DHFL Home Loan: डीएचएफएल होम लोन कैसे लें? ब्याज दर, विशेषताएं

डीएचएफएल होम लोन: इस article में आप DHFL Home Loan के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे | अगर आप DHFL Finance के होम लोन का लाभ लेना चाहते है तो यह article आपके लिए है |

अन्य बैंको और वित्तीय संस्थाओ की तरह DHFL Bank भी ग्राहकों को होम लोन की सुविधा प्रदान करता है | आप इस लोन के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्रकार से आवेदन कर सकते है | DHFL Finance कई प्रकार की होम लोन योजनायें प्रदान करता है | आप जिस होम लोन का लाभ लेना चाहते है उसके लिए आवेदन कर सकते है |

डीएचएफएल होम लोन ब्याज दर 11.00% प्रति वर्ष से शुरू होती है। यह लोन आप 25 वर्ष की लोन अवधि के लिए प्राप्त कर सकते है। आप सम्पति की लागत का 90% तक ऋण प्राप्त कर सकते है।

DHFL Home Loan in Hindi

आप घर या फ़्लैट खरीदने, घर के नवीनीकरण या घर बनाने के लिए होम लोन ले सकते है | इस लोन पर प्रोसेसिंग फीस ऋण राशी का 0.5% से 1% तक है जो न्यूनतम 2500 रूपये है |

अगर आपका Credit Score और आय बहुत अधिक है तो आप बैंक की आकर्षक ब्याज दरो पर अधिक ऋण राशी (Loan Amount) तक होम लोन का लाभ ले सकते है |

आप बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन DHFL Home loan Calculator की मदद से अपने लोन की मासिक क़िस्त (EMI) की गणना कर सकते है।

DHFL Home Loan Highlight

ऋण का नामडीएचएफएल होम लोन 2023
ऋणदाता का नामDHFL Finance
ब्याज दर11.00% प्रति वर्ष से शुरू
ऋण राशीसम्पति की लागत का 90% तक
प्रोसेसिंग शुल्कऋण राशी का 0.5% से 1% तक ( न्यूनतम 2500 रूपये )
ऋण अवधि25 वर्ष तक
ऑफिसियल वेबसाइटwww.piramalfinance.com

DHFL Home Loan Interest Rate 2023

वर्तमान समय में डीएचएफएल होम लोन इंटरेस्ट रेट 11.00% प्रति वर्ष से शुरू होती है | किसी भी होम लोन के लिए आवेदन करने से पहले आपको उस लोन की होम लोन इंटरेस्ट रेट के बारे में जानकारी होना जरुरी है ताकि आपको लोन के भुगतान के समय किसी भी प्रकर की दिक्कत का सामना ना करना पड़े.

डीएचएफएल होम लोन के लाभ और विशेषताएं

  • जब आप Piramal Capital and Housing Finance के होम लोन के लिए apply कर रहे है तो आपको सिर्फ एक आवेदन फॉर्म भरना होगा और दस्तावेज जमा करने होंगे | उसके बाद बहुत जल्द बैंक का रिलेशनशिप मैनेजर आपसे सम्पर्क करेगा और लोन की प्रक्रिया को आगे जारी किया जायेगा |
  • न्यूनतम दस्तावेज़ीकरण के साथ होम लोन के लिए apply कर सकते है |
  • होम लोन के पुनर्भुगतान का लचीलापन |
  • अपने होम लोन के भुगतान को अधिक सुविधाजनक बनाने के लिए आप फ्लोटिंग या निश्चित ब्याज दर को भी चुन सकते है
  • सभी प्रकार के लोग इस होम लोन के लिए आवेदन कर सकते है |
  • आयकर अधिनियम, 1961 की धारा 80C के तहत, आप आवास ऋण की मूल राशि, पंजीकरण लागत और स्टाम्प शुल्क शुल्क पर 1.5 लाख रूपये तक का कर लाभ प्राप्त कर सकते है |
  • होम लोन के लिए प्रोसेसिंग शुल्क ऋण राशी का 0.5% से 1% तक ( न्यूनतम 2500 रूपये ) है |

DHFL Home loan Eligibility

वेतनभोगी कर्मचारी के लिए पात्रता:

  • आवेदक की आयु 21 से 70 वर्ष के बीच होनी चाहिए |
  • नोट: इस होम लोन का लाभ केवल तब तक लिया जा सकता है जब तक कि कोई व्यक्ति आय में योगदानकर्ता बना रहता है |
  • निम्नलिखित के तहत रोजगार करने वाले व्यक्ति इस होम लोन के लिए आवेदन कर सकता है :-
  • सरकारी संस्थान
  • निजी क्षेत्र
  • सार्वजनिक क्षेत्र
  • बहुराष्ट्रीय कंपनियां या संबंधित कंपनियां
  • साझेदारी फर्म
  • स्वामित्व की चिंता
  • गैर सरकारी संगठन या संबंधित संगठन

स्व-नियोजित व्यक्ति के लिए पात्रता:

  • आवेदक की आयु 23 70 साल के बीच होनी चाहिए |
  • निम्नलिखित रोजगार वाले व्यक्ति आवेदन कर सकते है :-
  • स्व-नियोजित पेशेवर (डॉक्टर, आर्किटेक्ट, आदि)
  • व्यवसाय के स्वामी, स्वामी, साझेदारी फर्मों के भागीदार आदि

