एजुकेशन लोन इंटरेस्ट रेट 2024: Education Loan Interest Rate

इस आर्टिकल में आप Education Loan Interest Rate 2024 के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे | अगर आप किसी भी बैंक के एजुकेशन लोन के लिए आवेदन कर रहे है तो आपको उस बैंक के एजुकेशन लोन की ब्याज दर के बारे में जानकारी होना जरुरी है ताकि आपको लोन के भुगतान के समय किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो |

Education loan एक Unsecured loan की श्रेणी में आता है | किसी भी बैंक में जाकर आप एजुकेशन लोन के लिए अप्लाई कर सकते है | इस लेख में हम सबी एजुकेशन लोन इंटरेस्ट रेट के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे इस लिए आप इस आर्टिकल को पूरा अंत तक पढ़े |

Education Loan Interest Rate 2024 in Hindi

शिक्षा ऋण लेने से पहले हमे शिक्षा ऋण ब्याज दर के बारे में जानकारी होने जरुरी है | इंडिया का कोई भी स्टूडेंट चाहे वो इंडिया में पढाई कर रहा हो या फिर इंडिया से बाहर अध्यन करना चाहता है वह Student loan के लिए आवेदन कर सकता है |

आप किसी भी कोर्स या डिग्री के लिए यह लोन ले सकते है | जिस बैंक से आप एजुकेशन लोन लेना चाहते है उस बैंक में जाकर आपको सबसे पहले इसके लिए आवेदन करना होगा | अगर आप लोन के लिए पात्र पाए जाते है तो आपका लोन अप्रूवल कर दिया जायेगा |

Education Loan के लिए अप्लाई करने से पहले आपको अपने CIBIL Score पर ध्यान देना चाहिए | लोन की EMI (Equated Monthly Installment) ब्याज दर पर काफी निर्भर करती है | अगर आपके लोन की Education Loan Interest Rate कम है तो आपकी EMI भी कम होगी |

ईएमआई वह क़िस्त है जो आपको हर महीने चुकानी होगी | जिस बैंक के Education Loan EMI Calculator के लिए आप अप्लाई कर रहे है उस बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर आप अपने लोन की EMI की गणना कर सकते है | जो छात्र बेरोजगार है अगर वह यह लोन लेना चाहता है तो उसे अभिभावक या माता-पिता को गारंटर के रूप में देना होगा |

All Student Loan Interest Rates 2024

यहाँ निचे शीर्ष बैंको की एजुकेशन लोन इंटरेस्ट रेट दी गई है | आप इनमे कम्पेयर कर सकते है और जिस लोन की ब्याज दर आपको कम लगे उसके लिए आवेदन कर सकते है :

बैंक का नामब्याज दर प्रतिवर्ष
Avanse DHFL12.65 %
Axis Bank13.70 %
Bank of Baroda8.85%
Bank of India8.95%
Bank of Maharashtra9.20%
Canara Bank8.50 %
Central Bank of India8.50 %
Corporation Bank8.80 %
Federal Bank10.05 %
IDBI Bank6.90 %
Indian Bank7.15 %
Indian Overseas Bank9.05 %
Karnataka Bank9.85 %
Karur Vysya Bank10.60 %
OBC7.05 %
PNB7.55 %
SBI8.30%
UCO Bank9.30 %
Union Bank of India10.65%
United Bank of India10.65 %

आल बैंक एजुकेशन लोन

निचे सभी बैंको के एजुकेशन लोन के लिंक दिए गए है. आप जिस बैंक के शिक्षा ऋण के लिए आवेदन करना चाहते है उस पर क्लिक करके आवेदन कर सकते है:

एचडीएफसी बैंकयूनियन बैंक
अवांसे एजुकेशन लोनएक्सिस बैंक
बैंक ऑफ बड़ौदाबैंक ऑफ इंडिया
विद्यालक्ष्मी शिक्षा ऋणएसबीआई
पीएनबीआईसीआईसीआई बैंक

एजुकेशन लोन के लिए दस्तावेज

  • शिक्षण संस्थान से प्रवेश पत्र
  • मार्कशीट (पिछली शिक्षा – स्कूल/कॉलेज)
  • आयु प्रमाण
  • आईडी प्रूफ
  • पते का सबूत
  • सिग्नेचर प्रूफ
  • वेतन पर्ची
  • हाल का बैंक खाता विवरण
  • हाल के बैंक विवरण
  • टर्नओवर का प्रमाण (सेवा कर रिटर्न / बिक्री रसीद)
  • हस्ताक्षर के साथ भरा हुआ आवेदन पत्र
  • आय गणना के साथ आईटीआर
  • लेखापरीक्षित बैलेंस शीट
  • नवीनतम पासपोर्ट आकार के फोटो
  • विदेश में पढ़ाई के लिए उपयुक्त वीजा

एजुकेशन लोन के लिए आवेदन कैसे करें?

  • सबसे पहले आपको बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा जिस बैंक में आप एजुकेशन लोन के लिए आवेदन करना चाहते है |
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको Education loan का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करें |
  • अगले पेज पर आपके सामने Student loan से जुडी हुई सभी जानकारी आ जाएगी |
  • आपको यह जानकारी सही सही पढ़ लेनी है |
  • आवेदन करने के लिए आपको Apply now के आप्शन पर क्लिक करना है |
  • आपके सामने लोन एप्लीकेशन फॉर्म ओपन हो जायेगा |
  • फॉर्म में मांगी गई जानकारी दर्ज करें और फॉर्म को submit कर दें |
  • उसके बाद बैंक के कर्मचारी आपसे सम्पर्क करेंगे और लोन की प्रक्रिया को आगे जारी किआ जायेगा |

Conclusion

इस article में हमने आपको Education Loan Interest Rate 2024 के बारे में पूरी जानकारी प्रदान की है | कोई भी विधार्थी जो अपनी शिक्षा से सम्बन्धित जरुरतो को पूरा करने के लिए लोन लेना चाहता है वह एजुकेशन लोन के लिए आवेदन कर सकता है |

एजुकेशन लोन की ब्याज दर के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप अपने नजदीकी बैंक की शाखा में जाकर भी सम्पर्क कर सकते है |

FAQs

एजुकेशन लोन इंटरेस्ट रेट क्या है?

किसी भी बैंक से लोन लेने के बाद लोन के भुगतान करने पर आपको कुछ अलग राशी ब्याज के रूप में देनी होती है जिसे ब्याज दर कहते है | अगर आप एजुकेशन लोन के लिए यह ब्याज दर दे रहे है तो वह एजुकेशन लोन ब्याज दर है |

क्या एजुकेशन लोन ब्याज मुक्त है?

नहीं, आपको ब्याज देना होता है |

एजुकेशन लोन पर ब्याज कब से लगता है?

जब आप बैंक से ऋण प्राप्त कर लेते है तो उसी समय से आपकी ब्याज दर शुरू हो जाती है।

Leave a Comment

Join Telegram

sarkari yojana