बजाज फाइनेंस बिजनेस लोन कैसे मिलेगा?: Bajaj Finance Business loan

इस article में हम आपको Bajaj Finance Business loan के बारे में जानकारी प्रदान करेंगे. अगर आप नया बिजनेस शुरू करने के लिए लोन लेना चाहते है या फिर अपने बिजनेस का विस्तार करने के लिए लोन लेना चाहते है तो आप Bajaj Business loan के साथ जुड़ सकते है.

वर्तमान समय में बजाज फाइनेंस बिजनेस लोन इंटरेस्ट रेट 9.75% प्रतिवर्ष से शुरू होती है। बजाज फाइनेंस से आप 50 लाख रूपये तक का बिज़नेस लोन प्राप्त कर सकते है। इस बिजनेस लोन की अवधि 96 महीने तक है।

Bajaj Finance Business loan in Hindi

अगर आप बजाज बिजनेस लोन की सभी शर्तो को पूरा करते है तो आप तुरंत यह लोन प्राप्त कर सकते है. जिन ग्राहकों का क्रेडिट इतिहास बहुत मजबूत है जिनका सिबिल स्कोर बहुत अच्छा है वे बजाज फाइनेंस की आकर्षक Business loan interest rate का लाभ ले सकते है.

आप Bajaj Finance Business loan के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्रकार से आवेदन कर सकते है. Bajaj Finserv सिक्योर्ड और अनसिक्योर्ड दोनों प्रकार के बिजनेस लोन प्रदान करता है. बजाज फाइनेंस कई प्रकार के बिजनेस लोन प्रदान करता है.

अगर आप इस लोन की सभी शर्तो को पूरा करते है तो आपका लोन सिर्फ 24 घंटे में अप्रूवल हो जायेगा. इस लोन पर आप प्री-अप्रूव्ड ऑफर का लाभ ले सकते है. इस लोन के तहत कोई छिपा हुआ शुल्क नहीं लिया जाता. आपका बिजनेस चाहे छोटा या या बड़ा आप इस बिजनेस लोन का लाभ ले सकते है.

Bajaj Finance Business loan Highlight

ऋण का नामबजाज फाइनेंस बिजनेस लोन 2024
ऋणदाता बजाज फाइनेंस कंपनी
लोन राशी50 लाख रूपये तक
लोन अवधि96 महीने तक
ब्याज दर9.75% प्रतिवर्ष से शुरू
प्रोसेसिंग शुल्कऋण राशी का 2.95% तक
आवेदन मोडऑनलाइन / ऑफलाइन
ऑफिसियल वेबसाइटwww.bajajfinserv.in

Bajaj Finance Business loan interest rate 2024

बिजनेस लोन के लिए apply करने से पहले आपको इसकी ब्याज दर के बारे में जानकारी होना जरुरी है. बजाज फाइनेंस बिजनेस लोन की ब्याज दर 9.75% प्रतिवर्ष से शुरू होती है. Bajaj Finance फिक्स्ड और फ्लोटिंग दोनों ब्याज दर पर लोन प्रदान करता है.

बिजनेस लोन की ब्याज दर कई कारको पर निर्भर करती है. बिजनेस लोन की ब्याज दर को प्रभावित करने वाले कारक निम्न है:

  • सिबिल स्कोर: लोन लेने के लिए आवेदक का सिबिल स्कोर बहुत मायने रखता है. आपका क्रेडिट स्कोर जितना अधिक होगा आप उनते ही न्यूनतम ब्याज दर पर लोन प्राप्त कर सकते है. बजाज बिजनेस लोन (Bajaj business loan) लेने के लिए ग्राहक का सिबिल स्कोर 685 या इससे अधिक का आदर्श माना जाता है.
  • बिजनेस की प्रक्रति: आपके बिजनेस की प्रक्रति आपके टर्म लोन की ब्याज दर का निर्धारण करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. बिजनेस की प्राकृत ऋणदाता को यह जांचने में मदद करता है की बिजनेस लाभदायक है या नहीं.
  • मंथली टर्नओवर: ऋणदाता को आपके बिजनेस का मंथली टर्नओवर यह निर्धारण करने में भूमिका निभाता है की आपकी चुकोती क्षमता कितनी अधिक है.
  • व्यापार विंटेज: आपका व्यवसाय जितना लम्बा होगा, जितना पुराना होगा आप उतने ही अधिक आकर्षक ब्याज दरो का लाभ ले सकेंगे.

बजाज फाइनेंस बिजनेस लोन के लाभ और विशेषताएं

  • आप अपने किसी भी बिजनेस के लिए यह लोन ले सकते है चाहे आपका बिजनेस छोटा हो या बड़ा.
  • इस बिजनेस लोन की लोन अवधि 96 महीने तक है.
  • आप EMI के माध्यम से अपने लोन का भुगतान कर सकते है.
  • अगर आप Bajaj Finserv की सभी शर्तो को पूरा करते है तो आपका लोन 24 घंटे में अप्रूवल हो जायेगा.
  • फ्लेक्सी सुविधा चुनें और मासिक किश्तों का बोझ कम करें.
  • शून्य संपार्श्विक, न्यूनतम दस्तावेज़ीकरण के साथ लोन का लाभ ले.
  • बजाज फाइनेंस बिजनेस लोन के लिए आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्रकार से आवेदन कर सकते है.
  • आपका बिजनेस जितना पुराना होगा आप उतने ही अधिक आकर्षक ब्याज दरो का लाभ ले सकेंगे.
  • बजाज फाइनेंस कई प्रकार के बिजनेस लोन जैसे की Start-up business loan, Working Capital Loan, MSME Loan प्रदान करता है जिनका लाभ आप ले सकते है.

