इंडियाबुल्स होम लोन कैसे लें?: Indiabulls Home loan, ब्याज दर, पात्रता

इंडियाबुल्स होम लोन : यहाँ पर आप Indiabulls Home loan के बारे में सम्पूर्ण जानकारी विस्तार से प्राप्त करेंगे। आप इंडियाबुल्स के होम लोन के साथ जुड़कर अपने घर के सपने को पूरा कर सकते है।

इंडियाबुल्स होम लोन इंटरेस्ट रेट 9.30% प्रतिवर्ष से शुरू होती है। यह होम लोन आप 30 वर्ष की अवधि के लिए ले सकते है। आप सम्पति की कीमत का 90% तक ऋण प्राप्त कर सकते है।

इस इंडियाबुल्स लोन के लिए आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्रकार से आवेदन कर सकते है | कम ब्याज और तेज प्रोसेसिंग के साथ यहाँ पर आपको ऋण दिया जाता है।

Indiabulls Home loan in Hindi 2023

कोई भी व्यक्ति अपने घर के सपने को पूरा करने के लिए होम लोन ले सकता है | आप घर या फ़्लैट बनाने, खरीदने या के नवीनीकरण करने के लिए होम लोन ले सकते है |

Indiabullshomeloans कई प्रकार की होम लोन योजनाये प्रदान करता है | इस वित्तीय संस्था से आप प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत होम लोन पर सब्सिडी प्राप्त कर सकते है | indiabulls housing finance के तहत आप डिजिटल प्रक्रियाओं, त्वरित भुगतान, प्रतिस्पर्धी ब्याज दर के साथ होम लोन का लाभ ले सकते है |

आप लोन के लिए चाहे ऑनलाइन आवेदन कर रहे है या फिर ऑफलाइन आवेदन कर रहे है बैंक आपको पूरी एंड-टू-एंड, वन-स्टॉप सेवा प्रदान करेगा |

लोन के लिए अप्लाई करने से पहले Indiabulls Home Loan EMI Calculator की मदद से अपने लोन की EMI की गणना जरुर करे ताकि आपको लोन लेने का प्लान बनाने में आपकी मदद हो सके।

Indiabulls Home loan Highlight

ऋण का नामइंडियाबुल्स होम लोन 2023
ऋणदाता का नामइंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस
ब्याज दर9.30% प्रतिवर्ष से शुरू
आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन / ऑफलाइन
पूर्व भुगतान शुल्कशून्य
प्रोसेसिंग शुल्कऋण राशी का 1%
लोन अवधि30 वर्ष
ऑफिसियल वेबसाइटwww.indiabullshomeloans.com

Indiabulls Home Loan Interest Rates 2023

इंडियाबुल्स होम लोन की ब्याज दर 9.30% प्रतिवर्ष से शुरू होती है | इंडियाबुल्स आकर्षक ब्याज दरो पर होम लोन प्रदान करता है | महिला को ब्याज दर में रियायत दी जाती है | लोन की अंतिम ब्याज दर आवेदक की प्रोफाइल, ऋण राशी, अवधि, सम्पति के प्रकार आदि पर निर्भर करेगी।

इंडियाबुल्स होम लोन के प्रकार

Indiabulls कई प्रकार के Instant Home loan प्रदान करता है | सभी होम लोन में रिन्र राशी, लोन अवधि अलग अलग प्रकार से हो सकती है | इंडियाबुल्स होम लोन निम्न प्रकार के है :

  • इंडियाबुल्स होम लोन (Indiabulls Home loan)
  • होम लोन बैलेंस ट्रांसफर (Home Loan Balance Transfer)
  • अनिवासी भारतीयों के लिए गृह ऋण (Home Loans for NRI’s)
  • गृह नवीनीकरण ऋण (Home Renovation Loan)
  • गृह विस्तार ऋण (Home Extension Loans)
  • ग्रामीण गृह ऋण (Rural Home Loans)
  • प्रधानमंत्री आवास योजना (Pradhan Mantri Awas Yojana)

