Deutsche Bank Home Loan: ड्यूश बैंक से होम लोन कैसे लें? ब्याज दर

ड्यूश बैंक होम लोन: इस article में आप Deutsche Bank Home Loan के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे | अगर आप Deutsche Bank के होम लोन का लाभ लेना चाहते है तो यह article आपके लिए है | अन्य बैंको और वित्तीय संस्थाओ की तरह Deutsche Bank भी ग्राहकों को होम लोन की सुविधा प्रदान करता है |

कोई भी व्यक्ति अपने घर के सपने को पूरा करने के लिए Home Loan ले सकता है | ड्यूश बैंक होम लोन के लिए आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्रकार से आवेदन कर सकते है |

Deutsche Bank Home Loan in Hindi

कोई भी घर/फ्लैट खरीदने, उसके निर्माण करने के लिए या घर के नवीनीकरण करने के लिए होम लोन ले सकता है | होम लोन देने से पहले ऋणदाता ग्राहक की क्रेडिट हिस्ट्री को देखता है | इसलिए जब भी आप Deutsche Bank loan के लिए आवेदन करें उससे पहले अपने CIBIL Score पर ध्यान दें |

अगर आपकी आय अधिक है और आपका सिबिल स्कोर बहुत अच्छा है तो आप अधिक Loan amount तक और आकर्षक ब्याज दरो पर होम लोन प्राप्त कर सकते है | मोजुदा ग्राहक बैंक की आकर्षक ब्याज दरो का लाभ ले सकते है | Pradhan Mantri Awas Yojana के तहत आप होम लोन पर सब्सिडी भी प्राप्त कर सकते है |

होम लोन की लोन अवधि (Loan Tenure) 5 साल से 20 साल तक है | Processing Fee/Administration Charges ऋण राशी का 1% तक है. अगर आप इस होम लोन की सभी शर्तो को पूरा करते है तो आप बैंक की आकर्षक Home loan interest rate का लाभ ले सकते है.

ड्यूश बैंक होम लोन इंटरेस्ट रेट 9.85% प्रतिवर्ष से शुरू होती है | अधिकतम आप 25 करोड़ रुपए तक का होम लोन प्राप्त कर सकते है | बैंक संपत्ति ऋण के वर्तमान मूल्य का 75% तक ऋण प्रदान करता है | आवेदन करने की प्रक्रिया सरल है क्युकी दस्तावेज़ीकरण प्रक्रिया सरल और मैत्रीपूर्ण है |

Deutsche Bank Home Loan Highlight

ऋण का नामड्यूश बैंक होम लोन 2023
ऋणदाता का नामDeutsche Bank
ब्याज दर9.85% प्रतिवर्ष से शुरू
लोन अवधिअधिकतम 20 वर्ष
प्रोसेसिंग शुल्कऋण राशी का 1% तक
ऋण राशीअधिकतम 25 करोड़ रूपये तक
ऑफिसियल वेबसाइटhttps://www.deutschebank.co.in/

Deutsche Bank Home Loan Interest Rate 2023

ड्यूश बैंक होम लोन की ब्याज दर 9.85% प्रतिवर्ष से शुरू होती है | आपके होम लोन की ब्याज की गणना बकाया ऋण राशी पर की जाती है जो हर बार आपके द्वारा EMI का भुगतान करने के बाद कम हो जाती है | यह आपकी प्रभावी ब्याज राशी को काफी कम कर देता है |

ड्यूश बैंक होम लोन लाभ और विशेषताएं

  • कोई भी व्यक्ति नया घर खरीदने या अपने मोजुदे घर के नवीनीकरण करने के लिए या घर के निर्माण करने के लिए बैंक से होम लोन ले सकता है |
  • आप अधिकतम 25 करोड़ रुपए तक की ऋण राशी के लिए होम लोन ले सकते है |
  • Deutsche Bank सम्पति के वर्तमान मूल्य का 75% ऋण प्रदान करता है |
  • अपने मोजुदा होम लोन को ट्रान्सफर करने की सुविधा |
  • दैनिक कम करने वाली शेष राशि पर गणना किए गए ब्याज के साथ कम भुगतान करें |
  • Deutsche Bank Housing Loan के तहत दी जाने ऋण राशी का निर्धारण आवेदक की आय, पुनर्भुगतान क्षमता, आयु, योग्यता, आवेदक के क्रेडिट इतिहास जैसे अन्य कारको पर निर्भर करती है है |
  • ड्यूश बैंक होम लोन आप 5 वर्ष से अधिकतम 20 वर्ष तक ले सकते है |
  • बैंक आपको विशेस प्रकार की बिमा योजना का लाभ प्रदान करता है |
  • आप अपने जीवन साथी को ऋण के लिए सह-आवेदक के रूप में शामिल कर सकते है |
  • आप अपने होम लोन का आंशिक या पूर्ण रूप से पूर्व भुगतान कर सकते है | पूर्व भुगतान करने पर आपसे कोई शुल्क नहीं लिया जायेगा |
  • होम लोन पर बैंक टॉप-अप ऋण की सुविधा प्रदान करता है |

