PNB Education loan: अगर आप एक स्टूडेंट है और आप अपनी शिक्षा से जुड़े हुए खर्चो की पूर्ति के लिए या उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए Punjab National Bank से Student loan लेना चाहते है तो यह आर्टिकल आपके लिए है | पंजाब नेशनल बैंक एजुकेशन लोन एक Unsecured loan की श्रेणी में आता है |
पंजाब नेशनल बैंक ग्राहकों को आकर्षक ब्याज दर पर शिक्षा ऋण प्रदान कर रहा हैं। इस आर्टिकल में हम पंजाब नेशनल बैंक के शिक्षा ऋण के बारे में पूरी जानकारी विस्तार से जानेगे इसलिए आप इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े।
PNB Education loan in Hindi
कोई भी विधार्थी अपने शिक्षा से जुड़े हुए किसी भी खर्चे की पूर्ति के लिए Student loan ले सकता है | आप चाहे विदेश में अध्यन के ले लोन ले रहे है या फिर भारत में अध्यन के लिए लोन ले रहे है दोनों ही स्थिति में Punjab National Bank Education loan के लिए अप्लाई कर सकते है |
अगर आप बैंक की सभी शर्तो को पूरा करते है तो आप बहुत कम समय में आकर्षक एजुकेशन लोन ब्याज दर के साथ लोन का लाभ ले सकते है। आप Vidyalakshmi Education Loan Portal के माध्यम से भी इस लोन के लिए आवेदन कर सकते है |
PNB Education loan Interest Rate 2024
अगर आपका क्रेडिट स्कोर बहुत अच्छा है तो आप कम ब्याज दर पर लोन प्राप्त कर सकते है। इस आधार पर आप पंजाब नेशनल बैंक एजुकेशन लोन की ब्याज दर को निचे दी गई तालिका से समझ सकते है :
लोन योजना | प्रतिवर्ष ब्याज दर |
---|---|
PNB Saraswati | 11.00% से 11.75% |
PNB SARASWATI – FEMALE | 10.50% से 11.25% |
PNB Pratibha | 8.30% से 10.25% |
PNB Uddan | 11.00% से 11.75% |
PNB UDAAN – FEMALE | 10.50% से 11.25% |
PNB Kaushal | 10.00% से 10.50% |
PNB Honhaar | 11.00% |
PNB Pravasi Shiksha Loan | 11.00% |
पंजाब नेशनल बैंक एजुकेशन लोन योजनायें
बैंक मुख्यतः तीन प्रकार के Student loan प्रदान करता है जो इस प्रकार है :
- पीएनबी सरस्वती (PNB Saraswati Education loan)
- पीएनबी प्रतिभा (PNB Pratibha Education loan)
- पीएनबी उड़ान (PNB Udaan Education loan)
पीएनबी सरस्वती:
यह लोन भारत में उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए मेधावी छात्रों को दिया जाता है | यूजीसी / सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त मान्यता प्राप्त कॉलेजों / विश्वविद्यालयों में स्नातक / स्नातकोत्तर डिग्री और पीजी डिप्लोमा के लिए आप इस लोन का लाभ ले सकते है |
- शिक्षा से जुड़े किसी भि खर्चे जैसे की कॉलेज / स्कूल / छात्रावास की फीस, परीक्षा / पुस्तकालय / प्रयोगशाला शुल्क आदि के लिए आप इस लोन के लिए अप्लाई कर सकते है |
- इस लोन का लाभ केवल भारतीय निवासी ले सकता है |
- PNB Saraswati Education loan के लिए आवेदक छात्र को 12 वीं के बाद किसी मान्यता प्राप्त संस्था में उच्च शिक्षा पाठ्यक्रम में प्रवेश लेना जरुरी होगा |
- मार्जिन: 4 लाख रूपये तक – शून्य, 4 लाख से अधिक के लिए – 5%
- सुरक्षा:
- 7.50 लाख रूपये तक: कोई ठोस सुरक्षा और/या तृतीय पक्ष गारंटी की आवश्यकता नहीं है |
- 7.50 लाख रूपये से अधिक: माता-पिता या अभिभावक को संयुक्त उधारकर्ता होना जरुरी है |
- लोन अवधि (Loan tenure): 15 वर्ष |
- मोरेटोरियम पीरियड: कोर्स पीरियड + 1 साल |
पीएनबी प्रतिभा:
- देश के प्रमुख संस्थानों जैसे की बिजनेस स्कूल, इंजीनियरिंग कॉलेज, मेडिकल कॉलेज आदि में प्रवेश लेने के लिए छात्र इस लोन का लाभ ले सकता है |
- छात्र अपने कोर्स और शिक्षा से जुड़े हुए सभी प्रकार के खर्चो की पूर्ति के लिए PNB Pratibha Education loan का लाभ ले सकता है |
- इस लोन का लाभ लेने वाला आवेदक भारत का निवासी होना चाहिए |
- सुरक्षा: संयुक्त सह-उधारकर्ताओं के रूप में माता-पिता/अभिभावक |
- पूर्व-भुगतान शुल्क: शून्य |
- लोन की अवधि: 15 वर्ष |
पीएनबी उड़ान:
- इस लोन के तहत बैंक के द्वारा मेधावी छात्रों को विदेश में उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए वित्तीय मदद प्रदान की जाती है |
- छात्र अपने उच्च शिक्षा से जुड़े हुए सभी प्रकार के खर्चो की पूर्ति के लिए इस लोन का लाभ ले सकता है |
- आवेदक भारत का स्थाई निवासी होना चाहिए |
- कक्षा 12 वीं के बाद उच्च शिक्षा अध्यन के लिए आप PNB Udaan Education loan के लिए आवेदन कर सकते है |
