Bajaj Finance Home Loan बजाज फाइनेंस होम लोन : अगर आप Bajaj Finserv के Home Loan के लिए apply करना चाहते है तो यह article आपके लिए है क्युकी इस article में हम आपको Bajaj Finserv Home Loan in Hindi के बारे में पूरी जानकारी प्रदान करेंगे | घर हमारा स्वर्ग का एक छोटा टुकड़ा होता है | जहाँ पर हम अपनी यादो को संजोते है | कोन नहि चाहता है उसका खुद का एक घर हो | लेकिन घर बनाने के लिए हमे पैसो की सख्त जरूरत होती है |
अगर आपके पास पैसा नहीं है तो आप home loan जैसी योजना का लाभ ले सकते है | इस article में हम जानेगे की बजाज फिनसर्व होम लोन क्या है, इस लोन के तहत हम कितने लोन amount तक ऋण राशी प्राप्त कर सकते है , इस होम लोन की ब्याज दर (Interest Rate) क्या है आदि | इस लिए आपसे निवेदन है की आप इस article को पूरा अंत तक पढ़े |
यह भी पढ़े: SBI Home Loan
Bajaj Finance Home Loan (बजाज फाइनेंस होम लोन)
कोई भी व्यक्ति घर बनाने के लिए , घर खरीदने या घर के नवीनीकरण के लिए Home Loan ले सकता है | Bajaj Finserv ग्राहकों को आकर्षक ब्याज दरो पर होम लोन प्रदान करता है | Bajaj Finance Home Loan प्राप्त करने के लिए आपको इसमें आवेदन करना होगा जो की आप online या offline कर सकते है | होम लोन Secured loan की श्रेणी में आता है | यह लोन लेने के लिए आपको ऋणदाता को गारंटी देनी होती है | Bajaj Finserv से आप 30 वर्ष की अवधि तक के समय के लिए Home Loan ले सकते है | भारत सरकार के द्वारा चलाई जाने वाली प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY) के तहत आप ब्याज सब्सिडी (interest subsidy) का लाभ प्राप्त कर सकते है |
यह भी पढ़े: HDFC Home Loan
जब आप अपने मोजुदा होम लोन को ट्रान्सफर करते है तो आप टॉप-अप लोन का विकल्प भी select कर सकते है | होम लोन की राशी आवेदक के CIBIL Score, उसकी आय , आयु जैसे कारको पर निर्भर करती है | आपका credit score जितना उच्चा होगा उतना ही उच्च ऋण राशी आप प्राप्त कर सकते है | सरल पात्रता शर्तें और न्यूनतम दस्तावेज़ीकरण के साथ आप Bajaj finance home loan के लिए apply कर सकते है |
अगर आप Bajaj Finserv से Personal Loan प्राप्त करना चाहते है तो आप इस लिंक “Bajaj Finserv Personal Loan” पर क्लिक करके आप पर्सनल लोन के लिए apply कर सकते है |
Highlights of Home Loan
लोन का नाम | बजाज फाइनेंस होम लोन 2022 |
ऋण दाता का नाम | Bajaj Finserv |
ब्याज दर (Interest Rate) | 6.65% प्रतिवर्ष से शुरू |
लोन अवधि (Home Loan Tenure) | 30 वर्ष |
आवेदन मोड | ऑनलाइन / ऑफलाइन |
ऑफिसियल वेबसाइट | https://www.bajajfinserv.in/ |
Bajaj Finance Home loan Interest Rate 2022
