IDFC Home loan: आईडीएफसी बैंक से होम लोन कैसे लें?

आईडीएफसी होम लोन : इस article में हम आपको IDFC Home loan के बारे में जानकारी प्रदान करेंगे | अगर आप घर बनाने की सोच रहे है और आपके पास पैसो की कमी है तो आप IDFC Bank के Home Loan के साथ जुड़ सकते है |

इस समय IDFC होम लोन की ब्याज दर 8.75% प्रतिवर्ष से शुरू होती है। बैंक से आप 5 करोड़ रूपये तक का होम लोन प्राप्त कर सकते है। IDFC होम लोन की अवधि 30 वर्ष तक है।

IDFC Home loan in Hindi

कोई भी व्यक्ति घर बनाने, घर खरीदने या घर के नवीनीकरण के लिए Home loan ले सकता है | होम लोन लेने के लिए आपको इसमें आवेदन करना होगा जो की आप online या offline कर सकते है |

अगर आपका CIBIL Score उच्च है और आपकी आय भी बहुत अच्छी है तो आप अधिक Loan Amount तक होम लोन ले सकते है | Pradhan Mantri Awas Yojana के तहत आप होम लोन पर सब्सिडी प्राप्त कर सकते है |

अगर आप बैंक के मोजुदा ग्राहक है तो आप बहुत कम दस्तावेज में और कम ब्याज दर पर होम लोन प्राप्त कर सकते है | IDFC Bank Home loan Calculator की मदद से ऑनलाइन आप अपने लोन की EMI की गणना कर सकते है।

IDFC Home loan Highlight

लोन का नामआईडीएफसी बैंक होम लोन 2024
लोन देने वाले बैंक का नाम आईडीएफसी बैंक
ब्याज दर8.75% प्रतिवर्ष से शुरू
आयु सीमा21 से 70 वर्ष
Processing Fees      ऋण राशि का 1% तक
ऋण राशी5 करोड़ रूपये तक
लोन अवधि (Loan Tenure)30 वर्ष
आवेदन मोडऑनलाइन / ऑफलाइन
ऑफिसियल वेबसाइटwww.idfcfirstbank.com

IDFC Home Loan Interest Rate 2024

आईडीएफसी होम लोन की ब्याज दर 8.75% प्रतिवर्ष से शुरू होती है | किसी भी बैंक से होम लोन लेने से पहले आपको यह ध्यान में रखना बहुत जरुरी है की उस लोन पर आपको कितना ब्याज देना होगा |

जिस समय आप Home Loan EMI Calculator का उपयोग करके अपने लोन की EMI की गणना करेंगे तब ब्याज दर एक अहम रोल अदा करती है | अगर आपके होम लोन की ब्याज दर कम है तो आपकी EMI भी कम होगी |

आईडीएफसी होम लोन के लाभ और विशेषताएं

  • कोई भी Salaried Person (वेतनभोगी व्यक्ति) और Self Employed (स्व-नियोजित) व्यक्ति इस होम लोन के लिए apply कर सकता है |
  • आप इस बैंक से फ्लोटिंग प्रकार के ब्याज या निश्चित ब्याज दर पर होम लोन ले सकते है |
  • IDFC Home loan का आप पूर्व भुगतान कर सकते है और इस भुगतान पर आपको किसी भी प्रकार का कोई शुल्क नहीं देना होता है |
  • आईडीएफसी फर्स्ट बैंक लोन के तहत दी जाने वाली राशी आपके CIBIL Score, आयु आपकी आय जैसे कारको पर निर्भर करती है | आगरा आपका credit score उच्च है और आपकी आय भी अधिक है तो आप अधिक loan amount तक होम लोन प्राप्त कर सकते है |
  • IDFC Bank से आप कम ब्याज दर, कम प्रोसेसिंग फीस और कम documents के साथ IDFC Bank Home loan ले सकते है |
  • आईडीएफसी बैंक होम लोन पर आपको कोई छिपी हुई लागत और प्रशासनिक शुल्क नहीं देना होता है |
  • यह बैंक आपको होम लोन बैलेंस ट्रान्सफर करने की सुविधा भी प्रदान करता है |
  • आप इस होम लोन के लिए ऑफलाइन या IDFC First Bank की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर के ऑनलाइन आवेदन कर सकते है |
  • इस होम लोन पर आपको ऋण राशी का 1% तक प्रोसेसिंग शुल्क देना होता है |

IDFC Home loan Eligibility

वेतनभोगी व्यक्तियों के लिए:

  • भारत का निवासी और अनिवासी दोनों आवेदन कर सकते है |
  • आवेदक की आयु 21-60 वर्ष की होनी चाहिए |
  • आवेदक को न्यूनतम 3 वर्ष का अनुभव होना चाहिए |
  • आवेदन करने वाले व्यक्ति की वार्षिक कमाई कम से कम 1 लाख रुपए होनी चाहिए |
  • कार्यकाल अवधि 12 महीने – 360 महीने |

स्व-नियोजित व्यक्तियों के लिए:

  • केवल भारत का निवासी आवेदन कर सकता है |
  • आवेदक की आयु 23-70 वर्ष की होनी चाहिए |
  • न्यूनतम 4 वर्ष से आवेदक बिजनेस कर रहा हो |
  • आवेदक की सालाना कमाई कम से कम 1.5 लाख रुपए होनी चाहिए |
  • कार्यकाल अवधि 12 महीने – 300 महीने |

