एसबीआई एजुकेशन लोन : SBI Education Loan

एसबीआई एजुकेशन लोन: इस आर्टिकल में आप SBI Education Loan के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे | अगर आप State Bank of India के एजुकेशन लोन का लाभ लेना चाहते है तो यह आर्टिकल आपके लिए है | Education Loan एक Unsecured loan की श्रेणी में आता है |

एसबीआई एजुकेशन लोन की ख़ास बात यह है की जिस कोर्स के लिए आप यह लोन लेते है उस कोर्स के पूरा होने के 1 साल बाद आपको रीपेमेंट करना होता है , इससे पहले आपको रीपेमेंट करने की आवश्यकता नहीं होती है | इस लोन के लिए आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्रकार से आवेदन कर सकते है |

SBI Education Loan in Hindi

अगर आप एक विधार्थी है और आप उच्च अध्यन करना चाहते है लेकिन आपके पास पैसे नहीं है तो आप इस स्थिति में SBI Student loan के साथ जुड़ सकते है | आप चाहे इंडिया में पढाई कर रहे है या फिर इंडिया से बाहर पढाई करना चाहते है , आप किसी भी प्रकार के कोर्स के लिए यह लोन ले सकते है |

State Bank of India ग्राहकों को कई प्रकार के एजुकेशन लोन प्रदान करता है | आपके लिए जो लोन सही है उसके लिए आप आवेदन कर सकते है | आप Vidyalakshmi Education Loan Portal के माध्यम से भी इस ऋण के लिए आवेदन कर सकते है. SBI Education Loan के पूर्व भुगतान के लिए आपको कोई शुल्क नहीं देना होता है |

लड़किओं को ब्याज दर में विशेष छुट दी जाती है | लोन के लिए पाठ्यक्रम पूरा होने के 1 वर्ष बाद ऋण चुकोती प्रारम्भ होगा | आप अपनी शिक्षा से जुडी हुई किसी भी चीज के लिए यह लोन ले सकते है | अगर आपका CIBIL Score बहुत अच्छा है तो आप बैंक की आकर्षक Education Loan interest rate का लाभ ले सकते है. आमतौर पर 750 या इससे अधिक के क्रेडिट स्कोर को Good स्कोर माना जाता है.

इस लोन के तहत आप 1.5 करोड़ रूपये तक की ऋण राशी ले सकते है | एसबीआई एजुकेशन लोन की अधिकतम लोन अवधि 15 वर्ष है | यह लोन अवधि आपके कोर्स अवधि + 12 महीने के बाद शुरू होती है | मान लो की आप कोई एसा कोर्स कर रहे है जिसकी अवधि 4 वर्ष है और आप फर्स्ट इयर के अंदर यह लोन लेते है तो आपको निम्न प्रकार के कुल लोन अवधि प्राप्त होती है : कोर्स की अवधि + 12 महीने + 15 वर्ष = 20 वर्ष

SBI Education Loan Highlight

लोन का नामएसबीआई एजुकेशन लोन 2024
ऋणदाता का नामState Bank of India
Moratorium period कोर्स की अवधि + 12 महीने
ब्याज दर 8.15% प्रतिवर्ष से शुरू
ऋण राशी1.5 करोड़ रूपये तक
प्रोसेसिंग चार्जअलग अलग लोन योजना के लिए अलग अलग
आवेदन मोडऑनलाइन / ऑफलाइन
ऑफिसियल वेबसाइटwww.sbi.co.in

SBI Education Loan Interest Rate 2024

State Bank of India कई प्रकार की Student loan योजनायें प्रदान करता है जिनके लिए ब्याज दर अलग अलग प्रकार से हो सकती है | लड़किओं को ब्याज दर में 0.50% तक की छुट दी जाती है | एसबीआई एजुकेशन लोन इंटरेस्ट रेट 8.15% प्रतिवर्ष से शुरू होती है |

SBI Student loan के प्रकार

एसबीआई बैंक कई प्रकार के Education Loan प्रदान करता है जो इस प्रकार है:

  • एसबीआई स्टूडेंट लोन स्कीम (SBI Student Loan Scheme)
  • एसबीआई स्कोलर लोन स्कीम (SBI Scholar Loan Scheme)
  • एसबीआई स्कील लोन स्कीम (SBI Skill Loan Scheme)
  • एसबीआई ग्लोबल एडवान्टेज स्कीम (SBI Global Advantage Scheme)
  • एसबीआई टेकओवर ऑफ कोलेटरलाइज्ड एज्युकेशन लोन स्कीम (SBI Takeover of Collateralized Education Loan Scheme)

एसबीआई स्टूडेंट लोन स्कीम:

  • कोई भी भारत का नागरिक जो इंडिया में या इंडिया से बाहर अध्यन करना चाहता है वह इस लोन का लाभ ले सकता है |
  • इस लोन की अवधि पाठ्यक्रम अवधि + 12 माह के बाद अधिकतम 15 वर्ष की है |
  • ऋण की चुकोती अवधि कोर्स के पूरा होने के 1 वर्ष बाद शुरू होती है |
  • 15 वर्ष की अवधि में ही आपको अपने लोन का भुगतान करना होगा |
  • EMI (मासिक किस्त) में आपको लोन का भुगतान करना होगा |
  • प्रोसेसिंग चार्ज निम्न प्रकार से है:
    • 20 लाख रूपये तक के ऋण पर – शून्य
    • 20 लाख से अधिक ऋण पर – 10,000 रूपये (प्लस टैक्स)
  • सिक्यूरिटी:
    • 7.50 लाख रूपये तक: सह-ऋणकर्ता के रूप में केवल माता-पिता/अभिभावक | किसी भी प्रकार की संपार्श्विक सिक्यूरिटी या तीसरे पक्ष की गारंटी की जरूरत नहीं है |
    • 7.50 लाख रूपये से अधिक: सह-ऋणकर्ता के रूप में माता-पिता/अभिभावक और और वास्तविक संपार्श्विक सिक्यूरिटी |
  • मार्जिन:
    • 4 लाख रूपये तक: शून्य
    • 4 लाख रूपये से अधिक: इंडिया में पढाई करने पर 5% और इंडिया से बाहर के लिए 15%
  • ऋण राशी निम्न प्रकार है भारत में अध्यन करने पर:
    • मेडिकल कोर्स: 30 लाख रुपए तक
    • अन्य कोर्स: 10 लाख रुपये तक
    • अधिकतम 50 लाख रूपये तक विचार किआ जा सकता है |
  • विदेश में पढाई करने पर : अधिकतम 1.5 करोड़ रूपये तक |

एसबीआई स्कोलर लोन स्कीम:

  • लाभार्थी को यह SBI Education Loan देश के चुनिंदा प्रीमियर संस्थानों में उच्च शिक्षा (आईआईटी, आईआईएम, एनआईटी आदि) अध्यन करने पर दिया जाता है |
  • 100% वितपोषण |
  • प्रोसेसिंग चार्ज – शुन्य |
  • लोन की अवधि – 15 वर्ष |
  • प्रवेश परीक्षा/ चयन प्रक्रिया द्वारा नियमित पूर्ण कालिक डिग्री/ डिप्लोमा पाठ्यक्रम |
  • पीजीपीएक्स जैसे पूर्णकालिक कार्यकारी प्रबंधन पाठ्यक्रम |
  • चयनित संस्थानों द्वारा ऑफर किए जाने वाले अंशकालिक स्नातक/ स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम |
  • महाविद्यालय/ विद्यालय/ छात्रावास में दिए जाने वाले शुल्क के लिए |
  • परीक्षा/ पुस्तकालय/ प्रयोगशाला शुल्क, पुस्तकों/ उपकरणों/ उपस्करों की खरीद के लिए यह लोन लिया जा सकता है |
  • विनिमय कार्यक्रमों पर यात्रा खर्च/ अन्य खर्च के लिए आप इस स्टूडेंट लोन के लिए apply कर सकते है |
  • कंप्यूटर/ लैपटॉप की खरीद, शिक्षा से सम्बन्धित किसी भी खर्च के लिए आप यह SBI Student loan ले सकते है |