Indiabulls Instant Home loan की विशेषताएं और लाभ

  • ऑनलाइन लोन प्रोसेसिंग शुरू से अंत तक – भारत में पहला |
  • कोई भी व्यक्ति अपने घर के सपने को पूरा करने के लिए इंडियाबुल्स होम लोन का लाभ ले सकता है |
  • महिलाओ को ब्याज दर में छुट प्रदान की जाती है |
  • ऑनलाइन होम रेनोवेशन लोन ऐप और वेब के माध्यम से दिया जाता है – कभी भी, कहीं भी |
  • शून्य पूर्व भुगतान शुल्क |
  • एक से अधिक ऋण चुकोती विकल्प |
  • नये और मोजुदा दोनों ग्राहक इस होम लोन के लिए आवेदन कर सकते है |
  • कोई हिडन चार्ज नहीं |
  • आसान दस्तावेज़ीकरण |
  • केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत होम लोन पर ब्याज सब्सिडी |
  • होम टॉप-अप लोन का लाभ |
  • अपने मोजुदा होम लोन बैलेंस ट्रान्सफर की सुविधा |
  • आप 30 वर्ष की लोन अवधि के लिए यह होम लोन प्राप्त कर सकते है |

Indiabulls Home Loan Eligibility

  • आवेदक की आयु 23 से 65 वर्ष की होनी चाहिए |
  • आवेदक का क्रेडिट स्कोर 750 से 900 के बीच होना चाहिए |
  • कम से कम आप 3 साल से रोजगार कर रहे हो |
  • बैंक के द्वारा मांगे गए सभी दस्तावेज आपको देने होते है |

Indiabulls Home Loan Documents Required

  • सभी प्रकार के वेतनभोगी व्यक्ति और स्व-व्यवसायी व्यक्ति इस होम लोन के लिए आवेदन कर सकते है |
  • मुख्य आवेदक का पासपोर्ट साइज फोटो
  • विधिवत हस्ताक्षरित आवेदन पत्र
  • पहचान का प्रमाण : आधार कार्ड/पैन कार्ड/पासपोर्ट/ड्राइविंग लाइसेंस/वोटर आईडी
  • पते का प्रमाण : पंजीकृत किराया समझौता / बिजली बिल (केवल 3 महीने तक वैध ) / पासपोर्ट
  • प्रोसेसिंग फीस चेक
  • संपत्ति के दस्तावेज : मूल प्रतियां
  • एक बिक्री विलेख, कथा, स्वामित्व का हस्तांतरण
  • भूमि कर भुगतान रसीद
  • बिल्डर / हाउसिंग सोसाइटी से अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) (मूल प्रति)
  • कब्ज़ा प्रमाणपत्र

वेतनभोगी आवेदकों के लिए: आय दस्तावेज: विधिवत प्रमाणित :-

  • पिछले 2 वर्षों का फॉर्म 16
  • वेतन प्रमाण पत्र
  • प्रस्ताव पत्र
  • अधिकृत कंपनी स्टाम्प के साथ 1 वर्ष का वेतन प्रमाण पत्र
  • आईटी रिटर्न
  • यदि फॉर्म 16 उपलब्ध नहीं है तो फॉर्म 26 या 2 साल के लिए आईटीआर जमा करें
  • पिछले 6 महीनों का बैंक स्टेटमेंट
  • पिछले 1 साल का बैंक स्टेटमेंट
  • पिछले 3 महीने की सैलरी स्लिप

सेल्फ एम्प्लॉयड प्रोफेशनल के लिए:

  • गणना के साथ 2 साल का आईटी रिटर्न
  • पिछले 2 वर्षों का लाभ और हानि
  • योग्यता प्रमाण
  • पिछले 2 वर्षों की बैलेंस शीट
  • पिछले 6 महीनों का बैंक स्टेटमेंट
  • गुमास्ता लाइसेंस

