अमेरिकन एक्सप्रेस क्रेडिट कार्ड कैसे बनाये?: American Express Credit Card, विशेषताएं

अमेरिकन एक्सप्रेस क्रेडिट कार्ड: इस आर्टिकल में हम आपको American Express Credit Card के बारे में जानकारी प्रदान करेंगे. अगर आप किसी भी कम्पनी से क्रेडिट कार्ड लेने की सोच रहे है तो आप अमेरिकन एक्सप्रेस के क्रेडिट कार्ड के बारे में भी विचार कर सकते है.

अमेरिकन एक्सप्रेस क्रेडिट कार्ड के फायदे अनेक प्रकार के है. क्रेडिट कार्ड की मदद से आप कई प्रकार के ऑनलाइन और ऑफलाइन ट्रांजेक्शन कर सकते है.

Table of Contents

American Express Credit Card in Hindi

बहुत से लोगो के मन में यह सवाल है की अमेरिकन एक्सप्रेस क्या है, तो आपको बता दे की अमेरिकन एक्सप्रेस एक बैंकिंग कॉरपोरेशन एक पेमेंट नेटवर्क कंपनी है. इसका मुख्यालय अमेरिका के न्यूयॉर्क में है. भारत में यह कम्पनी क्रेडिट कार्ड सहित कई अन्य बैंकिंग सेवाएँ प्रदान कर रही है.

शोर्ट में इसे एमेक्स (Amex) भी कहते है. Amex Credit Card एक फाइनेंसियल साधन होता है जो ग्राहकों को तत्काल भुगतान किए बिना ट्रांजेक्शन करने की अनुमति देता है.

क्रेडिट कार्ड में कार्डप्रदाता के द्वारा एक लिमिट दी जाती है जिसे American Express Credit Card Limit कहते है. यह लिमिट ग्राहक को कई कारकों के आधार पर दी जाती है जैसे की ग्राहक का CIBIL Score, आय, क्रेडिट हिस्ट्री आदि.

अच्छे क्रेडिट स्कोर और आय वाले व्यक्ति अधिक क्रेडिट लिमिट का एमेक्स क्रेडिट कार्ड प्राप्त कर सकते है। American Express ग्राहकों की जरूरत के अनुसार कई प्रकार के क्रेडिट कार्ड प्रदान करता है. अलग अलग कार्ड के लिए पात्रता, लाभ आदि अलग अलग प्रकार से हो सकते है.

आप जो क्रेडिट कार्ड लेना चाहते है उसके लिए आवेदन कर सकते है. आप आसानी से Amex की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर कार्ड के लिए आवेदन कर सकते है.

American Express Credit Card Highlight

कार्ड का नामअमेरिकन एक्सप्रेस क्रेडिट कार्ड 2023
कार्ड प्रदाताअमेरिकन एक्सप्रेस
शुल्ककार्ड के आधार पर भिन्न
आयु सीमान्यूनतम 18 वर्ष
ऑफिसियल वेबसाइटwww.americanexpress.com

अमेरिकन एक्सप्रेस क्रेडिट कार्ड के लाभ और विशेषताएं

खरीदारी:

  • आप अपने क्रेडिट कार्ड की मदद से अभी खरीदारी करे और इसका भुगतान बाद में करे.

विशेष ऑफ़र:

  • विशेष खुदरा ऑफ़र का आनंद प्राप्त करे.
  • अपने खाते में लॉग इन करके आप कभी भी अपनी पसंद के ऑफ़र चुन सकते है.

लॉग इन सुविधा:

  • आप अमेरिकन एक्सप्रेस ऐप या ऑफिसियल वेबसाइट पर जकर कभी भी और कहीं से भी लॉग इन कर सकते है और अपने खाते तक पहुँच प्राप्त कर सकते है.

संपर्क रहित भुगतान:

  • 5000 रूपये से कम की खरीदारी के लिए भुगतान करने का सुरक्षित और स्मार्ट तरीका, भुगतान करने वाले स्थान पर संपर्क रहित मशीन पर बस अपना कार्ड टैप करें, अपना पिन दर्ज करने की आवश्यकता नहीं है, और अपना भुगतान करे.

