदि के लिए लोन लेते है तो वह पर्सनल लोन होता है। पर्सनल लोन एक Unsecured loan होने की वजह से यहाँ पर आपको कोई सिक्यूरिटी नहीं देनी होती है।

जब भी आप इन पर्सनल लोन एप के माध्यम से लोन के लिए आवेदन करते है तो यहाँ पर आपका सिबिल स्कोर बहुत अच्छा माँगा जाता है। आमतौर पर 750 या इससे अधिक का स्कोर अच्छा माना जाता है। कुछ ऋणदाता सिक्योर्ड पर्सनल लोन प्रदान करते है जहाँ पर आपको कम सिबिल स्कोर पर भी पर्सनल लोन मिल सकता है।

भारत में अनेक बैंक और वित्तीय संस्थान है जो ग्राहकों को आकर्षक ब्याज दर पर पर्सनल लोन प्रदान कर रहे है। जिनके लिए आप तत्काल लोन एप के माध्यम से अप्लाई कर सकते है।

बेस्ट इंस्टेंट पर्सनल लोन एप इन इंडिया

  • Dhani
  • PaySense
  • Early Salary
  • CASHe
  • India Lends
  • RupeeRedee
  • MoneyTap
  • Bajaj Finserv
  • mPokket
  • LoanTap
  • Capital First Limited
  • Nira
  • AnyTime Loans
  • StashFin
  • PayMe India
  • Home Credit
  • Money View
  • SmartCoin
  • Credy Technologies
  • Flexsalary
  • Rupeelend
  • KreditBee
  • LazyPay

Dhani

Dhani

धानी एप के माध्यम से आप तत्काल ऋण प्राप्त कर सकते है। इस एप के माध्यम से आप कभी भी, कहीं भी और अपने किसी भी उद्देश्य के लिए लोन के लिए अप्लाई कर सकते है। आप Google play store या धानी की ऑफिसियल वेबसाइट से यह एप डाउनलोड कर सकते है।

धानी से आप बहुत कम समय में और बहुत कम दस्तावेज के साथ अनसिक्योर्ड लोन का लाभ ले सकते है। आप न्यूनतम 1000 रूपये से लेकर 15 लाख रूपये तक की ऋण राशी प्राप्त कर सकते है। आपको मोबाइल एप डाउनलोड करना होगा और पेन कार्ड, आधार कार्ड और अपने पते को दर्ज करना है।

यह लोन आप 3 से 36 महीने की लोन अवधि के लिए ले सकते है। अगर आपका ऋण अप्रूवल हो जाता है तो ऋण की राशी सिर्फ 3 मिनट में आपके बैंक खाते में ट्रान्सफर कर दी जाती है।

PaySense

PaySense

पेसेंसे भारत में Fastest Instant Personal loan app में से एक है। इनके एप या वेबसाइट के माध्यम से आप आवेदन कर सकते है। कोई भी वेतनभोगी पेशेवर और स्व-नियोजित व्यक्ति यह लोन ले सकता है। इस लोन की ब्याज दर 16% से 36% तक है. Google Play Store की मदद से आप PaySense loan app Download कर सकते है।

एप डाउनलोड करने के बाद अपनी योग्यता की जाँच करनी है और अपने दस्तावेज अपलोड करने है। PaySense से आप 5000 रूपये से 5 लाख रूपये तक का तत्काल लोन ले सकते है। इस लोन की लोन अवधि 3 महीने से 60 महीने तक है।

EarlySalary

इस Tatkal loan app की मदद से आप 5 लाख रूपये तक का तत्काल ऋण प्राप्त कर सकते है। यह ऋण राशी 3000 रूपये से शुरू हो जाती है। लोन की वार्षिक ब्याज दर 0% – 30% है।

CASHe

CASHe app के माध्यम से आप तुरंत लोन ले सकते है। आपको यह एप डाउनलोड करना है, आवश्यक विवरण दर्ज करना है, दस्तावेज अपलोड करने है।

लोन स्वीकृत होने के बाद ऋण की राशी कुछ ही मिनटों में आपके बैंक खाते में ट्रान्सफर कर दी जाएगी। आप कभी भी लोन की मदद से अपनी पात्रता की जाँच कर सकते है।

यह लोन केवल वेतनभोगी व्यक्तियों के लिए उपलब्ध है। CASHe एप से आप 1000 रूपये से 4 लाख रूपये तक का तुरंत लोन प्राप्त कर सकते है। इस लोन की लोन अवधि 3 महीने से 1.5 वर्ष तक है।

India Lends

भारत में यह एप एक Best Instant Personal Loan App में से एक है। इस लोन का लाभ 18 वर्ष से 65 वर्ष का कोई भी व्यक्ति ले सकता है। इस पर्सनल लोन की ब्याज दर 10.25% प्रतिवर्ष से शुरू होती है।

आप अपनी क्रेडिट प्रोफ़ाइल के आधार पर 50 लाख रूपये तक का ऋण प्राप्त कर सकते है। लोन के लिए आवेदन करने के लिए आपकी न्यूनतम मासिक आय 15,000 (गैर-मेट्रो शहर), 20,000 (मेट्रो शहर) रूपये होनी चाहिए। इनके मोबाइल एप या ऑफिसियल वेबसाइट से आप इस लोन के लिए अप्लाई कर सकते है।

