इंडसइंड बैंक पर्सनल लोन : IndusInd Bank Personal Loan ऐसे करें आवेदन

Indusind Bank Personal loan: इंडसइंड बैंक कई प्रकार के लोन ग्राहकों को ऑफर कर रहा है। इन्ही में से एक पर्सनल लोन है जिसका लाभ आप आसानी से ले सकते है।

पर्सनल लोन आप अपने किसी भी प्रकार के पर्सनल खर्चो जैसे की मेडिकल खर्चो , शिक्षा में लगने वाले खर्चो के लिए , घर खरीदने या घर की मरमत करने के लिए ले सकते है।

वर्तमान समय में इंडसइंड बैंक लोन की ब्याज दर 10.49% से शुरू होती है। इंडसइंड बैंक से आप 30,000 से 50 लाख रूपये तक का लोन ले सकते है। यह पर्सनल लोन चुकाने के लिए आपको 72 महीने तक का समय मिलता है।

इस आर्टिकल में Indusind Bank Personal loan के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया को स्टेप by स्टेप दिया गया है जिसे आप फॉलो करके इस लोन के लिए अप्लाई कर सकते है।

IndusInd Bank Personal Loan in Hindi

इस लोन के लिए ऑनलाइन आवेदन करके आप तुरंत मंजूरी ले सकते है। IndusInd Bank Personal Loan एक अनसिक्योर्ड लोन होने की वजह से इसमें आपको कोई कोलेटरल नहीं देना होता है।

बैंक ग्राहकों को कम डॉक्यूमेंट और तेज प्रोसेसिंग के साथ लोन का लाभ प्रदान करता है। यह लोन लेने के लिए आपको कोई गारंटर नहीं देना होता है। बैंक ग्राहकों को उनकी सुविधा के लिए डोरस्टेप सेवा प्रदान करता है। 21 वर्ष से अधिक का कोई भी व्यक्ति जो इस लोन की सभी शर्तो को पूरा करता है वह आवेदन कर सकता है।

Indusind Bank Personal loan Overview

लोन का नामइंडसइंड बैंक पर्सनल लोन
लोन की राशी30,000 से 50 लाख रूपये
ब्याज दर10.49% से शुरू
लोन अवधि 12 से 72 महीने
आवेदन मोडonline / offline
प्रोसेसिंग फीसऋण राशि का 3% तक
ऑफिसियल वेबसाइटindusind.com

इंडसइंड बैंक पर्सनल लोन इंटरेस्ट रेट

इंडसइंड बैंक पर्सनल लोन की ब्याज दर 10.49% प्रतिवर्ष से शुरू होती है. अगर आपका क्रेडिट स्कोर और आय बहुत अच्छी है तो आप कम ब्याज दर के साथ इस लोन का लाभ ले सकते है।

फीस और चार्जेज

पर्सनल लोन पर आपको कितना Fees & Charges देना होता है यह जानकारी आपको बैंक से पूरी तरह से ले लेनी चाहिए | IndusInd Bank के Fees & Charges के बारे में आपको यहाँ पर जानकारी दी गई है :

Processing FeesUp to 3% of loan amount.
Prepayment Charges4% of the principal outstanding after repayment
of 12 EMIs.
Payment Dishonour ChargesRs 450/- per instance
Duplicate Statement ChargeRs 250/- per instance
Cheque / ECS / SI Swapping ChargesRs 500/- per event
Duplicate No Dues CertificateRs 250/- per event
Duplicate Amortization Schedule ChargeRs 250/- per event
Loan Re-Booking / Rescheduling ChargesRs 1000/- per event
Loan Cancellation ChargesRs 1000/- per event
Charges for Photocopy of Agreement /
Documents
Rs 250/- per event
Penal ChargeRs 150/- per EMI delay beyond 5 days
Legal ChargesAs per Actuals
Stamp DutyAs per State laws
CIBIL ReportRs. 50/- per instance per set as applicable

लाभ और विशेषताएं

  • आप अपनी पर्सनल जरुरतो जैसे की शिक्षा के लिए , चिकित्सा व्यव के लिए , घर के नवीनीकरण के लिए , शादी के खर्चो आदि के लिए पर्सनल लोन ले सकते है |
  • इंडसइंड बैंक पर्सनल लोन पर आपको ऋण राशी का 3% तक प्रोसेसिंग फीस देनी होती है |
  • IndusInd Bank से पर्सनल लोन पर आपको कोई संपार्श्विक या सुरक्षा नहीं देनी होती है |
  • आप Indusind Bank Personal loan के लिए बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर के ऑनलाइन आवेदन कर सकते है या फिर आप बैंक की नजदीकी इंडसइंड बैंक शाखाओं में जाकर के ऑफलाइन आवेदन कर सकते है |
  • अगर आप बैंक के मोजुदा ग्राहक है तो आपको बहुत कम documents में यह लोन प्रदान कर दिया जाता है |
  • एक बार जब आप पर्सनल लोन के लिए apply कर देते है , अगर आप बैंक की सभी शर्तो को पूरा करते है और आपका लोन अप्रूवल हो जाता है तो उसके बाद 4 से 7 दिनों में आपके बैंक खाते में लोन की धनराशी ट्रान्सफर कर दी जाती है |
  • IndusInd Bank ग्राहकों को नए खर्चों को पूरा करने में मदद करने के लिए मौजूदा व्यक्तिगत ऋण पर टॉप-अप प्रदान करता है |
  • आवेदन करने वाले व्यक्ति की आयु कम से कम 21 वर्ष होनी चाहिए |