स्व-नियोजित गैर-पेशेवर के लिए:

  • गणना के साथ 2 साल का आईटी रिटर्न
  • 2 साल का लाभ और हानि
  • योग्यता प्रमाण
  • 2 साल की बैलेंस शीट
  • पिछले 6 महीनों का बैंक स्टेटमेंट
  • गुमास्ता लाइसेंस

बीएसएफ ग्राहक के लिए:

  • सेवा प्रमाण पत्र के साथ सत्यापित दिए गए प्रारूप में आवेदन पत्र
  • पिछले 2 वर्षों का फॉर्म 16
  • पिछले 3 महीनों की वेतन पर्ची
  • इस योजना का लाभ लेने के लिए कन्फर्मेशन सर्टिफिकेट/ सर्विस सर्टिफिकेट जमा करना होगा |

मर्चेंट नेवी / एनआरआई . के लिए:

  • अगर रेंट पर है तो यूटिलिटी बिल के साथ रेंट एग्रीमेंट (3 महीने से कम पुराना नहीं)
  • सीडीसी (सतत निर्वहन प्रमाणपत्र)
  • पिछले 3 वर्षों के अनुबंध की प्रति
  • गणना के साथ 2 साल के लिए फॉर्म 16
  • पिछले 6 महीनों की वेतन पर्ची
  • पासपोर्ट
  • एनआरई/एनआरओ खाते के लिए 1 साल का बैंक स्टेटमेंट

अन्य संबंधित दस्तावेज (जैसा लागू हो):

  • चल रहे ऋणों का स्वीकृति पत्र / खाता विवरण और ऋण चुकौती को दर्शाने वाले बैंक विवरण
  • बिल्डर को किए गए भुगतान के लिए बैंक स्टेटमेंट (स्वयं का योगदान)
  • हाल ही में रोजगार के मामले में, फॉर्म 16 . जमा करें
  • यदि संपत्ति का फैसला किया जाता है तो संपत्ति शीर्षक दस्तावेजों की एक फोटोकॉपी जमा करें |

इंडियाबुल्स होम लोन के लिए आवेदन कैसे करें?

निचे दिए गये स्टेप फॉलो करके आप आवेदन कर सकते है:

Indiabulls Home Loan Online Apply कैसे करें?

इंडियाबुल्स होम लोन
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको होम Apply Now का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करें |
  • न्यू पेज ओपन होगा |
  • अगले पेज पर आपको home loan select करना है |
  • उसके बाद आपको अपने मोबाइल नंबर दर्ज करके submit पर क्लिक करना है |
  • आपके सामने एक फॉर्म ओपन होगा |
  • फॉर्म में मांगी गई जानकारी दर्ज करें और फॉर्म को submit कर दें |
  • फॉर्म दर्ज करने के बाद बैंक के कर्मचारी आपसे सम्पर्क करेंगे और लोन की प्रक्रिया को आगे जारी किया जायेगा |

इंडियाबुल्स होम लोन के लिए ऑफलाइन आवेदन करें?

  • सबसे पहले आपको अपने नजदीकी इंडियाबुल्स की शाखा में जाना होगा |
  • बैंक शाखा में जाकर बैंक कर्मचारी से आपको सम्पर्क करना होगा |
  • बैंक कर्मचारी आपको होम लोन से जुडी हुई सारी जानकारी प्रदान करेगा |
  • उसके बाद आपके दस्तावेज वेरीफाई किये जायेंगे |
  • फिर आपको एक फॉर्म भरना होगा |
  • फॉर्म के साथ दस्तावेज अटेच करके इसे वहीँ पर जमा करवाना है |
  • इस प्रकार से आपका ऑफलाइन आवेदन हो जायेगा |

Indiabulls Home Loan Login कैसे करें?

