इस आर्टिकल में हम आपको एसबीआई के एक क्रेडिट कार्ड जिसका नाम स्टूडेंट प्लस एडवांटेज क्रेडिट कार्ड है के बारे में जानकारी प्रदान करेंगे. एसबीआई बैंक ग्राहकों की जरूरत के अनुसार कई प्रकार के क्रेडिट कार्ड प्रदान करता है. यह क्रेडिट कार्ड इन्ही क्रेडिट कार्ड में से एक है.
इस एसबीआई स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के अनेक फायदे है जो आप प्राप्त कर सकते है. इस आर्टिकल में हम विस्तार से जानेगे की एसबीआई स्टूडेंट प्लस एडवांटेज क्रेडिट कार्ड क्या है, इस कार्ड के लिए पात्रता, डॉक्यूमेंट क्या है और किस प्रकार से हम इस कार्ड के लिए आवेदन कर सकते है आदि, इसलिए आप इस आर्टिकल को पूरा अंत तक पढ़े.
SBI Student Plus Advantage Credit Card in Hindi
एसबीआई बैंक विशेष रूप से छात्रों की वित्तीय जरुरतो को पूरा करने के लिए इस क्रेडिट कार्ड को शुरू किया है इसलिए इस कार्ड को स्टूडेंट कार्ड भी कह सकते है. भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के इस क्रेडिट कार्ड को जारी करने लिए आपको कोई वार्षिक या ज्वाइनिंग शुल्क नहीं देना होगा.
क्रेडिट कार्ड एक फाइनेंसियल साधन होता है जो ग्राहकों को तत्काल भुगतान किये बिना ट्रांजेक्शन करने की अनुमति देता है. क्रेडिट कार्ड में बैंक के द्वारा ग्राहकों को एक लिमिट दी जाती है जिसे क्रेडिट कार्ड लिमिट कहते है.
ग्राहकों को दी जाने वाली यह लिमिट उनके सिबिल स्कोर, आय, क्रेडिट हिस्ट्री जैसे कारको के आधार पर दी जाती है. एसबीआई स्टूडेंट प्लस एडवांटेज क्रेडिट कार्ड एक प्रकार का स्मार्ट कार्ड है जो आपको अनेक प्रकार के खर्चो पर रिवार्ड्स पॉइंट्स जैसे कई लाभ प्रदान करता है.
इस कार्ड के लिए आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्रकार से आसानी से आवेदन कर सकते है. अगर आप एक छात्र है और आपको पैसो की जरूरत है तो आप इस एसबीआई क्रेडिट कार्ड के साथ जुड़ सकते है.
एसबीआई स्टूडेंट प्लस एडवांटेज क्रेडिट कार्ड के लाभ और विशेषताएं
इस कार्ड की विशेषताएं और लाभ इस प्रकार है:
कैश लाभ:
- आप अपने कार्ड से 80% तक का कैश निकाल सकते है.
फ्यूल सरचार्ज छूट:
- आपको 2.5% की फ्यूल सरचार्ज छूट का लाभ मिलता है.
शुल्क:
- एक साल में 35,000 रूपये या इससे अधिक खर्च करने पर आप 500 रुपये का वार्षिक शुल्क माफ़ करवा सकते है.
अंतर्राष्ट्रीय खरीदारी:
- आप अंतर्राष्ट्रीय खरीदारी करने के लिए इस एसबीआई स्टूडेंट प्लस एडवांटेज क्रेडिट कार्ड का उपयोग कर सकते है.
बैलेंस ट्रान्सफर:
- आप अपने अन्य बकाया क्रेडिट कार्ड बिलों को कार्ड में ट्रान्सफर कर सकते है.
ब्याज दर:
- यह क्रेडिट कार्ड आपको 2.25% प्रति माह की ब्याज दर के साथ मिलता है.
रिवॉर्ड पॉइंट:
- विदेश में खर्च करने पर आप 10X तक रिवॉर्ड पॉइंट प्राप्त कर सकते है.
- लाभार्थी को कार्ड के साथ खर्च किये गए प्रतेक 100 रूपये के लिए 1 रिवार्ड पॉइंट का लाभ मिलता है.
ईएमआई सुविधा:
- 2500 रूपये से अधिक की खरीदारी को ईएमआई में बदलवा सकते है.
अन्य लाभ:
- यह क्रेडिट कार्ड केवल उन छात्रों को दिया जाता है जिनके पास एसबीआई बैंक का एजुकेशन लोन है.
- इस एसबीआई क्रेडिट कार्ड की मदद से आप आईआरसीटीसी की ऑफिसियल वेबसाइट से रेल टिकट ऑनलाइन बुक कर सकते है.
- आप अपने उपयोगिता बिलों का भुगतान कर सकते है.
