American Express Credit Card: अमेरिकन एक्सप्रेस क्रेडिट कार्ड कैसे बनाये?

इस आर्टिकल में हम आपको अमेरिकन एक्सप्रेस क्रेडिट कार्ड के बारे में जानकारी प्रदान करेंगे. अगर आप किसी भी कम्पनी से क्रेडिट कार्ड लेने की सोच रहे है तो आप अमेरिकन एक्सप्रेस के क्रेडिट कार्ड के बारे में भी विचार कर सकते है.

अमेरिकन एक्सप्रेस क्रेडिट कार्ड के फायदे अनेक प्रकार के है. क्रेडिट कार्ड की मदद से आप कई प्रकार के ऑनलाइन और ऑफलाइन ट्रांजेक्शन कर सकते है.

American Express Credit Card in Hindi

बहुत से लोगो के मन में यह सवाल है की अमेरिकन एक्सप्रेस क्या है, तो आपको बता दे की अमेरिकन एक्सप्रेस एक बैंकिंग कॉरपोरेशन एक पेमेंट नेटवर्क कंपनी है. इसका मुख्यालय अमेरिका के न्यूयॉर्क में है. भारत में यह कम्पनी क्रेडिट कार्ड सहित कई अन्य बैंकिंग सेवाएँ प्रदान कर रही है.

शोर्ट में इसे एमेक्स भी कहते है. क्रेडिट कार्ड एक फाइनेंसियल साधन होता है जो ग्राहकों को तत्काल भुगतान किए बिना ट्रांजेक्शन करने की अनुमति देता है.

अच्छे क्रेडिट स्कोर और आय वाले व्यक्ति अधिक क्रेडिट लिमिट का एमेक्स क्रेडिट कार्ड प्राप्त कर सकते है। अमेरिकन एक्सप्रेस ग्राहकों की जरूरत के अनुसार कई प्रकार के क्रेडिट कार्ड प्रदान करता है. अलग अलग कार्ड के लिए पात्रता, लाभ आदि अलग अलग प्रकार से हो सकते है.

आप जो क्रेडिट कार्ड लेना चाहते है उसके लिए आवेदन कर सकते है. आप आसानी से अमेरिकन एक्सप्रेस की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर कार्ड के लिए आवेदन कर सकते है.

अमेरिकन एक्सप्रेस क्रेडिट कार्ड के लाभ और विशेषताएं

खरीदारी:

  • आप अपने क्रेडिट कार्ड की मदद से अभी खरीदारी करे और इसका भुगतान बाद में करे.

विशेष ऑफ़र:

  • विशेष खुदरा ऑफ़र का आनंद प्राप्त करे.
  • अपने खाते में लॉग इन करके आप कभी भी अपनी पसंद के ऑफ़र चुन सकते है.

लॉग इन सुविधा:

  • आप अमेरिकन एक्सप्रेस ऐप या ऑफिसियल वेबसाइट पर जकर कभी भी और कहीं से भी लॉग इन कर सकते है और अपने खाते तक पहुँच प्राप्त कर सकते है.

संपर्क रहित भुगतान:

  • 5000 रूपये से कम की खरीदारी के लिए भुगतान करने का सुरक्षित और स्मार्ट तरीका, भुगतान करने वाले स्थान पर संपर्क रहित मशीन पर बस अपना कार्ड टैप करें, अपना पिन दर्ज करने की आवश्यकता नहीं है, और अपना भुगतान करे.

जीरो लॉस्ट कार्ड देयता:

  • अगर आपका क्रेडिट कार्ड कहीं पर गुम हो जाता है या फिर चोरी हो जाता है तो आपको 3 दिन के भीतर एमेक्स को इसकी जानकारी देनी होगी जिससे आपको जीरो लॉस्ट कार्ड देयता का लाभ मिलता है और किसी भी कपटपूर्ण लेनदेन से आपको सुरक्षा मिलती है.
  • अगर आप अपना कार्ड कहीं पर खो देते है तो अमेरिकन एक्सप्रेस के द्वारा 48 घंटों के भीतर आपका कार्ड बदल दिया जायेगा ताकि आप अपना लाभ लेना जारी रख सके.

सुरक्षा गारंटी का लाभ:

  • किसी भी धोखाधड़ी के लिए आपको ऑनलाइन धोखाधड़ी सुरक्षा गारंटी का लाभ मिलता है.

सदस्यता रिवॉर्ड:

  • अमेरिकन एक्सप्रेस क्रेडिट कार्ड पर सदस्यता रिवॉर्ड का लाभ प्राप्त करे.

अन्य लाभ:

  • अगर आपको क्रेडिट कार्ड बनाने में कोई दिक्कत आ रही है तो आप कभी भी हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करके हेल्प ले सकते है.
  • क्रेडिट कार्ड पर ग्राहकों को यात्रा, डाइनिंग, रिटेल, वेलनेस और बहुत कुछ सुविधा का लाभ दिया जाता है.
  • निजी अवसरों पर कार्यक्रमों का आयोजन, भोजन आरक्षण., गोल्फ बुकिंग, उपहार और फूल वितरण, मूवी और थिएटर टिकट बुकिंग आदि जगहों पर कार्ड के उपयोग पर आपको कई प्रकार के लाभ मिलते है.