एसबीआई स्कील लोन स्कीम:

  • भारत में कौशल विकास पाठ्यक्रम की पढ़ाई करने के लिए यह लोन लिया जा सकता है |
  • इसे एसबीआई कौशल ऋण योजना भी कह सकते है |
  • ट्यूशन/ पाठ्यक्रम शुल्क, परीक्षा/ पुस्तकालय/ प्रयोगशाला शुल्क, जमानती जमा, पुस्तकें, उपकरण की खरीद के लिए यह लोन लिया जा सकता है |
  • पाठ्यक्रम से सम्बन्धित किसी भी अन्य खर्च के लिए यह SBI Education Loan लिया जा सकता है |
  • इस लोन के तहत न्यूनतम ऋण राशी: 5000 रूपये और अधिकतम ऋण राशी: 1,50,000 रूपये है |
  • किसी भी प्रकार की संपार्श्विक /गारंटी देने की आवश्यकता नहीं |
  • ऋण की चुकोती अवधि निम्न प्रकार से है:
    • 50,000 रूपये तक: 3 वर्ष तक
    • 50 हजार से 1 लाख रूपये तक: 5 वर्ष तक
    • 1 लाख से अधिक ऋण के लिए: 7 वर्ष तक

एसबीआई ग्लोबल एडवान्टेज स्कीम:

  • अगर आप विदेश में जाकर पढाई करना चाहते है तो आप इस लोन के लिए आवेदन कर सकते है |
  • इस लोन के तहत अधिकतम 1.5 करोड़ रुपए तक की ऋण राशी आप ले सकते है |
  • लोन अवधि: 15 वर्ष तक |
  • i20/वीज़ा से पहले ही ऋण की संस्वीकृति |
  • Under section 80(E) के तहत टेक्स बेनेफिट्स |
  • यह लोन कॉलेज/स्कूल/हॉस्टल को फीस का सीधा भुगतान, परीक्षा/पुस्तकालय/प्रयोगशाला फीस, विदेश में पढ़ने के लिए यात्रा खर्च/मार्ग व्यय आदि के खर्च को कवर करता है |
  • अपने पाठ्यक्रम को पूरा करने के लिए आवश्यक सभी चीजो के लिए एसबीआई ग्लोबल एडवान्टेज स्कीम का लाभ लिया जा सकता है |
  • न्यूनतम ऋण राशी: 7.50 लाख रूपये |
  • अधिकतम ऋण राशी: 1.5 करोड़ रूपये |
  • प्रोसेसिंग फीस: 10,000 रूपये प्रति आवेदन |
  • इस लोन के तहत पाठ्यक्रम अवधि + अधिस्थगन अवधि के दौरान साधारण ब्याज लिया जाएगा |
  • वास्तविक संपार्श्विक सिक्यूरिटी |

एसबीआई टेकओवर ऑफ कोलेटरलाइज्ड एज्युकेशन लोन स्कीम:

  • 1.5 करोड़ रूपये तक के ऋण के लिए विचार किया जा सकता है |
  • प्रतिस्पर्धी ब्याज दर |
  • वित्त की न्यूनतम राशि : 10 लाख रूपये |
  • वित्त की अधिकतम राशी : 1.5 करोड़ रूपये |
  • चुकोती अवधि : अधिकतम 15 वर्ष |
  • प्रोसेसिंग शुल्क: शून्य |
  • हिडन चार्ज : शून्य |
  • आगे की पढ़ाई के लिए टॉप अप ऋण की सुविधा |
  • State Bank of India में अपने वर्तमान लोन को स्विच करके अपनी EMI को कम किया जा सकता है |
  • नेट बैंकिंग/मोबाइल बैंकिंग/चैक के माध्यम से आप अपने EMI का भुगतान कर सकते है |
  • टॉप अप ऋण की सुविधा |
  • बैंक को स्वीकार्य संपार्श्विक सिक्यूरिटी स्वीकृत ऋण राशि के न्यूनतम 100% के बराबर होगी |

