आईसीआईसीआई एजुकेशन लोन : ICICI Bank Education loan

आईसीआईसीआई एजुकेशन लोन: अगर आप एक स्टूडेंट है और आप ICICI Bank Education loan लेना चाहते है तो यह आर्टिकल आपके लिए है | आईसीआईसीआई बैंक ग्राहकों को आकर्षक ब्याज दर पर एजुकेशन लोन की सुविधा प्रदान करता है।

आईसीआईसीआई एजुकेशन लोन लेने के लिए आपको आवेदन करना होगा जो आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्रकार से कर सकते है | इस लेख में हम ICICI Education loan के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करेंगे इस लिए आप इस आर्टिकल को पूरा अंत तक पढ़े |

ICICI Bank Education loan in Hindi

कोई भी स्टूडेंट जब अपने शिक्षा से जुड़े हुए खर्चे की पूर्ति के लिए लोन लेता है तो वह एजुकेशन लोन होता है | छात्र अपने शिक्षा से जुड़े हुए किसी भी खर्चे जैसे की फीस का भुगतान, किताबे खरीदने के लिए, यात्रा आदि के लिए स्टूडेंट लोन ले सकता है |

छात्र चाहे देश में अध्यन कर रहा हो या फिर देश से बाहर वह ICICI Education loan के लिए अप्लाई कर सकता है | बैंक के द्वारा ग्राहक को Education loan देने से पहले ग्राहक का CIBIL Score चेक किया जाता है | अगर आप बैंक की सभी शर्तो को पूरा करते है तो ही आप आकर्षक एजुकेशन लोन ब्याज दर के साथ इस लोन का लाभ ले सकते है।

ICICI Student loan के तहत बैंक का मुख्य उद्देश्य छात्रों को भारत में और विदेश में व्यावसायिक उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए वित्तीय मदद प्रदान करना है | ICICI Bank Education loan के तहत पात्र छात्र भारत में अध्यन करने पर 50 लाख रूपये और विदेश में अध्यन करने के लिए 1 करोड़ रूपये तक का शिक्षा ऋण प्राप्त कर सकता है | आप Vidyalakshmi Education Loan Portal के माध्यम से भी इस लोन के लिए आवेदन कर सकते है |

ICICI Bank Education loan Highlight

ऋण का नामआईसीआईसीआई एजुकेशन लोन 2024
ऋणदाता का नामICICI Bank
ब्याज दर9.85% प्रतिवर्ष से शुरू
लोन अवधिअंडर ग्रेजुएट पोस्ट कोर्स अवधि के लिए 8/10 साल तक + 6 महीने
पोस्ट ग्रेजुएट पोस्ट कोर्स अवधि के लिए 10/12 साल तक + 6 महीने
ऋण राशीभारत में अध्यन के लिए – 50 लाख रूपये
विदेश में अध्यन के लिए – 1 करोड़ रूपये तक
प्रोसेसिंग शुल्क ऋण राशि का 1% और लागू कर
मोरेटोरियम पीरियडपाठ्यक्रम और संस्थान के अनुसार
ऑफिसियल वेबसाइटwww.icicibank.com

ICICI Bank Education loan Interest Rate 2024

वर्तमान समय में आईसीआईसीआई एजुकेशन लोन इंटरेस्ट रेट 9.85% प्रतिवर्ष से शुरू होता हैं। अगर आप बैंक की सभी शर्तो को पूरा करते है तो आप कम ब्याज दर पर लोन प्राप्त कर सकते हैं।

आईसीआईसीआई एजुकेशन लोन के लाभ और विशेषताएं

  • कोई भी विधार्थी अपने शिक्षा से जुड़े हुए खर्चे की पूर्ति के लिए भारत या विदेश में उच्च शिक्षा (Higher Education) प्राप्त करने के लिए ICICI Student loan ले सकता है |
  • आईसीआईसीआई इंस्टेंट एजुकेशन लोन के तहत न्यूनतम 1 लाख रूपये का लोन आप ले सकते है |
  • ग्राहक इस Student loan के तहत 1 करोड़ रूपये तक की ऋण राशी प्राप्त कर सकता है |
  • संपार्श्विक आवश्यकता – असाधारण संपार्श्विक सावधि जमा, ताजा संपत्ति, मौजूदा बंधक ऋण के साथ क्रॉस संपार्श्विक के रूप में स्वीकार किया जा सकता है |
  • असुरक्षित ऋण के तहत ऋण राशी – यूजी पाठ्यक्रमों के लिए 20 लाख रूपये और पीजी पाठ्यक्रमों के लिए 40 लाख रूपये तक |
  • 20 लाख रूपये तक कोई मार्जिन मनी नहीं | 20 लाख रूपये से अधिक ऋण पर 5% से 15% मार्जिन |
  • लोन के लिए प्रोसेसिंग शुल्क ऋण राशी का 1% और लागु कर है |
  • एजुकेशन लोन पर टेक्स बेनेफिट्स |
  • आप बैंक की इंटरनेट बैंकिंग सुविधा के माध्यम से इस लोन के लिए आसानी से आवेदन कर सकते है |
  • छात्र यह लोन बिना Collateral के भी प्राप्त कर सकता है |

