SBI पर्सनल लोन इंटरेस्ट रेट 2024 में कितनी है?

क्या आप एसबीआई बैंक से पर्सनल लोन लेने की सोच रहे है तो आपको इसकी ब्याज दर के बारे में सही से जानकारी होना बहुत जरुरी है। बैंक ग्राहकों की जरूरत के अनुसार कई प्रकार के पर्सनल लोन प्रदान करता है।

अलग अलग पर्सनल लोन के लिए ब्याज दर भी अलग अलग प्रकार से है। इस लेख में आप वर्तमान समय में चल रही SBI पर्सनल लोन इंटरेस्ट रेट 2024 के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करेंगे इसलिए आप इस लेख को अंत तक पढ़े।

SBI पर्सनल लोन इंटरेस्ट रेट 2024

वर्तमान समय में एसबीआई पर्सनल लोन की ब्याज दर 11.15% प्रतिवर्ष से शुरू होती है। बैंक के मोजुदा ग्राहक और अच्छे सिबिल स्कोर वाले लोग बैंक की आकर्षक ब्याज दरो का लाभ ले सकते है। टर्म लोन पर 0.50% की अतिरिक्त ब्याज दर पर ‘ओवरड्राफ्ट’ सुविधा उपलब्ध है।

महिलाओ को पर्सनल लोन लेने पर ब्याज दर में छुट दी जाती है। एसबीआई बैंक से आप अधिकतम 20 लाख रूपये तक का पर्सनल लोन प्राप्त कर सकते है।

विभिन लोन की एसबीआई पर्सनल लोन ब्याज दर 2024

जैसा की हमने आपको बताया की बैंक कई प्रकार के पर्सनल लोन ग्राहकों को प्रदान करता है। अलग अलग लोन के लिए यह ब्याज दर अलग अलग है जिसे आप यहाँ पर देख सकते है:

एसबीआई एक्सप्रेस क्रेडिट

रक्षा / केंद्रीय सशस्त्र पुलिस / भारतीय
तट रक्षक के आवेदक:
11.15% – 12.65%
केंद्र सरकार/राज्य सरकार/पुलिस/रेलवे/केंद्रीय
सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यमों (सीपीएसई) के आवेदकों के लिए
11.30% – 13.80%
अन्य कॉर्पोरेट्स के आवेदक12.30% – 14.30%

एसबीआई एक्सप्रेस एलीट

एसबीआई के साथ वेतन खाता11.15% – 11.65%
दूसरे बैंक में वेतन खाता11.40% – 11.90%

एक्सप्रेस क्रेडिट इंस्टा टॉप-अप ऋण

इस लोन की ब्याज दर 12.40% प्रतिवर्ष से शुरू होती है।

SBI पेंशन लोन स्कीम

SBI Pension Loan11.30%
Jai Jawan Pension Loan11.30%
Pension Loan Scheme For Treasury & PSU Pensioners11.30%-11.80%
Pre-Approved Pension Loans(PAPNL)11.30%
Pre-approved Insta Pension Top-Up11.30%

SBI पर्सनल लोन कितना मिल सकता है?

जैसा की हमने आपको बताया की बैंक कई प्रकार के पर्सनल लोन प्रदान करता है जिनमे ऋण की राशी अलग अलग प्रकार से है लेकिन इस लोन के तहत आप अधिकतम 20 रूपये तक का लोन प्राप्त कर सकते है। ऋण की राशी आवेदक की प्रोफाइल पर निर्भर करती है।

अगर आपकी आय बहुत अधिक है और आपका सिबिल स्कोर बहुत अच्छा है तो आप कम ब्याज दर पर लोन प्राप्त कर सकते है इसलिए लोन लेने से पहले अपने क्रेडिट स्कोर पर जरुर ध्यान दें। ब्याज दर के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट पर भी विजिट कर सकते है।

Leave a Comment

Join Telegram

sarkari yojana