SBI Education Loan Documents Required

  • विधिवत भरा हुआ आवेदन फॉर्म |
  • 10वीं, 12वीं की अंकपत्री, ग्रेजुएशन (यदि लागू हो), प्रवेश परीक्षा परिणाम |
  • पाठ्यक्रम में प्रवेश का प्रमाण [प्रस्ताव पत्र/प्रवेश पत्र/आईडी कार्ड यदि उपलब्ध है] |
  • पाठ्यक्रम के लिए खर्च की तारीख |
  • छात्रवृत्ति प्रदान करने वाले पत्र की प्रतियां |
  • गैप प्रमाण पत्र, यदि लागू हो (अध्ययन में अंतर के लिए छात्र से स्व-घोषणा) |
  • छात्र/माता-पिता/सह-उधारकर्ता/गारंटर (प्रत्येक की प्रति) की पासपोर्ट आकार की तस्वीरें |
  • सह-आवेदक/गारंटर की परिसंपत्ति-देयता विवरण (7.50 लाख रुपये से अधिक ऋण के लिए लागू) |
  • वेतनभोगी व्यक्तियों के लिए:
    • नवीनतम वेतन पर्ची
    • फॉर्म 16 या नवीनतम आईटी रिटर्न
  • वेतनभोगी व्यक्ति के अलावा अन्य के लिए:
    • बिजनेस एड्रेस प्रूफ (यदि लागू हो)
    • नवीनतम आईटी रिटर्न (यदि लागू हो)
  • माता-पिता/गार्जियन/गारंटर के पिछले छह महीनों के लिए बैंक खाता विवरण छात्र/माता-पिता/सह-उधारकर्ता/गारंटर
  • जमानत के रूप में पेश की गई जमानत सुरक्षा/तरल सुरक्षा की फोटोकॉपी के संबंध में संपत्ति को बिक्री विलेख और संपत्ति के शीर्षक के अन्य दस्तावेजों की प्रतिलिपि
  • छात्र/माता-पिता/सह-उधारकर्ता/गारंटर का स्थायी खाता संख्या (पैन)
  • आधार कार्ड
  • पासपोर्ट (विदेश में अध्ययन के लिए अनिवार्य)

ओवीडी(अधिकारिक रूप से मान्य दस्तावेज) प्रस्तुत करना | ओवीडी दस्तावेज निम्न प्रकार से है:

  • पहचान और पते का प्रमाण:
    • पासपोर्ट
    • ड्राइविंग लाइसेंस
    • आधार नंबर का प्रमाण
    • भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी मतदाता पहचान पत्र,
    • नरेगा द्वारा जारी जॉब कार्ड जिसपर राज्य सरकार के किसी अधिकारी द्वारा विधिवत हस्ताक्षर किए गए हों
    • राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर द्वारा जारी पत्र जिसमें नाम और पते का विवरण होता है |

अगर ग्राहक के द्वारा प्रस्तुत OVD में अपडेट पता नहीं है तो निम्नलिखित दस्तावेजो को पते के प्रमाण के रूप में दिया जा सकता है :

  • यूटिलिटी बिल (बिजली, टेलीफोन, पोस्ट-पेड मोबाइल फोन, पाइप गैस, पानी का बिल) दो महीने से अधिक पुराना नहीं होना चाहिए |
  • संपत्ति या नगर निगम कर रसीद |
  • सरकारी विभागों या सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों द्वारा सेवानिवृत्त कर्मचारियों को जारी पेंशन या पारिवारिक पेंशन भुगतान आदेश (पीपीओ) यदि उनके पास पता होता है |
  • राज्य सरकार या केंद्र सरकार के विभागों, सांविधिक या नियामक निकायों, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों, अनुसूचित वाणिज्यिक बैंकों, वित्तीय संस्थानों, सूचीबद्ध कंपनियों और सरकारी आवास आवंटित करने वाले ऐसे नियोक्ताओं के साथ पट्टे और लाइसेंस समझौतों द्वारा जारी नियोक्ता से आवास आवंटन का पत्र |

SBI Education Loan Apply Online कैसे करें?

  • ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट पर आना होगा |
  • वेबसाइट के होम पेज पर Loans के आप्शन में एजुकेशन लोन का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करें |
SBI Education Loan website
  • अगले पेज पर सभी एजुकेशन लोन की सूचि आपके सामने ओपन हो जाएगी |
  • जिस लोन के लिए आप आवेदन करना चाहते है उसके सामने Apply now का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करें |
  • अगले पेज पर आपके सामने लोन एप्लीकेशन फॉर्म ओपन होगा |
  • इसमें मांगी गई जानकारी दर्ज करें और फॉर्म को submit कर दें |
  • इसके बाद बैंक के कर्मचारी आपसे सम्पर्क करेंगे और लोन की प्रक्रिया को आगे जारी किआ जायेगा |

ऑफलाइन आवेदन कैसे करें?

  • इसके लिए आपको अपने सभी दस्तावेज अपनी नजदीकी State Bank of India की शाखा में लेकर जाना होगा |
  • बैंक में जाकर बैंक कर्मचारी से आपको सम्पर्क करना होगा |
  • बैंक कर्मचारी आपको SBI Education Loan से जुडी हुई सारी जानकारी प्रदान करेगा |
  • उसके बाद आपके Documents वेरीफाई किये जायेंगे |
  • फिर आपको एक फॉर्म भरना होगा और इसके साथ दस्तावेज अटेच करके इसे वहीँ बैंक में जमा करवाना है |
  • इस प्रकार से आपका ऑफलाइन आवेदन पूरा हो जायेगा |

Customer Care Number

  • Toll Free Number : 1800 1234 / 1800 11 2211 / 1800 425 3800 / 080-26599990

Conclusion

इस आर्टिकल में हमने आपको SBI Education Loan के बारे में पूरी जानकारी प्रदान की है | आप चाहे इंडिया में अध्यन कर रहे हो या फिर इंडिया से बाहर अध्यन कर रहे है हो आप एसबीआई बैंक से एजुकेशन लोन ले सकते है | बैंक कई प्रकार के एजुकेशन लोन प्रदान करता है जिनके लिए आप अप्लाई कर सकते है |

अगर आपको इस लोन के बारे में अन्य किसी भी प्रकार की कोई जानकारी लेनी है तो आप एसबीआई कस्टमर केयर नंबरपर कॉल करके जानकारी ले सकते है |

FAQs

एसबीआई एजुकेशन लोन इंटरेस्ट रेट क्या है?

बैंक कई प्रकार के स्टूडेंट लोन प्रदान करता है जिनमे ब्याज दर अलग अलग प्रकार से है | इस लोन की ब्याज दर 8.15% प्रतिवर्ष से शुरू होती है |

SBI स्टूडेंट लोन के लिए कितना प्रोसेसिंग फीस देना होता है ?

20 लाख रूपये तक के ऋण के लिए प्रोसेसिंग फीस शून्य है लेकिन 20 लाख से अधिक ऋण के लिए 10,000 रूपये + GST है | स्कालर लोन के लिए पूरी तरह से शून्य है |

इस लोन की अधिकतम अवधि कितनी है ?

अधिकतम लोन अवधि 15 वर्ष है |

मुझे SBI से शिक्षा के लिए कितना ऋण मिल सकता है?

आप शिक्षा ऋण के तहत 1.5 करोड़ रूपये तक की ऋण राशी ले सकते है |

Leave a Comment

Join Telegram

sarkari yojana