इंडियन बैंक पर्सनल लोन : Indian Bank Personal Loan

इंडियन बैंक पर्सनल लोन: इस article में आप Indian Bank Personal Loan in Hindi के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे | बहुत से लोगो का यह सवाल था की इंडियन बैंक से लोन कैसे लें तो इसकी पूरी जानकारी हम इस आर्टिकल में प्राप्त करेंगे। पर्सनल लोन एक Unsecured loan की श्रेणी में आता है |

Indian Bank Personal Loan की ब्याज दर 10.00% प्रतिवर्ष से शुरू होती है | प्रोसेसिंग फीस ऋण राशी का 1% तक है | अधिकतम 10 वर्ष की लोन अवधि (Loan Tenure) के साथ आप इस पर्सनल लोन का लाभ ले सकते है |

इंडियन बैंक आकर्षक ब्याज दरो पर ग्राहकों को पर्सनल लोन की सुविधा प्रदान कर रहा है। कोई भी व्यक्ति अपने किसी भी व्यक्तिगत खर्चे के लिए Personal loan ले सकता है | इंडियन बैंक पर्सनल लोन की सम्पूर्ण जानकारी के लिए इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ते रहें।

Indian Bank Personal Loan in Hindi

कोई भी व्यक्ति अपने किसी भी पर्सनल खर्चे जैसे की शादी ब्याह, उच्च शिक्षा, बच्चो की फीस, मेडिकल एमरजेंसी, यात्रा करने के लिए आदि के लिए पर्सनल लोन ले सकता है | इंडियन बैंक पर्सनल लोन के तहत दी जाने वाली ऋण राशी कई कारको पर निर्भर करती है जैसे की आवेदक की आय, CIBIL Score, आयु, चुकोती की क्षमता, क्रेडिट इतिहास, रहने का स्थान आदि।

Indian Bank कई प्रकार के Instant Personal Loan प्रदान करता है जिनमे ऋण की मात्रा (Loan amount) और interest rate भी अलग अलग प्रकार से हो सकते है | आप अधिकतम सकल मासिक वेतन का 20 गुना तक आप ऋण राशी प्राप्त कर सकते है |

Indian Bank Personal Loan Highlight

ऋण का नामइंडियन बैंक पर्सनल लोन 2024
ऋणदाता का नामIndian Bank
लोन अवधिअधिकतम 10 वर्ष तक
ब्याज दर10.00% प्रतिवर्ष से शुरू
प्रोसेसिंग शुल्कऋण राशी का 1% तक
अधिकतम लोन राशीसकल मासिक वेतन का 20 गुना
ऑफिसियल वेबसाइटwww.indianbank.in

आप विडियो के माध्यम से भी इस पर्सनल लोन के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया को समझ सकते है:

Indian Bank Personal Loan Interest Rate 2024

वर्तमान समय में इंडियन बैंक पर्सनल लोन इंटरेस्ट रेट 10.00% प्रतिवर्ष से शुरू होती है | अलग अलग प्रकार के पर्सनल लोन के लिए ब्याज दर अलग अलग प्रकार से हो सकती है | अच्छे क्रेडिट स्कोर और अच्छी आय वाले लोग बैंक की आकर्षक पर्सनल लोन इंटरेस्ट रेट का लाभ ले सकते है।

इंडियन बैंक पर्सनल लोन के लाभ और विशेषताएं

  • कोई भी व्यक्ति अपने व्यक्तिगत खर्चे की पूर्ति के लिए यह लोन ले सकता है |
  • आप शादी ब्याह, उच्च शिक्षा, बच्चो की फीस, मेडिकल एमरजेंसी, यात्रा करने आदि के लिए पर्सनल लोन ले सकते है |
  • ब्याज दर कई कारको पर निर्भर करती है जैसे की आवेदक की आय, आयु, सिबिल स्कोर, रहने का स्थान आदि |
  • आप अपने सकल मासिक वेतन का 20 गुना तक ऋण राशी प्राप्त कर सकते है |
  • प्रोसेसिंग फीस ऋण राशी का 1% तक है |
  • अधिकतम 10 वर्ष की लोन अवधि के लिए यह लोन लिया जा सकता है |
  • लोन के लिए अप्लाई करने से पहले आप Indian Bank Personal Loan EMI Calculator की मदद से अपने लोन की ईएमआई की गणना कर सकते है ताकि आपको यह पता लग सके की लोन के भुगतान के समय आपको कितने रूपये की क़िस्त चुकानी होगी।