Instant Personal loan app – RupeeRedee

वेतनभोगी और स्व-नियोजित दोनों व्यक्ति इस Urgent loan app के लिए अप्लाई कर सकते है। इस लोन की ब्याज दर 36% / 48% प्रतिवर्ष है।

इस लोन पर प्रोसेसिंग शुल्क ऋण राशी का 400 + जीएसटी है. यह लोन लेने के लिए आपको कोई गारंटर देने की आवश्यकता नहीं है। ऋण स्वीकृत होने के बाद 5 मिनट में ऋण की राशी आपके बैंक खाते में ट्रान्सफर कर दी जाती है।

MoneyTap

MoneyTap

मनीटैप Instant Personal loan app में से एक है। मनीटैप भारत की पहली एप आधारित क्रेडिट लाइन है। यहाँ से आप 5 लाख रूपये तक का तत्काल ऋण प्राप्त कर सकते है। इस लोन की अवधि 36 महीने तक है। आपको अपनी स्वीकृत सीमा से उपयोग की गई राशि पर ही ब्याज का भुगतान करना होता है।

लोन के लिए अप्लाई करने के लिए आपके पास कुछ जरुरी डॉक्यूमेंट जैसे की निवास प्रमाण पत्र, आईडी प्रूफ, पैन कार्ड नंबर, आपकी कंपनी का नाम और आधिकारिक ईमेल पता आदि आपके पास होना चाहिए।

Bajaj Finserv

Bajaj Finserv App भारत में Best Instant Personal loan app में से एक है। बजाज फिनसर्व से आप बिना किसी कोलैटरल के गिरवी रखे 25 लाख रूपये तक का तत्काल लोन प्राप्त कर सकते है।

mPokket

यह लोन विशेष रूप से कॉलेज के छात्रों के ली तैयार किया गया है। mPokket app से आप 500 रूपये से लेकर 30,000 रूपये तक का तत्काल लोन प्राप्त कर सकते है। इस लोन की अवधि 61 दिन से 120 दिन तक है। इस लोन की ब्याज दर 2% से 6% प्रति माह है।

Instant Personal loan app – LoanTap

यह भारत में लोकप्रिय Instant Personal loan app में से एक है। LoanTap कई प्रकार के ऋण ग्राहकों को प्रदान करता है। 24 घंटे में आप यह लोन प्राप्त कर सकते है।

इस लोन की लोन अवधि 3 महीने से 60 महीने तक है. इस लोन का लाभ लेने के लिए आपका मासिक न्यूनतम वेतन 30,000 रूपये होना जरुरी है।

इस एप से आप 25,000 रूपये से लेकर 10 लाख रूपये तक का तत्काल लोन प्राप्त कर सकते है। इस लोन की ब्याज दर 18% प्रतिवर्ष से शुरू होती है और यह ब्याज दर प्रतिवर्ष 30% तक जा सकती है।

Capital First Limited

Capital First का Instant loan App आपकी कई वित्तीय जरुरतो को पूरा करने का एक समाधान है। इस एप से आप 75 लाख रूपये तक का तुरंत ऋण प्राप्त कर सकते है। कुछ ही घंटो में आपका ऋण स्वीकृत हो जाता है।

23 वर्ष या इससे अधिक का व्यक्ति इस लोन के लिए अप्लाई कर सकता है। लोन की अवधि 12 से 84 महीने है. यह लोन लेने के लिए आपको कोई सुरक्षा/संपार्श्विक की आवश्यकता नहीं है।

Nira

निरा एक Best Instant Personal Loan App में से एक है। एप इनस्टॉल करने के बाद सिर्फ 3 मिनट में आपको यह पता लग जायेगा की आपको यह ऋण मिलेगा या नहीं। इस एप से आप 5000 रूपये से 1 लाख रूपये तक का Instant loan ले सकते है।

लोन की अधिकतम अवधि 24 महीने तक है। लोन की ब्याज दर इस बात पर निर्भर करती है की आपने कितना ऋण लिया है और आप उसे कब चुकाते है।

AnyTimeLoan (ATL)

ATL वेतनभोगी व्यक्तियों और स्व-नियोजित पेशेवरों दोनों को तत्काल ऋण प्रदान करता है। यहाँ से आप कभी भी लोन के लिए अप्लाई कर सकते है। आप बिना किसी भोतिक दस्तावेज दिए इस लोन के लिए अप्लाई कर सकते है। इस लोन के लिए आपको कोई सुरक्षा या गारंटी नहीं देनी होती है।

StashFin

यह भारत की सबसे आसान और सुरक्षित क्रेडिट लाइन और इंस्टेंट पर्सनल लोन एप है। इस एप से आप 5 लाख रूपये तक का लोन तुरंत प्राप्त कर सकते है। लोन की अवधि 3 से 36 महीने तक है। इस ऋण पर कोई छिपा हुआ शुल्क नहीं है।