जीरो लॉस्ट कार्ड देयता:

  • अगर आपका American Express Credit Card कहीं पर गुम हो जाता है या फिर चोरी हो जाता है तो आपको 3 दिन के भीतर एमेक्स को इसकी जानकारी देनी होगी जिससे आपको जीरो लॉस्ट कार्ड देयता का लाभ मिलता है और किसी भी कपटपूर्ण लेनदेन से आपको सुरक्षा मिलती है.
  • अगर आप अपना कार्ड कहीं पर खो देते है तो American Express के द्वारा 48 घंटों के भीतर आपका कार्ड बदल दिया जायेगा ताकि आप अपना लाभ लेना जारी रख सके.

सुरक्षा गारंटी का लाभ:

  • किसी भी धोखाधड़ी के लिए आपको ऑनलाइन धोखाधड़ी सुरक्षा गारंटी का लाभ मिलता है.

सदस्यता रिवॉर्ड:

  • अमेरिकन एक्सप्रेस क्रेडिट कार्ड पर सदस्यता रिवॉर्ड का लाभ प्राप्त करे.

अन्य लाभ:

  • अगर आपको क्रेडिट कार्ड बनाने में कोई दिक्कत आ रही है तो आप कभी भी Amex Credit Card Customer Care नंबर पर कॉल करके हेल्प ले सकते है.
  • क्रेडिट कार्ड पर ग्राहकों को यात्रा, डाइनिंग, रिटेल, वेलनेस और बहुत कुछ सुविधा का लाभ दिया जाता है.
  • निजी अवसरों पर कार्यक्रमों का आयोजन, भोजन आरक्षण., गोल्फ बुकिंग, उपहार और फूल वितरण, मूवी और थिएटर टिकट बुकिंग आदि जगहों पर कार्ड के उपयोग पर आपको कई प्रकार के लाभ मिलते है.

अमेरिकन एक्सप्रेस क्रेडिट कार्ड के प्रकार

ग्राहकों की जरूरत के अनुसार अमेरिकन एक्सप्रेस कई प्रकार के क्रेडिट कार्ड प्रदान करता है. प्रतेक कार्ड की विशेषताएं भिन्न हो सकती है.

आप सभी कार्ड के बीच तुलना करके आपके लिए Best American Express Credit Card की तलाश कर सकते है. ये कार्ड इस प्रकार है:

  • अमेरिकन एक्सप्रेस स्मार्टअर्न क्रेडिट कार्ड (American Express SmartEarn Credit Card)
  • अमेरिकन एक्सप्रेस मेम्बरशिप रिवार्ड्स क्रेडिट कार्ड (American Express Membership Rewards Credit Card)
  • अमेरिकन एक्सप्रेस प्लेटिनम रिजर्वएसएम क्रेडिट कार्ड (American Express Platinum ReserveSM Credit Card)
  • अमेरिकन एक्सप्रेस प्लेटिनम ट्रैवल क्रेडिट कार्ड (American Express Platinum Travel Credit Card)

अमेरिकन एक्सप्रेस स्मार्टअर्न क्रेडिट कार्ड:

American Express SmartEarn Credit Card
अमेरिकन एक्सप्रेस स्मार्टअर्न क्रेडिट कार्ड

लाभ और विशेषताएं:

  • कार्ड सदस्यता के 90 दिन के भीतर 10,000 रूपये के खर्च पर 500 रुपये कैशबैक प्राप्त करे.
  • इस कार्ड के लिए वार्षिक शुल्क 495 प्लस लागू कर है.
  • फ्लिपकार्ट, अमेज़ॅन और उबर पर अपने सभी खर्चों पर 10X सदस्यता रिवॉर्ड प्राप्त करे और पेटीएम वॉलेट, स्विगी, बुकमाईशो पर 5X सदस्यता रिवॉर्ड प्राप्त करे.
  • एक वर्ष में 40,000 रूपये या इससे अधिक खर्च करे और नवीनीकरण शुल्क छूट प्राप्त करें.
  • प्रतिवर्ष 14% की ब्याज दर के साथ अपनी खरीदारी को शून्य फोरक्लोज़र शुल्क के साथ EMI में बदले.
  • प्रतेक 50 रूपये के खर्च पर 1 मेम्बरशिप रिवार्ड्स प्राप्त करे.
  • आप केवल 7500 रूपये खर्च करके हर महीने American Express SmartEarn Credit Card पर 1250 मेम्बरशिप रिवार्ड्स पॉइंट्स प्राप्त कर सकते है.
  • ईंधन खरीद पर 1% तक फ्यूल सरचार्ज छुट का लाभ.

