Bank of Baroda Personal loan 2024: अन्य बैंको की तरह बैंक ऑफ़ बरोदा भी ग्राहकों को पर्सनल लोन की सुविधा प्रदान करता है | बैंक ऑफ बड़ौदा पर्सनल लोन इंटरेस्ट रेट 11.15% प्रतिवर्ष से शुरू होती है।
बैंक से आप 20 लाख रूपये तक का लोन ले सकते है। इस पर्सनल लोन की अवधि 7 वर्ष तक है। यह लोन पूरी तरह से ग्राहक के क्रेडिट हिस्ट्री पर निर्भर करता है | इसलिए अगर आपका क्रेडिट स्कोर बहुत अच्छा है तो आप अच्छे लोन अमाउंट तक लोन प्राप्त कर सकते है।
इस आर्टिकल में हम आपको Bank of Baroda Personal loan के लिए अप्लाई करने की पूरी जानकारी स्टेप by स्टेप देंगे इसलिए आप इस आर्टिकल को पूरा अंत तक पढ़ सकते है।
Bank of Baroda Personal Loan 2024
पर्सनल लोन को व्यक्तिगत ऋण भी कहा जाता है | अपने व्यक्तिगत काम के लिए लिया गया बीओबी पर्सनल लोन कहलाता है | आप अपने निजी खर्च जैसे की शादी के लिए , शिक्षा के लिए , घर की मरमत करने या घर खरीदने के लिए आदि के लिए बॉब पर्सनल लोन ले सकते है। अगर आपको बैंक ऑफ बड़ौदा से लोन लेना है तो आपको इसके लिए आवेदन करना होगा. आप BOB की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन या अपने नजदीकी बैंक की शाखा में जाकर ऑफलाइन आवेदन कर सकते है।
आप जहाँ चाहो बैंक ऑफ बड़ौदा लोन की राशी का उपयोग कर सकते हो | बैंक अपने मोजूद ग्राहकों को Pre approved Personal Loan की सुविधा प्रदान करता है. Bank of Baroda Personal Loan लेने के लिए आपको किसी भी प्रकार की कोई security नहीं देनी होती है और ना ही कोई चीज गिरवी रखनी होती है | एसे लोग जिनका account Bank of Baroda में है और ऐसे लोग जिनका account Bank of Baroda में नहीं है दोनों ही लोग बैंक ऑफ बड़ौदा से पर्सनल लोन ले सकते है |
लोन का नाम | बैंक ऑफ बड़ौदा पर्सनल लोन |
बैंक का नाम | बैंक ऑफ बड़ौदा |
लोन की राशी | 20 लाख रूपये तक |
ब्याज दर | 11.15% प्रतिवर्ष से शुरू |
प्रोसेसिंग फीस | टोटल amount का 2% + GST (1000 से 10,000 रूपये) |
Penal interest | Overdue amount का 2% |
फोरक्लोज़र शुल्क | शून्य |
लोन को चुकाने के लिए समय | 7 वर्ष तक |
बैंक ऑफ बड़ौदा में पर्सनल लोन की ब्याज दर
अगर आप बैंक ऑफ बड़ौदा के मोजुदा ग्राहक है और आपका Account पिछले 6 महीने से बैंक ऑफ बड़ौदा में है तो बैंक ऑफ बड़ौदा पर्सनल लोन इंटरेस्ट रेट 11.15% प्रति वर्ष से शुरू होती है | और अगर आपका Account Bank of Baroda में है लेकिन अगर आपको बैंक से जुड़े हुए अभी 6 महीने भी नहीं हुए है या फिर आपका Account किसी अन्य बैंक में है तो आपके लिए यह Interest Rate भिन्न हो सकती है.