इंडियन बैंक पर्सनल लोन के प्रकार

Indian Bank कई प्रकार के Instant Personal Loan प्रदान करता है | सभी में पात्रता और ब्याज दर अलग अलग प्रकार से हो सकती है | पर्सनल लोन के प्रकार इस प्रकार से है:

  • आईबी क्लीन लोन (वेतनभोगी वर्ग के लिए) (IB Clean Loan (To Salaried Class) )
  • आईबी पेंशन ऋण (IB Pension Loan)

आईबी क्लीन लोन (वेतनभोगी वर्ग के लिए):

  • यह लोन आप शादी/शैक्षिक और चिकित्सा खर्चों को पूरा करने के लिए, पारिवारिक समारोहों को मनाने के लिए या अपने किसी भी घरेलू खर्च के लिए लिया जा सकता है |
  • इस लोन के लिए आवेदन करने वाले व्यक्ति की न्यूनतम आयु 21 वर्ष होनी चाहिए |
  • मासिक सकल वेतन का अधिकतम 20 गुना तक आप ऋण राशी प्राप्त कर सकते है |
  • मार्जिन – शून्य
  • प्रोसेसिंग फीस – ऋण राशी का 1% तक
  • अधिकतम 84 महीने की लोन अवधि (Loan Tenure) के लिए आप यह लोन ले सकते है |
  • गारंटी – जीवनसाथी की गारंटी (जहां लागू हो) और अन्य कर्मचारी
  • OD सुविधा – मासिक कमी के आधार पर अधिकतम 60 महीने की अवधि (5.00 लाख रुपये तक की सीमा के लिए) / 84 महीने (5.00 लाख रुपये से अधिक की सीमा के लिए) के साथ ओडी सुविधा |
  • आपका सिबिल स्कोर 700 या इससे अधिक होना चाहिए |

आईबी पेंशन ऋण:

  • आप यह लोन चिकित्सा, शिक्षा, परिवार और घरेलू कार्यों, विवाह आदि जैसे किसी भी खर्च को पूरा करने के लिए ले सकते है |
  • मार्जिन – शून्य |
  • ऋण की मात्रा (Loan amount):
    • नियमित पेंशनभोगी: मासिक पेंशन क्रेडिट का अधिकतम 15 गुना प्राप्त कर सकते है |
    • परिवार पेंशनभोगी: मासिक पेंशन क्रेडिट का अधिकतम 12 गुना (अधिकतम 2 लाख रूपये) तक ऋण राशी प्राप्त कर सकते है |
  • अधिकतम 10 वर्ष की लोन अवधि के लिए आप यह लोन ले सकते है |
  • प्रोसेसिंग फीस:
    • 25,000 रूपये तक – शुन्य
    • 25,000 रूपये से अधिक – 250 रूपये

Indian Bank Personal Loan Eligibility

  • आवेदक की न्यूनतम आयु 21 वर्ष होनी चाहिए |
  • अधिकतम आयु 78 वर्ष होनी चाहिए |
  • आवेदक का न्यूनतम सिबिल स्कोर 700 या इससे अधिक होना चाहिए |
  • आईबी क्लीन लोन के लिए पात्रता:
    • सरकार/अर्ध-सरकारी/बोर्डों/बंदोबस्ती/प्रतिष्ठित कंपनियों/कॉर्पोरेट औद्योगिक प्रतिष्ठानों आदि के स्थाई कर्मचारी इस लोन के लिए आवेदन कर सकते है |
    • आवेदक को अपने क्षेत्र में न्यूनतम 2 वर्ष का कार्यानुभव होना चाहिए |
  • आईबी पेंशन ऋण के लिए पात्रता:
    • इस लोन के लिए केंद्र और राज्य सरकार के पेंशनभोगी, पारिवारिक पेंशनभोगी, पुन: नियोजित पेंशनभोगी, आईबी सेवानिवृत्त (वीआरएस और सेवानिवृत्ति दोनों के तहत) कर्मचारी जिनके पेंशन खाते इसी बैंक में है वे इस लोन के लिए आवेदन कर सकते है |
    • सीआरएस सेवानिवृत्त और ईपीएफ पेंशनभोगी इस पर्सनल लोन के लिए आवेदन नहीं कर सकते है |