ड्यूश बैंक होम लोन के प्रकार

Deutsche Bank कई प्रकार के होम लोन प्रदान करता है जो की इस प्रकार से है:

  • पूरी तरह से पूर्ण या निर्माणाधीन संपत्तियों पर गृह ऋण
  • गृह सुधार ऋण
  • गृह विस्तार ऋण
  • बैलेंस स्थानांतरित करना
  • अनिवासी भारतीयों के लिए गृह ऋण

ऋण कब वितरित किया जायेगा?

निम्न प्रक्रिया होने के बाद आपके बैंक खाते में ऋण की राशी ट्रान्सफर कर दी जाएगी :

  • आपकी पहचान और संपत्ति का चयन
  • कानूनी दस्तावेज जमा करना
  • संपत्ति की कानूनी और तकनीकी मंजूरी
  • संपत्ति की खरीद के लिए अपने स्वयं के योगदान का निवेश

ड्यूश बैंक होम लोन के लिए पात्रता

इस लोन के लिए केवल वे ही लोग आवेदन कर सकते है जो इसके लिए पात्रता रखते है | पात्रता की गणना आवेदक की चुकोती क्षमता, आय, आयु, रहने का स्थान, रोजगार की स्थिति, आश्रितों की संख्या, पति या पत्नी की आय आदि कारको पर निर्भर करती है |

Deutsche Bank Housing Loan के लिए सभी प्रकार के वेतनभोगी और स्व-व्यवसायी दोनों पेशेवर आवेदन कर सकते है | होम लोन के लिए आवेदन करने के लिए पात्रता इस प्रकार से है:

  • वेतनभोगी और स्व-व्यवसायी दोनों व्यक्ति इस होम लोन के लिए आवेदन कर सकते है |
  • आवेदक की न्यूनतम आयु 23 वर्ष होनी चाहिए |
  • अधिकतम आयु 65 वर्ष होनी चाहिए |
  • आवेदक की न्यूनतम वार्षिक आय 5 लाख रूपये होनी चाहिए |

Deutsche Bank Housing Loan Documents Required

वित्तीय दस्तावेज:

वेतनभोगी के लिएस्व नियोजित के लिए
– पिछले तीन महीने की सैलरी स्लिप
– फॉर्म 16 या आईटीआर
– सभी भत्तों और प्रतिपूर्तियों को दर्शाने वाला मानव संसाधन प्रमाणन (यदि कोई हो)
– पिछले 6 महीनों के बैंक स्टेटमेंट (मुख्य खाता) की कॉपी
– किसी भी मौजूदा ऋण या ऋण समापन पत्र पर चुकौती विवरण
– पिछले 2 वर्षों के लिए आयकर रिटर्न
– पिछले 2 वर्षों के लिए आय और बैलेंस शीट की गणना के साथ लाभ और हानि खाता, विधिवत एक सीए द्वारा प्रमाणित
– पिछले 3 वर्षों से व्यापार निरंतरता का प्रमाण
– पिछले 6 महीनों के बैंक स्टेटमेंट (मुख्य खाता) की कॉपी
– व्यवसाय की प्रकृति, संगठन के रूप, ग्राहकों और आपूर्तिकर्ताओं आदि पर संक्षिप्त टिप्पणी

फोटो पहचान (कोई भी):

  • मान्य पासपोर्ट
  • फोटो पैन कार्ड
  • मतदाता पहचान पत्र
  • वैध ड्राइविंग लाइसेंस
  • नरेगा द्वारा जारी जॉब कार्ड विधिवत
  • राज्य सरकार के एक अधिकारी द्वारा हस्ताक्षरित
  • आधार कार्ड या यूआईडीएआई द्वारा जारी पत्र

