इस आर्टिकल में हम आपको HDFC बैंक के एक क्रेडिट कार्ड जिसका नाम HDFC MoneyBack Plus Credit Card है के बारे में जानकारी प्रदान करेंगे. HDFC बैंक ग्राहकों की जरूरत के अनुसार कई प्रकार के क्रेडिट कार्ड प्रदान करता है. यह क्रेडिट कार्ड इन्ही में से एक है. आप इस लिंक पर क्लिक करके सभी Best HDFC Credit Card के बारे में जानकारी ले सकते है.
एचडीएफसी मनीबैक प्लस क्रेडिट कार्ड के अनेक प्रकार के लाभ आप प्राप्त कर सकते है. इस लेख में आगे हम इस कार्ड की पात्रता, लाभ, शुल्क, आवेदन प्रक्रिया आदि के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे।
HDFC MoneyBack Plus Credit Card in Hindi
इस HDFC क्रेडिट कार्ड के अनेक प्रकार के लाभ है. यह कार्ड आपको प्रतेक खरीदारी पर रिवॉर्ड प्रदान करता है. आप इस क्रेडिट कार्ड के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्रकार से आवेदन कर सकते है. क्रेडिट कार्ड में आपको एक लिमिट दी जाती है जिसे HDFC MoneyBack Plus Credit Card limit कहते है.
यह लिमिट ग्राहक को उसके CIBIL Score, आय, रोजगार की स्थिति आदि के आधार पर दिया जाता है. अगर आपकी आय बहुत अधिक है और आपके पास एक अच्छा सिबिल स्कोर है तो आप अधिक लिमिट राशी का कार्ड प्राप्त कर सकते है.
HDFC MoneyBack Plus Credit Card Highlight
कार्ड का नाम | एचडीएफसी मनीबैक प्लस क्रेडिट कार्ड 2024 |
बैंक | एचडीएफसी बैंक |
जोइनिंग शुल्क | 500 रूपये |
आयु सीमा | न्यूनतम 21 वर्ष |
आवेदन मोड | ऑनलाइन / ऑफलाइन |
ऑफिसियल वेबसाइट | hdfcbank.com |
एचडीएफसी मनीबैक प्लस क्रेडिट कार्ड के लाभ और विशेषताएं
10X कैशपॉइंट:
- Amazon, BigBasket, Flipkart, Reliance Smart SuperStore और Swiggy पर 10X कैशपॉइंट प्राप्त करे.
5X कैशपॉइंट:
- व्यापारी स्थानों पर खर्च करने पर ईएमआई पर 5X कैशपॉइंट प्राप्त करे.
2 कैशपॉइंट:
- अन्य जगहों पर खर्च किये गए प्रतेक 150 रु पर 2 कैशपॉइंट प्राप्त करे (ईंधन, वॉलेट लोड/प्रीपेड कार्ड लोड और वाउचर खरीदारी को छोड़कर).
15% तक की छूट:
- चुनिंदा शहरों में 2000+ प्रीमियम रेस्तरां में 15% तक की छूट का लाभ प्राप्त करे.
जीरो लॉस्ट कार्ड लायबिलिटी:
- अगर आपका HDFC Bank Moneyback+ Credit Card कहीं पर गुम हो जाता है या फिर चोरी हो जाता है तो इसकी जानकारी 24 घंटे के अंदर बैंक को दे, अगर आप तुरंत इसकी जानकारी बैंक को देते है तो आपके क्रेडिट कार्ड पर किए गए किसी भी कपटपूर्ण लेनदेन पर आपकी कोई देयता नहीं होगी.
ब्याज मुक्त ऋण अवधि:
- खरीद की तारीख से लेकर 50 दिनों तक आपको ब्याज मुक्त ऋण अवधि (Interest Free Credit Period) मिलती है.
रिवॉल्विंग क्रेडिट:
- आप अपने एचडीएफसी मनीबैक प्लस क्रेडिट कार्ड पर मामूली ब्याज दर पर रिवॉल्विंग क्रेडिट का लाभ प्राप्त कर सकते है.
फ्यूल सरचार्ज छूट:
- ईंधन लेनदेन पर 1% ईंधन सरचार्ज छूट का लाभ प्राप्त करे. न्यूनतम लेनदेन 400 रूपये और अधिकतम लेनदेन 5,000 और अधिकतम छुट 250 रूपये प्रति विवरण चक्र है.
वेलकम/नवीकरण लाभ:
- 500 कैश पॉइंट्स (केवल सदस्यता शुल्क के भुगतान पर लागू).
त्रैमासिक खर्च आधारित लाभ:
- प्रति कैलेंडर तिमाही में कम से कम 50,000 रूपये खर्च करने पर 500 रूपये का वेलकम वाउचर प्राप्त करे. एक साल में 2,000 रूपये तक के उपहार वाउचर प्राप्त करे.
नवीनीकरण ऑफर:
- सालाना 50,000 रु. या इससे अधिक खर्च करने पर नवीनीकरण सदस्यता शुल्क माफ करवाएं.
स्मार्ट ईएमआई:
- HDFC MoneyBack Plus Credit Card खरीदने के बाद आप अपने बड़े खर्चो को EMI में बदल सकते है.
संपर्क रहित भुगतान:
- यह कार्ड आपको संपर्क रहित भुगतान करने में समर्थ बनाता है. इससे आप खुदरा दुकानों पर तेज़, सुविधाजनक और सुरक्षित भुगतान कर सकते है.