होम लोन के लिए apply करने से पहले आपको यह जान लेना चाहिए की बजाज फाइनेंस होम लोन इंटरेस्ट रेट क्या है | होम लोन की EMI की गणना करते समय ब्याज दर का अहम रोल होता है | अगर ब्याज दर अधिक है तो आपके लोन की EMI राशी भी अधिक होगी | Bajaj Finserv के होम लोन की ब्याज दर 6.65% प्रतिवर्ष से शुरू होती है | जिस प्रकार हमे पर्सनल लोन लेने से पहले Personal Loan Interest Rate 2022 के बारे में जानकारी होना जरुरी है उसी प्रकार हमे होम लोन लेने से पहले Home Loan Interest Rate 2022 के बारे में जानकारी होना बहुत जरुरी है |
Fixed rate of interest:
ब्याज की यह दर पूरी लोन अवधि के लिए स्थिर होती है | यह आपको लोन अवधि के शुरवात में कुल repayment liability और ब्याज व्यव का अनुमान लगाने की अनुमति देता है | फिक्स्ड दरें आमतौर पर फ्लोटिंग ब्याज दरों से 1-2.5% अधिक होती हैं |
Floating rate of interest:
फिक्स्ड ब्याज दर के विपरीत फ्लोटिंग होम लोन की ब्याज दरें परिवर्तनशील होती है और कई योगदान कारकों के कारण लोन की अवधि में परिवर्तन होता है | हाउसिंग फाइनेंस से जुड़ी बेंचमार्क दर के आधार पर, होम लोन पर फ्लोटिंग ब्याज दर बढ़ती या घटती रहती है | होम लोन लेते समय आप फ्लोटिंग ब्याज दर के आप्शन को select कर सकते है |
बजाज फाइनेंस होम लोन के लाभ और विशेषताएं
- कोई भी salaried person (वेतनभोगी व्यक्ति) और self employed (स्वरोजगार) व्यक्ति होम लोन के लिए apply कर सकता है |
- यह होम लोन आप 30 वर्ष तक की अवधि के लिए ले सकते है |
- Bajaj Finserv Home Loan की ब्याज दर 6.65% प्रतिवर्ष से शुरू होती है |
- प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत home loan पर आप ब्याज सब्सिडी (interest subsidy) का लाभ भी ले सकते है |
- चाहे आप घर खरीदना, निर्माण करना या उसका नवीनीकरण करना चाहते हों तो आप बजाज फिनसर्व होम लोन के लिए apply कर सकते है |
- ऋण की राशी आपके credit score, आपकी आय जैसे कारको पर निर्भर करती है |
- वेतनभोगी व्यक्ति 3.5 करोड़ रुपए तक और स्वरोजगार व्यक्ति 5 करोड़ रुपए तक के होम लोन के लिए apply कर सकता है |
- बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर के आप EMI calculator कर सकते है |
बजाज फाइनेंस होम लोन की कुछ मुख्य विशेषताएं इस प्रकार से है:
Pradhan Mantri Awas Yojana (PMAY): भारत सरकार के द्वारा चलाई जा रही है प्रधामंत्री आवास योजना के तहत लाभार्थी होम लोन पर सब्सिडी प्राप्त कर सकता है |
आसान बैलेंस ट्रांसफर सुविधा: बजाज फाइनेंस होम लोन के साथ आप अपने मोजुदा होम लोन को न्यूनतम दस्तावेज़ीकरण और तेज़ प्रोसेसिंग के साथ पुनर्वित्त कर सकते है | होम लोन ट्रान्सफर के लिए आप apply कर सकते है और मामूली ब्याज दर पर top-up loan का लाभ ले सकते है |
Top-up loan: अपनी जरुरतो को पूरा करने के लिए आप अपने मौजूदा हाउसिंग लोन के साथ उच्च मूल्य वाले टॉप-अप लोन का लाभ ले सकते है | बिना किसी अतिरिक्त दस्तावेज और कम ब्याज दर पर आप Top-up loan का लाभ ले सकते है |
