एसबीआई रियल टाइम एक्सप्रेस क्रेडिट लोन 2023: SBI Real Time Xpress Credit loan

एसबीआई रियल टाइम एक्सप्रेस क्रेडिट लोन SBI Real Time Xpress Credit loan: दोस्तों एसबीआई बैंक ग्राहकों की जरूरत के अनुसार कई प्रकार की पर्सनल लोन योजनायें प्रदान करता है इनमे से एक SBI बैंक का रियल टाइम एक्सप्रेस क्रेडिट लोन है। बैंक यह लोन ग्राहकों को योनो एप की मदद से प्रदान करता है। इस लोन के लिए अप्लाई करने की प्रक्रिया पूरी तरह से डिजिटल है। इस लोन के तहत आप 35 लाख रूपये तक का ऋण प्राप्त कर सकते है। इस लेख में आगे हम एसबीआई रीयल टाइम एक्सप्रेस क्रेडिट लोन के बारे में पूरी जानकारी विस्तार से प्राप्त करेंगे।

एसबीआई रियल टाइम एक्सप्रेस क्रेडिट लोन

बैंक के द्वारा यह लोन सरकारी कर्मचारियों और डिफेन्स के स्टाफ के लिए डिजाईन किया गया है। आप घर बैठे अपने मोबाइल फोन की मदद से इस लोन के लिए अप्लाई कर सकते है। आप 24X7 कभी भी इस लोन के लिए अप्लाई कर सकते है। SBI Real Time Xpress Credit loan का लाभ केंद्र सरकार और राज्य सरकार के कर्मचारी ले सकते है और डिफेंस सैलरी पैकेज ग्राहक ले सकते है। आपको बस अपने मोबाइल फोन में योनो एप डाउनलोड करना है और आप इस लोन के लिए अप्लाई कर सकते है।

यह रियल टाइम एक्सप्रेस क्रेडिट लोन आप 6 महीने से 72 महीने तक की अवधि के लिए ले सकते है। इस लोन के लिए प्रोसेसिंग शुल्क ऋण राशी का 0.75% + GST है। यहाँ पर आप EMI के माध्यम से अपने लोन का भुगतान कर सकते है। इस लोन के तहत न्यूनतम आप 25,000 रूपये का ऋण प्राप्त कर सकते है।

SBI Real Time Xpress Credit loan Overview

लोन का नामSBI रियल टाइम एक्सप्रेस क्रेडिट लोन
लोन अवधि6 महीने से 72 महीने तक
ऋण राशी25,000 रूपये से 35 लाख रूपये तक
प्रोसेसिंग चार्जऋण राशी का 0.75% + GST
पेनल चार्ज2%
ऑफिसियल वेबसाइटsbi.co.in

SBI Real Time Xpress Credit loan के लिए विशेषताएं

  • इस लोन में आपको आधार OTP आधारित ग्राहक ई साइन की सुविधा मिलती है।
  • आपके मोबाइल फोन में अगर पहले से योनो एप है तो आप उसकी मदद से घर बैठे इस लोन के लिए अप्लाई कर सकते है और 35 लाख रूपये तक का लोन प्राप्त कर सकते है।
  • यहाँ पर ईमेल और SMS के माध्यम से स्टेप by स्टेप ई साइनिंग की सुविधा मिलती है।
  • लोन अप्रूवल होने पर बहुत कम समय में लोन की राशी आपके बैंक खाते में ट्रान्सफर कर दी जाती है।

एसबीआई रियल टाइम एक्सप्रेस क्रेडिट लोन के लिए पात्रता

  • केंद्र और राज्य सरकार के कर्मचारी और डिफेंस सैलरी पैकेज ग्राहक इस लोन के लिए पात्र है।
  • आपकी मासिक आय न्यूनतम 15000 रूपये से 100000 रूपये तक होनी चाहिए।
  • EMI/NMI अनुपात RTXC के लिए 50% और RTXC-Elite के लिए अधिकतम 60% होना चाहिए।

एसबीआई रियल टाइम एक्सप्रेस क्रेडिट लोन के लिए अप्लाई कैसे करें?

  • सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर से योनो मोबाइल एप डाउनलोड करना होगा।
  • उसके बाद आपको उसे ओपन करना होगा।
SBI Real Time Xpress Credit loan
  • फिर आपको रियल टाइम एक्सप्रेस क्रेडिट लोन के सेक्शन में जाना होगा।
  • आपको फॉर्म भरना होगा और डॉक्यूमेंट अपलोड करने होंगे।
  • इस प्रकार से आप इस लोन के लिए अप्लाई कर सकते है।
  • इस लोन के बारे में अन्य जानकारी के लिए आप बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट sbi.co.in पर भी विजिट कर सकते है।

इस आर्टिकल में SBI Real Time Xpress Credit loan के बारे में पूरी जानकारी को विस्तार से बताया गया है। अगर आप एक सरकारी कर्मचारी है और आपको पैसो की जरूरत है तो आप अपने मोबाइल फोन में योनो एप डाउनलोड करके इस लोन के लिए आसानी से आवेदन कर सकते है। यदि आपको इस लोन के बारे में अन्य किसी भी प्रकार की कोई जानकारी लेनी है तो आप हमे कमेंट में लिख सकते है।

एसबीआई पेंशन लोन कैसे लें?

50000 का लोन कैसे मिलता है SBI

FAQs

SBI में रियल टाइम एक्सप्रेस क्रेडिट लोन क्या है?

बैंक ने सरकारी कर्मचारी और डिफेंस सैलरी पैकेज ग्राहकों के लिए यह लोन डिजाईन किया है।

एसबीआई रियल टाइम एक्सप्रेस क्रेडिट लोन के लिए प्रोसेसिंग फीस क्या है?

लोन अमाउंट का ऋण राशी का 0.75% + GST

Leave a Comment