- आपको बता दे की भारत में एक एकल लेनदेन के लिए संपर्क रहित मोड के माध्यम से अधिकतम 5,000 रूपये तक का भुगतान कर सकते है जहाँ पर आपको अपने क्रेडिट कार्ड पिन को दर्ज करने की जरूरत नहीं है. अगर राशी 5,000 रु से अधिक है तो आपको सुरक्षा की द्रष्टि से अपने पिन दर्ज करना होता है.
रिवॉर्ड पॉइंट/कैशबैक रिडेम्पशन और वैधता:
- आप अपने एचडीएफसी मनीबैक प्लस क्रेडिट कार्ड पर प्राप्त किये गए रिवॉर्ड पॉइंट को आसानी से रीडिम कर सकते है.
- इन कैशपॉइंट का उपयोग आप फ्लाइट और होटल बुकिंग जैसे यात्रा लाभों के लिए आसानी से कर सकते है.
- स्टेटमेंट बैलेंस के लिए रिडेम्पशन के लिए, कार्डधारक के पास 500 रु के बराबर न्यूनतम कैशपॉइंट होना चाहिए.
- आप अपने HDFC Moneyback+ Plus Credit Card पर जितने भी कैशपॉइंट अर्जित करते है वे लेनदेन की तारीख से केवल 2 वर्षों के लिए वैध है.
HDFC MoneyBack Plus Credit Card Eligibility
- सभी प्रकार के वेतनभोगी और स्व-नियोजित व्यक्ति इस कार्ड के लिए आवेदन कर सकते है.
- आवेदक भारत का निवासी होना चाहिए.
- वेतनभोगी व्यक्ति के लिए न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 60 वर्ष है.
- वेतनभोगी व्यक्ति की मासिक आय 20,000 रूपये या इससे अधिक होनी चाहिए.
- स्व-नियोजित व्यक्ति के लिए न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 65 वर्ष है.
- स्व-नियोजित व्यक्ति की वार्षिक आय 6 लाख रूपये या इससे अधिक होनी चाहिए.
HDFC Moneyback+ Plus Credit Card Documents required
- पते का प्रमाण
- पहचान का प्रमाण
- पैन कार्ड
- आय का प्रमाण
- केवाईसी दस्तावेज
- बैंक स्टेटमेंट
- अन्य डॉक्यूमेंट
HDFC MoneyBack Plus Credit Card apply online
- ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए आपको सबसे पहले HDFC बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट hdfcbank.com पर जाना होगा.
- वेबसाइट के होम पेज पर आपको क्रेडिट कार्ड के आप्शन में MoneyBack Plus Credit Card का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करे.
- जैसे ही आप इस लिंक पर क्लिक करेंगे आपके सामने एचडीएफसी मनीबैक प्लस क्रेडिट कार्ड से जुडी सारी जानकारी आ जाएगी.
- आवेदन करने के लिए आपको Apply Now के आप्शन पर क्लिक करना है.
- आपके सामने फॉर्म ओपन होगा.
- इसमें मांगी गई जानकारी दर्ज करे और सबमिट पर क्लिक करे.
- आपके द्वारा फॉर्म भरने के बाद बैंक आपसे सम्पर्क करेगा और आगे की प्रक्रिया जारी करेगा.
HDFC मनी बैक क्रेडिट कार्ड के लिए ऑफलाइन आवेदन करें
- मनीबैक प्लस क्रेडिट कार्ड के लिए ऑफलाइन आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले अपने नजदीकी HDFC बैंक की शाखा में जाना होगा.
- बैंक शाखा में जाकर बैंक के कर्मचारी से सम्पर्क करे जो आपको मनीबैक प्लस क्रेडिट कार्ड के बारे में पूरी जानकारी प्रदान करेगा.
- फिर आपके डॉक्यूमेंट वेरीफाई करेगा.
- आपको एक फॉर्म भरना होगा और जरुरी डॉक्यूमेंट बैंक में जमा करने होंगे.
- अगर आपका आवेदन स्वीकार हो जाता है तो आपको मनीबैक प्लस क्रेडिट कार्ड जारी कर दिया जायेगा.
HDFC MoneyBack+ Credit Card Charges
- Joining/Renewal Membership Fee : 500 रु.+ लागू कर
- पहले एक वर्ष में 50,000 या इससे अधिक खर्च करे और नवीनीकरण शुल्क माफ मरवायें.
कस्टमर केयर
- Toll Free Number : 1800 202 6161 / 1860 267 6161
निष्कर्ष
इस आर्टिकल में हमने आपको HDFC MoneyBack Plus Credit Card in Hindi के बारे में पूरी जानकारी प्रदान की है. कोई भी व्यक्ति जो HDFC बैंक से मनीबैक प्लस क्रेडिट कार्ड लेना चाहता है वह इस आर्टिकल को पढ़कर इस क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन कर सकता है.
अगर आपको क्रेडिट कार्ड के बारे में अन्य जानकारी लेनी है तो आप बैंक के कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करके जानकारी ले सकते है.
अगर आप स्मार्ट तरीके से क्रेडिट कार्ड का उपयोग करते है तो यह आपके लिए फायदेमंद हो सकता है.
नहीं, इसमें आपको शुल्क देना होता है.