अगर आप एयू बैंक कार्ड के बारे में जानकारी को खोज रहे है तो आप सही आर्टिकल पढ़ रहे है। इस लेख में हम आपको एयू बैंक के क्रेडिट कार्ड से जुड़ी सारी जानकारी प्रदान करेंगे इसलिए आपसे निवेदन है की आप इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े।
एयू बैंक क्रेडिट कार्ड के अनेक प्रकार के लाभ आप प्राप्त कर सकते है. एयू बैंक क्रेडिट कार्ड की मदद से आप कई प्रकार के ऑनलाइन और ऑफलाइन भुगतान कर सकते है.
AU Bank Credit Card in Hindi
क्रेडिट कार्ड एक फाइनेंसियल साधन होता है जो ग्राहकों को तत्काल भुगतान किये बिना ट्रांजेक्शन करने की अनुमति देता है. क्रेडिट कार्ड में आपको एक लिमिट दी जाती है जिसे कार्ड लिमिट कहते है. महीने के अंत में आपको अपने क्रेडिट कार्ड बिल का भुगतान करना होता है.
आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्रकार से कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते है. एयू बैंक ग्राहकों की जरूरत के अनुसार कई प्रकार के क्रेडिट कार्ड प्रदान करता है. आप जिस कार्ड का लाभ लेना चाहते है उसके लिए आवेदन कर सकते है. आप विभिन क्रेडिट कार्ड के बीच तुलना करके अपने लिए बेस्ट कार्ड की तलाश कर सकते है.
एयू बैंक क्रेडिट कार्ड के लाभ
बैंक कई प्रकार के क्रेडिट कार्ड प्रदान करता है. कार्ड के आधार पर लाभ और विशेषताएं भिन्न है. यहाँ पर कुछ सामान्य लाभ दिए गए है जो आप क्रेडिट कार्ड से प्राप्त कर सकते है:
डिजिटल भुगतान:
- आप अपने क्रेडिट कार्ड की मदद से किसी भी प्रकार का डिजिटल भुगतान आसानी से कर सकते है.
- क्रेडिट कार्ड में आपको तुरंत भुगतान नहीं करना होता है, आप अभी अपने कार्ड का उपयोग कर सकते और भुगतान बाद में कर सकते है.
कैशलेस लेनदेन:
- आप नगदी की चिंता किए बिना अपने कार्ड से कैशलेस लेनदेन कर सकते है.
कैशबैक और रिवॉर्ड पॉइंट:
- जब भी आप अपने कार्ड का उपयोग उपयोगिता बिल भुगतान, किराना भुगतान, डिपार्टमेंटल स्टोर्स में भुगतान या अन्य जगहों पर करते है तो आपको कई प्रकार के कैशबैक और रिवॉर्ड पॉइंट का लाभ मिलता है.
- आप अपने रिवॉर्ड पॉइंट को रीडिम कर सकते है और अन्य जगहों पर इसका उपयोग कर सकते है.
वेलकम एंड माइलस्टोन बेनिफिट्स:
- नए ग्राहकों को कार्ड लेने पर बैंक कई प्रकार के वेलकम एंड माइलस्टोन बेनिफिट्स प्रदान करता है.
नुकसान की भरपाई:
- अगर आपका क्रेडिट कार्ड कहीं पर चोरी हो जाता है, गुम हो जाता है या फिर क्षतिग्रस्त हो जाता है तो आपको कॉम्प्लिमेंट्री कार्ड लायबिलिटी कवर मिलता है जो आपको नुकसान की भरपाई करने में मदद करता है.
ब्याज मुक्त अवधि:
- एयू बैंक क्रेडिट कार्ड पर आपको 45-60 दिनों की क्रेडिट कार्ड ब्याज मुक्त अवधि मिलती है.
- इस अवधि में आप जी भी कुछ खरीदते है तो आपको ब्याज नहीं देना होगा, बस शर्त यह है की आपको समय पर अपने क्रेडिट कार्ड बिल का भुगतान करना होगा.
मानार्थ एयरपोर्ट लाउंज:
- आपको मानार्थ एयरपोर्ट लाउंज का उपयोग का लाभ मिलता है.
क्रेडिट कार्ड ऑफर:
- खरीदारी, यात्रा, भोजन, स्वास्थ्य देखभाल, मनोरंजन, शिक्षा, अंतर्राष्ट्रीय आदि अनेक जगहों पर आपको कई प्रकार के ऑफर का लाभ मिलता है.
एयू बैंक क्रेडिट कार्ड के लिए पात्रता
- आवेदक भारतीय निवासी होना चाहिए.
- आवेदक की आयु 21 से 60 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
- ऐड-ऑन कार्डधारक की आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए.
- आपका सिबिल स्कोर बहुत अच्छा होना चाहिए.
- आवेदक के पास एक स्थिर रोजगार होना चाहिए जिससे उसे एक स्थिर आय हो रही हो.
एयू बैंक क्रेडिट कार्ड के लिए डॉक्यूमेंट
- पहचान प्रमाण: पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी कार्ड, पासपोर्ट, आधार कार्ड आदि.
- पता प्रमाण: पासपोर्ट, वोटर आईडी कार्ड, राशन कार्ड, जॉब कार्ड, बिजली का बिल, आधार कार्ड आदि.
- आय का प्रमाण: फॉर्म 16, नवीनतम वेतन पर्ची, आयकर रिटर्न दस्तावेज आदि.
- पासपोर्ट साइज़ फोटो
- अन्य डॉक्यूमेंट
एयू बैंक क्रेडिट कार्ड ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें?
- ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले एयू बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट पर आना होगा.
- वेबसाइट के होम पेज पर आपको Cards के आप्शन में क्रेडिट कार्ड का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करे.
- क्लिक करने के बाद अगले पेज पर सभी क्रेडिट कार्ड की लिस्ट आपके सामने आ जाएगी.
- आप जिस क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन करना चाहते है उस पर क्लिक करे.
- आवेदन करने के लिए Apply Now के आप्शन पर क्लिक करे.
- क्लिक करने के बाद आपके सामने एक फॉर्म ओपन होगा.
- इसमें मांगी गई जानकारी दर्ज करे और सबमिट पर क्लिक करे.
- इसके बाद बैंक के कर्मचारी आपसे सम्पर्क करेंगे और आगे की प्रक्रिया को जारी करेंगे.
AU बैंक क्रेडिट कार्ड के लिए ऑफलाइन आवेदन कैसे करें?
- ऑफलाइन आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले अपने नजदीकी एयू बैंक की शाखा में जाना होगा.
- बैंक में जाकर बैंक के अधिकारी से सम्पर्क करे और क्रेडिट कार्ड के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करे.
- आपको एक फॉर्म भरना होगा और जरूरी डॉक्यूमेंट बैंक में जमा करने होंगे.
- अगर आपका आवेदन स्वीकार हो जाता है तो आपको कार्ड जारी कर दिया जायेगा.
एयू बैंक क्रेडिट कार्ड पेमेंट कैसे करे?
- भीम यूपीआई के माध्यम से
- बिल भुगतान (BBPS)
- एनईटीसी | फास्टैग (NETC | FASTag)
- ईएमआई
- नेटबैंकिंग भुगतान के माध्यम से
हेल्पलाइन नंबर
- टोल फ्री नंबर: 1800 1200 1500
- नॉन-टोल फ्री नंबर: 0141-7141100 / 0141-4455000