Indian Bank Personal Loan Documents Required

आईबी क्लीन लोन के लिए दस्तावेज:

  • आय का प्रमाण – पिछले छह महीने की वेतन पर्ची या फॉर्म 16
  • रोजगार का प्रमाण – रोजगार आदेश की प्रति, नियोक्ता द्वारा जारी फोटो पहचान पत्र, कर्मचारी संख्या आदि
  • फॉर्म 16 / आईटीआर
  • पैन कार्ड (अनिवार्य)
  • केवाईसी दस्तावेज – पासपोर्ट, आधार कार्ड, राशन कार्ड, चुनाव आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस
  • एसबी खाते / ईसीएस / एनएसीएच मैंडेट को डेबिट करने का प्राधिकरण
  • बैंक को स्वीकार्य उपयुक्त गारंटर

Indian Bank Personal Loan Online Apply कैसे करें?

इंडियन बैंक पर्सनल लोन
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको Products > Loan Products > Personal/Individual का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करें |
  • आपके सामने सभी लोन की सूचि आ जाएगी |
  • जिस लोन के लिए आप आवेदन करना चाहते है उस पर क्लिक करें |
  • अगले पेज पर आपके सामने उस लोन से जुडी हुई सारी जानकारी आ जाएगी |
  • आवेदन करने के लिए आपको इस पेज पर Apply for Loan का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करें |
  • आपके सामने loan application form ओपन हो जायेगा |
  • इसमें मांगी गई जानकारी दर्ज करें और फॉर्म को submit कर दें |
  • इसके बाद बैंक आपसे सम्पर्क करेगा और लोन की प्रक्रिया को आगे जारी किया जायेगा |

ऑफलाइन आवेदन कैसे करें?

  • ऑफलाइन आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले अपने नजदीकी Indian Bank की शाखा में जाना होगा |
  • बैंक शाखा में जाकर बैंक कर्मचारी आपको सम्पर्क करना होगा |
  • बैंक कर्मचारी आपको पर्सनल लोन से जुडी हुई सारी जानकारी प्रदान करेगा |
  • उसके बाद आपके Documents वेरीफाई किये जायेंगे |
  • फिर आपको एक फॉर्म दिया जायेगा |
  • आपको फॉर्म सही सही भरना होगा, अपने दस्तावेज अटेच करने है इसे वही बैंक में जमा करवा देना है |
  • अगर आपका लोन अप्रूवल हो जाता है तो लोन की राशी आपके बैंक खाते में ट्रान्सफर कर दी जाएगी |

Customer Care Number

  • Toll Free Number : 1800-425-00-000 / 1800-425-4422

Conclusion

इस article में हमने आपको Indian Bank Personal Loan के बारे में पूरी जानकारी प्रदान की है | कोई भी व्यक्ति अपने व्यक्तिगत खर्चे की पूर्ति के लिए इस लोन के लिए आवेदन कर सकता है | अगर आपको इंडियन बैंक लोन अप्लाई के बारे में अन्य किसी भी प्रकार की जानकारी लेनी है तो आप अपने नजदीकी बैंक की शाखा में जाकर सम्पर्क कर सकते है।

FAQs

में Indian Bank से पर्सनल लोन कैसे ले सकता हूँ?

इसके लिए आपको अप्लाई करना होगा | आप बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन या बैंक शाखा में जाकर ऑफलाइन इस लोन के लिए अप्लाई कर सकते है |

इंडियन बैंक के पर्सनल लोन की ब्याज दर क्या है?

इस लोन की ब्याज दर 10.00% प्रतिवर्ष से शुरू होती है |

1 thought on “इंडियन बैंक पर्सनल लोन : Indian Bank Personal Loan”

Leave a Comment