अमेरिकन एक्सप्रेस मेम्बरशिप रिवार्ड्स क्रेडिट कार्ड:

American Express Membership Rewards Credit Card
अमेरिकन एक्सप्रेस मेम्बरशिप रिवार्ड्स क्रेडिट कार्ड

लाभ और विशेषताएं:

  • वेलकम गिफ्ट के रूप में 4000 बोनस सदस्यता रिवार्ड्स प्राप्त करे.
  • वार्षिक शुल्क: पहले वर्ष फीस 1000 रु + लागू कर है और दुसरे वर्ष से शुल्क 4,500 प्लस लागू कर है.
  • हर महीने 1500 रूपये या इससे अधिक के लेनदेन करने पर और अपने American Express Membership Rewards Credit Card का उपयोग 4 बार करने पर 1,000 बोनस मेम्बरशिप रिवार्ड्स प्राप्त करे.
  • एक महीने में 20,000 या इससे अधिक खर्च करने पर अतिरिक्त 1,000 बोनस मेम्बरशिप रिवार्ड्स प्राप्त करे.
  • अपनी बड़ी खरीदारी को आप आसानी से EMI में परिवर्तित कर सकते है.
  • शानदार 18 और 24 कैरेट गोल्ड कलेक्शन से अपने पॉइंट रिडीम करें.
  • प्रतेक 50 रूपये के खर्च पर 1 मेम्बरशिप रिवार्ड्स प्राप्त करे.
  • चुनिंदा रेस्तरां में भोजन करने पर 20% तक की छुट प्राप्त करे.

अमेरिकन एक्सप्रेस प्लेटिनम रिजर्वएसएम क्रेडिट कार्ड:

American Express Platinum ReserveSM Credit Card
अमेरिकन एक्सप्रेस प्लेटिनम रिजर्वएसएम क्रेडिट कार्ड

लाभ और विशेषताएं:

  • वेलकम गिफ्ट के रूप में 11,000 बोनस मेम्बरशिप रिवार्ड्स प्राप्त करे.
  • इस American Express Platinum ReserveSM Credit Card के लिए वार्षिक शुल्क पहले साल के लिए 5000 + लागू कर है और दुसरे वर्ष के बाद 10,000 रूपये + लागु कर है.
  • अपने पसंदीदा होटल और रिसॉर्ट में विशेष छुट का लाभ प्राप्त करे.
  • प्रतेक 50 रूपये के खर्च पर 1 मेम्बरशिप रिवार्ड्स प्राप्त करे.
  • पूरे भारत में अमेरिकन एक्सप्रेस लाउंज और अन्य घरेलू लाउंज के लिए कॉम्प्लिमेंट्री एक्सेस का लाभ.
  • भारत में प्रमुख गोल्फ कोर्स के लिए कॉम्प्लिमेंट्री एक्सेस.
  • 6000 रूपये की कीमत के प्रतिवर्ष मूवी या ऑनलाइन शॉपिंग वाउचर प्राप्त करे.

अमेरिकन एक्सप्रेस प्लेटिनम ट्रैवल क्रेडिट कार्ड:

American Express Platinum Travel Credit Card
अमेरिकन एक्सप्रेस प्लेटिनम ट्रैवल क्रेडिट कार्ड

लाभ और विशेषताएं:

  • वेलकम गिफ्ट के रूप में 10,000 सदस्यता रिवॉर्ड पॉइंट्स प्राप्त करे.
  • इस American Express Platinum Travel Credit Card के लिए वार्षिक शुल्क पहले वर्ष के लिए 3,500 + लागू कर और दुसरे वर्ष से 5,000 और लागू कर है.
  • प्रतेक 50 रूपये के खर्च पर 1 सदस्यता रिवॉर्ड प्राप्त करे.
  • पूरे भारत में हवाई अड्डे के लाउंज में प्रति वर्ष 8 मानार्थ यात्राओं (प्रति तिमाही दो मानार्थ यात्रा तक सीमित) का लाभ प्राप्त करे.