स्टूडेंट प्लस एडवांटेज क्रेडिट कार्ड के लिए पात्रता
- केवल वे छात्र इस कार्ड के लिए आवेदन कर सकते है जिन्होंने एसबीआई बैंक से एजुकेशन लोन लिया है.
- आवेदक की आयु 21 वर्ष या इससे अधिक होनी चाहिए.
- यह कार्ड एक सिक्योर्ड कार्ड है यानि की बैंक के साथ खोले गए Fixed Deposit पर लिया जा सकता है.
- एड-ओन कार्ड के लिए आवेदक की न्यूनतम आयु 18 वर्ष है.
स्टूडेंट प्लस एडवांटेज क्रेडिट कार्ड के लिए डॉक्यूमेंट
- पहचान का प्रमाण: वोटर आईडी कार्ड, आधार कार्ड, पासपोर्ट, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस आदि.
- पते का प्रमाण: राशन कार्ड, नरेगा जॉब कार्ड, टेलीफोन का बिल, बिजली का बिल आदि.
- शिक्षा ऋण खाता विवरण
- छात्र की आईडी
- पासपोर्ट साइज़ फोटो
- अन्य डॉक्यूमेंट
स्टूडेंट प्लस एडवांटेज क्रेडिट कार्ड के लिए ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें?
- सबसे पहले आपको एसबीआई कार्ड की ऑफिसियल वेबसाइट sbicard.com पर जाना होगा.
- वेबसाइट पर आने के बाद आपको एसबीआई स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के आप्शन को सेलेक्ट करना है.
- आवेदन करने के लिए आपको Apply Now का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करे.
- आपके सामने फॉर्म ओपन होगा.
- इसमें मांगी गई जानकारी को आपको दर्ज करना है और सबमिट पर क्लिक करना है.
- इसके बाद बैंक के कर्मचारी आपसे सम्पर्क करेंगे और आगे की प्रक्रिया को जारी करेंगे.
एसबीआई स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के लिए ऑफलाइन आवेदन कैसे करें?
- ऑफलाइन आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले अपने नजदीकी भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) की शाखा में जाना होगा.
- बैंक में जाकर स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करे.
- फिर आपको फॉर्म भरना होगा और डॉक्यूमेंट बैंक में जमा करने होंगे.
- अगर आपका आवेदन स्वीकार हो जाता है तो आपको कार्ड जारी कर दिया जायेगा.
स्टूडेंट प्लस एडवांटेज क्रेडिट कार्ड के लिए चार्जेज
वार्षिक शुल्क | शून्य |
जोइनिंग शुल्क | शून्य |
चेक पिकअप | 90 रुपये |
विवरण पुनर्प्राप्ति | 100 रुपये प्रति स्टेटमेंट |
नवीकरण शुल्क | 500 रुपये (यह तभी लागु होता है जब पिछले वर्ष एक साल में खर्च 35,000 रूपये से कम हो) |
भुगतान अनादर शुल्क | ऋण राशी का 2% |
चार्ज स्लिप रिट्रीवल | 225 रुपये प्रति चार्ज स्लिप |
ओवरलिमिट | ओवरलिमिट राशि का 2.5% न्यूनतम 500 रुपये के अधीन |
देरी से भुगतान | 0 रूपये से शुरू |
कार्ड रिप्लेसमेंट | 100 रुपए |
विदेशी मुद्रा लेनदेन | 3.5% |
आपातकालीन कार्ड प्रतिस्थापन, जब विदेश में | न्यूनतम $175 |
रिवॉर्ड रीडिम शुल्क | 99 रूपये |
नकद भुगतान शुल्क | 100 रूपये |
कस्टमर केयर नंबर
- क्रेडिट कार्ड कस्टमर केयर नंबर : 1860 180 1290 / 1800 180 1290 / 1860 500 1290
- Toll Free : 1800-11-2211 , 1800-425-3800
निष्कर्ष
इस आर्टिकल में हमने आपको स्टूडेंट प्लस एडवांटेज क्रेडिट कार्ड के बारे में पूरी जानकारी प्रदान की है. आप इस क्रेडिट कार्ड के बारे में अधिक जानकारी के लिए बैंक से भी सम्पर्क कर सकते है.
कोई भी छात्र जिसे पैसो की जरूरत है वह इस क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन कर सकता है. अगर आपको इस एसबीआई क्रेडिट कार्ड के बारे में किसी भी प्रकार की कोई जानकारी लेनी है तो आप हमे कमेंट में लिख सकते है।
FAQs
बैंक से यह कार्ड विशेष रूप से छात्रों के लिए तैयार किया है. कोई भी छात्र इस कार्ड के लिए आवेदन कर सकता है.
आप विभिन बैंको के स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के बीच तुलना करके सबसे अच्छे क्रेडिट कार्ड की तलाश कर सकते है.