Bandhan Bank Home Loan: बंधन बैंक होम लोन कैसे मिलेगा?

बंधन बैंक होम लोन: इस आर्टिकल में हम आपको Bandhan Bank Home Loan के बारे में जानकारी प्रदान करेंगे | अगर आप बंधन बैंक से होम लोन लेना चाहते है तो आप यह आर्टिकल पूरा पढ़ सकते है |

इस समय बंधन बैंक होम लोन इंटरेस्ट रेट 9.16% प्रतिवर्ष से शुरू होती है। बंधन बैंक से आप संपत्ति की लागत का 90% तक ऋण प्राप्त कर सकते है। होम लोन एक Secured loan की श्रेणी में आता है | यह House Loan लेने के लिए बैंक को आपको कोई सिक्यूरिटी देनी होती है |

Bandhan Bank Home Loan in Hindi

सबसे पहले बात आती है की हम किन कारणों के लिए बंधन बैंक होम लोन ले सकते है | हम घर खरीदने, घर की मरमत करने के लिए या घर बनाने के लिए होम लोन ले सकते है | बंधन बैंक कई प्रकार की Home loan Scheme प्रदान करता है | आप अपनी पात्रता के आधार पर इन होम लोन योजना के लिए आवेदन कर सकते है।

बैंक के द्वारा होम लोन के तहत दी जाने वाली धनराशी आपकी आय और आपके CIBIL Score पर निर्भर करती है | अगर आपकी आय अधिक है तो आप अधिक लोन राशी प्राप्त कर सकते है | बंधन बैंक से आप अधिकतम 30 वर्षो तक के लिए होम लोन ले सकते है |

बंधन बैंक से आप प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत होम लोन पर सब्सिडी प्राप्त कर सकते है, यह एक बंधन बैंक होम लोन सब्सिडी योजना है। Bandhan Bank Home loan के लिए आवेदन करने के लिए आपकी न्यूनतम आयु 21 वर्ष होनी चाहिए |

Bandhan Bank Home Loan Highlight

लोन का नामबंधन बैंक होम लोन
लोन देने वाले बैंक का नाम बंधन बैंक
ब्याज दर9.16% प्रतिवर्ष से शुरू
लोन की राशीसंपत्ति की लागत का 90% तक
होम लोन के प्रकारसुरक्षा होम लोन
सजावत होम लोन
सु-आवास होम लोन
सुविधा होम लोन
आवेदन मोडonline / offline
प्रोसेसिंग शुल्क0.25% से 1% तक + GST
ऑफिसियल वेबसाइटbandhanbank.com

Bandhan Bank Home loan Interest Rate 2024

वर्तमान समय में बंधन बैंक होम लोन रेट 9.16% प्रतिवर्ष से शुरू होती है | जैसा ही हमने आपको बताया की यह बैंक आपको कई प्रकार के Home loan Scheme प्रदान करता है | अलग अलग होम लोन में ब्याज दर भी अलग अलग प्रकार से है |

अंतिम ब्याज दर व्यक्तिगत क्रेडिट स्कोर के अनुसार निर्धारित की जाती है | बंधन बैंक होम लोन की ब्याज दरें समय समय पर बदलती रहती है |

बंधन बैंक होम लोन के लाभ और विशेषताएं

  • कोई भी व्यक्ति बंधन बैंक से होम लोन के लिए आवेदन कर सकता है |
  • कोई भी व्यक्ति घर खरीदने, घर की मरमत कराने या घर बनाने के लिए बंधन बैंक होम लोन के लिए apply कर सकते है |
  • होम लोन की राशी आपकी आय और आपके Credit Score के आधार पर आपको प्रदान की जाती है |
  • Bandhan Bank कई प्रकार की Home loan scheme प्रदान करता है और अलग अलग के लिए eligibility भी अलग अलग जिन्हें आप इस article में आगे देख सकते है |
  • होम लोन के लिए आवेदन करने से पहले आप बंधन बैंक होम लोन कैलकुलेटर की मदद से अपने लोन की ईएमआई की गणना कर सकते है ताकि आपको यह पता लग सके की लोन के भुगतान के समय आपको कितने रूपये की क़िस्त चुकानी होगी।