Bajaj Finance Business loan Documents required

  • KYC डाक्यूमेंट्स: आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पेन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, या कोई अन्य सरकार द्वारा अनुमोदित केवाईसी दस्तावेज.
  • एड्रेस प्रूफ: रेंट एग्रीमेंट, बिजली बिल, या पासपोर्ट जैसे दस्तावेज़ों का उपयोग पते के प्रमाण के रूप में किया जा सकता है.
  • वित्तीय दस्तावेज: आपके जीएसटी रिटर्न, बैंक अकाउंट स्टेटमेंट और अन्य वित्तीय दस्तावेजों की कॉपी.
  • व्यवसाय के स्वामित्व का प्रमाण: आपके व्यवसाय के लिए पंजीकरण दस्तावेज.

Bajaj Finserv Business loan Eligibility

  • आवेदक भारत का स्थाई निवासी होना चाहिए.
  • आपका व्यवसाय कम से कम 3 वर्ष पुराना होना चाहिए.
  • स्वनियोजित व्यक्ति इस लोन के लिए apply कर सकता है.
  • आपका सिबिल स्कोर 685 या इससे अधिक होना चाहिए.
  • ग्राहक की आयु 24 से 70 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
  • ऋण परिपक्वता के समय आपकी आयु 70 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए.

बजाज फाइनेंस बिजनेस लोन के लिए अप्लाई कैसे करे?

बजाज फाइनेंस से आप बिज़नेस लोन लेने के लिए ऑनलाइन या फिर ऑफलाइन आवेदन कर सकते है जिसकी पूरी जानकारी यहाँ पर दी गई है:

Bajaj Finserv Business loan apply online

Bajaj Business loan website
  • वेबसाइट के होम पेज पर Loans के आप्शन में आपको बिजनेस लोन का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करें.
  • आपके सामने बिजनेस लोन से जुडी सारी जानकारी आ जाएगी.
  • आवेदन करने के लिए आपको Apply Online का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करें.
  • आपके सामने लोन एप्लीकेशन फॉर्म ओपन हो जायेगा.
  • फॉर्म में मांगी गई जानकारी को दर्ज करें जैसे नाम, मोबाइल नंबर, रोजगार का प्रकार आदि.
  • सभी जरुरी जानकारी दर्ज करने के बाद फॉर्म को submit कर दें.
  • इसके बाद Bajaj finserv के कर्मचारी आपसे सम्पर्क करेंगे और लोन की प्रक्रिया को आगे जारी किया जायेगा.

बजाज बिज़नेस लोन के लिए ऑफलाइन आवेदन कैसे करें?

  • ऑफलाइन आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले अपने नजदीकी Bajaj finserv की शाखा में जाना होगा.
  • बैंक शाखा में जाकर बैंक कर्मचारी से सम्पर्क करना होगा.
  • कर्मचारी आपको Bajaj finserv business loan से जुडी सारी जानकारी प्रदान करेगा.
  • फिर आपके दस्तावेज वेरीफाई किये जायेंगे.
  • फिर आपको एक फॉर्म भरना होगा.
  • फॉर्म के साथ दस्तावेज अटेच करके इसे वहीँ पर जमा करवाना है.
  • अगर आप बिजनेस लोन कि सभी शर्तो को पूरा करते है तो आपका लोन 24 घंटे में अप्रूवल कर दिया जायेगा.

Bajaj Business loan fees and charges

ग्राहक से कई प्रकार के फीस और चार्जेज लिए जाते है जिन्हें आप यहाँ पर देख सकते है:

बिज़नेस लोन की दरें और शुल्क:

फीस का प्रकार लागू शुल्क
प्रोसेसिंग फीसऋण राशी का 2.95% + लागु कर
बाउंस शुल्क1500 रूपये तक (लागू करों सहित)
दंडात्मक ब्याजमासिक किस्त/ईएमआई बकाया पर 3.50% प्रति माह की दर से दंडात्मक ब्याज लगेगा
दस्तावेज प्रोसेसिंग चार्ज2360 रु + लागू कर
स्टाम्प शुल्कवास्तविक पर (राज्य के अनुसार)
पार्ट-प्रीपेमेंट शुल्कभुगतान की गई आंशिक भुगतान राशि पर कर सहित 4.72%
मैंडेट अस्वीकृति शुल्क450 प्रति माह
वार्षिक रखरखाव शुल्कफ्लेक्सी टर्म लोन – कुल निकासी योग्य राशि पर लागू कर सहित 0.295%

फ्लेक्सी हाइब्रिड लोन – 1.18% तक

फ्लेक्सी टर्म लोन – कुल निकासी योग्य राशि पर लागू टैक्स सहित 0.295%

फ्लेक्सी हाइब्रिड लोन – 1.18% तक
फॉरक्लोजर शुल्कमूल बकाया राशि पर लागू कर सहित 4.72% तक

Bajaj Finance Business loan Contact Number

  • Bajaj Finance helpline number: +91-8698010101

निष्कर्ष

इस article में हमने आपको बजाज फाइनेंस Business loan के बारे में पूरी जानकारी प्रदान की है. कोई भी व्यक्ति जो अपना खुद का नया बिजनेस शुरू करना चाहता है या फिर अपने बिजनेस का विस्तार करना चाहता है तो वह Bajaj Finance के बिजनेस लोन के साथ जुड़ सकता है.

लोन के लिए आवेदन करने से पहले आप इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर Bajaj Finance Business loan EMI Calculator की मदद से अपने लोन की ईएमआई की गणना कर सकते है।

Leave a Comment