संपत्ति दस्तावेज: एक संपत्ति के मालिक होने के सभी कानूनी और वित्तीय पहलुओं के माध्यम से आपका मार्गदर्शन करने के लिए एक अनुकूलित रिपोर्ट प्राप्त करें |
पार्ट-प्रीपेमेंट और फोरक्लोज़र विकल्प: आप समय से पहले अपने होम लोन को भुगतान कर सकते है | शून्य शुल्क पर सोने पर ऋण का पार्ट-प्रीपे या फोरक्लोज़ की सुविधा प्रदान की जाती है | व्यापारी और बिल्डर भी बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के टॉप-अप ऋण प्राप्त कर सकते हैं |
न्यूनतम दस्तावेज: बजाज फिनसर्व होम लोन के आवेदन की प्रक्रिया बहुत आसान है | आप कम दस्तावेज के साथ इस होम लोन के लिए apply कर सकते है |
अनुकूलित बीमा योजनाएं:
हम अप्रत्याशित घटनाओं के मामले में आपके परिवार को आवास ऋण चुकाने के बोझ से बचाने के लिए अनुकूलित बीमा योजनाएं प्रदान करते हैं |
Bajaj Finance Home Loan Eligibility
अगर आप इस home loan के लिए eligibility रखते है तो ही आप इसके लिए आवेदन कर सकते है | इस होम लोन की पात्रता यहाँ पर दी गई है :
- कोई भी salaried person (वेतनभोगी व्यक्ति) और self employed (स्वरोजगार) home loan के लिए apply कर सकता है |
- अच्छी वित्तीय प्रोफ़ाइल वाला कोई भी भारतीय नागरिक आवेदन कर सकता है |
- salaried person के लिए आयु सीमा – 23 से 62 वर्ष की होनी चाहिए |
- self employed के लिए आयु सीमा – 25 से 70 वर्ष की होनी चाहिए |
- वेतनभोगी व्यक्ति को कम से कम 3 वर्ष का कार्य अनुभव होना चाहिए |
- स्वरोजगार व्यक्ति को कम से कम 5 वर्ष का कार्य अनुभव होना चाहिए |
- आवेदक का सिबिल स्कोर 750 या इससे अधिक होना चाहिए |
- आवेदन करने वाले व्यक्ति की न्यूनतम आय 25,000 रूपये होनी चाहिए |
Bajaj Finance Home Loan Documents Required
होम लोन के लिए apply करने से पहले आपको अपने सारे दस्तावेज एक साथ कर लेने चाहिए | क्युकी जब भी बैंक आपसे दस्तावेज मांगे तो आप तुरंत उनको यह दस्तावेज दे सको | बजाज फाइनेंस होम लोन में apply के लिए दस्तावेज कुछ इस प्रकार से है :
- पासपोर्ट साइज़ फोटो
- KYC documents
- आइडेंटिटी प्रूफ (पेन कार्ड/ड्राइविंग लाइसेंस/वोटर आईडी कार्ड/पासपोर्ट)
- एड्रेस प्रूफ (बिजली बिल/पानी का बिल/टेलीफोन बिल/पासपोर्ट/आधार कार्ड/वोटर आईडी कार्ड/ड्राइविंग लाइसेंस)
- other documents: 5 साल की व्यवसाय निरंतरता का प्रमाण (स्व-नियोजित व्यक्तियों के लिए)
- इनकम प्रूफ (पिछले 6 महीनों की नवीनतम वेतन पर्ची या फॉर्म 16 बैंक खाता विवरण)
- आवेदन करते समय आपको अतिरिक्त दस्तावेजों की आवश्यकता हो सकती है |
बजाज फाइनेंस होम लोन के लिए अप्लाई कैसे करें?
अगर आप इस लोन के लिए पात्रता रखते और Bajaj Finance की सभी शर्तो को पूरा करते है तो आप इस लोन के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्रकार से आवेदन कर सकते है. आवेदन करने के लिए आप निचे दिए गए स्टेप फॉलो करें:
Bajaj Finserv Home Loan apply online कैसे करें?