इंडसइंड बैंक पर्सनल लोन के लिए पात्रता

वेतनभोगी कर्मचारियों के लिए पात्रता:

  • आवेदक की आयु कम से कम 21 वर्ष होनी चाहिए |
  • पर्सनल लोन की परिपक्वता पर आवेदक की आयु अधिकतम 60 वर्ष होनी चाहिए |
  • आवेदन करने वाले व्यक्ति की मासिक आय 25,000 रूपये होनी चाहिए |
  • रोजगार में न्यूनतम 2 वर्ष और वर्तमान संगठन में न्यूनतम 1 वर्ष पूरा करना चाहिए |
  • वर्तमान निवास पर रहने का न्यूनतम 1 वर्ष पूरा करना चाहिए, यदि किराए पर लिया गया हो |

स्व-नियोजित पेशेवर के लिए पात्रता:

  • आवेदक की न्यूनतम आयु 25 वर्ष होनी चाहिए |
  • पर्सनल लोन की परिपक्वता पर अधिकतम आयु 65 वर्ष होनी चाहिए |
  • आवेदक की वार्षिक आय 4.8 लाख या इससे अधिक होनी चाहिए |
  • योग्यता के बाद 4 साल का अनुभव होना चाहिए |

स्व-नियोजित व्यक्ति के लिए पात्रता:

  • आवेदक की न्यूनतम आयु 25 वर्ष होनी चाहिए |
  • पर्सनल लोन की परिपक्वता पर अधिकतम आयु 65 वर्ष होनी चाहिए |
  • आवेदक की वार्षिक आय 4.8 लाख या इससे अधिक होनी चाहिए |
  • योग्यता के बाद 5 साल का अनुभव होना चाहिए |

डॉक्यूमेंट

  • फोटो के साथ आवेदन पत्र
  • पहचान प्रमाण (ड्राइविंग लाइसेंस/पासपोर्ट/मतदाता पहचान पत्र/आधार कार्ड/पेन कार्ड)
  • केवाईसी दस्तावेज (वैध पहचान/निवास/हस्ताक्षर प्रमाण)
  • आय प्रमाण (पिछले 3 वर्षों के लिए फॉर्म 16 / आईटीआर , नवीनतम 3 महीने की वेतन पर्ची)
  • वेतनभोगी व्यक्ति के लिए – नवीनतम 3 महीने का वेतन क्रेडिट बैंक विवरण।
  • स्व-नियोजित व्यक्ति के लिए – नवीनतम 6 महीने का चालू खाता और नवीनतम 3 महीने का प्राथमिक बचत बैंक विवरण।

इंडसइंड बैंक पर्सनल लोन ऑनलाइन अप्लाई करें

IndusInd Bank Personal Loan website
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको Products के आप्शन में Loans के आप्शन में Personal Loan का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करना है |
  • क्लिक करने के बाद न्यू पेज पर आपके सामने पर्सनल लोन से जुडी हुई सभी जानकारी आ जाएगी | आपको इसे ध्यान से पढ़ना है |
  • अगर आप इस बैंक के पर्सनल लोन की सभी शर्तो को पूरा करते है तो आपको अब Apply Now के आप्शन पर क्लिक करना है |
Indusind Bank Loan form
  • क्लिक करने के बाद अगले पेज पर आपसे कुछ जानकारी मांगी जाएगी | वो जानकारी आपको सही सही दर्ज करनी है |
  • एक बार आपके द्वारा रजिस्ट्रेशन करने के बाद बैंक आपसे सम्पर्क करेगा और आपके documents वेरीफाई करेगा |
  • अगर आपमें इस पर्सनल लोन की सभी पात्रता पाई जाती है और आपका लोन अप्रूवल हो जाता है तो 4 से 7 दिनों के बाद आपके account में इस लोन की धनराशी ट्रान्सफर कर दी जाती है |

ऑफलाइन आवेदन कैसे करें:

  • सबसे पहले आपको अपने नजदीकी बैंक की शाखा में जाना होगा |
  • बैंक में जाकर के आपको पर्सनल लोन के अधिकारी को आपको यह बताना होगा की आप पर्सनल लोन प्राप्त करना चाहते है |
  • बैंक आपको पर्सनल लोन से जुडी हुई सभी जानकारी प्रदान करेगा |
  • उसके बाद आपके documents के आधार पर आपकी पात्रता को चेक करेगा |
  • अगर आप पात्र पाए जाते है तो उसके बाद आपको आवेदन फॉर्म दिया जायेगा |
  • इस फॉर्म में आवश्यक जानकारी दर्ज करके आपको फॉर्म को वहीँ पर जमा करवा देना है |
  • बैंक के अधिकारिओं के द्वारा आपके फॉर्म और documents को वेरीफाई किया जायेगा |
  • अगर आपका Loan approval हो जाता है तो कुछ ही समय में आपके खाते में लोन की राशी ट्रान्सफर कर दी जाएगी |