American Express Credit Card Eligibility

  • आवेदक भारत का नागरिक होना चाहिए.
  • सभी प्रकार के वेतनभोगी और स्व-नियोजित व्यक्ति इस कार्ड के लिए आवेदन कर सकते है.
  • आवेदक की आयु 18 वर्ष या इससे अधिक होनी चाहिए.
  • आपका सिबिल स्कोर बहुत अच्छा होना चाहिए. आमतौर पर 750 या इससे अधिक का स्कोर अच्छा माना जाता है.
  • आपके पास भारत में एक स्थायी आवासीय पता होना जरुरी है.
  • आवेदक के पास भारत में एक भारतीय या बहुराष्ट्रीय बैंक की बचत या चालू खाता होना चाहिए.
  • आवेदक की वार्षिक आय 6 लाख रूपये या इससे अधिक होनी चाहिए (वेतनभोगी, स्व-नियोजित दोनों के लिए).
  • स्वरोजगार व्यक्ति के लिए: आपकी कंपनी 12 महीने से अधिक समय से कारोबार कर रही हो.

Amex Credit Card Documents required

अलग अलग कार्ड के लिए डॉक्यूमेंट भिन्न हो सकते है. आप अमेरिकन एक्सप्रेस क्रेडिट कार्ड कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करके भी डॉक्यूमेंट के बारे में अधिक जानकारी ले सकते है. क्रेडिट कार्ड अप्लाई के लिए डॉक्यूमेंट इस प्रकार है:

  • पहचान का प्रमाण: वोटर आईडी कार्ड, पासपोर्ट, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड आदि.
  • एड्रेस प्रूफ: राशन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, बिजली का बिल, पानी का बिल, पैन कार्ड, पासपोर्ट, नरेगा जॉब कार्ड आदि.
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • आय प्रमाण
  • पैन कार्ड
  • अन्य डॉक्यूमेंट

अमेरिकन एक्सप्रेस क्रेडिट कार्ड अप्लाई कैसे करे?

अगर आप इस क्रेडिट कार्ड की सभी शर्तो को पूरा करते है तो आप इसके लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्रकार से आवेदन कर सकते है. आप एमेक्स कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करके भी कार्ड के लिए आवेदन कर सकते है.

आवेदन करने के लिए आप निचे दिए गए स्टेप फॉलो करे:

American Express Credit Card online apply

Amex Credit Card
  • वेबसाइट के होम पेज पर Card के आप्शन में क्रेडिट कार्ड्स का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करे.
  • क्लिक करने के बाद अगले पेज पर आपके सामने क्रेडिट कार्ड से जुडी सारी जानकारी आ जाएगी.
  • आप जिस क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन करना चाहते है उसके सामने Apply Now का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करे.
  • आपके सामने फॉर्म ओपन हो जायेगा.
  • इसमें मांगी गई जानकारी को दर्ज करे और सबमिट पर क्लिक करे.
  • इसके बाद अमेरिकन एक्सप्रेस के कर्मचारी आपसे सम्पर्क करेंगे और आगे की प्रक्रिया को जारी करेंगे.

एमेक्स क्रेडिट कार्ड ऑफलाइन आवेदन करें

  • ऑफलाइन आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले अपने नजदीकी अमेरिकन एक्सप्रेस की शाखा में जाना होगा.
  • शाखा में जाकर अमेरिकन एक्सप्रेस के कर्मचारी से सम्पर्क करे जो आपको क्रेडिट कार्ड के बारे में पूरी जानकारी प्रदान करेगा.
  • फिर आपके डॉक्यूमेंट वेरीफाई करेगा.
  • आपको एक फॉर्म भरना होगा और डॉक्यूमेंट वहां पर जमा करने है.
  • अगर आप सभी शर्तो को पूरा करते है तो आपको कार्ड जारी कर दिया जायेगा.

अमेरिकन एक्सप्रेस क्रेडिट कार्ड स्टेटस चेक कैसे करे?

अगर आपने क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन किया है तो आप आसानी से अपने आवेदन की स्थिति को ट्रैक कर सकते है. आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्रकार से अपने आवेदन की स्थिति का पता कर सकते है.

इसके अलावा आप एमेक्स कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करके भी अपने आवेदन की स्थिति का पता कर सकते है. आप अपने नजदीकी शाखा में जाकर ऑफलाइन जानकारी ले सकते है.

ऑनलाइन चेक करने के लिए आपको एमेक्स की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करना होगा और अपने एप्लीकेशन नंबर और मोबाइल नंबर की मदद से आप अपने आवेदन की स्थिति का पता कर सकते है.