- सबसे पहले आपको Bajaj Finserv की ऑफिसियल वेबसाइट https://www.bajajfinserv.in/ पर आना होगा |
- वेबसाइट के होम पेज पर आपको होम लोन का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करना है |
- अगले पेज पर आपके सामने होम लोन से जुडी हुई सभी जानकारी आ जाएगी |
- आपको apply now के आप्शन पर क्लिक करना है |
- आपके सामने फॉर्म ओपन हो जायेगा |
- फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी सही सही दर्ज करनी है और फॉर्म को submit कर देना है |
- उसके बाद बैंक आपसे सम्पर्क करेगा और लोन की प्रक्रिया को आगे बढ़ाएगा |
- बजाज फिनसर्व का प्रतिनिधि आपके प्री-अप्रूव्ड ऑफर के लिए आपसे संपर्क करेगा। आप अपनी नज़दीकी बजाज फिनसर्व शाखा में जाकर भी होम लोन प्राप्त कर सकते हैं |
ऑफलाइन आवेदन कैसे करें?
- ऑफलाइन आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले अपनें नजदीकी Bajaj housing finance की शाखा में जाना होगा.
- शाखा में जाकर शाखा कर्मचारी से सम्पर्क करें.
- कर्मचारी के द्वारा आपके सारे डॉक्यूमेंट वेरीफाई किये जायेंगे.
- आपको एक आवेदन फॉर्म भरना होगा.
- फॉर्म के साथ दस्तावेज अटेच करके इसे वहीँ पर जमा करवा देना है.
- इस प्रकार से आपका आवेदन हो जायेगा.
Bajaj finance home loan customer care number
अगर आपको home loan में आवेदन करने में किसी भी प्रकार की दिक्कत आ रही है या फिर आपको होम लोन के बारे में अधिक जानकारी लेनी है तो आप बजाज फाइनेंस होम लोन कस्टमर केयर नंबर पर सपर्क कर सकते है | बजाज फाइनेंस होम लोन कस्टमर केयर नंबर जानने के लिए आप यहाँ पर दिए गए स्टेप follow करें :
- सबसे पहले आपको Bajaj Finserv की ऑफिसियल वेबसाइट पर आना होगा |
- वेबसाइट के होम पेज पर आपको Contact Us का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करें |
- अगले पेज पर आपके सामने कस्टमर केयर नंबर आ जायेंगे जिन पर आप सम्पर्क कर सकते है |
Conclusion
इस article में हमने आपको Bajaj Finserv Home Loan in Hindi के बारे में पूरी जानकारी प्रदान की है | कोई भी व्यक्ति इस होम लोन के लिए apply कर सकता है | आप घर बनाने के लिए, घर के नवीनीकरण या घर खरीदने के लिए होम लोन ले सकते है | आशा करता हूँ दोस्तों की आपको यह article informative लगा होगा | अगर आपको यह article अच्छा लगा है तो प्लीज आप इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें |
Bajaj Finance Home Loan से जुड़े सवाल:
Ans. होम लोन के तहत लोगो को अपने घर बनाने के लिए बैंक के द्वारा आकर्षक ब्याज दर पर लोन प्रदान किया जाता है | इस लोन की राशी का उपयोग ग्राहक घर बनाने, घर खरीदने या घर का नवीनीकरण करने के लिए कर सकता है |
Ans.हाँ, आप भारत सरकार के द्वारा चलाई गई पीएम आवास योजना के तहत बजाज फिनसर्व से होम लोन प्राप्त कर सकते है |
Ans. इस लोन की अवधि 30 वर्ष तक है |
Ans. 6.65% प्रतिवर्ष से शुरू होती है |
Ans. बैंक आपके आय के आधार पर आपको होम लोन राशी प्रदान करता है | लेकिन आप आप इस बैंक से 5 करोड़ रुपए तक का होम लोन प्राप्त कर सकते है |
Ans. 750 या इससे अधिक होना चाहिए |
Ans. 23 से 70 वर्ष की होनी चाहिए |
Ans. आवेदक की न्यूनतम आय 25,000 रूपये होनी चाहिए |
Ans. आवेदन करने की पूरी प्रक्रिया इस article में दी गई है | आप इस article को पढ़कर इस होम लोन के लिए आवेदन कर सकते है |
Hi sir & madam .
I requires sir & madam my home loan helping