अमेरिकन एक्सप्रेस क्रेडिट कार्ड के लिए पात्रता

  • आवेदक भारत का नागरिक होना चाहिए.
  • सभी प्रकार के वेतनभोगी और स्व-नियोजित व्यक्ति इस कार्ड के लिए आवेदन कर सकते है.
  • आवेदक की आयु 18 वर्ष या इससे अधिक होनी चाहिए.
  • आपका सिबिल स्कोर बहुत अच्छा होना चाहिए. आमतौर पर 750 या इससे अधिक का स्कोर अच्छा माना जाता है.
  • आपके पास भारत में एक स्थायी आवासीय पता होना जरुरी है.
  • आवेदक के पास भारत में एक भारतीय या बहुराष्ट्रीय बैंक की बचत या चालू खाता होना चाहिए.
  • आवेदक की वार्षिक आय 6 लाख रूपये या इससे अधिक होनी चाहिए (वेतनभोगी, स्व-नियोजित दोनों के लिए).
  • स्वरोजगार व्यक्ति के लिए: आपकी कंपनी 12 महीने से अधिक समय से कारोबार कर रही हो.

अमेरिकन एक्सप्रेस कार्ड के लिए डॉक्यूमेंट

  • पहचान का प्रमाण: वोटर आईडी कार्ड, पासपोर्ट, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड आदि.
  • एड्रेस प्रूफ: राशन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, बिजली का बिल, पानी का बिल, पैन कार्ड, पासपोर्ट, नरेगा जॉब कार्ड आदि.
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • आय प्रमाण
  • पैन कार्ड
  • अन्य डॉक्यूमेंट

अमेरिकन एक्सप्रेस क्रेडिट कार्ड के लिए ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें?

Amex Credit Card
  • वेबसाइट के होम पेज पर Card के आप्शन में क्रेडिट कार्ड्स का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करे.
  • क्लिक करने के बाद अगले पेज पर आपके सामने क्रेडिट कार्ड से जुडी सारी जानकारी आ जाएगी.
  • आप जिस क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन करना चाहते है उसके सामने Apply Now का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करे.
  • आपके सामने फॉर्म ओपन हो जायेगा.
  • इसमें मांगी गई जानकारी को दर्ज करे और सबमिट पर क्लिक करे.
  • इसके बाद अमेरिकन एक्सप्रेस के कर्मचारी आपसे सम्पर्क करेंगे और आगे की प्रक्रिया को जारी करेंगे.

एमेक्स क्रेडिट कार्ड ऑफलाइन आवेदन करें

  • ऑफलाइन आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले अपने नजदीकी अमेरिकन एक्सप्रेस की शाखा में जाना होगा.
  • शाखा में जाकर अमेरिकन एक्सप्रेस के कर्मचारी से सम्पर्क करे जो आपको क्रेडिट कार्ड के बारे में पूरी जानकारी प्रदान करेगा.
  • फिर आपके डॉक्यूमेंट वेरीफाई करेगा.
  • आपको एक फॉर्म भरना होगा और डॉक्यूमेंट वहां पर जमा करने है.
  • अगर आप सभी शर्तो को पूरा करते है तो आपको कार्ड जारी कर दिया जायेगा.

अमेरिकन एक्सप्रेस क्रेडिट कार्ड स्टेटस चेक कैसे करे?

अगर आपने क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन किया है तो आप आसानी से अपने आवेदन की स्थिति को ट्रैक कर सकते है. आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्रकार से अपने आवेदन की स्थिति का पता कर सकते है.

इसके अलावा आप एमेक्स कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करके भी अपने आवेदन की स्थिति का पता कर सकते है. आप अपने नजदीकी शाखा में जाकर ऑफलाइन जानकारी ले सकते है.

ऑनलाइन चेक करने के लिए आपको एमेक्स की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करना होगा और अपने एप्लीकेशन नंबर और मोबाइल नंबर की मदद से आप अपने आवेदन की स्थिति का पता कर सकते है.

अमेरिकन एक्सप्रेस क्रेडिट कार्ड पेमेंट कैसे करे?

आपने अपने क्रेडिट कार्ड की मदद से जितने रुपयों का ट्रांजेक्शन किया है उसका महीने के अंत में आपको कार्ड प्रदाता को भुगतान करना होता है जिसे क्रेडिट कार्ड बिल भुगतान भी कहते है.

समय पर आपको अपने क्रेडिट कार्ड बिल का भुगतान करना चाहिए ताकि आपका सिबिल स्कोर अच्छा बना रहे. अमेरिकन एक्सप्रेस आपको कई प्रकार के आप्शन देता है जिसकी मदद से आप अपने कार्ड के बिल का भुगतान कर सकते है.

ये आप्शन इस प्रकार है:

  • नेशनल इलेक्ट्रॉनिक फंड ट्रांसफर (एनईएफटी) के माध्यम से
  • यूपीआई से भुगतान करे
  • यूपीआई/भीम-यूपीआई या रुपे द्वारा संचालित डेबिट कार्ड आदि की मदद से सीधे अपने बैंक खाते से ऑनलाइन भुगतान करे.
  • ऑटोपे / NACH
  • चेक/ड्राफ्ट की मदद से
  • ड्रॉप बॉक्स – निकटतम ड्रॉप बॉक्स स्थान खोजें जहाँ आप अपना चेक या ड्राफ्ट छोड़ सकते हैं.

हेल्पलाइन नंबर

  • Toll Free Number : 1-800-419-2122

Leave a Comment