स्टेटस चेक करें

अगर आपने पर्सनल लोन के लिए आवेदन किया है तो आप आसानी से अपने इंडसइंड बैंक लोन स्टेटस को ट्रैक कर सकते है. आप अपने नजदीकी बैंक की शाखा में जाकर अपने आवेदन की स्थिति के बारे में पता कर सकते है या फिर आप आप इंडसइंड बैंक लोन कस्टमर केयर नंबर 18602677777 / +91 22 44066666 पर कॉल करके अपने आवेदन की स्थिति चेक कर सकते है |

ईएमआई कैलकुलेटर

क्या आप भी इंडियन बैंक पर्सनल लोन के लिए आवेदन करने की सोच रहे है तो आपको बता दे की आवेदन करने से पहले आपको अपने लोन की EMI को जरुर चेक करना चाहिए। आप इंडियन बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर पर्सनल लोन कैलकुलेटर की मदद से EMI निकाल सकते है:

Indusind Bank Personal loan EMI Calculator

इंडसइंड बैंक पर्सनल लोन बैलेंस चेक कैसे करें ?

  • अपने Indusind Bank Personal loan का बैलेंस चेक करने के लिए आपको सबसे पहले IndusInd Bank की ऑफिसियल वेबसाइट पर आना होगा |
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको Get Balance का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करना है |
  • इस लिंक पर क्लिक करने के बाद न्यू पेज आपके सामने ओपन हो जायेगा |
  • इस पेज पर आपको एक बॉक्स दिखाई देगा इसमें आपको अपने account number दर्ज करके submit पर click करना है |
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने आपके खाते का पूरा बेलेंस आ जायेगा |

प्री एप्रूव्ड पर्सनल लोन

Pre approved personal loan वह लोन होता है जो केवल चुनिन्दा ग्राहकों को ही दिया जाता है | आप Pre approved personal loan के लिए पात्र है या नहीं यह चेक करने के लिए आप अपने नेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग या डेबिट कार्ड अकाउंट में लॉग इन कर कर सकते है |

इसके अलावा आप इस बैंक की ओफ्फिसिल वेबसाइट indusind.com पर जाकर के अभी अपनी Pre approved personal loan की पात्रता को जाँच सकते है |

लॉग इन कैसे करे?

  • सबसे पहले बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट indusind.com पर आना होगा |
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको Login का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करना है |
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने लॉग इन फॉर्म ओपन हो जायेगा |
  • इसमें यूजर नाम और पासवर्ड दर्ज करके लॉग इन कर लेना है |

इंडसइंड बैंक लोन कस्टमर केयर नंबर

  • Customer Care Number – 18602677777 / +91 22 44066666
  • Email ID – [email protected]
  • या फिर आप SMS “PL” to 5676757 कर सकते है |

निष्कर्ष

इस article में हमने आपको Indusind Bank Personal loan के बारे में पूरी जानकारी प्रदान की है | कोई भी व्यक्ति इस article को पढ़कर इस पर्सनल लोन के लिए apply कर सकता है |

अगर आपको इस लोन में आवेदन करने में किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत आ रही है या फिर आपको इस लोन के बारे में अधिक जानकारी लेनी है तो आप कस्टमर केयर नंबर से बात कर सकते है |

FAQs

इंडस्लैंड बैंक से लोन कैसे लें?

आप घर बैठे ऑनलाइन इस लोन के लिए आवेदन करके लोन प्राप्त कर सकते है।

मैं इंडसइंड बैंक में अपने व्यक्तिगत ऋण की स्थिति की जांच कैसे कर सकता हूं?

आप इंडसइंड बैंक लोन कस्टमर केयर नंबर 18602677777 / +91 22 44066666 पर कॉल करके अपने लोन के आवेदन की स्थिति चेक कर सकते है |

पर्सनल लोन का उपयोग किस लिए किया जा सकता है?

Ans. पर्सनल लोन का उपयोग विभिन्न खर्चों जैसे शिक्षा, चिकित्सा बिल, गृह नवीनीकरण, शादी आदि के लिए आप कर सकते है |

इंडसइंड बैंक पर्सनल लोन अवधि क्या है ?

यह पर्सनल लोन चुकाने के लिए बैंक आपको 12 महीने से 72 महीने का समय देता है |

इंडसइंड बैंक पर्सनल लोन पर आपको प्रोसेसिंग फीस कितना देना होता है ?

ऋण राशी का 3% तक आपको प्रोसेसिग फीस देना पड़ सकता है |

4 thoughts on “इंडसइंड बैंक पर्सनल लोन : IndusInd Bank Personal Loan ऐसे करें आवेदन”

Leave a Comment

Join Telegram

sarkari yojana