इंडियन बैंक होम लोन : Indian Bank Home Loan

इंडियन बैंक होम लोन: वर्तमान समय में इंडियन बैंक होम लोन ब्याज दर 8.40% प्रतिवर्ष से शुरू होती है | प्रोसेसिंग फीस ऋण राशी का 1% तक है | अधिकतम 30 वर्ष की लोन अवधि (Loan Tenure) के साथ आप यह लोन ले सकते है |

इस article में आप Indian Bank Home Loan के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करेंगे इसलिए आपसे निवेदन है की आप इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े।

Indian Bank Home Loan in Hindi

कोई भी व्यक्ति घर बनाने, घर खरीदने या घर के नवीनीकरण करने के लिए होम लोन ले सकता है | ऋणदाता के द्वारा ग्राहक को होम लोन प्रदान करने से पहले उसकी क्रेडिट हिस्ट्री को देखता है इसलिए इस लोन के लिए आवेदन करने के लिए आपका CIBIL Score बहुत अच्छा होना चाहिए |

आप अपने घर के सपने को पूरा करने के लिए इंडियन बैंक होम लोन के लिए apply कर सकते है | इंडियन बैंक होम लोन के लिए आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्रकार से आवेदन कर सकते है | भारत सरकार की सरकारी योजना प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आप होम लोन पर सब्सिडी प्राप्त कर सकते है |

Indian Bank Housing loan के तहत दी जाने वाली ऋण राशी कई कारको पर निर्भर करती है जैसे की आवेदक का सिबिल स्कोर, आयु, आय, रहने की जगह, रोजगार की स्थिति, ऋण चुकोती क्षमता आदि |

अगर आपकी आय अधिक है और आपका क्रेडिट स्कोर बहुत अच्छा है तो आप बैंक की आकर्षक होम लोन इंटरेस्ट रेट के साथ लोन का लाभ ले सकते है। ग्राहकों की सुविधा के अनुसार Indian bank कई प्रकार की होम लोन योजनाये (Home loan schemes) प्रदान करता है |

आप बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर इंडियन बैंक होम लोन कैलकुलेटर की मदद से अपने लोन की EMI की गणना कर सकते है ताकि आपको यह पता लग सके की लोन के भुगतान के समय आपको कितने रूपये की क़िस्त चुकानी होगी।

Indian Bank Home Loan Highlight

लोन का नामइंडियन बैंक होम लोन 2024
ऋणदाता का नामIndian bank
ब्याज दर8.40% प्रतिवर्ष से शुरू
लोन अवधि30 वर्ष तक
प्रोसेसिंग फीसऋण राशी का 1% तक
ऑफिसियल वेबसाइटindianbank.in

Indian Bank Home Loan Interest Rate 2024

इंडियन बैंक होम लोन इंटरेस्ट रेट 8.40% प्रतिवर्ष से शुरू होती है | बैंक कई प्रकार के होम लोन प्रदान करता है जिनमे अलग अलग प्रकार से ब्याज दर है | इंडियन बैंक होम लोन की ब्याज दर ग्राहक के सिबिल स्कोर पर निर्भर करती है | जितना अच्छा आपका सिबिल स्कोर होगा आप उतने ही अधिक आकर्षक ब्याज दरो पर होम लोन का लाभ ले सकते है |

इंडियन बैंक होम लोन के प्रकार

  • आईबी होम लोन (IB Home Loan)
  • आईबी होम लोन प्लस (IB Home Loan Plus)
  • आईबी होम इम्प्रूव (IB Home Improve)

इंडियन बैंक होम लोन के लाभ और विशेषताएं

  • कोई भी व्यक्ति अपने घर के सपने को पूरा करने के लिए यह होम लोन ले सकता है |
  • महिलाओ को ब्याज दर में छुट दी जाती है |
  • अगर वेतनभोगी व्यक्ति की आयु 45 वर्ष से कम है तो वह अपने मासिक सकल वेतन का 72 गुना तक ऋण राशी ले सकता है और अन्य मामलो में आवेदक सकल वार्षिक आय के 6 गुना तक ऋण राशी प्राप्त कर सकता है |
  • अगर वेतनभोगी व्यक्ति की आयु 45 वर्ष से अधिक है तो वह अपने मासिक सकल वेतन का 60 गुना तक ऋण राशी प्राप्त कर सकता है और अन्य मामलो में आवेदक सकल वार्षिक आय का 5 गुना तक ऋण राशी प्राप्त कर सकता है |
  • लोन की अधिकतम अवधि 30 वर्ष तक है और मरम्मत और नवीनीकरण के मामले में में अधिकतम अवधि 10 वर्ष है |
  • आप निम्न उद्देश्यों के लिए Indian Bank Housing Loan ले सकते है:
    • नया घर / फ्लैट खरीदने / बनाने के लिए
    • गृहस्थल खरीदना और उस पर मकान बनाना
    • मौजूदा घर / फ्लैट खरीदने के लिए
    • मौजूदा घर/अतिरिक्त निर्माण का विस्तार करने के लिए
    • मौजूदा घर / फ्लैट की मरम्मत / नवीनीकरण करने के लिए
    • आवास वित्त के लिए राष्ट्रीय आवास बैंक द्वारा अनुमोदित अन्य बैंकों / आवास वित्त संस्थानों से गृह ऋण लेने के लिए
  • मार्जिन:
    • 30 लाख रूपये तक – 10%
    • 30 लाख से 75 लाख रूपये तक – 20%
    • 75 लाख रूपये से अधिक – 25%
    • मरम्मत और नवीनीकरण के मामले में – 30%

