Bank of India Personal Loan: अगर आपको तत्काल पैसो की जरूरत है तो आप Bank of India Personal Loan के साथ जुड़ सकते है। बैंक ऑफ़ इंडिया ग्राहकों को आकर्षक ब्याज दर के साथ पर्सनल लोन की सुविधा प्रदान करता है।
वर्तमान समय में बैंक ऑफ इंडिया पर्सनल लोन की ब्याज दर 10.85% प्रतिवर्ष से शुरू होती है। इस बैंक ऑफ इंडिया लोन के तहत आप 20 लाख रूपये तक का लोन प्राप्त कर सकते है। यह लोन आप 84 महीने की लोन अवधि के लिए प्राप्त कर सकते है।
कोई भी व्यक्ति अपने किसी भी प्रकार के व्यक्तिगत खर्चो की पूर्ति के लिए पर्सनल लोन का लाभ ले सकता है. इस लेख में हम दोस्तों बैंक ऑफ इंडिया पर्सनल लोन के बारे में पूरी जानकारी विस्तार से प्राप्त करेंगे इसलिए आपसे निवेदन है की आप इस लेख को अंत तक पढ़े।
Bank of India Personal Loan
आप अपने व्यकिगत खर्चो जैसे की शादी ब्याज के खर्चो के लिए , मेडिकल , घर की मरमत , कहीं घुमने आदि में आने वाले खर्च के लिए BOI Personal loan ले सकते है।
Bank of India Loan की ख़ास बात यह होती है की यह loan लेते समय बैंक को आपको यह नहीं बताना होता है की आप इस लोन की धनराशी का उपयोग कहाँ पर करने वाले हो | आप अपनी इच्छानुसार कहीं पर भी इस राशी का उपयोग कर सकते है |
बैंक ऑफ इंडिया पर्सनल लोन एक सिक्योर्ड लोन होने की वजह से इसमें आपका सिबिल स्कोर बहुत मायने रखता है इसलिए लोन लेने से पहले अपनी क्रेडिट प्रोफाइल पर जरुर ध्यान दें।
बैंक ऑफ़ इंडिया के पर्सनल लोन को आप BOI Star Personal Loan से भी जान सकते है। अगर आपको तुरतं पैसो की जरूरत है तो आप बैंक ऑफ़ इंडिया लोन अप्लाई कर सकते हो |
इस लोन के लिए आवेदन करने से पहले Bank of India Personal loan EMI Calculator की मदद से अपने लोन की EMI की गणना जरुर करें ताकि आपको यह पता लग सके की लोन के भुगतान के समय आपको कितने रू की क़िस्त चुकानी होगी।
Bank of India Personal Loan Highlight
आर्टिकल | बैंक ऑफ इंडिया से लोन कैसे ले? |
लोन प्रदान करने वाला बैंक | बैंक ऑफ इंडिया |
लोन की राशी | 10,000 से 20 लाख रूपये |
ब्याज दर | 10.85% प्रतिवर्ष से शुरू |
लोन चुकाने की अवधि | 84 महीने |
लोन का प्रकार | Unsecured loan , Secured loan |
आवेदन मोड | ऑनलाइन और ऑफलाइन |
ऑफिसियल वेबसाइट | bankofindia.co.in |
Bank of India Personal Loan Interest Rate 2024
वर्तमान में BOI पर्सनल लोन की ब्याज दर 10.85% प्रतिवर्ष से शुरू होती है. पर्सनल लोन के लिए आवेदन करने से पहले आपको उसकी ब्याज दर के बारे में सही से जानकारी होना जरुरी है ताकि आपको आगे किसी भी प्रकार की दिक्कत का सामना ना करने पड़े.