DHFL Home Loan Documents Required

  • पैन कार्ड
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • पहचान प्रमाण
  • आईडी प्रमाण – पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, आधार, मतदाता पहचान पत्र, नरेगा द्वारा जारी जॉब कार्ड, राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर द्वारा जारी पत्र जिसमें फोटो/नाम का विवरण हो |
  • निवास प्रमाण पत्र – पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड, मतदाता पहचान पत्र, उपयोगिता बिल जैसे टेलीफोन बिल / बिजली बिल आदि, नरेगा द्वारा जारी जॉब कार्ड, राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर द्वारा जारी पत्र जिसमें फोटो/नाम और पते का विवरण होता है |
  • संपत्ति से संबंधित दस्तावेज :-
    • बिक्री/बिक्री विलेख या आवंटन पत्र का मुद्रांकित समझौता
    • बिल्डर/हाउसिंग सोसाइटी से एनओसी
    • कब्ज़ा प्रमाणपत्र
    • विस्तृत निर्माण लागत अनुमान
    • बैंक खाता विवरण
    • निर्मित अपार्टमेंट के मामले में – अधिभोग प्रमाणपत्र
  • आय प्रमाण (वेतनभोगी व्यक्ति):-
    • पिछले 3 महीने की सैलरी स्लिप
    • फॉर्म 16
    • पिछले छह महीनों के बैंक स्टेटमेंट और पे स्टब्स
    • संपार्श्विक संपत्ति का दस्तावेजीकरण
  • आय प्रमाण (स्व-नियोजित व्यक्ति):-
  • पिछले दो वर्षों के लिए आईटीआर, संगणना के साथ
  • सीए ने वित्तीय ऑडिट किया, जहां लागू हो
  • 6 महीने का प्राथमिक बैंक विवरण
  • सह-आवेदक – होम लोन के लिए सह-आवेदक अनिवार्य है | कुछ मामलो में महिला सह-आवेदक अनिवार्य है |
  • सह-आवेदक पति या पत्नी या कोई पहला रक्त संबंधी हो सकता है जैसे माता-पिता, भाई-बहन, बच्चे जो परिपक्वता की आयु प्राप्त कर चुके हैं (पहली आय-स्वामित्व ग्रिड)
  • संपत्ति के सभी सह-मालिक ऋण संरचना पर होने चाहिए
  • मित्र सह-आवेदक नहीं हो सकते (केवल तभी अनुमति दी जाती है जब वे भागीदार/निदेशक/शेयरधारक के रूप में आ रहे हों)

डीएचएफएल होम लोन के लिए आवेदन कैसे करें?

DHFL Home Loan Online Apply

  • ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको Piramal Capital and Housing Finance की ऑफिसियल वेबसाइट पर आना होगा |
डीएचएफएल होम लोन
  • वेबसाइट के होम पेज पर होम लोन का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करें |
  • क्लिक करने के बाद अगले पेज पर आपके सामने होम लोन से जुडी हुई सारी जानकारी आ जाएगी |
  • आपको यह पूरी जानकारी पढ़ लेनी है |
  • आवेदन करने के लिए आपको इसी पेज पर Quick Apply का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करें |
  • आपके सामने loan application form ओपन हो जायेगा |
  • फॉर्म में मांगी गई जानकारी दर्ज करें और फॉर्म को submit कर दें |
  • उसके बाद बैंक के कर्मचारी आपसे सम्पर्क करेंगे और लोन की प्रक्रिया को आगे जारी किया जायेगा |

डीएचएफएल होम लोन के लिए ऑफलाइन आवेदन कैसे करें?

  • सबसे पहले आपको अपने नजदीकी Piramal Capital and Housing Finance की शाखा में जाना होगा |
  • बैंक शाखा में जाकर आपको शाखा के कर्मचारी से सम्पर्क करना होगा |
  • बैंक कर्मचारी आपको होम लोन से जुडी हुई सारी जानकारी प्रदान करेगा |
  • उसके बाद आपके दस्तावेज वेरीफाई किये जायेंगे |
  • फिर आपको एक फॉर्म भरना होगा |
  • फॉर्म के साथ दस्तावेज अटेच करके इसे वहीँ पर जमा करवाना है |
  • इस प्रकार से आपका ऑफलाइन आवेदन हो जायेगा |

DHFL Home Loan Status

अगर आपने होम लोन के लिए आवेदन कर दिया है तू आप कई तरीको से अपने लोन का स्टेटस भी चेक कर सकते है | आप DHFL Finance की इन्टरनेट बैंकिग की मदद से अपने लोन का स्टेटस चेक कर सकते है |

इसके अलावा आप बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर लॉग इन करके या DHFL Home Loan Customer Care Number पर कॉल करके जानकारी ले सकते है |

DHFL Home Loan Customer Care Number

  • Email ID : customercare@piramal.com
  • Toll Free : 1800 266 6444

निष्कर्ष

इस article में हमने आपको DHFL Home Loan in Hindi 2023 के बारे में पूरी जानकारी प्रदान की है | कोई भी व्यक्ति जो होम लोन प्राप्त करना चाहता है वो Piramal Capital and Housing Finance के होम लोन के साथ जुड़ सकता है |

अगर आपको इस लोन के बारे में अन्य जानकारी लेनी है तो आप डीएचएफएल होम लोन कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करके जानकारी ले सकते है |

एसबीआई होम लोन कैसे लें?

बैंक ऑफ महाराष्ट्र होम लोन कैसे लें?

अधिकतर पूछे जाने वाले सवाल:

मैं अपने डीएचएफएल होम लोन की स्थिति की जांच कैसे कर सकता हूं?

आप बैंक के कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करके अपने लोन की स्थिति का पता कर सकते है |

डीएचएफएल होम लोन की ब्याज दर क्या है?

इस होम लोन की ब्याज दर 11.00% प्रति वर्ष से शुरू होती है |

Leave a Comment