- लोन की अवधि: 15 वर्ष |
PNB Education loan Documents Required
- बैंक के प्रारूप पर ऋण आवेदन |
- पासपोर्ट साइज़ फोटो |
- पते का सबूत |
- आयु का प्रमाण |
- पेन कार्ड की फोटोकॉपी
- अंतिम योग्यता परीक्षा उत्तीर्ण करने का प्रमाण
- प्रवेश पत्र |
- पाठ्यक्रम का विवरणिका जिसमें प्रवेश शुल्क, परीक्षा शुल्क, छात्रावास शुल्क आदि जैसे शुल्क का उल्लेख किया गया है |
- Assets का विवरण |
- यदि आईपी के बंधक द्वारा ऋण को संपार्श्विक रूप से सुरक्षित किया जाना है, तो बैंक के अनुमोदित वकील से टाइटल डीड, वैल्यूएशन सर्टिफिकेट और नॉन-इंकम्ब्रेन्स सर्टिफिकेट की प्रति उधारकर्ता की कीमत पर प्राप्त की जानी चाहिए |
- पासपोर्ट की फोटोकॉपी – विदेश में अध्ययन के मामले में वीजा |
- ऋण के मामले और उद्देश्य के आधार पर कोई अन्य दस्तावेज/सूचना |
PNB Education loan Apply online
- ऑनलाइन अप्लाई के लिए सबसे पहले आपको बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट पर आना होगा |
- वेबसाइट के होम पेज पर Products के आप्शन में Retail के आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करें |
- सभी लोन आपके सामने आ जायेंगे |
- आपको यहाँ पर Education loan का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करें|
- आपके सामने सभी एजुकेशन लोन योजनायें आ जाएगी |
- आप जिस शिक्षा लोन योजना के लिए आवेदन करना चाहते है उस पर क्लिक करें |
- अब आपको Apply for online के आप्शन पर क्लिक करना होगा |
- फॉर्म में मांगी गई जानकारी दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें |
- बैंक के कर्मचारी आपसे सम्पर्क करेंगे और लोन की प्रक्रिया को आगे जारी किआ जायेगा |
ऑफलाइन आवेदन कैसे करें?
- सबसे पहले अपने नजदीकी Punjab National Bank की शाखा में जाना होगा |
- बैंक शाखा में जाकर बैंक कर्मचारी से सम्पर्क करना होगा |
- बैंक कर्मचारी लोन से जुडी हुई सारी जानकारी प्रदान करेगा |
- फिर आपके डॉक्यूमेंट वेरीफाई किये जायेंगे |
- आपको लोन आवेदन फॉर्म भरना होगा |
- फॉर्म के साथ डॉक्यूमेंट अटेच करके इसे वहीँ बैंक में जमा करवाना होगा |
- इस प्रकार से आपका ऑफलाइन आवेदन हो जायेगा |
Customer Care
- Toll Free No. :
- 1800 180 2222,
- 1800 103 2222,
- Tolled No. 0120-2490000,
- Landline :011-28044907
- Email ID : care[at]pnb[dot]co[dot]in
Conclusion
इस लेख में हमने आपको Punjab National Bank Education loan के बारे में पूरी जानकारी प्रदान की है | कोई भी विधार्थी अपनी शिक्षा से जुड़े हुए खर्चो की पूर्ति के लिए और उच्च अध्यन करने के लिए इस लोन का लाभ ले सकता है |
अगर आपको इस लोन में आवेदन करने में कोई परेशानी आ रही है तो आप बैंक के कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करके जानकारी ले सकते है |
FAQs
ब्याज दर की पूरी सूचि इस लेख में दी गई है |
नहीं, एजुकेशन लोन लेने के लिए आपको ब्याज देना होता है |
यदि कोई विद्यार्थी जिसे education lone की सख्त आवश्यकता है। ताकि वह उच्च अध्ययन का सके। उसके lone apply करने के बाद यदि उसके पिता जिन्होंने प्रधानमंत्री मुद्रा योजना में किसी की गारंटी दी हो और जिसने योजना में लोन लिया है वह निरंतर किश्त जमा करवाने के बाद किसी वित्तीय कारणो से फिलहाल किश्त जमा नही करवा पाया हो तो क्या पिता के गारंटर होने से बच्चे को एजुकेशन लोन से वंचित कर दिया जा सकता है। यदि हाँ तो इसमें उस विद्यार्थी की क्या गलती है कि उसे उच्च शिक्षा प्राप्त करने से वंचित कर दिया जाए।
महोदय मुझे जानना है की अगर किसी विद्यार्थी के पिताजी लोन लिए हुए है और वो किसी मजबूरी बस किस्त नही जमा कर पा रहे हैं तो क्या उस विद्यार्थी को एजुकेशन लोन मिलेगा
आप बैंक से सम्पर्क करे और जानकारी ले की क्या वो इस स्थिति में लोन देंगे.
अगर माता पिता नही है तो किसी दूसरे को गारंटर बना सकते है
हाँ, आप परिवार में किसी अन्य सदस्य को बना सकते है।
एजुकेशन लोन में गार्जियन का इनकम cartificate होना जरूरी है
एजुकेशन लोन के लिए बैंक आपसे गार्जियन के आय प्रमाण पत्र की मांग कर सकता है।
और गार्जियन का income certificate कहा से बनवाना परेगा
आप अपने नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर पर जाकर बनवा सकते है।
Parents ka income CO ya SDO office se banwana parega