बैंक ऑफ़ इंडिया पर्सनल लोन के प्रकार
बैंक ग्राहकों की जरूरत के अनुसार कई प्रकार के पर्सनल लोन प्रदान करता है जो इस प्रकार है:
- स्टार पर्सनल लोन
- स्टार पेंशनर लोन
- स्टार सुविधा एक्सप्रेस पर्सनल लोन
- स्टार मित्र पर्सनल लोन
- स्टार पर्सनल लोन – डॉक्टर प्लस
बैंक ऑफ इंडिया पर्सनल लोन की विशेषताएं और लाभ
BOI Personal loan लेने से पहले आप इसकी विशेषताएं और लाभ यहाँ पर जान सकते है :
- अगर आप एक Salaried Person है और आपका Salary Account इस बैंक में है तो आपको बहुत कम Documents में यह लोन मिल जाता है और बहुत कम समय में आपका Loan approval हो जाता है |
- आप यह Bank of India Personal Loan शादी, चिकित्सा , शैक्षिक व्यय, उपभोक्ता टिकाऊ वस्तुओं की खरीद करने के लिए , होम फर्निशिंग ,छुट्टी मनाने में आने वाले खर्चो को पूरा करने के लिए ले सकते है |
- बैंक ऑफ इंडिया (BOI) से personal loan लेने के लिए आप इसके हेल्पलाइन नंबर 8010968305 पर मिसकॉल दे सकते है या 7669300024 पर SMS कर सकते है |
- अधिक जानकारी के लिए आप निकटतम शाखा से में जाकर के सम्पर्क कर सकते है |
- वेतनभोगी स्थायी कर्मचारी, पेशेवर और उच्च निवल मूल्य वाले व्यक्ति, नियमित पेंशनभोगी या परिवार पेंशनभोगी हमारे बैंक की शाखा, स्टाफ सदस्यों, सेवानिवृत्त कर्मचारियों (बर्खास्त/अनिवार्य रूप से सेवानिवृत्त के अलावा) के माध्यम से नियमित मासिक पेंशन प्राप्त कर रहे लोग इसके लिए आवेदन कर सकते है |
- प्रोसेस्सिंग शुल्क आपको ऋण राशि का 2% देना होता है |
- अगर आपको पैसो की शख्त जरूरत है और आपका रिश्तेदार या दोस्त आपकी कोई मदद नहीं कर रहा है तो इस स्थिति में आप बैंक ऑफ इंडिया पर्सनल लोन के लिए apply कर सकते है |
- बैंक ऑफ इंडिया पर्सनल लोन की rate of interest समय समय पर बदलती रहती है |
BOI Personal Loan Eligibility
- सभी प्रकार के वेतनभोगी / स्व-नियोजित / पेशेवर व्यक्ति आवेदन कर सकते है।
- गैर-व्यक्ति ट्रस्ट (Non-individuals Trust) योजना के तहत पात्र नहीं है।
- बैंक ऑफ़ इंडिया के नियमित पेंशनभोगी या परिवार पेंशनभोगी इस लोन के लिए apply कर सकते है |
- ग्रुप ऑफ़ परमानेंट / कनफर्म्ड / परमानेंट एम्प्लाइज (Group of permanent/ confirmed/ permanent employees)
- आपकी अधिकतम आयु 70 वर्ष तक होनी चाहिए।
BOI Personal Loan Documents Required
पहचान का प्रमाण (कोई एक):
- पैन/पासपोर्ट/ड्राइविंग लाइसेंस/वोटर आईडी
पते का प्रमाण (कोई एक):
- पासपोर्ट/चालक लाइसेंस/आधार कार्ड/नवीनतम बिजली बिल/नवीनतम टेलीफोन बिल/नवीनतम पाइप्ड गैस बिल
आय का प्रमाण (कोई एक):
- वेतनभोगी के लिए: नवीनतम 6 महीने का वेतन/वेतन पर्ची और स्व-नियोजित के लिए एक वर्ष का आईटीआर/फॉर्म 16
- Self-employed के लिए: आय/लाभ और हानि खाता/बैलेंस शीट/पूंजी खाता विवरण की सीए प्रमाणित गणना के साथ पिछले 3 वर्षों का आईटीआर
Bank of india Personal loan apply online:
- सबसे पहले आपको बैंक ऑफ़ इंडिया की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा |
- वेबसाइट के होम पेज पर आपको Personal loan का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करना है |
- क्लिक करने के बाद अगला पेज ओपन हो जायेगा |
- न्यू पेज पर आने के बाद आपको Apply Now का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करना है |
- आपके सामने आवेदन फॉर्म ओपन हो जायेगा |
- फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी आपको सही सही दर्ज करनी है और फॉर्म को submit कर देना है |
- उसके बाद बैंक के अधिकारी आपसे सम्पर्क करेंगे |
- आपके documents वेरीफाई करेंगे और लोन की प्रकिया को आगे जारी रखेंगे |
- अगर आप इस BOI Personal loan के लिए पात्र पाए जाते है तो आपका Loan approval कर दिया जायेगा |
- Loan approval होने के बाद में आपके बैंक खाते में लोन की धनराशी ट्रान्सफर कर दी जाती है |
BOI पर्सनल लोन के लिए ऑफलाइन आवेदन कैसे करें?