पते का प्रमाण (कोई भी एक):

  • मान्य पासपोर्ट
  • मतदाता पहचान पत्र
  • वैध ड्राइविंग लाइसेंस
  • नरेगा द्वारा जारी जॉब कार्ड विधिवत
  • राज्य सरकार के एक अधिकारी द्वारा हस्ताक्षरित
  • आधार कार्ड या यूआईडीएआई द्वारा जारी पत्र

हस्ताक्षर का प्रमाण (कोई भी एक):

  • मान्य पासपोर्ट
  • बैंकर का प्रमाणपत्र
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • पैन कार्ड

आयु का प्रमाण (कोई भी एक):

  • मान्य पासपोर्ट
  • मतदाता पहचान पत्र
  • पैन कार्ड
  • जन्म प्रमाणपत्र
  • वैध ड्राइविंग लाइसेंस
  • नरेगा द्वारा जारी जॉब कार्ड विधिवत
  • राज्य सरकार के एक अधिकारी द्वारा हस्ताक्षरित
  • आधार कार्ड या यूआईडीएआई द्वारा जारी पत्र

ड्यूश बैंक होम लोन के लिए आवेदन कैसे करें?

अगर आप इस Housing Loan किस सभी शर्तो को पूरा करते है तो आप इस लोन के लिए आवेदन कर सकते है | आप निम्न प्रकार से इस होम लोन के लिए आवेदन कर सकते है:

  • ऑनलाइन आवेदन
  • बैंक को premium.care@db.com पर लिखकर
  • SMS HL to 561615 के माद्यम से
  • बैंक को 24 घंटे के ग्राहक सेवा केंद्र पर 18602666660 पर कॉल करके
  • बैंक की किसी भी शाखा में जाकर

Deutsche Bank Housing Loan Online Apply

  • ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट deutschebank.co.in पर आना होगा |
ड्यूश बैंक होम लोन
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको Apply Now का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करें |
  • अगले पेज पर आपके सामने लोन एप्लीकेशन फॉर्म ओपन हो जायेगा |
  • फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी सही सही दर्ज करें और फॉर्म को submit कर दें |
  • इसके बाद बैंक आपसे सम्पर्क करेगा और लोन की प्रक्रिया को आगे जारी किया जायेगा |

ऑफलाइन आवेदन कैसे करें?

  • सबसे पहले आपको Deutsche Bank की अपनी नजदीकी शाखा में जाना होगा |
  • बैंक शाखा में जाकर बैंक कर्मचारी से आपको सम्पर्क करना होगा |
  • बैंक कर्मचारी आपको होम लोन से जुडी हुई सारी जानकारी प्रदान करेगा |
  • उसके बाद आपके डॉक्यूमेंट वेरीफाई किये जायेंगे |
  • फिर आपको एक Home loan application form दिया जायेगा |
  • फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी आपको सही सही दर्ज करनी है और फॉर्म के साथ दस्तावेज अटेच करके इसे बैंक में जमा करवा देना है |
  • अगर आपका ऋण स्वीकृत हो जाता है तो लोन की राशी आपके बैंक खाते में ट्रान्सफर कर दी जाएगी |

Deutsche Bank Customer Care Number

  • Toll Free Number : 1860 266 6601

निष्कर्ष

इस article में हमने आपको Deutsche Bank Home Loan 2023 के बारे में पूरी जानकारी प्रदान की है | कोई भी व्यक्ति Deutsche Bank के होम लोन के साथ अपने घर के सपने को पूरा कर सकता है | इस लोन के लिए आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्रकार से आवेदन कर सकते है |

इसके अलावा आप Deutsche Bank Customer Care Number पर कॉल करके भी होम लोन के लिए आवेदन कर सकते है |

बैंक ऑफ महाराष्ट्र होम लोन कैसे लें?

सिटी बैंक होम लोन कैसे लें?

बैंक ऑफ इंडिया होम लोन कैसे लें?

अधिकतर पूछे जाने वाले सवाल:

ड्यूश बैंक होम लोन के तहत में कितना ऋण ले सकता हूँ?

25 करोड़ रूपये तक का.

इस लोन की ब्याज दर क्या है?

ब्याज दर 9.85% प्रतिवर्ष से शुरू होती है.

होम लोन की लोन अवधि कितनी है?

20 वर्ष तक है.

Leave a Comment