बंधन बैंक होम लोन के प्रकार

बंधन बैंक कई प्रकार के होम लोन लोगो को प्रदान करता है | बंधन बैंक के द्वारा प्रदान किया जाने वाले home loan कुछ इस प्रकार से है :

  • सुरक्षा होम लोन (Suraksha Home Loan)
  • सजावत होम लोन (Sajavat Home Loan)
  • सु-आवास होम लोन (Su-awas Home Loan)
  • सुविधा होम लोन (Suvidha Home Loan)

सुरक्षा होम लोन (Suraksha Home Loan):

  • खरीद/निर्माण/विस्तार के लिए आप यह होम लोन ले सकते है |
  • आवेदन करने के लिए आपको आय प्रमाण देना अनिवार्य होगा |
  • इस लोन के तहत आप संपत्ति की लागत का 90% तक (भूमि और निर्माण सहित) ऋण राशी ले सकते है |
  • आप न्यूनतम 5 वर्ष और अधिकतम 30 वर्ष तक यह लोन ले सकते है |
  • इस लोन के लिए आवेदन करने के लिए आपकी न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम 65 वर्ष या इससे कम होनी चाहिए |

सजावत होम लोन (Sajavat Home Loan):

  • मौजूदा घर के नवीनीकरण और मरम्मत, पेंटिंग, प्लंबिंग, छत को फिर से बिछाने आदि के लिए आप यह होम लोन ले सकते है |
  • इस home loan के तहत आप मरम्मत कार्य की लागत का 80% तक ऋण राशी ले सकते है |
  • न्यूनतम 5 वर्ष और अधिकतम 15 वर्ष तक आप यह लोन ले सकते है |
  • इस home loan के लिए apply करने के लिए आवेदक की आयु 21 वर्ष से 65 वर्ष होनी चाहिए |

सु-आवास माइक्रो होम लोन (Su-awas Micro Home Loan):

  • यह लोन विशेष रूप से माइक्रो बैंकिंग उधारकर्ताओं के लिए है |
  • ‘पक्का’ या ‘अर्ध-पक्का’ मकान बनाने के लिए आप यह लोन ले सकते है |
  • वेतनभोगी और गैर-वेतनभोगी दोनों व्यक्ति Su-awas Home Loan के लिए apply कर सकते है |
  • मौजूदा माइक्रो बैंकिंग उधारकर्ता जिन्होंने ऋण का न्यूनतम 1 चक्र पूरा कर लिया है वे इसमें आवेदन कर सकते है |

सुविधा होम लोन (Suvidha Home Loan):

  • इस home loan के लिए आपको कोई औपचारिक आय प्रमाण की आवश्यकता नहीं है |
  • खरीद/निर्माण/विस्तार के लिए आप Suvidha Home Loan ले सकते है |
  • संपत्ति की लागत का 90% तक (भूमि और निर्माण सहित) आप ऋण राशी ले सकते है |
  • Suvidha Home Loan की अवधि न्यूनतम 5 वर्ष और अधिकतम 30 वर्ष है |
  • इस लोन के लिए आवेदन करने वाले आवेदक की आयु 21 वर्ष से 65 वर्ष के बीच होनी चाहिए |

Bandhan Bank Home Loan Documents Required

वेतनभोगी व्यक्तियों के लिए:

  • ताजा फोटो के साथ ऋण आवेदन पत्र 
  • लागू प्रसंस्करण शुल्क के साथ जांचें   
  • ताजा फोटो के साथ ग्राहक संबंध फॉर्म 
  • फोटो आईडी प्रूफ (केवाईसी दस्तावेज देखें) 
  • पता प्रमाण (केवाईसी दस्तावेज देखें) 
  • आयु प्रमाण (केवाईसी दस्तावेज देखें) 
  • पिछले 3 महीनों की वेतन पर्ची  
  • नवीनतम पीएफ स्टेटमेंट 
  • आपके नियोक्ता द्वारा जारी किया गया फॉर्म 16 
  • पिछले तीन वर्षों के लिए आईटीआर फाइल की कॉपी 
  • निवेश की फोटोकॉपी 
  • जीवन बीमा पॉलिसियों की फोटोकॉपी 
  • पिछले 6 महीनों की प्रविष्टियां दिखाने वाले सभी बैंक खातों की बैंक पासबुक कॉपी  
  • लिए गए अन्य ऋणों के मामले में (सक्रिय और बंद)
    • स्वीकृति पत्र की प्रति 
    • अपडेट किया गया पुनर्भुगतान ट्रैक 
    • बंद ऋण के मामले में कोई बकाया नहीं
  • पिछले मासिक विवरण के साथ आपके क्रेडिट कार्ड की फोटोकॉपी 
  • यदि आपके पास नियमित वेतन पर्ची नहीं है, तो नियोक्ता के पत्र शीर्ष पर विधिवत मुहर लगाकर और हस्ताक्षरित वेतन प्रमाण पत्र 
  • विजिटिंग कार्ड 
  • किराए के समझौते की प्रति यदि वर्तमान आवास किराए पर है 

स्व-नियोजित व्यक्तियों के लिए:

  • ताजा फोटो के साथ ऋण आवेदन पत्र 
  • प्रसंस्करण शुल्क लागू होने पर जाँच करें 
  • ताजा फोटो के साथ ग्राहक संबंध फॉर्म 
  • फोटो आईडी प्रूफ (केवाईसी दस्तावेज देखें) 
  • पता प्रमाण (केवाईसी दस्तावेज देखें) 
  • आयु प्रमाण (केवाईसी दस्तावेज देखें) 
  • पिछले तीन वित्तीय वर्षों के अनुसूचियों सहित लेखापरीक्षित/प्रमाणित खातों की प्रति 
  • पिछले तीन वर्षों के लिए आईटीआर फाइल की कॉपी 
  • व्यापार के स्थान की तस्वीरों के साथ बंधन बैंक के प्रारूप में बिजनेस नोट 
  • निवेश की फोटोकॉपी 
  • जीवन बीमा पॉलिसियों की फोटोकॉपी 
  • पिछले 6 महीनों की प्रविष्टियां दिखाने वाले सभी बैंक खातों की बैंक पासबुक कॉपी  
  • लिए गए अन्य ऋणों के मामले में (सक्रिय और बंद)
    • स्वीकृति पत्र की प्रति 
    • अपडेट किया गया पुनर्भुगतान ट्रैक 
    • बंद ऋण के मामले में कोई बकाया नहीं 
  • पिछले मासिक विवरण के साथ आपके क्रेडिट कार्ड की फोटोकॉपी 
  • यदि किराए पर है तो आपके व्यवसाय के स्थान का रेंट एग्रीमेंट 
  • आपकी व्यावसायिक इकाई के लिए दुकानें और प्रतिष्ठान लाइसेंस 
  • आपकी इकाई का पार्टनरशिप डीड/शेयरहोल्डिंग पैटर्न 
  • विजिटिंग कार्ड 
  • आपकी पेशेवर डिग्री/योग्यता प्रमाणपत्र की प्रति 
  • किराए के समझौते की प्रति यदि वर्तमान आवास किराए पर है