- सबसे पहले आपको अपने नजदीकी बैंक ऑफ़ इंडिया की शाखा में जाना होगा |
- बैंक में जाकर के बैंक के अधिकारी को आपको यह बताना होगा की आप पर्सनल लोन लेना चाहते है |
- बैंक का अधिकारी आपको पर्सनल लोन का आवेदन फॉर्म देगा |
- इस फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी आपको सही सही दर्ज करनी है , अपने Documents अटेच करने है और इसे वहीँ पर जमा करवा देना है |
- बैंक का अधिकारी आपके Documents और फॉर्म का सत्यापन करेगा |
- आपके Credit Score और Documents के आधार पर आपको यह जानकारी दी जाएगी की आप कितने रूपये तक के पर्सनल लोन के लिए पात्र है |
- अगर आप सभी पात्रता को पूरा करते है तो लोन की धनराशी आपके खाते में ट्रान्सफर कर दी जाती है |
Bank of India Personal Loan Full Video
BOI Personal loan Status Check कैसे करें ?
- सबसे पहले आपको बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट पर आना होगा।
- इसके बाद Track Status के आप्शन पर क्लिक करें।
- आपके सामने दो बॉक्स ओपन होंगे | इसमें आपको Reference No और केफ्चा कोड दर्ज करके Check Now पर क्लिक करना है |
- क्लिक करने के बाद आपके सामने आपके आवेदन की स्थिति आ जाएगी |
Bank of India पोर्टल पर लॉग इन कैसे करें ?
- लॉग इन करने के लिए सबसे पहले बैंक ऑफ़ इंडिया की ऑफिसियल वेबसाइट bankofindia.co.in पर आना होगा |
- वेबसाइट के होम पेज पर आपको लॉग इन का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करना है |
- आपके सामने लॉग इन फॉर्म ओपन हो जायेगा |
- उसके बाद आप यूजर नाम और पासवर्ड की मदद से पोर्टल पर लॉग इन कर सकते है |
कस्टमर केयर नंबर
- Toll-free number – COVID support – 1800 220 229
- Toll-free number (24/7) – 1800 103 1906
- Telephone number (chargeable) – (022) – 4091 9191
- Head office number – 022-6668 4444
निष्कर्ष
इस article में हमने आपको Bank of India Se Loan Kaise Le के बारे में पूरी जानकारी प्रदान की है | इस article से अपने सिखा की आप किस प्रकार से बैंक ऑफ इंडिया (BOI) से पर्सोना लोन ले सकते है |
अगर आपको इस लोन के बारे में किसी भी प्रकार की कोई जानकारी प्राप्त करनी है तो आप बैंक ऑफ इंडिया पर्सनल लोन कस्टमर केयर नंबर पर सम्पर्क कर सकते है या हमे कमेंट में लिख सकते है।
अधिकतर पूछे जाने वाले सवाल:
बैंक ऑफ इंडिया (BOI) से आप अधिकतम 20 लाख रूपये तक का पर्सनल लोन प्राप्त कर सकते है |
इस लोन की ब्याज दर 10.85% प्रतिवर्ष से शुरू होती है.
बैंक ऑफ इंडिया (BOI) की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर के या कस्टमर केयर से बात करके आप अपने आवेदन की स्थिति चेक कर सकते है |
मुझे 2लाख,का लोन चहिये मेरा बैंक आफ इंडिया मे खाता है खाता का,नःहै731210110010656,मेरा नाम है पंकज कुमार गुप्ता बांगरमऊ मुझे लोन चहिये कैसे मिलेगा और क्या लगाना होगा
is article ko padhkar loan ke lie apply kar skte hai
Hi
Manoj Sharma
Manoj
3 lakh loan chaiye union bank of india
Mujhe personal loan chahiye 4lac ka kaise milega
Loan lene ke lie aapko apply karna hoga.
Sir mujhe ghar lena h mujhe 10lakh lone chahie plx help mee sir plz
aap in bank me apply kr skte hai:
http://homeloanonline.in/category/home-loan/