15 लाख होम लोन ईएमआई कैलकुलेटर की गणना कैसे करें?

15 लाख होम लोन ईएमआई कैलकुलेटर: क्या आप किसी भी बैंक से 15 लाख रूपये का होम लोन ले रहे है तो यहाँ पर हम जानेगे की हम 15 लाख रूपये के होम लोन की EMI की गणना कैसे कर सकते है। आप आसानी से ऑनलाइन अपने होम लोन की ईएमआई की गणना कर सकते है।

15 लाख होम लोन ईएमआई कैलकुलेटर

EMI की फुल फॉर्म समान मासिक किस्त (Equated Monthly Instalment) होती है। आप जब अपने लोन का भुगतान करते है तो वह EMI के माध्यम से करते है। होम लोन के लिए अप्लाई करने से पहले ही आपको अपने लोन की ईएमआई की गणना कर लेनी चाहिए ताकि आपको आगे चलकर किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना ना करना पड़े।

होम लोन की EMI तिन कारको पर निर्भर करती है जो इस प्रकार है: ऋण की राशी, ब्याज दर और लोन की अवधि।

अलग अलग बैंक में ये लोन राशी, ब्याज दर और लोन अवधि भिन्न होते है। आप यहाँ पर क्लिक करके सभी बैंको की होम लोन की ब्याज दर के बारे में जानकारी ले सकते है।

अलग अलग बैंक में 15 lakh Home loan की EMI अलग अलग हो सकती है लेकिन इस आर्टिकल में हम कुछ ब्याज दर और लोन अवधि के आधार पर EMI की गणना करेंगे जिससे आपको एक इडिया लग जायेगा की आपको लोन की ईएमआई की गणना करनी कैसे है।

15 lakh Home loan Interest rate

यहाँ पर कुछ पोपुलर बैंक की लिस्ट दी गई है और साथ में होम लोन की ब्याज दर दी गई है जो आपको EMI की गणना करने में मदद करेंगे:

बैंकब्याज दर (प्रतिवर्ष से शुरू)
SBI बैंक8.55%
HDFC बैंक8.60%
LIC हाउसिंग फाइनेंस8.30%
Navi बैंक7.89%
कोटक बैंक 8.30%
IDFC FIRST बैंक8.75%
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया8.25%
Yes बैंक8.95%

सभी बैंको की ऑफिसियल वेबसाइट पर आपको ऑनलाइन Home loan EMI Calculator मिलेगा लेकिन इस आर्टिकल में हम आपको भारत के दो प्रमुख बैंक SBI बैंक और HDFC बैंक के 15 लाख होम लोन की ईएमआई की गणना करना बतायेंगे।

इससे आप होम लोन की ईएमआई की गणना करना सिख जायेंगें। सभी बैंको में होम लोन की ईएमआई की गणना करने की प्रक्रिया एक जैसी है।

15 lakh Home loan EMI की गणना करने के लिए निचे गए स्टेप फॉलो करें:

15 lakh Home loan EMI SBI Bank

वर्तमान समय में SBI बैंक होम लोन की ब्याज दर 8.55% प्रतिवर्ष से शुरू होती है। ईएमआई की गणना करने के लिए निचे दिए गए स्टेप फॉलो करें:

  • सबसे पहले आपको बैंक की SBI बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट homeloans.sbi पर आना होगा।
  • वेबसाइट पर आने के बाद आपको होम लोन कैलकुलेटर के सेक्शन में आना होगा।
  • यह कैलकुलेटर आपको कुछ इस प्रकार दिखाई देगा:
15 lakh Home loan EMI SBI bank
  • इस कैलकुलेटर में आप ऋण की राशी, लोन अवधि और ब्याज दर को सेलेक्ट करना है।
  • जैसे ही आप ये सभी आप्शन सेलेक्ट करते है तो आपके सामने आपके लोन की EMI आ जाएगी।

15 lakh Home loan EMI HDFC Bank

इस समय HDFC होम लोन की ब्याज दर 8.60% प्रतिवर्ष से शुरू होती है। आप निचे दिए गये स्टेप फॉलो करके अपने लोन की EMI की गणना कर सकते है:

  • सबसे पहले आपको HDFC बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट hdfc.com पर आना होगा।
  • वेबसाइट पर आने के बाद आपको होम लोन कैलकुलेटर के सेक्शन में जाना होगा।
  • HDFC बैंक का कैलकुलेटर इस प्रकार आपको दिखाई देगा:
15 lakh Home loan EMI HDFC Bank
  • इस कैलकुलेटर में आप लोन अमाउंट, लोन अवधि और लोन की ब्याज दर को सेलेक्ट करके लोन की गणना कर सकते है।

विभिन्न परिस्थितियों में 15 लाख होम लोन की ईएमआई

होम लोन की ब्याज दर 9% प्रतिवर्ष होने पर:

मान लो आप किसी बैंक से 15 लाख रूपये का होम लोन 9% ब्याज दर के हिसाब से लेते है तो विभिन लोन अवधि में आपके लोन की EMI इस प्रकार होगी:

लोन अवधिEMI
3 वर्ष47,700 रु
5 वर्ष31,138 रु
7 वर्ष24,134 रु
10 वर्ष19,001 रु
15 वर्ष15,214 रु
20 वर्ष13,496 रु
25 वर्ष12,588 रु
30 वर्ष12,069 रु

लोन की ब्याज दर 8.30% प्रतिवर्ष होने पर:

मानलो की आप किसी बैंक से 15 लाख रूपये का होम लोन 8.30% प्रतिवर्ष की ब्याज दर से लेते है तो लोन की EMI इस प्रकार होगी:

लोन अवधिEMI
3 वर्ष47,212 रु
5 वर्ष30,630 रु
7 वर्ष23,604 रु
10 वर्ष18,438 रु
15 वर्ष14,596 रु
20 वर्ष12,828 रु
25 वर्ष11,877 रु
30 वर्ष11,322 रु

अगर आपको 15 लाख होम लोन ईएमआई कैलकुलेटर की गणना करने में किसी भी प्रकार की कोई परेशानी हो रही है तो आप हमे कमेंट में पुच्छ सकते है।

FAQs:

15 लाख की मासिक ईएमआई कितनी होगी?

अगर आप 8.30% प्रतिवर्ष की दर से 20 वर्ष के लोन लेते है तो आपके लोन की EMI 11,877 रु होगी।

क्या मुझे होम लोन मिल सकता है 15 लाख तक?

हाँ आप किसी भी बैंक में जाकर 15 लाख रूपये तक का होम लोन ले सकते है।

Leave a Comment

Join Telegram

sarkari yojana