Indian Bank Home Loan Eligibility

  • आवेदक की आयु 18 से 70 वर्ष के बीच होनी चाहिए |
  • आवेदन करने वाले व्यक्ति के पास आय का एक स्थिर स्त्रोत होना चाहिए |
  • निम्न प्रकार के व्यक्ति आवेदन कर सकते है:
    • वेतनभोगी वर्ग
    • बिजनेस मेन
    • पेशेवर
    • स्वरोजगार करने वाले व्यक्ति
    • पेंशनरों
    • इंडियन बैंक स्टाफ और स्टाफ की पत्नी
  • आवेदक को न्यूनतम 3 वर्ष का अनुभव होना चाहिए |
  • आवेदन करने वाले व्यक्ति के पास सभी दस्तावेज होने चाहिए |

Indian Bank Home Loan Documents Required

  • 3 पासपोर्ट साइज फोटो के साथ भरा हुआ आवेदन पत्र |
  • आवेदक सह-आवेदक और गारंटर से बैंक के प्रारूप में संपत्ति और देनदारियों का विवरण |
  • पहचान का प्रमाण – पैन कार्ड / आधार कार्ड / मतदाता पहचान पत्र / पासपोर्ट / ड्राइविंग लाइसेंस |
  • निवास का प्रमाण – हाल का टेलीफोन बिल / बिजली बिल / संपत्ति कर रसीद / पासपोर्ट / आधार कार्ड / मतदाता पहचान पत्र |
  • व्यवसायियों/उद्योगपतियों के संबंध में व्यावसायिक पते का प्रमाण |
  • वेतनभोगी वर्ग के लिए रोजगार का प्रमाण |
  • आम तौर पर पिछले 6 महीनों के लिए वेतन पर्ची |
  • बैंक खाते का विवरण, जैसे 6 महीने/12 महीने |
  • अन्य आय का प्रमाण जैसे किराया, निवेश पर ब्याज, यदि कोई हो |
  • पेशेवरों, व्यवसायियों और स्वरोजगार के मामले में पिछले तीन वित्तीय वर्षों के लिए आईटीआर और बैलेंस शीट |
  • हमारे बैंक/अन्य शाखाओं/बैंक.एफआई/अन्य स्रोतों से लिए गए ऋणों के संबंध में व्यवसाय/सेवा की प्रकृति, प्रतिष्ठानों के वर्ष, गठन, प्रभारित प्रतिभूतियों पर एक संक्षिप्त नोट |
  • फॉर्म16/आयकर/संपत्ति कर (यदि लागू हो) पिछले 3 वर्षों की विवरणी |
  • बिक्री / बिक्री विलेख का समझौता |
  • स्वीकृत भवन योजना |
  • 13 साल/30 साल जैसा भी मामला हो, के लिए टाइटल डीड दस्तावेज |
  • राजस्व अभिलेखों में शीर्षक का प्रमाण |
  • संपत्ति कर रसीदें जहाँ भी लागू हों |
  • 1.00 करोड़ रुपये से अधिक के गृह ऋण के लिए दो स्वतंत्र मूल्यांकन और कानूनी जांच रिपोर्ट की आवश्यकता है |

Indian Bank Home Loan Apply Online कैसे करें?

 Indian Bank website
  • वेबसाइट के होम पेज पर Products > Loan Products के आप्शन में Personal/Individual का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करें |
  • अगले पेज पर आपके सामने सभी होम लोन योजनाओ की सूचि ओपन हो जाएगी |
  • आप जिस होम लोन के लिए आवेदन करना चाहते है उस पर क्लिक करें |
  • आपके सामने उस लोन से जुडी हुई सारी जानकारी आ जाएगी |
  • आवेदन करने के लिए आपको Apply for loan के आप्शन पर क्लिक करना है |
  • फिर आपके सामने आवेदन फॉर्म ओपन होगा |
  • फॉर्म में मांगी गई जानकारी दर्ज करें और submit पर क्लिक करें |
  • फिर बैंक आपसे सम्पर्क करेगा और लोन की प्रक्रिया को आगे जारी किया जायेगा |

ऑफलाइन आवेदन कैसे करें?

  • सबसे पहले आपको अपने नजदीकी इंडियन बैंक की शाखा में जाना होगा |
  • बैंक शाखा में जाकर बैंक कर्मचारी से आपको सम्पर्क करना होगा |
  • बनक कर्मचारी आपको होम लोन से जुडी हुई सारी जानकारी प्रदान करेगा |
  • फिर आपके दस्तावेज वेरीफाई किये जायेंगे |
  • फिर आपको आवेदन फॉर्म भरना होगा और दस्तावेज अटेच करके इसे वहीँ बैंक में जमा करवाना है |
  • अगर आप बैंक की सभी शर्तो को पूरा करते है और आपका लोन अप्रूवल कर दिया जाता है तो लोन की राशी आपके बैंक खाते में ट्रान्सफर कर दी जाएगी |

Customer Care Number

  • टोल फ्री नंबर : 1800 425 00 000

Conclusion

इस article में हमने आपको Indian Bank Home Loan 2024 के बारे में पूरी जानकारी प्रदान की है | कोई भी व्यक्ति अपने घर के सपने को पूरा करने के लिए इस होम लोन के साथ जुड़ सकता है |

यदि आपको इस होम लोन के बारे में अन्य कोई जानकारी लेनी है तो आप इंडियन बैंक होम लोन कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करके जानकारी ले सकते है |

FAQs

इंडियन बैंक के होम लोन की ब्याज दर क्या है?

8.40% प्रतिवर्ष से शुरू होती है |

इंडियन बैंक के होम लोन की लोन अवधि कितनी है?

30 वर्ष |

Leave a Comment