IDFC Bank Home loan Documents required

  • फोटो पहचान प्रमाण (किसी एक दस्तावेज़ की स्व-सत्यापित प्रति)
    • पासपोर्ट/वोटर आईडी कार्ड/ड्राइविंग लाइसेंस/आधार कार्ड/नरेगा जॉब कार्ड/राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर जिसमें नाम और पता का विवरण होता है |
  • वैध पता प्रमाण
    • पासपोर्ट/वोटर आईडी कार्ड/ड्राइविंग लाइसेंस/आधार कार्ड/नरेगा जॉब कार्ड/राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर जिसमें नाम और पता का विवरण होता है |
  • वैध आय प्रमाण
    • वेतनभोगी: पिछले 2 महीने की सैलरी स्लिप/नवीनतम आईटीआर या फॉर्म 16/पिछले 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट
    • स्व-व्यवसायी: नवीनतम आईटीआर/बैलेंस शीट या पी एंड एल स्टेटमेंट/जीएसटी रिटर्न/पिछले 6 महीने के बैंक स्टेटमेंट या सीसी स्टेटमेंट आदि |
  • संपत्ति प्रमाण
    • ड्राफ्ट बिक्री विलेख और श्रृंखला शीर्षक दस्तावेजों की फोटोकॉपी (यदि कोई हो)
    • आवंटन/कब्जा पत्र
    • कानूनी रिपोर्ट के अनुसार सोसायटी और अन्य दस्तावेजों से अनापत्ति प्रमाण पत्र
  • व्यावसायिक प्रमाण (किसी एक दस्तावेज़ की स्व-सत्यापित प्रति)
    • दुकान स्थापना प्रमाण पत्र (पहली प्राथमिकता)।
    • व्यापार/पेशेवर लाइसेंस (बिक्री कर संख्या, आयातक/निर्यातक का कोड) जीएसटी रिटर्न

IDFC Home loan Apply Online

IDFC Home loan website
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको Loans के आप्शन में Home Loan का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करना है |
  • अगले पेज पर आपके सामने होम लोन से जुडी हुई सभी जानकारी आ जाएगी |
  • इसी पेज पर आपको Apply Now का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करना है |
  • आपके सामने एक बॉक्स ओपन होगा इसमें मोबाइल नंबर दर्ज करके अपना मोबाइल नंबर वेरीफाई करना है |
  • फिर आपको अपनी पर्सनल डिटेल्स देनी है |
  • फॉर्म Submit करने के बाद बैंक आपसे सम्पर्क करेगा और आपके documents वेरीफाई करेगा |
  • उसके बाद लोन की प्रक्रिया को आगे बढाया जायेगा | अगर आप सभी शर्तो को पूरा करते है तो आपका लोन कुछ समय में अप्रूवल कर दिया जायेगा और लोन की राशी आपके बैंक खाते में ट्रान्सफर कर दी जाएगी |

ऑफलाइन होम लोन के लिए आवेदन कैसे करें?

  • सबसे पहले आपको अपने नजदीकी IDFC First Bank की शाखा में जाना होगा |
  • बैंक में जाकर के आपको बैंक के अधिकारी को यह बताना होगा की आप होम लोन के लिए apply करना चाहते है |
  • बैंक अधिकारी आपको होम लोन से जुडी हुई सभी जानकारी प्रदान करेगा |
  • उसके बाद आपकी आय पर आपके Documents के आधार पर आपको यह जानकारी दी जाएगी की आप कितने लोन amount तक पात्र है |
  • अगर आप सभी शर्तो को पूरा करते है तो लोन की प्रक्रिया को आगे बढाया जायेगा |

IDFC Bank Home Loan Fees & Charges

प्रोसेसिंग फीसऋण राशी का 1%
ईएमआई बाउंस शुल्क₹400
चुकौती लिखत स्वैप शुल्क₹500
दस्तावेजों की प्रतियां शुल्क₹500
दस्तावेजों की डुप्लिकेट सूची₹500
डुप्लीकेट अनापत्ति प्रमाण पत्र/अदेय प्रमाण पत्र₹500
अन्य सांविधिक/बंधक निर्माण प्रभार उदा. स्टाम्प ड्यूटी, एमओडी, एमओई आदि।वास्तविक पर
एमसीएलआर से ईबीआर प्रकारबकाया मूलधन का 0.5%
ऋण पुन: निर्धारण शुल्क₹300
भौतिक चुकौती अनुसूची₹500
खाते का भौतिक विवरण₹500
दस्तावेज़ पुनर्प्राप्ति शुल्क₹500
ईएमआई पिक-अप/कलेक्शन शुल्क₹350
कैंसिलेशन और रीबुकिंग शुल्कऋण राशि का 1% + वितरण की तिथि से रद्दीकरण अनुरोध प्राप्त होने तक ब्याज

कस्टमर केयर

  • CASA, Deposits and other accounts – 1800 419 4332
  • Loans – 1860 500 9900
  • Rural Banking – 1800 419 8332
  • NRI Number (Only for CASA, Deposit account holders) – 022 6248 5152
  • Credit Card – 1860 500 1111

निष्कर्ष

कोई भी व्यक्ति घर बनाने के लिए , घर के नवीनीकरण के लिए या घर खरीदने के लिए IDFC Home loan in Hindi ले सकता है | आप आईडीएफसी बैंक होम लोन के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्रकार से आवेदन कर सकते है |

FAQs

मैं अपने आईडीएफसी होम लोन की स्थिति की जांच कैसे करूं?

आप बैंक के कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करके अपने लोन की स्थिति का पता कर सकते है |

IDFC First Bank होम लोन की ब्याज दर क्या है?

इस लोन की ब्याज दर 8.75% प्रतिवर्ष से शुरू होती है |

Leave a Comment

Join Telegram

sarkari yojana