PayMe India

यह उत्तर प्रदेश के नोयडा में स्थित एक फिन-टेक कम्पनी है। इससे आप 2000 रूपये से 2 लाख रूपये तक का तुरंत लोन प्राप्त कर सकते है। लोन की अवधि 3 से 24 महीने तक है।

Home Credit

यह भारत में Best Personal loan app in India में से एक है। इस एप से आप 5000 रूपये से 5 लाख रूपये तक का तुरंत लोन प्राप्त कर सकते है। लोन की अवधि 3 महीने से 51 महीने तक है. प्रोसेसिंग फीस 2% से 5 % तक है।

MoneyView

अगर आप भारत में Instant loan App के बारे में बात आती है तो उसमे MoneyView का नाम उच्च लिस्ट में होगा। इनकी ऑफिसियल वेबसाइट है जहा से आप लोन का लाभ ले सकते है।

MoneyView से आप 10,000 रूपये से 5 लाख रूपये तक का लोन प्राप्त कर सकते है। इस लोन की ब्याज दर 16% से 39% प्रतिवर्ष है. लोन की अवधि 3 महीने से 5 वर्ष तक है।

Instant Personal loan app – SmartCoin

स्मार्टकॉइन से कोई भी व्यक्ति तत्काल ऋण ले सकता है। आप अपने सभी दस्तावेजो को ऑनलाइन अपलोड कर सकते है और आपका आवेदन ऑनलाइन स्वीकृत हो जाता है। लोन की अवधि 62 दिन से 1 वर्ष तक है. स्मार्टकॉइन से आप 4000 रूपये से 1 लाख रूपये तक का लोन ले सकते है।

Credy Technologies

Credy भारत में Instant Personal Loan App में से एक है। मात्र 24 घंटे में आपको लोन मिल जाता है। यह लोन लेने के लिए आपको कोई संपार्श्विक या गारंटर देने की जरूरत नहीं है। कम CIBIL Score पर ऋण का लाभ आप ले सकते है।

Flexsalary

यह लोन एप विशेष रूप से वेतनभोगी व्यक्तियों के लिए डिजाइन किया गया है। इस एप से आप 2 लाख रूपये तक का Instant Personal Loan ले सकते है। इस लोन की लोन अवधि 10 महीने से 36 महीने तक है। लोन की ब्याज दर अधिकतम 36% तक है। एकमुश्त प्रसंस्करण शुल्क 300-700 रूपये है।

Rupeelend

यह एक वित्तीय कम्पनी है जो ग्राहकों को कम समय के लिए तत्काल ऋण प्रदान करती है। यहाँ से आप 10,000 रूपये से 1 लाख रूपये तक का तुरंत लोन प्राप्त कर सकते है। Rupeelend नया ग्राहकों को 2 घंटे में और लौटने वाले ग्राहक को 10 मिनट में लोन वितरित करता है।

KreditBee

क्रेडिटबी भारत में Fastest instant loan app में से एक है। इस एप के माध्यम से आप 1000 रूपये से 3 लाख रूपये तक का तत्काल लोन ले सकते है। आपका लोन स्वीकृत होने के कुछ ही मिनट में ऋण की राशी आपके बैंक खाते में ट्रान्सफर कर दी जाती है। लोन की ब्याज दरे 0% से 29.95% प्रति वर्ष है. इस लोन की लोन अवधि 62 दिन से 15 महीने तक है।

LazyPay

यह भारत में सबसे तेज Instant Personal loan app में से एक है। आप 10 हजार से 1 लाख रूपये तक का तुरंत लोन प्राप्त कर सकते है। आपका ऋण स्वीकृत होने के बाद ऋण की राशी आपके बैंक खाते में ट्रान्सफर कर दी जाती है।

निष्कर्ष

दोस्तों इस आर्टिकल में हमने आपको बेस्ट पर्सनल लोन इन इंडिया के बारे में जानकारी प्रदान की है जो भारत में आकर्षक ब्याज दरो के साथ ग्राहकों को लोन प्रदान कर रहे है।

अगर आपको तत्काल लोन की जरूरत है तो आप इस आर्टिकल में बताएं गए लोन के लिए आवेदन कर सकते है। अगर आपको आवेदन करने में कोई परेशानी आ रही है तो आप इनके हेल्पलाइन नंबर पर सम्पर्क कर सकते है।

इस आर्टिकल में बताये गए सभी एप Instant Personal loan app है जिनसे आपको कुछ ही मिनटों में लोन मिल जाता है। आप ऑनलाइन मोबाइल फोन से लोन के लिए आवेदन कर सकते है। अगर आपके मन में अभी भी सवाल है की Personal loan Kis app Se Le तो आप हमे कमेंट में लिख सकते है।

2 thoughts on “Best Instant Personal Loan App 2024: बेस्ट इंस्टेंट पर्सनल लोन एप यहाँ देखें जिनसे आप लोन ले सकते है”

  1. Mere पास aadhar kard, pan card sb kuch hai me ek private school teacher hu. But bhut koshish karne par bhee aaj 5 month se mujhe koee loan nahin mila hai

    Reply

Leave a Comment

Join Telegram

sarkari yojana