एक्सिस बैंक पर्सनल लोन कैलकुलेटर से लोन की EMI की गणना कैसे करें?

Axis Bank Personal loan Calculator in Hindi: क्या आप एक्सिस बैंक पर्सनल लोन के लिए आवेदन करने की सोच रहे है या फिर आपने इस लोन के लिए आवेदन कर दिया है, तो सबसे पहले आपको यह जान लेना चाहिए की आपके लोन की EMI कितनी होगी।

क्यूंकि अगर आप अपने व्यक्तिगत ऋण की ईएमआई की गणना किए बिना लोन के लिए आवेदन कर देते है तो आपको लोन के भुगतान के समय कई प्रकार की दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।

Axis Bank Personal loan EMI Calculator

अगर आप लोन लेने जा रहे है तो आपने ईएमआई के बारे में तो जरुर सुना होगा। EMI का फुल फॉर्म समान मासिक किस्त (Equated Monthly Instalment) होता है। यह वह क़िस्त होती है जो आप लोन के भुगतान के समय बैंक को देते है।

आप विभिन बैंको के पर्सनल लोन की ईएमआई की तुलना एक्सिस बैंक पर्सनल लोन के साथ करके सबसे सस्ते लोन की तलाश कर सकते है।

अपने लोन की EMI की गणना करना बहुत आसान है। आप बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर अपने मोबाइल फोन से लोन की EMI की गणना कर सकते है।

एक्सिस बैंक पर्सनल लोन की EMI मुख्यत तीन कारकों पर निर्भर करती है – ऋण की राशी, ब्याज दर और लोन अवधि। इस्लि आपको सबसे पहले यह जानना जरुरी है की वर्तमान समय में Axis Bank पर्सनल लोन की ब्याज दर, लोन अवधि और अधिकतम ऋण राशी क्या है।

ऋण राशी, ब्याज दर और लोन अवधि इस प्रकार है:

ऋण राशी40 लाख रूपये
ब्याज दर12% प्रतिवर्ष से शुरू
लोन अवधि60 महीने तक

एक्सिस बैंक पर्सनल लोन ईएमआई की गणना कैसे करें?

आप निचे दिए गये स्टेप फॉलो करके अपने लोन की EMI की गणना आसानी से कर सकते है:

  • सबसे पहले आपको एक्सिस बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट axisbank.com पर आना होगा।
  • वेबसाइट पर आने के बाद आपको एक्सिस बैंक पर्सनल लोन ईएमआई कैलकुलेटर के आप्शन पर आना होगा।
  • जैसे ही आप इस लिंक पर क्लिक करेंगे आपके सामने कैलकुलेटर ओपन हो जायेगा जो आपको कुछ इस प्रकार दिखाई देगा:
एक्सिस बैंक पर्सनल लोन कैलकुलेटर
एक्सिस बैंक पर्सनल लोन कैलकुलेटर
  • उपर दी गई इमेज में कुछ पॉइंट दिए गए है जो इस प्रकार है:
  • 1. यह आपके लिए द्वारा ली जाने वाली ऋण राशी है।
  • 2. लोन की ब्याज दर।
  • 3. यह लोन अवधि है जितने टाइम तक आप लोन लेते है।
  • 4. यह आपके लोन की EMI है।
  • 5. आपकी मुख्य ऋण राशी (पॉइंट: 1)
  • 6. कुल ब्याज राशि।
  • 7. यह आपकी कुल देय राशि है।
  • इस कैलकुलेटर में आप स्क्रोर बार को आगे या पीछे करके संख्या को कम या अधिक कर सकते है।

विभिन परिस्थिति में एक्सिस बैंक पर्सनल लोन की EMI

जैसा की हमने आपको बताया की पर्सनल लोन की EMI ऋण की राशी, ब्याज दर और लोन अवधि पर निर्भर करती है। हम यहाँ पर इन अलग अलग परिस्थिति में ऋण की ईएमआई की गणना करना समझेंगे:

Axis Bank Personal loan Calculator – ब्याज दर 12% होने पर

मानलो की आप बैंक से 12% प्रतिवर्ष की ब्याज दर के हिसाब से पर्सनल लोन लेते है तो विभिन ऋण राशी और लोन अवधि पर EMI इस प्रकार होगी:

लोन राशी (रु)1 वर्ष2 वर्ष3 वर्ष4 वर्ष
1,00,0008,8854,7073,3212,633
3,00,00026,65514,1229,9647,900
5,00,00044,42423,53716,60713,167
7,00,00062,19432,95123,25018,434
10,00,00088,84947,07333,21426,334

ब्याज दर 14.5 % प्रतिवर्ष होने पर

अगर आपके पर्सनल लोन की ब्याज दर 14.50% है तो आपके लोन की EMI इस प्रकार होगी:

लोन राशी (रु)1 वर्ष2 वर्ष3 वर्ष4 वर्ष
1,00,0009,0024,8253,4422,758
3,00,00027,00714,47510,3268,273
5,00,00045,01124,12517,21013,789
7,00,00063,01633,77524,09519,305
10,00,00090,02348,24934,42127,578

20 लाख रु पर्सनल लोन की EMI कितनी होगी?

मान लो की आप 20 लाख रूपये का लोन 15% की ब्याज दर से लेते है तो आपके लोन की EMI इस प्रकार होगी:

लोन अवधिEMI (रु)ब्याज राशिकुल देय राशि
1 वर्ष1,80,5171,66,19921,66,199
2 वर्ष96,9733,27,35923,27,359
3 वर्ष69,3314,95,90424,95,904
4 वर्ष55,6616,71,75226,71,752
5 वर्ष47,5808,54,79228,54,792

निष्कर्ष

इस लेख की मदद से आपने Axis Bank Personal loan Calculator के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त की है। अगर आप एक्सिस बैंक से पर्सनल लोन ले रहे है तो आपको सबसे पहले अपने लोन की ईएमआई की गणना करनी चाहिए ताकि आपको यह पता लग सके की लोन के भुगतान के समय आप क़िस्त चूका पाएंगे या नहीं।

एक्सिस बैंक पर्सनल लोन कैलकुलेटर के बारे में किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए आप हमे कमेंट में लिख सकते है।

FAQs

एक्सिस बैंक पर्सनल लोन कितने परसेंट पर देता है?

वर्तमान समय में इस लोन की ब्याज दर 12% प्रतिवर्ष से शुरू होती है।

Leave a Comment