  • लॉग इन करने के लिए आपको सबसे पहले इंडियाबुल्स की ऑफिसियल वेबसाइट पर आना होगा |
  • वेबसाइट के होम पेज पर Login to Your Account का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करें |
  • अब आप अपने मोबाइल नंबर दर्ज करके अपने account में लॉग इन कर सकते है |

Home Loan Fees and Charges

प्रोसेसिंग शुल्क1.00% onwards
तकनीकी/मूल्यांकन और कानूनी राय शुल्क, एसआरओ खोज शुल्क, आरओसी खोज शुल्क, एसआरओ शुल्क से गैर-भार प्रमाणपत्र2,500 रूपये
बैलेंस ट्रांसफर / रीसेल होम लोन में ट्रांजेक्शन हैंडलिंग चार्ज1,500 रूपये
चेक / एनएसीएच अनादर शुल्क500 रुपये
देर से भुगतान शुल्कबकाया ईएमआई का 24% प्रति वर्ष
पीडीसी/ईसीएस स्वैपिंग शुल्कशून्य
आईबी हिरासत में ऋण/संपत्ति दस्तावेज की प्रतियों के लिए पुनर्प्राप्ति शुल्कस्कैन की गई प्रतियों को ईमेल करना : शून्य
आईबी सत्यापन के साथ भौतिक प्रतियां: 500 रुपये
खाते के विवरण / परिशोधन अनुसूची के लिए शुल्क200 रूपये
उधारकर्ताओं के ईसीएस अधिदेश के लिए पंजीकरण शुल्क (ऋण चुकौती)शून्य
होम लोन में इनकम टैक्स सर्टिफिकेटशून्य
Compliant handling charges शून्य
एसआरओ से टाइटल डीड की प्रमाणित सच्ची प्रतियों के लिए शुल्क, यदि लागू होवास्तविक के अनुसार
ऋण समझौते के स्टांपिंग शुल्कवास्तविक के अनुसार, राज्य के कानूनों के अधीन- उधारकर्ता द्वारा वहन किया जाना
अन्य कानूनी दस्तावेजों जैसे क्षतिपूर्ति बांड, कानूनी उपक्रम, कानूनी हलफनामे, व्यक्तिगत गारंटी बांड, एनआरआई होम लोन के लिए पावर ऑफ अटॉर्नी आदि के स्टांपिंग शुल्कवास्तविक के अनुसार, राज्य के कानूनों के अधीन – उधारकर्ता द्वारा प्राप्त किया जाना
एसआरओ या विकास प्राधिकरण में उत्पादन जैसी विशिष्ट गतिविधि के लिए मूल संपत्ति दस्तावेज पुनर्प्राप्ति (उधारकर्ता के अनुरोध पर)5,000 रूपये
डेटाबेस एडमिन फीस650 रुपये (सेवा कर सहित)

Indiabulls Home Loan Customer Care Number

  • Toll Free Number : 1800 572 7777
  • Email : homeloans@indiabulls.com

निष्कर्ष

इस article में हमने आपको Indiabulls Home loan in Hindi 2023 के बारे में पूरी जानकारी प्रदान की है | इस लोन के बारे में अन्य जानकारी के लिए आप बैंक के कस्टमर केयर नंबर पर कॉल कर सकते है।

आईडीएफसी बैंक से होम लोन कैसे लें?

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया होम लोन कैसे लें?

अधिकतर पूछे जाने वाले सवाल:

इंडियाबुल्स के होम लोन की ब्याज दर क्या है?

इस होम लोन की ब्याज दर 9.30% प्रतिवर्ष से शुरू होती है |

इंडियाबुल्स होम लोन की लोन अवधि कितना है?

30 वर्ष |

1 thought on “इंडियाबुल्स होम लोन कैसे लें?: Indiabulls Home loan, ब्याज दर, पात्रता”

  1. आपका होम लोन बहुत महंगा है कौन ले पायेगा आजकल समयानुसार शुरुआत समय में रेट कम कर दिया जाता है बाद में बहुत ज्यादा कर दिया जाता है.

    Reply

Leave a Comment