American Express Credit Card Charges India

जब आप क्रेडिट कार्ड लेते है तो आपको उस पर कई प्रकार के शुल्क देने होते है. अलग अलग कार्ड के लिए ये फीस और चार्जेज भिन्न हो सकते है.

आप अमेरिकन एक्सप्रेस की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर निम्न प्रकार से ये चार्जेज देख सकते है:

  • सबसे पहले आपको अमेरिकन एक्सप्रेस की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.
  • वेबसाइट पर आने के बाद आपको क्रेडिट कार्ड के आप्शन पर आना होगा.
  • इसके बाद Credit Card Charges के आप्शन पर क्लिक करे.
  • जैसे ही आप इस लिंक पर क्लिक करेंगे आपके सामने सभी चर्गेज की लिस्ट ओपन हो जाएगी.

Amex Credit Card Login कैसे करे?

  • लॉग इन करने के लिए आपको सबसे पहले एमेक्स की ऑफिसियल वेबसाइट पर आना होगा.
  • वेबसाइट के होम पेज पर Login के आप्शन पर क्लिक करे.
  • आपके सामने लॉग इन फॉर्म ओपन हो जायेगा.
  • इसमें यूजर नाम और पासवर्ड दर्ज करे और लॉग इन करे.

American Express Credit Card Payment कैसे करे?

आपने अपने क्रेडिट कार्ड की मदद से जितने रुपयों का ट्रांजेक्शन किया है उसका महीने के अंत में आपको कार्ड प्रदाता को भुगतान करना होता है जिसे क्रेडिट कार्ड बिल भुगतान भी कहते है.

समय पर आपको अपने क्रेडिट कार्ड बिल का भुगतान करना चाहिए ताकि आपका सिबिल स्कोर अच्छा बना रहे. अमेरिकन एक्सप्रेस आपको कई प्रकार के आप्शन देता है जिसकी मदद से आप अपने कार्ड के बिल का भुगतान कर सकते है.

ये आप्शन इस प्रकार है:

  • नेशनल इलेक्ट्रॉनिक फंड ट्रांसफर (एनईएफटी) के माध्यम से
  • यूपीआई से भुगतान करे
  • यूपीआई/भीम-यूपीआई या रुपे द्वारा संचालित डेबिट कार्ड आदि की मदद से सीधे अपने बैंक खाते से ऑनलाइन भुगतान करे.
  • ऑटोपे / NACH
  • चेक/ड्राफ्ट की मदद से
  • ड्रॉप बॉक्स – निकटतम ड्रॉप बॉक्स स्थान खोजें जहाँ आप अपना चेक या ड्राफ्ट छोड़ सकते हैं.

American Express Credit Card Customer Care

  • Toll Free Number : 1-800-419-2122
  • आप अमेरिकन एक्सप्रेस की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर Contact Us के आप्शन पर क्लिक करके सभी सम्पर्क नंबर की लिस्ट चेक कर सकते है.

निष्कर्ष

इस आर्टिकल में हमने आपको Amex Credit Card in India के बारे में पूरी जानकारी प्रदान की है. अगर आप अमेरिकन एक्सप्रेस क्रेडिट कार्ड का लाभ लेना चाहते है तो आप इस आर्टिकल में दिए गए स्टेप फॉलो करके क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन कर सकते है.

अगर आपको क्रेडिट कार्ड के बारे में अन्य किसी भी प्रकार की कोई जानकारी लेनी है तो आप अमेरिकन एक्सप्रेस कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करके जानकारी ले सकते है.

कोटक महिंद्रा बैंक क्रेडिट कार्ड कैसे बनाये?

यूको बैंक क्रेडिट कार्ड अप्लाई कैसे करे?

यूनियन बैंक क्रेडिट कार्ड कैसे अप्लाई करें?

अधिकतर पूछे जाने वाले सवाल:

अमेरिकन एक्सप्रेस क्रेडिट कार्ड के लिए न्यूनतम वेतन क्या है?

आपकी न्यूनतम वार्षिक आय 6 लाख रूपये होनी चाहिए.

अमेरिकन एक्सप्रेस क्रेडिट कार्ड कैसे बनाये?

कार्ड के लिए आवेदन करने की पूरी जानकारी इस लेख में दी गई है.

Leave a Comment