अगर आप डिजिटल मोड के माध्यम से पर्सनल लोन के लिए आवेदन करते है तो आपको 0.50% की रियायत दी जाती है।
बैंक ऑफ बड़ौदा पर्सनल लोन चार्जेज
अगर आप Bank of Baroda से पर्सनल लोन लेते है तो आपको कुछ चार्जेज देने होते है जो की इस प्रकार से है :
Processing fee:
- बैंक ऑफ बड़ौदा में वेतन खाता रखने वाले कर्मचारीयों के लिए : शून्य
- अन्य के लिए : ऋण राशी का 1% से 2% + GST है। (न्यूनतम 1000 रु और अधिकतम 10,000 रु)
Penal interest:
- यह आपको Overdue amount का 2% देना होता है | यानि की अगर आप किसी महीने की EMI नहीं भरते है , तो उस EMI amount को जितने दिन तक नहीं चुकाते है, उतने दिन तक जो भी EMI amount होता है उस पर आपको 2% Penal interest देना होता है |
Foreclosure charges:
- इस बैंक के personal loan पर Foreclosure charges शुन्य है | अब आपके मन में यह सवाल जरुर आया होगा की Foreclosure charges क्या होता है तो में आपको बता देता हूँ |
- माना की आपने 1 साल तक के लिए बैंक से पर्सनल लोन लिया है और आप उस लोन की पूरी राशी को 4 या 5 महीने पुरे होने पर चुकाना चाहते है तो उस स्थिति में बैंक से आपसे कोई चार्ज नहीं लिया जायेगा | इसे ही Foreclosure charges कहा जाता है |
- कुछ बेंको में पर्सनल लोन पर Foreclosure charges लिया जाता है |
बैंक ऑफ बड़ौदा व्यक्तिगत ऋण की विशेषताएं
- बैंक ऑफ बड़ौदा लोन उन लोगो के लिए बहुत फायदेमंद होता है जिन्हें तत्काल धन की आवश्यकता होती है |
- क्रेडिट कार्ड का अधिक उपयोग करके व्यक्तिगत ऋण का चयन करने की अनुशंसा की जाती है |
- आप अपने व्यक्तिगत ऋण राशी का उपयोग चेक, बैंक हस्तांतरण या नकद के माध्यम से किसी को भी भुगतान करने के लिए कर सकते है |
- अगर आप समय पर ईएमआई का भुगतान नहीं करते है तो आपको Overdue amount का 2% चार्ज देना पड़ सकता है |
- आप अपने कई प्रकार के कामो के लिए जैसे की घर के नवीनीकरण, उच्च शिक्षा, यात्रा, शादी और चिकित्सा खर्चों का भुगतान करने के लिए बैंक ऑफ़ इंडिया से लोन ले सकते है |
- यह बैंक पर्सनल लोन के लिए सह आवेदकों को अनुमति नहीं देता है |
बैंक ऑफ बड़ौदा पर्सनल लोन के लिए पात्रता
- salaried person (वेतनभोगी व्यक्ति) और self employed (स्व-रोजगार) दोनों पात्र है |
- salaried person (वेतनभोगी व्यक्ति) में केंद्र / राज्य सरकार के कर्मचारी। / स्वायत्त निकाय / सार्वजनिक / संयुक्त क्षेत्र के उपक्रम, पब्लिक लिमिटेड कंपनी / बहुराष्ट्रीय कंपनियां और शैक्षणिक संस्थान का कर्मचारी हो सकता है |
- प्रोपराइटरशिप, पार्टनरशिप फर्म, प्राइवेट लिमिटेड कंपनियों, ट्रस्ट के कर्मचारी पात्र है |
- सेल्फ एम्प्लॉयड प्रोफेशनल (डॉक्टर, इंजीनियर, आर्किटेक्ट, इंटीरियर डिजाइनर, टेक और मैनेजमेंट कंसल्टेंट्स, प्रैक्टिसिंग कंपनी सेक्रेटरी आदि) Bank of baroda personal loan के लिए आवेदन कर सकते है |
- बीमा एजेंट जो पुछले कम से कम 2 वर्षो से व्यवसाय कर रहा है वो इस loan के लिए पात्र है |
- अगर आप एक salaried person है और आप किसी भी सरकारी या प्राइवेट कम्पनी में जॉब कर रहे है तो आप कम से कम उस क्षेत्र के 1 साल के कर्मचारी होना जरुरी है |
- अगर आप self employed है तो आपको व्यवसाय में कम से कम 1 साल का अनुभव होना चाहिए |
- सह-आवेदकों को अनुमति नहीं है |
- वेतनभोगी व्यक्ति की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम 60 वर्ष होनी चाहिए |
- गैर-वेतनभोगी व्यक्ति की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम 65 वर्ष होनी चाहिए |
- 701 और उससे अधिक के सिबिल स्कोर वाला कोई व्यक्ति
बैंक ऑफ बड़ौदा में पर्सनल लोन के लिए डॉक्यूमेंट
- पासपोर्ट साइज़ फोटो
- फॉर्म 135
- पिछले छह महीने का बैंक स्टेटमेंट और अपडेटेड पासबुक
- रेजिडेंस प्रूफ (पासपोर्ट/वोटर आई कार्ड/ड्राइविंग लाइसेंस/गैस बिल/बिजली बिल/अपडेटेड पासबुक या बैंक अकाउंट स्टेटमेंट/रजिस्टर्ड रेंट एग्रीमेंट)
- Identity proof (पैन कार्ड/पासपोर्ट/मतदाता पहचान पत्र/ड्राइविंग लाइसेंस/सरकार या रक्षा या प्रतिष्ठित कॉर्पोरेट जैसे संबंधित अधिकारियों द्वारा जारी कर्मचारी आईडी कार्ड/ICAI, ICWA, ICFAI जैसे पेशेवर निकायों द्वारा जारी किए गए फोटो के साथ पहचान दस्तावेज या अभ्यास का प्रमाण पत्र)
वेतनभोगी व्यक्तियों के लिए:
- पिछले 3 महीने की सैलरी स्लिप
- फॉर्म 16 या इनकम टैक्स रिटर्न
स्व-नियोजित व्यक्तियों के लिए:
- बैलेंस शीट और लाभ और हानि खाता, पिछले 2 वर्षों की आय की गणना
- व्यवसाय का प्रमाण (गोमास्ता लाइसेंस, पंजीकरण प्रमाणपत्र, सेवा कर पंजीकरण आदि )
- इनकम टैक्स रिटर्न (आवेदकों के लिए पिछले 2 साल, 26 AS, ट्रेस)
- आईटीआर में घोषित आय के लिए आईटी असेसमेंट / क्लीयरेंस सर्टिफिकेट, इनकम टैक्स चालान / टीडीएस सर्टिफिकेट (फॉर्म 16 ए) / फॉर्म 26 एएस
बैंक ऑफ बड़ौदा पर्सनल लोन के लिए ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें?
- ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट पर आना होगा.
- वेबसाइट के होम पेज पर Loans के आप्शन में पर्सनल लोन का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करे.
- क्लिक करने के बाद अगले पेज पर आपके सामने पर्सनल लोन से जुडी सारी जानकारी आ जाएगी.
- आपको यह जानकारी सही सही पढ़ लेनी है.
- आवेदन करने के लिए Apply Now के आप्शन पर क्लिक करे.
- आपके सामने एक फॉर्म ओपन होगा जिसमे आपको अपने मोबाइल नंबर आदि कुछ जनकारी दर्ज करनी है और सबमिट पर क्लिक करना है.
- आपके द्वारा फॉर्म सबमिट करने के बाद बैंक के अधिकारी आपसे सम्पर्क करेगे और लोन की प्रक्रिया को आगे जारी किया जायेगा.
ऑफलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया
- ऑफलाइन आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले अपने नजदीकी Bank of Baroda की ब्रांच में जाना होगा |
- वहां पर जाकर के आपको सम्बन्धित कर्मचारी को यह बताना होगा की आप पर्सनल लोन के लिए आवेदन करना चाहते है |
- वह बैंक कर्मचारी आपको पर्सनल लोन के बारे में सारी जानकारी प्रदान करेगा |
- उसके बाद आपको एक फॉर्म दिया जायेगा | उस फॉर्म को आपको सही सही भंरना है , उसके साथ अपने documents अटेच करने है और वहीँ पर जमा करवा देना है |
- बैंक के कर्मचारी के द्वारा आपके documents के आधार पर आपका सिबिल स्कोर चेक किया जायेगा | उसके बाद आपको बता दिया जायेगा की आप कितने loan amount तक के लिए आवेदन कर सकते है |
- उसके बाद अगर आप इस process को आगे बढाते है और आपका लोन अप्रूवल हो जाता है तो आपके account में लोन की धनराशी ट्रान्सफर कर दी जाती है |
हेल्पलाइन नंबर
- Toll -Free Number 1800 258 44 55/1800 102 44 55
इस आर्टिकल में हमने आपको Bank of Baroda Personal loan के बारे में पूरी जानकारी देने की कोशिश की है। BOB पर्सनल लोन एक एसा लोन है जिसे आप कभी भी ले सकते है और अपने खर्चो में होने वाली लागत को कवर कर सकते है। अगर आपको इस लोन के बारे में अन्य जानकारी लेनी है तो आप इस आर्टिकल के कमेंट बॉक्स में लिख सकते है।
Prsonal loan
मुझे पर्सनल लोन लेना है 500000 का
आपको apply करना होगा
Mujhe personal loan lena hai 50,000 ka
मुझे 2 लाख का लोन लेना है
मुझे लेनो
मुझे पर्सनल लोन चाहिए 500000 तक का
मुझे 500000 तक का लोन चाहिए पर्सनल लो
aap loan ke lie apply kar skte hai
Meroko loan Lena he 5000
Mujhe 300000 tak ka loan chahiye jisse mujhe 7 saal me Pura Kar dunga kaise milega
aap bank me jakar loan ke lie apply kr skte hai ya fir online website se kar skte hai.
50000
Mujhe 1 lakh rupaye lon
Thanks, Great Information Keep it Up.
Loan
Mujko 15 lakhs lon chayye
50000
200000
Salaree silp benaa lon meel saktaa ha
Ok
40000