ICICI Bank Education Loan Eligibility

  • आवेदक भारत का नागरिक होना चाहिए |
  • मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/कॉलेज में डिग्री/डिप्लोमा पाठ्यक्रम में विश्वविद्यालय से सुरक्षित प्रवेश/आमंत्रण |
  • छात्र की 12वीं कक्षा पूरी होनी चाहिए |
  • अन्य पात्रता

ICICI Bank Education Loan Documents Required

  • केवाईसी डॉक्यूमेंट
  • 10वीं, 12वीं, स्नातक और प्रवेश परीक्षा की मार्कशीट
  • एडमिशन लैटर
  • फीस स्ट्रक्चर
  • सह-आवेदक केवाईसी और आय प्रमाण
  • संपार्श्विक की आवश्यकता के मामले में अतिरिक्त दस्तावेजों का अनुरोध किया जा सकता है |
  • सह-आवेदक आय प्रमाण केवल विशिष्ट पाठ्यक्रमों के लिए आवश्यक है |

ICICI Bank Education Loan Apply Online कैसे करें?

ICICI Bank Education loan website
  • वेबसाइट के होम पेज पर Loans के आप्शन में एजुकेशन लोन का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करें |
  • आपके सामने एजुकेशन लोन से जुडी सारी जानकारी आ जाएगी |
  • आपको यह जानकारी सही सही पढ़ लेनी है |
  • आवेदन करने के लिए आपको Apply now के आप्शन पर क्लिक करना है |
  • आपके सामने एक फॉर्म ओपन होगा |
  • फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी आपको सही सही दर्ज करनी है और फॉर्म को सबमिट कर देना है |
  • इसके बाद बैंक के कर्मचारी आपसे सम्पर्क करेंगे और लोन की प्रक्रिया को आगे जारी किआ जायेगा |

स्टूडेंट लोन ऑफलाइन आवेदन कैसे करें?

  • अपने नजदीकी ICICI Bank की शाखा में जाना होगा |
  • बैंक कर्मचारी से सम्पर्क करना होगा |
  • बक कर्मचारी आपको स्टूडेंट लोन से जुडी हुई सारी जानकारी प्रदान करेगा |
  • उसके बाद आपके दस्तावेज वेरीफाई किये जायेंगे |
  • फिर आपको एक आवेदन फॉर्म भरना होगा |
  • लोन एप्लीकेशन फॉर्म के साथ अपने दस्तावेज अटेच करके इसे वहीँ बैंक में जमा करवा देना है |
  • इस प्रकार से आपका आवेदन हो जायेगा |

Customer Care Number

  • Personal Banking: 1860 120 7777
  • Wealth / Private Banking: 1800 103 8181
  • Corporate / Business/ Retail Institutional Banking: 1860 120 6699

Conclusion

इस आर्टिकल में हमने आपको ICICI Bank Education loan 2024 के बारे में पूरी जानकारी प्रदान की है | अगर आपको इस लोन के बारे में अन्य जानकारी लेनी है तो आप बैंक के कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करके जानकारी प्राप्त कर सकते है | कोई भी विधार्थी उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए यह लोन ले सकता है |

FAQs

में आईसीआईसीआई बैंक से कितना स्टूडेंट लोन प्राप्त कर सकता हूँ?

आप भारत में अध्यन के लिए 50 लाख रूपये और विदेश में अध्यन करने के लिए 1 करोड़ रूपये तक का लोन प्राप्त कर सकते है |

आईसीआईसीआई बैंक के एजुकेशन लोन की ब्याज दर क्या है?

इस लोन की ब्याज दर 9.85% प्रतिवर्ष से शुरू होती है |

आईसीआईसीआई से शिक्षा ऋण प्राप्त करने में कितना समय लगता है?

अगर आप बैंक की सभी शर्तो को पूरा करते है तो 7 वोर्किंग डे के अन्दर आपका लोन अप्रूवल हो जाता है |

2 thoughts on “आईसीआईसीआई एजुकेशन लोन : ICICI Bank Education loan”

  1. Sir my name is Ranjeet Kumar my father’s name is Ramvilas .my mother’s name is late ramawati. I am reading b.pharma. From Aryakul college of pharmacy and research Natkur Bijnaur road Lucknow

    Reply

Leave a Comment

Join Telegram

sarkari yojana