निम्नलिखित अतिरिक्त कानूनी और तकनीकी दस्तावेज भी उपलब्ध कराने होंगे – 

  • प्राक्कलन एवं अभिन्यास योजना एवं निर्माण अनुमति सहित निर्माण हेतु स्वीकृत योजना 
  • बिक्री/निर्माण अनुबंध/सुविधा समझौते के लिए बिक्री विलेख/अनुबंध की प्रति 
  • पिछले मालिक (मालिकों) के स्वामित्व दस्तावेजों की प्रति 
  • राजस्व अभिलेखों में स्वामित्व का प्रमाण अर्थात। संपत्ति कार्ड, फॉर्म 7/1 2, फॉर्म 8-ए, फॉर्म 6 आदि। 
  • सहकारी समिति के मामले में, शेयर प्रमाण पत्र और आवंटन पत्र की प्रति 
  • संपत्ति की नवीनतम तस्वीरें 
  • मार्जिन मनी भुगतान प्राप्तियां 
  • संबंधित प्राधिकरण से एनए अनुमति 
  • संबंधित प्राधिकरण जैसे सोसायटी, विकास प्राधिकरण आदि से गिरवी रखने के लिए एनओसी। 

Bandhan Bank Home Loan apply online

  • सबसे पहले आपको बंधन बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा |
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको Home Loans का आप्शन दिखाई देगा इस पर आपको क्लिक करना है |
Bandhan Bank Home Loan website
  • आपके सामने सभी होम लोन के प्रकार आ जायेंगे |
  • उसके बाद आप जिस लोन के लिए अप्लाई करना चाहते है उसमे आपको View Details के आप्शन पर क्लिक करना है |
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने उस लोन से जुडी हुई सभी जानकारी आ जाएगी |
  • इस पेज पर आपको Apply Now का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करना है |
  • आपके सामने एक फॉर्म ओपन हो जायेगा | इस फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी सही सही दर्ज करनी है और save के आप्शन पर क्लिक करना है |
  • फिर बैंक आपसे सम्पर्क करेगा और लोन की प्रक्रिया को आगे बढाया जायेगा |

बंधन बैंक होम लोन के लिए ऑफलाइन आवेदन कैसे करें ?

  • सबसे पहले आपको बंधन बैंक एक अपने नजदीकी शाखा में जाना होगा |
  • बैंक में जाकर के बैंक के कर्मचारी को आपको यह बताना होगा की आप होम लोन लेना चाहते है |
  • बैंक का कर्मचारी आपको होम लोन से जुडी हुई सभी जानकारी प्रदान करेगा |
  • फिर आपके Documents वेरीफाई किये जायेंगे और आपके Documents के आधार पर आपको बैंक यह जानकारी देगा की आप कितने ऋण राशी तक के लिए पात्र है |
  • अगर आप बैंक की सभी शर्तो को पूरा करते है तो लोन की प्रक्रिया को आगे बढाया जायेगा और लोन अप्रूवल होने के बाद लोन की राशी आपके बैंक खाते में ट्रान्सफर कर दी जाएगी |

कस्टमर केयर नंबर

निष्कर्ष

इस article में हमने आपको Bandhan Bank Home Loan in Hindi के बारे में पूरी जानकारी प्रदान की है | अगर आपको बंधन बैंक होम लोन के बारे में अन्य किसी भी प्रकार की कोई जानकारी लेनी है तो आप Bandhan Bank Customer Care Number से बात कर सकते है |

FAQs

बंधन बैंक का इंटरेस्ट रेट क्या है?

बंधन बैंक होम लोन का ब्याज दर 9.16% प्रतिवर्ष से शुरू होता है |

बंधन बैंक क्या सरकारी बैंक है?

बंधन बैंक एक प्राइवेट सेक्टर का बैंक है जो होम लोन, गोल्ड लोन और अन्य बैंकिंग सेवाएँ प्रदान करता है |

बंधन बैंक में लोन कैसे लें?

लोन लेने के लिए आपको आवेदन करना होगा | आप ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों प्रकार से आवेदन कर सकते है |

3 thoughts on “Bandhan Bank Home Loan: बंधन बैंक होम लोन कैसे मिलेगा?”

  1. होम लोन लेने के लिए घर का ओरिजिनल कागज़ देना पड़ता ह क्या?

    Reply

Leave a Comment

Join Telegram

sarkari yojana